लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम : कलेक्टर

100 प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित...

लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम : कलेक्टर 

मुरैना। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल में प्रदेश में लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का शुभारंभ किया । मुरैना टाउनहाॅल में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिला भी बढ़ते कदम में है। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर हितग्राहियों को समाधान एक दिवस अन्तर्गत 100 प्रतिशत लाभ दिलाने वाले अधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने लाभ प्राप्त करने वाले कई हितग्राहियों को भी मूल निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया। 

जिसमें दिलीप सिंह जाति प्रमाणपत्र, आरती को स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, कीरतराम को आय प्रमाणपत्र, दीपा को आयुष्मान कार्ड, अरविन्द को मूल निवासी, सतेन्द्र प्रजापति को जाति प्रमाणपत्र, कमलकिशोर को वृद्धावस्था पेंशन, विमला को कल्याण पेंशन, अर्चना को आधार कार्ड अपडेट, नवलकिशोर गोयल को शस्त्र लायसेंस नवीनकरण आदि प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर उमेशप्रकाश शुक्ला, समस्त जिलाधिकारी, ईगर्वेनेंस के मैनेजर मनीष शर्मा, अनूप शर्मा सहित जिले के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर लोकसेवा केन्द्रों में पदस्थ कर्मचारी, बीएलओ, हितग्राही उपस्थित थे।

Comments