बेटे की हत्या में आरक्षक की पत्नी के साथ शामिल था प्रेमी...
छत पर ने प्रेमी के साथ देख लिया था साढ़े तीन साल के बेटे ने तोमां ने ही फेक दिया नीचे !
ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले सिपाही के बेटे की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सिपाही की पत्नी के साथ उसका प्रेमी भी इस हत्याकांड में शामिल था। महिला के प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा तब वह बोला- सिपाही की पत्नी से उसकी दोस्ती थी। वह उसके साथ छत पर था, तब साढ़े तीन साल के बेटे ने देख लिया था। घबराकर छत से बेटे को धक्का देकर मार डाला। इस मामले में थाटीपुर पुलिस ने सिपाही की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया।
28 अप्रैल को थाटीपुर में तारामाई कालोनी निवासी सिपाही ध्यान सिंह के साढ़े तीन वर्षीय बेटे जतिन की छत से गिरकर मौत हो गई थी। पत्नी ज्योति ने तीन माह बाद बताया था कि उसने ही बेटे की हत्या की है। उसने वजह बताई थी कि जिस दुकान को जिद कर खुलवाया था, उसे बंद कराना चाहती थी। पुलिस को इस कहानी पर यकीन नहीं था। तफ्तीश में पुलिस ने काल डिटेल निकलवाई तो पाया सिपाही की पत्नी उदय चंदेरिया नाम के युवक से लंबी बातचीत करती थी। जिस समय की घटना बताई गई, उसके अगले दिन लंबी बात हुई। पुलिस को संदेह हुआ महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह घुमाती रही।
सपने में दिखता था बेटा, तब बोली मैंने मार डाला
तीन महीने तक ज्योति बेटे की हत्या का राज छिपाए रही थी। उसे सपने में बेटा दिखता था, खून से लथपथ बेटा नजर आता था। वह सो नहीं पाती थी। तब उसने रोते हुए अपने बेटे की हत्या करने की बात अपने पति को बताई। पति ने रिकार्डिंग की और तब जाकर इस मामले में पुलिस ने हत्या की एफआइआर दर्ज की। लेकिन उस समय प्रेमी के शामिल होने की जानकारी नहीं दी थी।
सिपाही के घर के पड़ोस में प्रेमी की ससुराल
पुलिस ने उदय चंदेरिया की घेराबंदी शुरू कर दी। उदय को पकड़ा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया सिपाही ध्यान सिंह के घर के बगल में ही उसकी ससुराल है। वह जब ससुराल आता था तो उसकी दोस्ती ज्योति से हो गई। 28 अप्रैल को कार्यक्रम था, जिसमें उदय शामिल होने आया। यहां ज्योति ने उसे छत पर बुला लिया। छत पर दोनों थे तो ज्योति के बेटे ने संदिग्ध हालत में देखा। उसे दोनों ने छत से धक्का देकर मार डाला। इसके बाद इसे हादसा बता दिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। ज्योति पहले ही पकड़ी जा चुकी है।
सिपाही की बेटे की हत्या के मामले में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने मिलकर हत्या की थी। आरोपित को जेल भेज दिया गया है -सुरेंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी, थाटीपुर
0 Comments