सात लाख की रिश्वत रूपये लेते हुए पीडब्ल्यूडी ईई को लोकायुक्त ने दबोचा

 अब तक की सबसे बड़ी ...

सात लाख की रिश्वत रूपये लेते हुए पीडब्ल्यूडी ईई को लोकायुक्त ने दबोचा

सागर। पन्ना जिले में सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष पुलिस स्थापना सागर लोकायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री को अब तक की सबसे बड़ी 7 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। 

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना मनोज रिछारिया को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया गया है कि फरियादी भरत मिलन पांडे निवासी वार्ड नंबर-15 माधवगंज अजयगढ़ ने कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना मनोज रिछारिया निवासी मकान नंबर 152 वार्ड 5 किशोरी जी मंदिर टिकरया मोहल्ला जिला पन्ना से रोड़ निर्माण का मूल्यांकन और बकाया बिलों के भुगतान के लिए संपर्क किया था। 

इसके एवज में उपयंत्री ने 7 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जैसे ही आज रिश्वत की अब तक की सबसे बड़ी राशि दी जा रही थी तभी लोकायुक्त सागर ने उसे धर दबोचा। ग्वालियर व सागर के लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि सागर में कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े, निरीक्षक केपीएस बेन और विपुस्था स्टॉफ शामिल रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments