G News 24 : अब देश में ही होगा,6 शॉट गोली बारूद झेलने में सक्षम,सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण

 डीआरडीओ की बड़ी सफलता ...

अब देश में ही होगा,6 शॉट गोली बारूद झेलने में सक्षम,सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण 

देश के सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले जवानों के लिए डीआरडीओ ने बड़ी सफलता पाई है। डीआरडीओ ने देश में सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है। यह जैकेट बीआईएस गोला-बारूद के छठवें स्‍तर के उच्चतम खतरे से सुरक्षा प्रदान करता है।

बुलेट प्रूफ जैकेट किसने तैयार किया

कुछ समय पहले ही इस बुलेट प्रूफ जैकेट का चंडीगढ़ के चरम प्राक्षेपिकी अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल) में सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह जैकेट नए डिजाइन दृष्टिकोण पर आधारित है, जहां नवीन सामग्री और प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया है।

गोली की 6 शॉट का भी नहीं होता कोई असर

जैकेट का निर्माण डीआरडीओ के रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान, कानपुर द्वारा किया गया है। यह बुलेटप्रूफ जैकेट 7.62 X 54 आर एपीआई गोला बारूद के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है। डीआरडीओ की टेस्टिंग में पाया गया है कि इस जैकेट पर एक के बाद एक 6 शॉट का कोई असर नहीं होता है। खास बात ये है कि नए बुलेट प्रूफ जैकेट काफी हल्के हैं और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पहनने में भी सुरक्षा बलों के जवानों को आसानी रहेगी।

G News 24 : भाजपा नहीं जाने देगी आरक्षण और न ही इसे हटाएगी : अमित शाह

 यह मोदी की गारंटी है...

भाजपा नहीं जाने देगी  आरक्षण और न ही इसे हटाएगी  : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। श्री शाह ने अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा और वर्धा के रामदास ताड़स के समर्थन में यहां एक चुनाव प्रचार जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया था, लेकिन ये लोग समारोह में शामिल नहीं हुए। 

उन्होंने श्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए आगे दावा किया कि श्री ठाकरे को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह सोनिया गांधी के डर से इसमें शामिल नहीं हुए। उन्होंने दावा किया कि श्री ठाकरे के बाद श्री राहुल गांधी को भी समारोह का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह भी इसमें शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया है। श्री शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्री शरद पवार ने अमरावती के नागरिकों से सुश्री राणा को जिताने की अपील की थी लेकिन अब उन्होंने स्थानीय लोगों से माफी की पेशकश की है।

उन्होंने कहा कि अगर श्री पवार माफी मांगना चाहते हैं तो उन्हें क्षेत्र के उन किसानों की विधवाओं से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की है। उन्होंने श्री पवार से जानना चाहा कि राज्य में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन शासन के दौरान कई सिंचाई परियोजनाएं अधूरी क्यों थीं।भाजपा नेता ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा।श्री शाह ने कहा “लेकिन मैं आपको स्पष्ट रूप से बताता हूं कि भाजपा न तो आरक्षण जाने देगी और न ही इसे हटाएगी। यह मोदी की गारंटी है।

G News 24 : थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी”

 नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ ...

थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी” 

ग्वालियर। थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार 27 अप्रैल की सुबह अलग ही नजारा होगा। इस दिन यहाँ आयोजित होने जा रही “चुनावी राहगीरी” में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” थीम पर शनिवार की सुबह प्रात: ठीक 7 बजे “चुनावी राहगीरी” शुरू होगी। इस आयोजन में शहरवासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूवार को इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर प्रस्तुति में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एहतियात बतौर फायर ब्रिगेड का इंतजाम भी आयोजन स्थल पर अवश्य करें। 

कटोराताल थीम रोड़ पर आयोजित होने जा रहीं प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम की थीम के बारे में एक – एक कर बैठक में जानकारी ली गई। बैठक में जानकारी दी गई कि “चुनाव राहगीरी” में बच्चे, महिलाएँ, युवा व बुजुर्ग सभी की रुचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित “चुनावी राहगीरी” में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहीं संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

G News 24 : प्रयागराज से सीएम योगी को मिली बकरे की तरह काटने की धमकी !

 आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई ...

 प्रयागराज से सीएम योगी को मिली बकरे की तरह काटने की धमकी !

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वायरल वीडियो के आधार पर प्रयागराज के गंगानगर जोन के नवाबगंज थाने में आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले आईपीसी की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी गंगानगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि इस प्रकरण में थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

दरअसल, आरोपी शमीम उर्फ बबलू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में शमीम यह कहता हुआ नजर आ रहा था कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की तो वह उन्हें बकरे की तरह काट देगा। वीडियो में आरोपी युवक सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। आरोपी युवक फिलहाल दिल्ली में रह रहा है। पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना कर दी गई है।

G News 24 : कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

 कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए ...

कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों  को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है. कांग्रेस ने कर्नाटक में रातोंरात मुस्लिम समाज को ओबीसी घोषित कर दिया. इसकी वजह से वहां की शिक्षा और नोकरी में वास्तविक ओबीसी का आरक्षण लूटकर उनको दे दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए यह फैसला लिया है. बाबा साहब ने जब संविधान बनाया था तब उन्होंने कहा था कि आरक्षण धर्म और जाति के हिसाब से नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस ने बाबा साहब की पीठ में छुरा घोंप दिया, 

उन्होंने कहा कि मैं वीरों की भूमि को, मुरैना की मिट्टी को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं. आप सब का उत्साह देख कर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी अपने संकल्प को लेकर चल रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल के लोग वो दौर कैसे भूल सकते हैं, जब कांग्रेस ने यहां की पहचान खराब कानून व्यवस्था के लिए बना दी थी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चंबल का पूरा ख्याल रखा है. अब पार्वती लीज परिजोयना से सिंचाई की समस्या दूर होगी. बीजेपी सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग अनुभव कर सकते हैं, जिन्होंने कांग्रेस सरकार का दौर देखा है. चार जून से हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास गई गति को पकड़ लेगा. कांग्रेस ने जवानों की वन रैंक वन पेंशन को लागू नहीं किया. उसकी सरकारों ने जवानों के हाथ बांध रखे थे. हमने उन्हें खुली छूट दी. अब अगर पाकिसानी एक गोला फेंकेंगे, तो भारत से 10 तोपें चल जाएंगीं. अब बीजेपी स्वहायता समूह की दीदियों के लाभ पहुंचा रही है.

G News 24 : अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

 अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई...

अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

ग्वालियर। बिलौआ में क्रशर खदानों पर माफिया अवैध रूप से उत्खनन कर राजस्व विभाग और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं। वहीं पहाड़ों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किया जाता है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

गौरतबल है कि इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक तौर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध कारोबार को रोकने में प्रशासन नाकाम नजर आता है। हालांकि, एक बार फिर इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है।

टीम ने मौके से 5 पोकलेन मशीन, दो ड्रिल मशीन, दो डंपर, दो लोडिंग वाहन और विस्फोटक सामग्री जब्त किया है। मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है, क्योंकि अन्य जगह पर गिट्टी के पहाड़ों को ब्लास्ट करने लिए विस्फोटक सामग्री उतारा जा रहा था।

G News 24 : शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान

 चल रहा है डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान ...

शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान 

ग्वालियर।  लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 

नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमे सात भाई की गोंठ माधवगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि हमें मतदान करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, लोभ, भाषा वर्ग से प्रभावित हुए बगैर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। 

अटल रैन बसेरे का हाल, नवीन उपज कृषि मंडी के पास एबी रोड पूर्वी का भाग  मतदान क्रमांक 42, 50 मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने की शपथ दिलाई।