G.NEWS 24 : LNIPE के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत !

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस...

LNIPE के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत !

शहर के पडा़व थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर तेज रफ्तार बुलेट ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे टकराकर साइकिल सवार श्रवण कुमार बाथम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बुलेट का सवार भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

मृतक कांच मिल क्षेत्र में रहता था और देश के प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण विश्वविद्यालय में काम करता था। वह ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहा था। तभी रेसकोर्स रोड पर पेट्रोल पंप के सामने विपरित दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने फिलहाल मर्ग कर लिया है। उधर बुलेट के सवार की हालत भी गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षक विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्र भी मौके पर पहुंच गए थे।

G.NEWS 24 : जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर साफ पानी उपलब्ध कराया जाए : निगमायुक्त

पानी की समस्या को हल करने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश...

जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर साफ पानी उपलब्ध कराया जाए : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गोपाचल पर्वत, गैंडेवाली सड़क, अमेठी यूनिवर्सिटी और दीनदयाल नगर क्षेत्र में भी विभिन्न समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर में कचरा कलेक्शन कर रहे सभी वाहनों की मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्हें कुछ गाड़ियां अपने पॉइंट पर खड़ी दिखी तो उन्होंने तत्काल ड्राइवर से बात कर खड़े होने का कारण पूछा। 

साथ ही तेज गति से सफाई करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने गोपाचल पर्वत पर रात में लगी आग वाली जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिवल सिंह यादव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. वैभव श्रीवास्तव मौजूद थे। इसके बाद पानी की समस्या को लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने गेंडेवाली सड़क का निरीक्षण किया।  वहां पर उन्होंने पानी की समस्या को लेकर आम जनों से चर्चा की। 

इस दौरान उन्होंने सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य, लल्लन सेंगर, सब इंजीनियर विष्णु पाल, जगदीश सेन को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पानी लीकेज की समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए। जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने अमेठी पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। 

अमेठी पहाड़ी पर आदित्यपुरम महाराजपुरा इत्यादि क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए 6 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। वहां पर पानी की टंकी से सप्लाई को लेकर उन्होंने उपायुक्त एपीएस चौहान को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दीनदयाल नगर में पार्कों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों को उनमें पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद तत्काल वहां पर सफाई कर दी गई।

G.NEWS 24 : लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

जमीन का सीमांकन करने के लिए मांग रहा था रिश्वत...

लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

आवेदक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले के द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000/- रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। 

उक्त शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान के द्वारा करवाई गई आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए लेने पर सहमत हुआ जिसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए आज दिनांक को लेना तय हुआ। 

शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया जहां आवेदक घनश्याम चौधरी ने नगद ₹50000 तथा ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम में पकड़ लिया। 

उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार,आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम,आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे।

G News 24 : ईवीएम के हर वोट का VVPAT पर्ची से मिलान करने की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज : SC

 सुप्रीम कोर्ट ने किया स्पष्ट जारी रहेगी मौजूदा व्यवस्था...

ईवीएम के हर वोट का VVPAT पर्ची से मिलान करने की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज : S C 

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के हर वोट का वीवीपैट पर्ची से मिलान करने की मांग करने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच शुक्रवार को ईवीएम और वीवीपैट के 100 फीसदी म‍िलान वाली याच‍िका पर अपना फैसला सुनाया। इस बेंच ने 24 अप्रैल को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्ष‍ित रख ल‍िया था। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोट‍िंग जारी है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए डाले गए वोटों के साथ वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों का मिलान वाली याच‍िका पर फैसला सुनाते हुए पुरानी व्यवस्था को जारी रखा है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से साफ हो गया है कि चार को जून जब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की ग‍िनती होगी तो उस दौरान ईवीएम के हर वोट का वीवीपैट की पर्च‍ियों से म‍िलान नहीं होगा। आपको बता दें क‍ि कई संगठनों ने यह याच‍िका दाख‍िल करके ईवीएम और वीवीपैट की पर्च‍ियों के म‍िलान की मांग की थी। कोर्ट ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाए गए सवालों के जवाबों का संज्ञान लेने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। याचिकाकर्ताओं की तरफ से मांग की गई थी कि ईवीएम पर मतदाताओं का विश्वास बनाये रखने के लिए वीवीपैट की पर्चियों की 100 फीसदी गिनती करवाई जानी चाहिए।

कोर्ट ने पूछे पांच सवाल 

चुनाव आयोग ने ईवीएम को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि वीवीपैट की पर्चियां बहुत छोटी और महीन होती हैं। कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि हर चीज पर अविश्वास नहीं जता सकते। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी से ईवीएम की कार्य-प्रणाली के संबंध में पांच प्रश्न पूछे थे, जिनमें यह प्रश्न भी शामिल है कि क्या ईवीएम में लगे ‘माइक्रोकंट्रोलर’ को फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है या नहीं। कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश कुमार व्यास ने इससे पहले ईवीएम की कार्य-प्रणाली के बारे में अदालत में प्रस्तुतिकरण दिया था। पीठ ने उन्हें दोपहर दो बजे प्रश्नों के उत्तर देने के लिए बुलाया था।

कुछ पहलुओं पर स्पष्टीकरण की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा था कि उसे कुछ पहलुओं पर स्पष्टीकरण की जरूरत है, क्योंकि ईवीएम के बारे में ‘बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों’ (एफएक्यू) पर दिए गए उत्तरों को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है। पीठ ने कहा कहा था क‍ि हमें कुछ संशय है और स्पष्टीकरण की जरूरत है और इसलिए हमने मामला निर्देशों के लिए सूचीबद्ध किया है। उसने कहा क‍ि हम अपने निष्कर्षों में तथ्यात्मक रूप से गलत नहीं होना चाहते, बल्कि पूरी तरह सुनिश्चित होना चाहते हैं।

G.NEWS 24 : “ड्रग्स पर युद्ध” अभियान के तहत कद्दू,पोहा की बोरियों पकड़ा ऐसा 'सामान कि उड़ गए होश !

 पुलिस ने ट्रक रुकवाकर देखा तो उड़ गए होश...

“ड्रग्स पर युद्ध” अभियान के तहत कद्दू,पोहा की बोरियों पकड़ा ऐसा 'सामान कि उड़ गए होश !

पड़ोसी से देशों से भारत के राज्यों से बड़ी मात्रा में नशे की खेप आ रही है। हालांकि पुलिस लगातार इसके खिलाफ मुहिम चला रही है और नशे की खेप लाने वाले आरोपियों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कद्दू के अंदर छिपाकर रखी गई 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।

कद्दू में छिपाकर रखा गया ड्रग्स

असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कद्दू के अंदर छिपाकर रखी गई 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की, जिसके पड़ोसी देश म्यांमार से तस्करी कर लाए जाने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों ने जिरीबाम में फ़िरज़ावल जिले के टिपाईमुख से दक्षिणी असम के कछार की ओर जा रहे एक पिकअप ट्रक को रोका और दो ड्रग तस्करों- अब्दुल मन्नान मजूमदार और खलील उल्ला बारभुइया को गिरफ्तार किया।

निरीक्षण करने पर, सुरक्षाकर्मियों को 30 साबुन के डिब्बों में 363.45 ग्राम हेरोइन मिली, जो अन्य सब्जियों के साथ पिकअप ट्रक में लदे कद्दू में छिपाई गई थी। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिए गए लोगों और जब्त किए गए नशीले पदार्थों को जिरीबाम थाने के हवाले कर दिया गया है।

पोहे की आड़ में छिपाकर ले जा रहे थे 1 करोड़ का गांजा

बता दें कि पिछले महीने ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आया था जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ट्रक से करीब 655 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। गांजे को पोहे की आड़ में छिपाकर ओडिशा से सागर लाया जा रहा था। एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा और ट्रक जब्त कर लिया था।

पोहे की 550 बोरियों में 655 किलो गांजा मिला

एनसीबी की इंदौर इकाई के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया था कि गांजे की बरामद खेप ओडिशा के सोनपुर जिले से मध्य प्रदेश के सागर जिले भेजी जा रही थी और बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर एनसीबी के दल ने सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक ट्रक की तलाशी ली, तो इसमें पोहे की 550 बोरियों की आड़ में करीब 655 किलोग्राम गांजा छिपा मिला था।

CM बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट में सुरक्षा बलों को मादक पदार्थों की तस्करी के व्यापार से निपटने में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। एक अन्य पोस्ट में, सिंह ने मणिपुर में भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए “ड्रग्स पर युद्ध” अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ''हमने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन ड्रग्स, अफीम, गोलियां आदि बरामद की हैं, 20,000 हेक्टेयर से अधिक अफीम के बागानों को नष्ट कर दिया है… केवल हमारे भारतीय युवाओं को बचाने के लिए। हम जारी रखेंगे।''

G News 24 : EVM को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी का सनसनीखेज आरोप !

 बाड़मेर लोकसभा सीट से वोटिंग के बीच ...

EVM को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी का सनसनीखेज आरोप

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी का नाम लिए बिना चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथों से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, ''प्रशासन हमारे लोगों की गाड़ियों को रोक रहा है. वोटिंग कम कराने का प्रयास किया जा रहा है.'' भाटी ने इसके साथ पुलिस से हो रही बहस का वीडियो शेयर किया है.रविंद्र भाटी के आरोपों को पुलिस ने खारिज किया है. पुलिस ने कहा, ''इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. पुलिस मोबाइल पार्टी, सुपरवाइजरी अधिकारी लगातार बूथों का भ्रमण/निरीक्षण कर रहे है. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.''

बाड़मेर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से उम्मेदाराम बेनीवाल मैदान में हैं. यहां सुबह 11 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग हुई है. राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि छोटे भाई को मतदान करें, किसी बहकावे में नहीं आएं. शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के मुद्दे पर वोट करें. यहां की जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है. मेरे साथ में बाड़मेर की जनता है. मैंने उनसे (कैलाश चौधरी) कहा कि हमसे बहस कर लें. 

G News 24 : एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी,देशहित में मतदान अवश्य करें

 आवश्यक सूचना ...

एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी,देशहित में मतदान अवश्य करें

वोट पर्चियों  के लिए,  ECI <स्पेस> (आपका वोटर आईडी नंबर) 1950 पर SMS करें, 

आपको 15 सेकंड में वोट पर्ची मिल जाएगी।

 जैसे -  ECI  SWD3456789

         1950 पर SMS कर दे 

इस बार सरकार ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किए है सभी वोटर को जाग्रत करने के लिए। 

अब हम सभी की जिम्मेदारी है अपना कर्तव्य निभाने की।

विनम्र निवेदन:- देशहित में मतदान अवश्य करें,

जागरूक मतदाता बने। 

पहले मतदान फिर जलपान