कश्मीर के सोपोर में 7 दिसबर 2010 को शहीद हुए ...
शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह को पुष्पांजलि की गई अर्पित
ग्वालियर। ग्वालियर के सपूत कैप्टन उपमन्यु सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर गुरूवार को रूप सिंह स्टेडियम स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आपको बतादें कि ग्वालियर के सपूत शहीद उपमन्यु सिंह 22 रायफल रेजिमेंट ने कश्मीर के सोपोर में 7 दिसबर 2010 को अपनी शहादत देकर न केवल एक मकान में छिपे सारे आंतकवादियो को मार गिराया था। बल्कि अपनी पूरी टुकड़ी को सुरक्षित बचा लिया था। उनकी इस शहादत को प्रतिवर्ष शाहिद कैप्टन उपमन्यु सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्षा सुमन सिंह एवं सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार 7 दिसबर को सुबह 11 बजे शाहिद कैप्टन उपमन्यु पार्क रूपसिंह स्टेडियम के पास महापौर निवास के सामने शहादत दिवस के रूप में देश भक्ति के गीतों के साथ शाहिद कैप्टन उपमन्यु सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह की मां श्रीमती सुमन सिंह ने इस अवसर उपस्थित अतिथिगणों व देश प्रेमियों का कार्यक्रम में पधारने एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी एवं स्मृति सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कैप्टन शहीद उपमन्यु सिंह के चरणों में श्रद्घांजलि देकर उन्हें याद किया।










0 Comments