हजीरा थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश

प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर किया था मर्डर...

हजीरा थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश



ग्वालियर। अक्टूबर की रात 2019 की दरमियानी रात लगभग 1 बजे सूनसान जेसी मिल के जंगल मे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से ऑटो मे सनसनी फेल गयी थी अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त अज्ञात आरोपी को पकडना पुलिस थाना हजीरा के लिये चुनोती पूर्ण था ।

उक्त घटना पर से थाना हजीरा पर अपराध क्र 0 454-2019 धारा 302 ताहि  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान पुलिस के प्रयास से धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र आदेश उम्र 38 साल निवासी सरकारी मल्टी सुरेश नगर ठाटीपुर ग्वालियर के रुप मे हुई । मृतक पेशे से ऑटो चालक था । जो विक्रम आटो 4 नम्बर रुट पर चलाता था 

विश्वसनीय सूत्रों एवं सायबर सेल में उपस्थित रहकर ग्रतक के मोबाइल एवं सिम नम्बर एवं घटना घटित करने में उपयोग की गयी स्कूटी पडाव से घटना स्थल तक आने जाने में उपयोग की जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज आदि का गहन अध्यन कर अज्ञात आरोपी एवं उसके साथ अज्ञात संदिग्ध महिला की गोपनीय तौर पर लगातार पतारसी कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित कर आरोपीगणों की लाख चतुराई के उपरांत भी कानून के हाथ उनकी गर्दन तक पहुँचने में सफलता अर्जित कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगणों से मृतक का मोबाइल आदि महत्व पूर्ण साक्ष्य जप्त करने में 10 गाह पश्चात महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर ली ।

हत्या का कारण घटना से 4 माह पहले दोनो ऑटो चालक के बीच आपसी मनमुटाव एंव छोटा मोटा झगडा हुआ था जो घटना दिनांक की रात्रि मे मृतक अधिक दारू के नशे मे पडाव चौराहे पर मिलने स्वंय भी नशे मे होने से अचानक मन मे जान से मारने की इच्छा जागत होने पर मृतक को अपनी गाडी से लिप्ट देकर घर पर छोडने का कह कर भरोसे मे लेकर जेसी मिल के जंगल मेले जाकर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम भानू जाटव पुत्र भागीरथ जाटव उमा 25 साल निवासी बीजासेन माता मंदिर के पास संजय नगर हजीरा ग्वालियर आरोपिया श्रीमती पिंकी गुप्ता पत्नि मनोज गुप्ता 30 साल निवासी पानी की टंकी के पास किराये का मकान नारायण विहार कालोनी बिरला नगरहजीरा ग्वालियर ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments