संभाग में औकाफ माफी के...
मंदिरों की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालो पर होगी कार्रवाई
ग्वालियर l 15 दिसम्बर 2019 l शासकीय भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैधानिक रूप से निर्माण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। संभागीय आयुक्त एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग में शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु संभाग स्तर पर एक दल भी गठित किया है।
उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि औकाफ माफी की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
संभागीय आयुक्त एम बी ओझा ने निर्देश जारी कर कहा है कि संभाग के किसी भी जिले में औकाफ माफी के मंदिरों अथवा उससे लगी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो तो कोई भी व्यक्ति संभाग स्तर पर गठित सेल में शिकायत कर सकता है।
इस सेल में संभागीय उपायुक्त राजस्व डॉ. भूपेन्द्र गोयल मोबा. 9131664456 एवं माफी ऑफीसर श्रीमती मनीषा कॉल मोबा. 7974436747 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
संभागीय आयुक्त एम बी ओझा ने सभी जिलों के कलेक्टरों से भी कहा है कि वे अपने-अपने जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
इसके साथ ही औकाफ माफी के मंदिरों एवं उनसे लगी हुई भूमि पर भी अगर अतिक्रमण पाया जाए तो अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएं।
संभागीय आयुक्त ने आम नागरिकों से भी कहा है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण या भूमि पर निर्माण करने वालो की जानकारी हो तो जिला स्तर पर गठित दल अथवा संभाग स्तर पर दल को सूचित करें, ताकि अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
0 Comments