G. News :क्लस्टर एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों के निर्माण में अपनी पूर्ण भूमिका का निर्वाहन करूंगा : ऊर्जा मंत्री

 MPCCI का 118वां स्थापना दिवस समारोह…

क्लस्टर  एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों के निर्माण में अपनी पूर्ण भूमिका का निर्वाहन करूंगा : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार, दिनांक 24 मई,2023 को इण्डस्ट्रियल क्लस्टर एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों की आवश्य कता एवं निर्माण की संभावनायें विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त दीपक सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्बारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर, किया गया। तदुपरांत पदाधिकारियों द्बारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर में इण्डस्ट्री तो हैं परंतु यहां क्लस्टर निर्माण नहीं हो पाया है। यहां पर कंफेक्शनरी, फूड, स्टोन, इंजीनियरिंग आदि के क्लस्टर्स डवलप हो सकते हैं। इसके साथ ही नवीन व्यवसायिक स्थलों के निर्माण की भी पूर्ण संभावनायें हैं। आज का यह कार्यक्रम इन्हीं पर फोकस करके किया गया है। यह कार्यक्रम आज शुरूआत है। इस कार्यक्रम में प्राप्त विचारों एवं संभावनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में चेम्बर निरंतर कार्य करेगा और लक्ष्य तक पहुंचेगा। क्लस्टर डवलपमेंट के संबंध में जानकारी देते हुए सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई द्बारा ऑनलाइन प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि क्लस्टर डवलपमेंट के लिए सबसे पहली आवश्य कता ट्रस्ट बिल्डिंग की है। जो इकाईयां क्लस्टर डवलपमेंट की दिशा में आगे बढना चाहती हैं, उन्हें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्लस्टर डवलपमेंट बहुत खूबसूरत योजना है। मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार का इस योजना पर विशेष जोर है। सैडमैप क्लस्टर डवलपमेंट में मार्गदर्शन की भूमिका का निर्वाहन करता है। इसके लिए आपको एस.पी.व्ही, बनाना होता है। 

इससे आशय एक समूह 10 से 20 लोगों का समूह जिसका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक प्रतिनिधि/सूत्रधार होना चाहिए। इसके बाद डी.पी.आर. बनाकर सिडबी से एप्रूव कराकर शासन के पास भेजना होती है। उसकी स्क्रूटनी करने के बाद क्लस्टर डवलपमेंट का मार्ग प्रशस्त होता है। क्लस्टर के किसी भी स्टेज पर यदि कोई कमी रह जाती है तो उसमें सहायता करने के लिए सैडमेप तत्पर है। आप अपने प्रस्ताव के साथ भोपाल आकर मिल सकते हैं। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के सहायक प्रबंधक आनंद शर्मा ने राज्य शासन की क्लस्टर योजना के विषय में बताया कि जो भी भूमि क्लस्टर के लिए चिन्हित हो, उसमें 80 प्रतिशत एमएसएमई इकाईयां होना चाहिए। एसपीव्ही में कम से कम 5 सदस्य हों, जिनमें ब्लड रिलेशन नहीं होना चाहिए। उसके बाद विकासक जो कि क्लस्टर के लिए आवश्यएक सुविधाओं का विकास करेगा तथा निवेशक जो कि उसमें निवेश करेंगे। विकासक को दो वर्ष में भूमि विकसित करके देना होगी तथा निवेशक द्बारा शासन को लीजरेंट अदा किया जायेगा। क्लस्टर के तहत स्थापित इकाईयों को शासन की सभी अनुदान योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। एमएसएमई ग्वालियर ब्रांच के डायरेक्टर इनचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि क्लस्टर मुख्यत: माइक्रो एवं मीडियम इकाईयों के लिए बनाये जाते हैं। इसमें 5 से 10 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए शासन से 60 से 70% तक अनुदान मिलता है। यदि सभी इकाईयां माइक्रो हैं तो यह ग्रांट 75% तक हो जाती है। बाकी 25% राशि एसपीव्ही को जुटानी होती है। क्लस्टर की डीपीआर टेक्निकली वायबल होना चाहिए तभी वह अप्रूव हो सकेगी। 

केन्द्र सरकार द्बारा क्लस्टर के तहत कॉमन फेसिलिटी सेंटर के लिए 18 करोड़ रूपये तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 15 करोड़ रूपये तक दिये जाते हैं। डीपीआर एप्रूवल तथा सब्मिट करने के बाद आप उसकी स्थिति ऑनलाइन चैक कर सकते हैं। ग्वालियर में इण्डस्ट्रियल क्लस्टर स्थापित हों इसके लिए हम पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे आयुक्त ग्वालियर संभाग दीपक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर के स्थापना दिवस पर चेम्बर के मिशनरी पूर्वजों को हमें नमन करना चाहिए जिन्होंने इसकी स्थापना की। आप सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें। आपने कहा कि आप किसी भी शहर को देखें तो वहां सरार्फा बाजार, बर्तन बाजार, किराना बाजार आपको समान रूप से मिलेंगे। किसी एक जगह किसी वस्तु का उत्पादन या व्यापार करने की सोच पूर्व से रही है। ग्वालियर शहर में जो पुराने बाजार अथवा इण्डस्ट्रियल एरिया हैं। उनमें अब स्थान नहीं हैं तो हमें नये बाजार, नवीन स्थान पर स्थापित करने ही होंगे। चेम्बर की पहल अच्छी है। चेम्बर को मास्टर प्लान के साथ एसोसिएशन व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लांग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान बनाकर कार्य करना चाहिए। आप पहले नवीन क्लस्टर/बाजार की संभावनाओं को आईडेंटिफाय करें फिर सेक्टरवाइज बैठक करें तब हम किसी परिणाम पर पहुंच पायेंगे। इस पहल से हम ग्वालियर को नवीन और आधुनिक पहचान दिलाने में कामयाब होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऊर्जा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सकारात्मक सोच/चर्चा का परिणाम जरूर निकलता है। आपने कहा कि हम पहले स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड रोड की कल्पना करते थे जो कि आज साकार होने जा रही है। 

इसी प्रकार आज जो हम क्लस्टर डवलपमेंट और नवीन व्यवसायिक स्थलों की चर्चा कर रहे हैं, यह भी एक दिन जरूर साकार होगी। हमारा ग्वालियर म.प्र. की स्थापना के समय औद्योगिक रूप से समृद्घ था, उसका यह स्वरूप हम वापिस ला सकते हैं। आज इसकी शुरूआत हुई है। इसको पंख लगाने का कार्य हमारे मुख्यमंत्री जी, श्री सिंधिया व आपका यह सेवक करेगा।  हमें पूर्व में स्थापित चीजों का विस्तार करना है, इस पर अमल होगा। शासन की ओर से मैं आपको इसका विश्वाास दिलाता हॅूं। इस पर शीघ्र ही चेम्बर व अधिकारियों के साथ बैठक  कर  चर्चा की जायेगी। गारबेज शुल्क पर आपने कहा कि ग्वालियरवासियों को अन्य महानगरों से ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा, आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। साथ ही विद्युत बिल जमा करने में 2000 रूपये का नोट स्वीकार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। सवाल-जवाब सेशन में खालिद कुरैशी, आशीष जैन, संजय धवन, दिलीप पंजवानी, संतोष जैन, उमेश उप्पल, पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, दीपक जैस्वानी, महेन्द्र गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष-सुरेश बंसल, राजेश माखीजा द्बारा अपनी जिज्ञासा संबंधी प्रश्न किये गये जिनका कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्बारा समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल तथा आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल सहित पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-जगदीश मित्तल सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी समिति सदस्यगण व चेम्बर सदस्यगण उपस्थित रहे।

G News 24:एक किलोमीटर लंबी भव्य गंगायात्रा के स्वागत में उमड़ा शहर !

 21 बग्घियों पर सवार थे संत महंत और धर्मगुरू…

एक किलोमीटर लंबी भव्य गंगायात्रा के स्वागत में उमड़ा शहर !



ग्वालियर। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में गंगागुरू धाम कृष्णापुरी थाटीपुर से  विशाल एवं भव्य गंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें ंमहामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज, महामंडलेश्वर आनंदेश्वर महाराज, रोकड़िया सरकार सहित अनेक संत महंत 12 बग्घियों पर सवार होकर चले। कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर भदौरिया के नेतृत्व में यात्रा आगे बढ़ी। इस मौके पर इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, मेला के पूर्व अध्यक्ष अनुराग वंसल प्रमुख रूप से शामिल हुए। शाम 5 बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन एवं गणेश पूजन आरंभ हुआ,जिसके बाद यात्रा आरंभ हुई, जो दर्पण कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए चौहान प्याऊ, थाटीपुर चौराहा, बलवंत नगर तिराहे से विश्वविद्यालय मार्ग, सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए कथा स्थल हरदौल गार्डन पहुंची। गंगायात्रा में 11 सौ महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं। 

युवक सिर पर पगड़ी और हाथों में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। बैंडवादकों ने भजनों की मधुर धुन निकालकर वातावरण को धर्ममय कर दिया। यात्रामार्ग को स्वागत द्वारों से सजाए गया था। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा तथा मिष्ठान वितरण किया। स्थान स्थान पर शर्बत,पेयजल और आइसक्रीम के स्टॉल लगाए गए थे। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, नूतन श्रीवास्तव, अमितानंद महाराज, ओमानंद महाराज, माधवदास, प्रशांत पाराशर सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। गंगायात्रा के बाद व्यासपीठ का पूजन किया गया,तत्पश्चात कथाव्यास विष्णु शास्त्री ने भागवत महत्व की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा सुनने मात्र से ही कल्याण हो जाता है,इसलिए जहां भी कथा हो, समय निकालकर जरूर कथा श्रवण करें। जितना अधिक आप कथा का श्रवण करेंगे, उतना ही आनंद आपके जीवन में घुलता चला जाएगा।

G News 24:विधायक डॉ. सिकरवार ने वार्ड 28 में किया सीसी रोड का भूमिपूजन

 लगभग 12 लाख रुपए की पार्षद निधि से…

विधायक डॉ. सिकरवार ने  वार्ड 28 में किया सीसी रोड का भूमिपूजन

16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने वार्ड 28 कुम्हारपुरा देसी कलारी वाली गली का लगभग 12 लाख रुपए की पार्षद निधि से सीसी रोड का भूमिपूजन किया l

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद गायत्री मंडलिया, सुधीर मण्डेलिया, कमलेश इन्दोरिया, आवेद नकवी, अशोक सुमन, राजेश तोमर, पंचम सिंह भदोरिया, गौतम कौशल, राजू बाथम, पप्पू पंडित, शशि मंडेलिया, प्रीति पंडित, केशव शर्मा पंडित, जबर सिंह गुर्जर, रवि रमन, मनोज वर्मा, राजवीर सिसोदिया, आर के श्रोत्रिय, टेक सिंह, विशाल बागरे, रमेश झा, मोहन बनर्जी, गिर्राज दंडोतिया, रामहेत जाटव, एडवोकेट अजय गुप्ता, देव आनंद एसवार, सिसोदिया आदि सहित  क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

G News 24: पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं का शीघ्र होगा निराकरण : संभागायुक्त

 मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं का शीघ्र होगा निराकरण : संभागायुक्त

ग्वालियर। बुधवार को मध्य प्रदेश पत्रकार संघ एवं ग्वालियर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने हेतु  मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा गया।  इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि मामा माणिकचन्द्र पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। साथ ही सडक़, बिजली, पानी, सीवर सहित अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे। 

पत्रकार कॉलोनी के लीज रेंट को माफ करने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, सुरेश दंडोतिया, चन्द्रवेश पांडे, राजेन्द्र तलेगावकर, बृजमोहन शर्मा, जोगेन्द्र सेन, मुकेश सक्सेना, हरीश दूबे, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, मुकेश बाथम सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।


G News 24:सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

 खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर…

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

ग्वालियर विधानसभा में काफी दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराए जाने की मांग को लेकर एवं खराब हो गई स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आम जनों ने मोती महल से विशाल जुलूस निकालकर स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव कर स्मार्ट सिटी सीईओ के नाम से अधीक्षण यंत्री खरे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने मांग की कि ग्वालियर विधानसभा के सभी वार्डों मोहल्लों और कॉलोनियों में अंधेरा पसरा हुआ है हर गली चौराहे में अंधेरा है इस अंधेरे के कारण आए दिन ग्वालियर में एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें मेरी माता बहने बुजुर्ग आमजन चोटिल हो रहे हैं और सरकार मस्त है जनता त्रस्त है उन्होंने स्मार्ट सिटी की लाइट खरीदी में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की भी बात उठाते हुए कहा जब स्ट्रीट लाइट खरीदी गई थी तब जनता को इन्हीं अधिकारियों ने कहा था कि इन लाइटों में टाइमर लगा हुआ है और यह निर्धारित समय से चालू होंगी और निर्धारित समय पर बंद हो जाएंगी लेकिन यह भ्रष्टाचारी लाइट जलती ही नहीं है अगर कुछ जल् भी रही हैं तो उनका कोई टाइम टेबल नहीं है कभी दोपहर में जलने लगती हैं तो रात में बंद हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकतर ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइटें डिस्को कर रही हैं सुनील शर्मा मैं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ग्वालियर अंधेरे में है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है जबकि भाजपा को अंधेरी यात्रा निकालना चाहिए उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा में ही बिजली मंत्री है और सबसे ज्यादा ऊर्जा ग्वालियर विधानसभा में ही नहीं मिल रही है उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए मांग की की इस तरह की भ्रष्टाचारी लाइट खरीदने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और जिन लोगों ने इस खरीद में अनियमितताएं किए हैं उनको सजा मिलना चाहिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ग्वालियर विधानसभा की लाइट एंजल चालू नहीं हुई और खराब लाइटें जल्द नहीं बदली गई तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करके सत्ता के मद में मस्त अधिकारी और नेताओं को भी उजाले में सोने नहीं देगी उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे अंधेरे में रहेंगे तो अधिकारी और नेताओं को भी हम उजाले में नहीं रहने देंगे इनके घरों के बाहर की भी लाइट काटी जाएंगी उन्होंने अधिकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 दिन में ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइट की समस्या हल हो जानी चाहिए अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सुनील शर्मा से कहा कि हमने टेंडर प्रक्रिया बुला ली है सिगरी टेंडर करके ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।

ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल सफाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जय राज चौहान पार्षद आशा सुरेश चौहान सुनीता अरुण कुशवाहा पीपी शर्मा दीपक बाथम मोनिका मनीष शर्मा मनोज राजपूत अनीता रामू कुशवाह शकील मंसूरी विनोद यादव मटू किरण धर्मेंद्र वर्मा महिला कांग्रेस से बीना भारद्वाज मनीषा शर्मा  रितु शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाशवीर शर्मा राम नरेश परमार रमेश राजपूत देशराज सिंह राजावत महेश मधुरिया भानु कौशिक सोनू राजावत अशोक तृतीया चरण सिंह लोधी राधेश्याम शर्मा राजकुमार शर्मा तरुण कुशवाह राजेश कुशवाहा अजीत गोस्वामी सुरेश प्रजापति संजय माहौर मंडल अध्यक्ष सोबरन जाटव संतोष राठौर मोहित दीक्षित जीतू चौहान अर्जुन चंदेल कुलदीप माजी अंकित आर्य प्रदीप लरिया मोनू राजावत नरेंद्र रघुवंशी भीकम जादौन प्रदीप मिश्रा रामअवतार शर्मा सोहेल खान दिलीप शर्मा  रणवीर चौधरी मनीष शर्मा गजेंद्र आर्य पूर्व पार्षद राजू भदोरिया शमशेर अली जितेंद्र भदोरिया राकेश कुशवाह भूपेंद्र यादव हेमंत राजावत अशोक आईटी सेल के जिलाध्यक्ष आदित्य सेंगर एनएसआई के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु पुरोहित राजेंद्र बाथम धर्मेश जयपुरिया सरद सारस्वत बिट्टू शर्मा रवि गौर सुनील गुप्ता चंदन आर्य दिनेश पालरिया अरमान कुरेशी हर्ष वर्मा करण तोमर विजय दिवाकर धर्मवीर जाट मनु परिहार राकेश शर्मा दीपू सिकरवार राजीव शर्मा विनोद यादव अब्दुल रज्जाक आलिम खान आकाश शर्मा पिंकू परमार तुलसी प्रजापति, गोलू कुशवाह  मनीष जादौन सहदेव तोमर रामसहाय तोमर शशिकांत शर्मा कृष्णा कुशवाह अरविंद कुमार हर्ष प्रजापति आदि सैकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया एवं आभार जगदीश राय ने व्यक्ति किया।

G News 24:डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं…

डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित 

ग्वालियर।अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये वर्ष 2023-24 में संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन samast.mponline.mp.gov.in के पोर्टल पर आमंत्रित किए गए हैं। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार संत रविदास स्वरोजगार योजना में उद्योग इकाईयों के लिये एक लाख रूपए से 50 लाख रूपए तक की परियोजनायें एवं सेवा इकाई व खुदरा व्यवसाय हेतु एक लाख रूपए से 25 लाख रूपए तक की परियोजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। 
इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजन में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को सभी प्रकार के रोजगार हेतु 10 हजार से एक लाख रूपए तक की परियोजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिये आयु सीमा 18 से 55 वर्ष निर्धारित की गई है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित / शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम पाँच वर्ष तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा गारंटी भी देय होगी। दोनों ही योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा।

G News 24:PM मोदी का अभी तक का सबसे बे-वाक Interview

PM मोदी का अभी तक का सबसे बे-वाक Interview