भूमाफियाओं ने श्मशान घाट की भूमि से नहीं छोड़ा कब्जा, उगाई फसल

ग्रामीण रास्ते में शव  को रख करते हैं दाह संस्कार…

भूमाफियाओं ने श्मशान घाट की भूमि से नहीं छोड़ा कब्जा, उगाई फसल 

भिंड/अटेर। भिंड जिले के अटेर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उदोतगढ़ में प्रशासन की उदासीनता के चलते सीमांकन होने के बाद भी भू माफियाओं ने श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा कर फसल उगा ली है गांव में किसी का देहांत हो जाने पर शव को रास्ते में रख कर जलाया जाता है जिसके चलते ग्राम वासियों को काफी परेशानी होती है पूर्व में ग्राम वासियों ने सीएम हेल्पलाइन, एसडीएम एवं भिंड कलेक्टर को शिकायतें भी की उसके बाद मौके पर पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को भेजकर सीमांकन कराकर खानापूर्ति कर ली गई भू माफियाओं पर कार्रवाई न होने के कारण उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि सीमांकन होने के बाद भी श्मशान घाट की जगह से कब्जा नहीं छोड़ा है और जमीन पर  सरसों की फसल  लहलहा रही है ग्राम पंचायत सचिव पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक पर ग्राम वासियों ने भू माफियाओं से मिले होने का आरोप लगाया है ज्ञात रहे कि तीन महीने पूर्व सुरेश जाटव की कैंसर से मौत हो जाने के बाद उनके शव को श्मशान घाट ना होने के कारण खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते मैं रख कर जलाया था मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

Comments