थाना बहोडापुर पुलिस ने...
बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे बदमाषों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-पष्चिम सत्येन्द्र सिंह तोमर एंव नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर समीर सोरभ ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषांे के परिपालन में थाना प्रभारी बहोडापुर उनि. इंदर सिंह राठौर को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोडापुर के बलात्कार व पोस्को एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे बदमाषों को तिघरा रोड गोल पहाड़िया के आस-पास देखा गया हैं।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बहोडापुर ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर आरोपी गणेष पुत्र जगदीष जोषी उम्र 40 निवासी तिघरा रोड गोल पहाडिया एवं ऊषा उर्फ जानकी पत्नी स्व0 खेम सिंह जाटव उम्र 40 निवासी ग्वालियर को धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाषों पर थाना बहोडापुर में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं अन्य आरोपी गणोें की तलाष जारी है।
ज्ञात हो कि दिनांक 18 नवम्बर 2019 को फरियादी भोला राम जाटव पुत्र सुखवासी जाटव उम्र 49 निवासी सागरताल बहोडापुर द्वारा थाना बहोडापुर में बदमाष गणेष जोषी, राजू सोलंकी व ऊषा द्वारा उसकी पुत्री को दिनांक 29.08.19 को घर से बहला-फुसला कर करौली जिला करौली राजस्थान में ले जाकर 95000/- रूपये में बेचने व जबरन शादी कराकर बलात्कार करने की षिकायत दर्ज कराई थी।
षिकायत जॉच के उपरांत थाना बहोडापुर में फरियादिया द्वारा बताये गये लोगों के विरूद्ध पोस्को एक्ट एंव अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाष की जा रही थी।
बदमाषों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी उनि. इंदर सिंह राठौर, प्र.आर.अविलाख सिंह, आर. लोकेन्द्र सिंह तोमर, लोकेन्द्र सिंह चौहान, अर्जुन सिंह म.आर किरण, राजकुमारी की सराहनीय भूमिका रही है।











0 Comments