G News 24 : ग्वालियर में चलती बस पर किया हमला, सीट के नीचे छिपकर यात्रियों ने बचाई जान !

स्टॉफ के बीच दिल्ली में हुआ विवाद और ग्वालियर पहुंचने पर  बस में कर दी तोड़-फोड़ !

ग्वालियर में चलती बस पर किया हमला, सीट के नीचे छिपकर यात्रियों ने बचाई जान !

ग्वालियर। ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक वीडियो कोच बस पर नकाबपोश गुंडों ने लाठी-डंडों से हमला कर बस के कांच तोड़ दिए। यह घटना सिमको तिराहा, गोला का मंदिर क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हमलावर उसी परिवार से जुड़े हुए हैं जो बस संचालित करता है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड से जब दो पक्षों की बस निकल रही थी, तभी सवारियों को बैठाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। एक पक्ष ने ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी थी। जिस समय बस पर हमला हुआ बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। किसी ने सीट के नीचे छुपकर तो किसी ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई।

टीकमगढ़ निवासी रमेश कुमार के पुत्र अनिल शर्मा, शर्मा ट्रेवल्स कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी कई बसें चलती हैं। सोमवार को दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड पर सवारी भरते समय अनिल का विवाद जय शिव ट्रेवल्स के मैनेजर देवू तोमर से हो गया था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन देवू ने ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी थी।

मंगलवार को अनिल ग्वालियर से सवारी लेकर जा रहे थे और जैसे ही बस सिमको तिराहे पर पहुंची, देवू व उसके दो अन्य साथी लाठी-सरिया लेकर रास्ते में खड़े दिखे। ड्राइवर ने जैसे ही बस रोकी, हमलावरों ने बस पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। जिससे बस का करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ और लगभग 20 मिनट तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ की है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments