मॉक ड्रिल में दिखाए,केमिकल वॉर के हालात...
जंग का सायरन बजते ही,स्कूल बस से टकराया अमोनिया गैस भरा टैंकर !
मंगलवार देर रात को भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद आज मध्य प्रदेश के पांच सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल ग्वालियर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। कैटेगरी 02 में शामिल ग्वालियर में केमिकल वॉर जैसे हालातों से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई। इसी मॉकड्रिल के तहत आईटीआई तिराहे पर अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर सड़क से गुजर रही बच्चों से भरी स्कूल बस से जा टकराया।
शहर के बिरलानगर इलाके के सिमको तिराहे पर बुधवार सुबह 10 बजे तक सबकुछ सामान्य चल रहा तभी रास्ते के एक तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल बस जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से कैमीकल से भरा एक टैंकर बस से आ टकराया। एक्सीडेंट के चलते बस और टैंकर आग की चपेट में आ गए। टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। दोनों वाहनों के पास जाना खतरनाक था इसके अलावा गैस का रिसाव जानलेवा हो सकता था। इसलिए भगदड़ मच गई। हालांकि, हादसा गंभीर नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन के लिए SDRF और NDRF मौके पर पहुंची। इसके साथ ही, जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। NDRF ने हादसे वाले स्थान को रेड ज़ोन घोषित करते हुए ऑपरेशन शुरु किया। वहीं, यलो जोन में मेडिकल टीम और ग्रीन जोन में सिविलियन्स को रोका गया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम ने टैंकर और बस में सवार स्टाफ को रेस्कयू किया और घायलों को उपचार के लिए भेजा।
अमोनिया गैस के रिसाव के चलते बस में सवार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते NDRF की टीम ने तत्काल घायलों को मेडिकल कैंप में पहुंचाया। ग्वालियर कलेक्टर ने कहा कि यह एक्सरसाइज सभी टीम को बॉन्डिंग में काम करने के लिए की गई है, ताकि हालात बिगड़ने पर सभी मिलकर बेहतर काम कर सके।
0 Comments