रेनोवेशन के लिए बीसीसीआई ने दी करीब 50 करोड़ की राशि ...
ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम दर्शक क्षमता में होगी बृद्धि,अब 40,000 दर्शक एक साथ देख सकेंगे मैच !
ग्वालियर। ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता अभी 29000 है. मध्य प्रदेश लीग (MPL) टूर्नामेंट के बाद स्टेडिम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मानें तो एक डेढ़ साल के भीतर स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़कर 40000 हो जाएगी.
ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ताजा बयान में कहा है कि ग्वालियर स्टेडियम के विकास का काम लगातार जारी है. इसी साल स्टेडियम के विकास को नई गति दी जाएगी और स्टेडियम की दर्शक क्षमता 29000 से बढ़ाकर 40000 तक बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
मध्य प्रदेश लीग (MPL) टूर्नामेंट के बाद स्टेडिम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मानें तो एक डेढ़ साल के भीतर स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़कर 40000 हो जाएगी.स्टेडियम के रेनोवेशन के लिए बीसीसीआई ने दी करीब 50 करोड़ की राशि
शनिवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, मैं बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमें जिस राशि की जरूरत थी वह हमें बीसीसीआई द्वारा दिया जा चुका है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम के रेनोवेशन के लिए करीब 50 करोड़ की राशि दी गई है.
इंदौर की जगह ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा एमपीएल टूर्नामेंट
गौरतलब है आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में एमपीएल (मप्र लीग) टूर्नामेंट आयोजित होगा.पहले एमपीएल के मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे होना प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह ग्वालियर मे ही खेला जाएगा. हालांकि अभी तक डेट कंफर्म नहीं हुआ है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40000 करने के लिए 70 से 80 करोड़ की और जरूरत होगी. अतिरिक्त पैसे भी वह जल्द एकत्रित करेंगे और जल्द से जल्द इस वित्तीय साल में स्टेडियम का काम दोबारा से शुरू होगा.
डेढ़ साल के भीतर स्टेडियम 40000 की कैपेसिटी के साथ देखने को मिलेगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, डेढ़ साल के भीतर श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम अत्यंत सुविधाजनक और अंतर्राष्ट्रीय रूप में 40000 की कैपेसिटी के साथ देखने को मिलेगा, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ग्वालियर में अंत्यत सुविधाजनक एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड, नया बस टर्मिनल और चंबल से पानी जैसी सौगातें ग्वालियर को मिलेगी.
0 Comments