चकरी मेले में कलाकारों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन...
प्रीतम सिंह पहलवान ने चकरी मेले में 160 किलो की हसली पहन जीता प्रथम पुरूस्कार
ग्वालियर। ग्रामीण परिवेश की कलाओं एवं खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से लोकपरंपराओं को प्रोत्साहन हेतु नगर निगम ग्वालियर द्वारा चकरी मेले का आयोजन लाइन नम्बर 1 बिरला नगर पर आयोजित किया गया । जिसमें कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें पार्षद श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, महेन्द्र आर्य, नगर निगम उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर, क्षेत्रीय अधिकारी रामसेवक शक्य सहित बडी संख्या खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
हजीरा स्थित लाइन नम्बर 1 बिरला नगर पर आयोजित लोक कला महोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस मेले के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के खेलों को बढावा देने एवं युवा पीढी को जानकारी देने के लिए इस प्रकार के आयोजन निगम द्वारा हमेशा किए जाते हैं। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चकरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही सुदर्शन चक्र घुमाने की प्रतियोगिता, कलाकारों द्वारा 160 किलो की हसली गर्दन से उठाई गई। प्रतियोगिता के अंत में अव्वल आने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरूस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन सहायक जनसम्पर्क अधिकारी उमेश बाबू गुप्ता ने किया।
इन कलाकारों को किया सम्मानित
चकरी घुमाने की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार विजेता दिनेश राठौर को प्रदान किया गया। इनके द्वारा पहले राउन्ड में 110 एवं दूसरे राउन्ड में सर्वाधिक 121 राउन्ड चकरी घुमाई। वहीं इस वर्ग में द्वितीय पुरस्कार पवन राठौर एवं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हेमंत राठौर को प्रथम, ऋषभ राठौर को द्वितीय एवं प्रांशु राठौर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं सुदर्शन चक्र घुमाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार गुजरी अखाडा संचालक ताराचंद और उनकी टीम को एवं द्वितीय पुरस्कार बृजमोहन गोहर एवं उनकी टीम सुरेन्द्र गौहर, निखिल खरे, जीतेन्द्र गौर को प्रदान किया गया। वहीं 160 किलो की हसली गर्दन से उठाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्रीतम सिंह पहलवान को, द्वितीय पुरूस्कार रविन्द्र सिंह पहलवान को प्रदान किया गया। इसके साथ ही नाल उठाने की प्रतियोगिता में रामसेवक राजोरिया 100 किलो की नाल उठाये जाने पर प्रथम पुरस्कार एवं रविन्द्र सिंह द्वारा 80 किलो की नाल उठाये जाने पर द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में सीने पर पत्थर तोडने की प्रतियोगिता में जयप्रकाश गोस्वामी को पुरस्कृत किया गया।
0 Comments