गैंगस्टर लांडा हरिके ने की सुधीर सूरी की हत्या !


 सूरी की हत्या से पंजाब की सियासत में उबाल … 

गैंगस्टर लांडा हरिके ने की  सुधीर सूरी की हत्या !

अमृतसर l  पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके ने ली है। हरिके ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली और कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। हालांकि बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने कहा कि सूरी की हत्या शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां वह अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठे थे।

पुलिस ने बताया कि सूरी कई ‘गैंगस्टर’ के निशाने पर थे और सरकार ने उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 8 जवान लगाए थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। घटना से कुछ देर पहले सूरी पुलिसकर्मियों को धरने का कारण बताते हुए दिख रहे हैं। सूरी सिख ‘कट्टरपंथियों’ के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे और अतीत में वह विवादों में भी रहे थे। करीब दो साल पहले पुलिस ने सूरी को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को लेकर गिरफ्तार किया था।

सूरी पर हमले की खबर फैलने के साथ ही इलाके में तनाव पसर गया और उनके कुछ समर्थकों ने प्रदर्शन किया। सूरी के संगठन ने शनिवार को पंजाब बंद का आह्वान किया है। घटना के बाद, विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी ने पंजाब की भगवंत मान नीत आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा। BJP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर मान सरकार पर निशाना साधा।



Reactions

Post a Comment

0 Comments