काफी दूर तक घसीटता ले गया...
तेज रफ्तार ट्रक ने मारूति और स्कूटी सवार को कुचला, 3 की मौत
सागर-बीना मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर मिल रही है. ये हादसा नरयावली थाना इलाके में जेरई फाटक के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने एक मारूति वैन और स्कूटी सवार को कुचल दिया. घटना दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच जेरई के नजदीक बने नए आरओबी के पास की बतायी जा रही है. ट्रक तेज रफ्तार में था और जेरई पुल पर सामने से आ रही मारूति वैन से टकरा गया.
इसी दौरान एक स्कूटी भी दोनों की चपेट में आ गयी. हादसे में स्कूटी सवार और वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस कंट्रोल रूम सागर से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब डेढ़ से दो बजे बीच की बतायी जा रही है. नरयावली थाना इलाके सागर बीना मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि घटना सागर बीना मार्ग पर जेरई पुल के पास हुई.
ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज से ट्रक जा रहा था, जिसकी सामने से आ रही वैन से टक्कर हो गयी और पास में चल रहा स्कूटी सवार भी दोनों की चपेट में आ गया. इस घटना में स्कूटी सवार और वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गयी है. ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो वैन और स्कूटी सवार को. एएसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि "अभी जानकारी प्राप्त हुई है कि "नरयावली थाना अंतर्गत जेरई गांव में एक दुर्घटना हुई है. जिसमें एक ट्रक, एक ओमनी और एक स्कूटी में कुछ लोग सवार थे.
घटना में तीन लोग मौके पर ही खत्म हो गए हैं. पुलिस स्टाफ और थाना प्रभारी मौके पर हैं और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. घायलों की संख्या की अभी जानकारी नहीं है, लेकिन घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था के लिए पुलिस लगी हुई है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जहां गोपालगंज थाना के स्टाफ को लगाया है.
0 Comments