क्राईम ब्रांच ने दो तस्करों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

खरगौन से लाकर ग्वालियर के आसपास के क्षेत्रों में करते थे सप्लाई…

क्राईम ब्रांच  ने दो तस्करों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में इनामी फरारी बदमाशों एवं अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। आज दिनांक 02.10.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग हथियारों की सप्लाई करने के उद्देश्य से ग्वालियर आये हुए है तथा ग्राम रमौआ के सामने झांसी हाईवे रोड़ ग्वालियर पर हथियारों का सौदा करने वाले है। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेश सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी दामोदर गुप्ता ने क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम रमौआ के सामने झांसी हाईवे रोड़, ग्वालियर की घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धरदबोचा।

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम दत्ता बालू मालकोटे पुत्र बालू बावन मालकोटे निवासी किशकिंधा नगर कोथरूड़ एक्स सर्विस मेन कॉलोनी पुणे (महाराष्ट्र) एवं गोलू उर्फ ललित रघुवंशी पुत्र राधेश्याम रघुवंशी निवासी 116 मोतीपुरा हनुमान मंदिर के पास जिला खरगौन, म.प्र. का होना बताया। गिरफ्तार तस्करों की तलाशी लेने पर दत्ता बालू मालकोटे के कब्जे से 01 लोडेड पिस्टल मय मैग्जीन व 02 जिंदा राउण्ड एवं गोलू उर्फ ललित रघुवंशी  के पास से मिले काले रंग के पिट्ठू बैग से 08 पिस्टल मय मैग्जीन व 14 जिंदा राउण्ड कुल 09 पिस्टल मय मैग्जीन एव 16 जिंदा राउण्ड के जप्त किये गये। 

उक्त तस्करों से पिस्टलों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह यह पिस्टलें खरगोन जिले से लाकर ग्वालियर के आसपास के क्षेत्रों मे 20-25 हजार रूपये में सप्लाई करते थे। क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार तस्करों से उसके गिरोह व स्थानीय सप्लायरों के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जारही है। क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम ने विगत दो माह में 21 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 57 पिस्टलें 32 बोर की मय 82 जिंदा राउण्ड, 05 कट्टे 315 बोर मय 05 जिंदा राउण्ड एवं 09 एमएम के 40 जिंदा राउण्ड कुल 127 राउण्ड जप्त किये है।

Comments