G News 24 : विमान क्रैश में इंडियन एयर फोर्स के 2 पायलटों की मौत !

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है...

विमान क्रैश में इंडियन एयर फोर्स के 2 पायलटों की मौत !

नई दिल्ली।  विमान क्रैश होने की वजह से भारतीय वायु सेना के दो पायलट की मौत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

दरअसल वायुसेना के अधिकारी के हवाले से खबर सामने आई थी कि विमान क्रैश होने की वजह से दो पायलट की मौत हुई है। भारतीय वायु सेना के दो पायलट उस समय मारे गए जब उनका पिलाटस प्रशिक्षण विमान तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल हैं। भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया, 'एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments