G News 24 : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 डीएम सभी विभागों की एक संयुक्त टीम बनायें जो विकास कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करें...

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रशासनिक अधिकारीयों  के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण 

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के राठौर चौक गदाईपुरा, जलालपुर चौराहा, सागरताल रोड एवं चौराहा, बहोडापुर चौराहा, एबी रोड बहोडापुर से रामाजी का पुरा तक विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण किया। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित विकास कार्य, सड़क, सीवर, पेयजल एवं स्वच्छता सहित आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह से कहा कि सभी विभागों की एक संयुक्त टीम बनायें जो विकास कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। जिससे विकास कार्यों में रफ्तार आये। इसके साथ ही जहां आवश्यकता है वहां दिन रात कार्य करायें और जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर सबसे पहले राठौर चौक पहुंचें जहां उन्होंने राठौर चौक पर बनाये गए पुलिस सहायता केन्द्र को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल से कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र पिछले कुछ माह से बंद है, इस सहायता केन्द्र पर प्रोपर पुलिस के जवान रहे तथा रात्रि गस्त भी बडाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने विजय नगर गदाई पुरा सीवर लाइन के बार बार चौक होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा  सीवर लाइन की प्रतिदिन सफाई एवं जहां आवश्यकता हो वहां पुरानी सीवर लाइन को बदलने के निर्देश निगमायुक्त श्री सिंह को दिए। साथ ही उन्होंने जलालपुर चौराहे पहुंचकर चौराहे का चौडीकरण कर सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश भी दिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सागरताल चौराहे को लेकर पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही चौराहे के पास पानी की लीकेज लाइन को सुधारा जाए जिससे बार बार लीकेज न हो। साथ ही सागरताल चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक बनाई जा रही रोड के अधूरे कार्य पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

बहोडापुर चौराहे से रामाजी का पुरा तक बनाई जा रही रोड एवं नाले को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड एवं नाले का कार्य दिन रात करें जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो सके। रोड व नाले के निर्माण में जहां जहां अतीक्रमण है उसको हटाया जाए। साथ ही बीच में डिवाइडर बनाकर पोल शिफ्टिंग का कार्य भी साथ ही किया जाए। उन्होंने कटी घाटी के लगने वाले जाम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा,  प्रयाग तोमर, पार्षद  देवेन्द्र राठौर सहित क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments