G News 24 : एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

 पुराने दिनों को याद करने के लिए…

एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

एक बार फिर बॉलीवुड की 70 साल की अदाकारा जीनत अमान पुराने दिनों को याद करने के लिए रैंप वॉक पर उतर आई है। एफडीसीआईएक्स लक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन  अदाकारा ने लाइमलाइट लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वह फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैंप पर उतरी थी। उनकी तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जीनत अमान के आगे सब फीके हैं। 

रेड एंड ब्लैक आउटफिट पहन वह जिस अंदाज में रैंप पर उतरी वह देखने लायक था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक पैंट और मैचिंग फुटवियर के साथ पेयर किया था।  साथ में सनग्लासेस जीनत अमान के लुक को रॉयल बनाने का काम कर रहे थे।  एक्ट्रेस ने डीवा की तरह अपने ग्रे बालों वाले लुक को फ्लॉन्ट किया। 

ज़ीनत अमान ने अपनी स्माइल से पूरे माहौल को रंगीन कर दिया। रैंप पर वापसी करने पर ज़ीनत अमान काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने कहा-  मैंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और पिछले कुछ वर्षों में मैंने कई रैंप पर वॉक किया है। बड़ी उम्र की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए फिर से ऐसा करना रोमांचक है।

G News 24 :महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल !

 हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज…

महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल !

इंदौर l महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। साथ ही करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामला महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। युवती की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। वहां खड़े पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया। 25 से ज्यादा आंसू गैस के गोले भी दागे।

प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस पुलिस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद अब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर गोफन से हमला करने लगे। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। करीब एक घंटे तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं। धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

युवती की बुआ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर हत्या की है। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। युवती के मामा के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव दे दिया। युवती के भाई ने किसी यदुनंदन परासिया का लेकर कहा कि वह उसकी बहन को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। युवती के परिजनों ने रात करीब साढ़े 8 बजे डोंगरगांव चौकी के सामने जाम लगा दिया। जानकारी लगते ही जयस के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। वह आरोपी युवक को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने कहा कि आरोपी को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी। उन्हें जिससे शिकायत है वे आवेदन दें। पुलिस FIR कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी। यह चर्चा चल ही रही थी कि लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। ASP शशिकांत कनकने, SDM अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा पर मौजूद है। साथ ही महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। गुस्साए लोगों को करीब आधे घंटे तक पुलिस के अफसर समझाते रहे। सड़क पर जाम लगाने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ASP शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा है। इस दौरान 10 से ज्यादा आश्रु गैस के गोले छोड़े गए हैं। हवाई फायर भी किए हैं। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजुद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।

G News 24 : हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

 प्रबंधन प्रसूता की निजता का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज…

हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

भोपाल l हमीदिया अस्पताल में रंगपंचमी पर लेबर रूम में होली खेलने और सेल्फी लेने वालों पर गाज गिरी है। तीन डॉक्टरों समेत छह को निलंबित कर दिया गया है। जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें डॉ. मोहनी, डॉ. तोषी, डॉ. दीक्षा और नर्सिंग अधिकारी भारती, कमला कैथल और रोशनी चौहान शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन कोहेफिजा थाने में प्रसूता की निजता भंग करने के मामले में एफआईआर भी दर्ज करने जा रहा है। 

दरअसल, रविवार को महिला रोग विभाग में भी होली खेली गई। इस दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने सेल्फी ली थी। इस दौरान लेबर रूम में भी फोटो खींचे गए थे। प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला भी तस्वीर में आ गई थी। यह फोटो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया, जिसे लेकर बवाल मचा था। 

फिलहाल हमीदिया प्रबंधन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करेगा। जांच के बाद दोषियों के नाम जोड़े जाएंगे। पुलिस ने मंगलवार को लेबर रूम में होली खेलने वाली डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर्स से बात की गई। उस फोन को भी जब्त किया जा सकता है, जिससे फोटो ली गई थी। 

थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया का कहना है कि अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद जांच में जो आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया ने बताया कि हमने सभी दोषियों को निलंबित कर दिया है। उनकी विभागीय जांच करा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है।

G News 24 : हर जिले में महिलाओं की ई-केवायसी कराने का कार्य तेजी से किया जाए : संभागायुक्त

 “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है…

हर जिले में महिलाओं की ई-केवायसी कराने का कार्य तेजी से किया जाए : संभागायुक्त

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। हर जिले में ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर 25 मार्च तक हर हाल में सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी का कार्य पूर्ण किया जाए। कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग करे और रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। योजना के तहत 25 मार्च से फॉर्म भरने का कार्य भी प्रारंभ होगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं की ई-केवायसी होना आवश्यक है। उक्त कार्य को सभी जिलों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि हैल्पलाइन के तहत एल-1 पर शिकायत को अटेण्ड न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को देखे और उसके त्वरित निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में 100 दिन से अधिक अवधि की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति भी अप्रसन्नता व्यक्त की है। ऐसे विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहें। विशेष कारण होने पर अनुमति लेकर ही अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजें।

G News 24 : जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है : रामबाई

 एक बार फिर तीखे तेवर नजर आए…

जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है : रामबाई

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मिशन 2023 फतह करने की कवायद में जुटी भाजपा-कांग्रेस को सबक सिखाने के दावे के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सिंधिया की जड़ें उखाड़ फैंकने का दंभ मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की एक मात्र विधायक श्रीमती रामबाई ने दिखाया है। अलबत्ता ग्वालियर पहुंची पथरिया विधायक रामबाई के एक बार फिर तीखे तेवर नजर आए हैं। रामबाई ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की जनता भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है। 

क्योंकि दोनों पार्टियां खरीद-फरोख्त का काम करती हैं। विधायक रामबाई ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के लिए भाजपा और कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं हैं, बल्कि दोनों पार्टियों के लिए हमारी पार्टी अबकी बार चुनौती रहेगी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा पार्टी भी मैदान में कूद गई है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं प्रदेश की चर्चित और बसपा विधायक रामबाई ने ऐलान किया है कि, मध्य प्रदेश में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है।

उन्होंने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कहा- काए के सिंधिया। क्या सिंधिया की यहां जड़ें गड़ी हैं। जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है। यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो चुका है। बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर विधायक रामबाई ने कांग्रेस और भाजपा को टारगेट करते हुए कहा कि पैसे का लेन देन सिर्फ भाजपा और कांग्रेस का है। 2 से लेकर 5 करोड़ रुपए लेकर भाजपा और कांग्रेस टिकट देती है। हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है। इसका प्रमाण मैं हूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाती हूं। 

मुझे टिकट के लिए एक रुपए भी नहीं देना पड़ा था। जब बहन मायावती मेरे चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने गई थी खुद उनका 10 से 15 लाख रुपए लगा था। उन्होंने कहा कि मैं फिर से बहुजन समाज पार्टी से ही चुनाव लड़ूगी क्योंकि पार्टी की मुखिया मेरे समर्थन और मेरे निर्णय में हमेशा मेरे साथ खड़ी हैं। गठबंधन को लेकर विधायक रामबाई ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में ऐसा समय आता है तो इसका निर्णय हमारी बहन मायावती लेंगी। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान को इस पर निर्णय लेना है और इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।

G News 24 : निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

 निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर…

निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

ग्वालियर। निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की है जिनमे मुख्यतः निम्न स्थलों पर कार्यवाही हुई -

महाराज बाडा से हाथ ठेले, फुटपाथ पर रखा सामान जप्त किया गया एवं मार्केट में दुकानदारो द्वारा बाहर निकले गए काउंटर को अंदर कराया गया। राम मंदिर चौराहे पर ठेले वालो द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले लगा कर व्यवसाय करने के साथ साथ रात को सड़क पर ठेले छोड़ जाने वाले ठेला चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई और 3 ठेले जप्त किये गए।

इसी प्रकार नवीन अस्पताल पर सड़क पर लगे ठेले वालो को स्थल से हटाया गया न मानने वाले ठेला चालकों के 2 ठेले जप्त किये गए। इसके उपरांत कटोराताल पर लगे ठेलो को हटवाया गया।

इसके अतिरिक्त मदाखलत विभाग द्वारा बीमार एवं घायल गौवंश की आज प्राप्त 15 शिकायतों पर 15 गौवंश को उपचार हेतु गौशाला भेजा गया साथ ही गोले के मंदिर स्थित अस्थाई गौशाला से गर्भवती 15 गायों को उचित देखरेख हेतु आदर्श गौशाला में स्थानांतरित किया गया। ताकि गर्भवती गायों का प्रसव सुगमतापूर्वक एवं चिकित्सक की देख रेख में हो सके।

नागरिकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से की गई आवारा कुत्तों की शिकायत पर मदाखलत द्वारा 11 कुत्तों को पकड़ कर एबीसी सेंटर भेजा गया।

दीनदयाल नगर से सिटी सेंटर पर अभियान चलाया जा कर कट आउट, पोस्टर, बैनर तथा झंडी हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

G News 24 : ग्वालियर के दवा व्यापारी को केन्या में बनाया बंधक

 बिज़नेस बढ़ाने का लालच देकर बुलाया…

ग्वालियर के दवा व्यापारी को केन्या में बनाया बंधक

ग्वालियर l ग्वालियर के दवा कारोबारी से कीनिया (केन्या) में 9.8 लाख रुपए की ठगी की गई है। उसे दवा का बिजनेस शुरू करने का लालच देकर और वर्क परमिट दिलाकर लाखों रुपए कमाने के सपना दिखाया था।ठगों ने व्यापारी को कीनिया भी बुलाया। वहां बंधक बनाकर रखा और प्रताड़ित किया। किसी तरह व्यापारी वहां से भागकर ग्वालियर पहुंचा है। अब आरोपी उसके मोबाइल कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने परेशान होने के बाद मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

तारागंज समाधिया कॉलोनी निवासी वैभवकांत उपाध्याय मेडिसिन का कारोबार करते हैं। उनकी फर्म का नाम नवइंडो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड है। दवा व्यवसाय से जुड़ा उनका एक दोस्त है, जिसका नाम परमवीर है। यह पहले अफ्रीकन देश कीनिया में दवा का कारोबार करता था। परमवीर भट्‌ट के जरिए व्यवसायी की पहचान आशापुरी जिला आनंद गुजरात निवासी शिवम भट्‌ट, शिवम के दोस्त रवि पटेल, उसके चाचा शिरीष भट्‌ट से हुई थी। इसके बाद परमवीर के जरिए इनसे मोबाइल पर व्यापारी ने कीनिया में दवा का कारोबार करने के लिए बात कही थी। शिवम, रवि व शिरीष ने व्यवसायी को कीनिया में दवा करोबार करने के लिए वर्क परमिट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए 10 लाख रुपए के खर्च आने की बात कही। इनके कहने पर वैभवकांत ने 19 अक्टूबर 2022 को 4.90 लाख रुपए शिरीष भट्‌ट की कंपनी के खाते शिवम ट्रेडर्स आनंद गुजरात में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद बातचीत होती रही।

दवा कारोबारी वैभवकांत ने बताया कि इसके बाद जनवरी में इन लोगों ने उसे कीनिया बुलाया। बीजा लेने के बाद 6 फरवरी 2023 काे व्यापारी कीनिया पहुंच गया। कीनिया में शिवम, रवि व शिरीष उसे फ्लौट पर ले गए। यहां उसे कुछ कागजी कार्रवाई करवाई फिर शेष रुपए जमा करने के लिए कहा। साथ ही, बताया कि यह रुपए यहां के दूतावास में जमा कराने हैं, उसके बाद काम शुरू हो जाएगा। 10 फरवरी को व्यापारी ने 4.90 लाख रुपए शिवम ट्रेडर्स के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद दो-चार दिन का आश्वासन देकर आरोपीगण टाल मटोल करते रहे। जब मैंने विरोध किया तो सभी ने घर में बंधक बना लिया। पासपोर्ट और बीजा भी छीन लिया। वहां बंधक बनाकर काफी प्रताड़ित किया है।

 व्यापारी किसी तरह ग्वालियर लौटा और यहां आने के बाद वह तीनों आरोपियों को कॉल लगाकर अपने रुपए लौटाने के लिए कह रहा है, लेकिन आरोपी लौटा नहीं रहे हैं बल्कि उसका कॉल ही रिसीव नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर अब व्यवसायी ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत की है। मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक मेडिसिन फर्म के संचालक ने वर्क परमिट दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने की शिकायत की है। अब पुलिस मामले की जांच करेगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।