भारत विकास परिषद ने एडवोकेट अरविंद दूदावत को किया सम्मानित

म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त होने पर

भारत विकास परिषद ने एडवोकेट अरविंद दूदावत को किया सम्मानित

 
भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने महाराज बाड़े पर 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में राष्ट्रगान संयोजक एडवोकेट अरविंद दूदावत को म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा समर्पण व राष्ट्रगान परिवार द्वारा उनकी इस उपलब्धि के लिए आपको सम्मानित किया। आपका सम्मान संस्थापक व प्रांतीय संस्कार प्रमुख संजय धवन, अध्यक्ष गुलाब प्रजापति,उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव प्रदीप लक्षणे के द्वारा फूलों की व मोतियों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। संचालन उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में संस्थापक व प्रान्तीय सँस्कार प्रमुख संजय धवन अध्यक्ष गुलाब प्रजापति, राष्ट्रगान समिति सयोंजक व उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, महेश धीमान, नरेन्द्र शिवहरे, कमल गुप्ता, अंजलि रजक, प्रियांशु रजक ललित रजक लालाराम रजक महेश जैसवाल, आदि ने अपनी उपस्थिति दी। अरविंद दूदावत ने  भारत विकास परिषद परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रगान समिति सयोंजक गिरीश अग्रवाल ने व समस्त शाखा समर्पण परिवार ने अरविंद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।आभार प्रदर्शन गुलाब प्रजापति के द्वारा किया गया। सजंय धवन ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे के द्वारा दी गई।

Comments