G.NEWS 24 : ग्वालियर को प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे, इसके लिये चाहें जो भी कुर्बानी देनी पड़े : मितेन्द्र

भाजपा की दमनकारी सरकार को हटाने के लिये धरना देंगे, प्रदर्शन और आन्दोलन करेंगे...

ग्वालियर को प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे, इसके लिये चाहें जो भी कुर्बानी देनी पड़े : मितेन्द्र 

ग्वालियर। बिजली खपत बिल के समाधान के लिये भोपाल से ग्वालियर रोशनी घर कार्यालय में लाइये, अच्छंे ट्रांसफार्मर, केबिल और अच्छे खंभे लगाईये न कि स्मार्ट मीटर लगाईये। स्मार्ट मीटर के लिये ग्वालियर को प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे, इसके लिये चाहें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी तो देंगे। इससे आप जानते है शहर जनता कितनी परेशानी हो जायेगी। पहले भी बिजली का प्रायवेटाइजन करने के कदम उठाये गये इसको मेरे पिताजी ने विरोध रोका था।

 इसके लिये मैं विरोध प्रदर्शन करूंगा। इसका विरोध करने में लिये 5 अगस्त को किलागेट से सेवानगर, 10 अगस्त एबी रोड से गेंडेवाली सड़क और 13 अगस्त को हजीरा से तानसेन नगर तक पदयात्रायें निकाली जायेगी। यह बात कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह हुए कहीं। 

पत्रकारवार्ता कांग्रेस पदाधिकारी हैवरनसिंह कंसाना, कल्लू दीक्षित, महाराज सिंह पटेल आदि उपस्थित रहें। भाजपा की दमनकारी सरकार को हटाने के लिये इनके मुद्दों को उजागर करने के लिये धरना देंगे, प्रदर्शन और आन्दोलन करेंगे। इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी सोई हुई सरकार की आंखें खोलने और मध्यप्रदेश से हटाने के लिये हम लोग पदयात्रा, धरना, प्रदर्शन के अलावा घेराव करेंगें। जिससे भाजपा की हकीकत जनता के सामने आयेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments