बुजुर्ग आवेदकों के लिए कलेक्ट्रेट में...
जन-सुनवाई में जरूरतमंदों को मिली 32 हजार की सहायता
ग्वालियर l राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग चौधरी सहित अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उनके निराकरण की कार्रवाई की। कलेक्टर श्री चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान रेडक्रॉस के माध्यम से पाँच जरूरतमंदों को 32 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदाय करते हुए कई जरूरतमंदों को खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया।
जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि जन-सुनवाई में आने वाले बुजुर्ग आवेदकों के लिए कलेक्ट्रेट के एक कक्ष को वेटिंग रूम के रूप में विकसित किया जायेगा। इस वेटिंग रूम में बुजुर्ग आवेदकों को चाय, पानी एवं नाश्ते की भी व्यवस्था की जायेगी।
कलेक्टर श्री चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान प्रत्येक आवेदक की समस्या को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ सुनते हुए अधिकारियों को निराकण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने पास किसी भी हालत में प्रकरणों को लंबित न रखें।
श्री चौधरी ने जन-सुनवाई में रेडक्रॉस के माध्यम से परवीन खान पत्नी फरीद खान को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदाय करते हुए एक क्विंटल गेहूँ प्रदाय करने के खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परवीन के पति कैंसर से पीड़ित होने के कारण उनका समुचित इलाज कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
नया गांव भितरवार निवासी मनीषा जाटव को 10 हजार रूपए की सहायता के साथ एक क्विंटल गेहूँ प्रदाय किया। इसी प्रकार साठे की गोठ निवासी सरला देवी को पाँच हजार रूपए की सहायता राशि और एक क्विंटल गेहूँ तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कु. रूचि बाथम को 2 हजार रूपए की सहायता राशि और हरिमोहन को 5 हजार रूपए की सहायता राशि एक क्विंटल गेहूँ तथा नारायणी को 50 किलो खाद्यान्न देने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान विधवा पेंशन, बीपीएल राशनकार्ड, बटवारा के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए गरीब बच्चों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान माता-पिता की देखभाल न करने और उन्हें अपने पास न रखने वाले बेटों के विरूद्ध माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेत के डम्फर से सड़क दुर्घटना में पैर क्षतिग्रस्त होने पर नया सवेरा योजना में प्रकरण बनाए जाने के भी निर्देश दिए।










0 Comments