G News 24 : अब थानों में प्रतिमाह होगा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण : एसपी

 नि:शुल्क हेल्थ शिविर का हुआ आयोजन…

अब थानों में प्रतिमाह होगा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण : एसपी

ग्वालियर। एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर एएसपी ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के लिये पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ शिविर में पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टॉफ द्वारा लगभग 150 से अधिक पुलिस कर्मियों का हेल्थ चैकअप किया जाकर उन्हे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। मेडीकल चेकअप कैम्प का शुभारंभ प्रात: 11 एसएसपी अमित सांघी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में किया गया। इस मेडिकल कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच मेडीकल स्टाफ द्वारा की गई। 

एसएसपी सांघी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित नि:शुल्क मेडीकल शिविर में पहुंचकर पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टॉफ द्वारा किये जा रहे मेडीकल चैकअप का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होने शिविर में उपस्थित पुलिसकर्मियों से कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा आज से एक अभिनव पहल की जा रही है अब से प्रत्येक माह में एक दिन पुलिस लाइन में मौजूद एंबूलेंस पुलिस हॉस्पिटल के मेडीकल स्टॉफ को लेकर जिले के प्रत्येक थाने में गणना के समय पहुंचेगी, तथा वहां पदस्थ 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ब्लड शुगर व बीपी की जांच करेगी। इस दौरान यदि 50 वर्ष से कम उम्र के किसी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर उसका भी चैकअप करेगी।  मेडिकल चेकअप के दौरान यदि कोई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तत्काल एंबूलेंस से हॉस्पिटल लाया जाकर चिकित्सीय लाभ प्रदान करेगें साथ ही उसे अपनी निगरानी में रखेंगे। 

मेडिकल शिविर में मौजूद एएसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। इन मेडिकल केम्पों के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्यों को दूर रखना है। क्योंकि पुलिस कर्मी ड्यिूटी की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते है ऐसे में कई बार वह डिप्रेशन व गंभीर बीमारियों के शिकार बन जाते है। हमारा प्रयास है कि ग्वालियर पुलिस का प्रत्येक जवान स्वास्थ्य रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर सकेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में रक्षित निरीक्षक श्री रंजीत सिंह के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

G News 24 : रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए उपयंत्री महोदय

 सजा के तौर पर मुरैना में हुआ स्थानांतरण…

रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए उपयंत्री महोदय

ग्वालियर l नगर निगम में रिश्वत लेते पकड़ाए उपयंत्री सगीर अहमद का स्थानांतरण मुरैना नगर निगम कर दिया है। लोकायुक्त में उनके खिलाफ प्रकरण चल रहा है। लोकायुक्त ने 9 माह पहले उपयंत्री को रिश्वत मामले में ट्रेप किया था। इसके बाद निगम में उन्हें संपत्ति कर विभाग का प्रभार दे दिया लेकिन अब नए आदेश के बाद उन्हें किसी भी उच्च पद का प्रभार नहीं दिया जाएगा। 29 अप्रैल 2022 को प्रभारी कार्यपालन यंत्री सगीर अहमद को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा था।

18.50 लाख रुपए के दीवार चित्र-स्लोगन लेखन के बिल पास कराने के लिए 1.50 लाख रुपए मांगने की शिकायत हुई थी। शिकायतकर्ता सार्थक सोमानी ने रिश्वत के रूप में 50 हजार नकद और एक लाख रुपए का सेल्फ चेक अफसर के टेबल पर रखा था। लोकायुक्त टीम ने जब उन्हें ट्रेप किया, तो 50 हजार और चेक चपरासी के जेब से मिले थे। इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी, जिसकी जांच लोकायुक्त ने की है। इस मामले में लोकायुक्त में प्रकरण चल रहा है।

लोकायुक्त में प्रकरण चलते हुए निगम में अफसर को उच्च पद देने को लेकर हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक ठाकुर प्रियंका सिंह लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। शिकायत और लोकायुक्त की ओर से दिए गए प्रतिवेदन के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने आदेश जारी कर सगीर अहमद का स्थानांतरण मुरैना किया है। आदेश में साफ लिखा है कि लोकायुक्त प्रकरण का निराकरण होने तक उन्हें उच्च पद नहीं दिया जाएगा।


G News 24 : मुझे जेल में डालना 'लंदन प्लान' का हिस्सा : इमरान

 इमरान खान का नवाज शरीफ पर जोरदार हमला ...

मुझे जेल में डालना 'लंदन प्लान' का हिस्सा : इमरान 

इस्लामाबाद l पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पिछले हफ्ते इमरान के घर के बाहर पीटीआई समर्थकों और पाकिस्तान पुलिस की हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए थे और एक की मौत हो गई थी। वहीं इमरान खान ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया, यह पहली बार है।

इमरान खान ने अपनी संभावित गिरफ्तारी से पहले कहा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कोई कारण नहीं है। मेरी जमानत 18 तारीख को थी। वे जानते थे कि सुरक्षा के कारण मैं जमानत पर क्यों नहीं आ रहा हूं, इस्लामाबाद कोर्ट में कई बार हमले हुए हैं। जिसमें जज तक शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वे फिर से तैयारी कर रहे हैं, मुझे पता है। मैंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि मैं 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहूंगा। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं इसे क्यों नहीं लिया गया यह लंदन योजना का हिस्सा है। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाए और मुझे जेल में डाल दिया जाए। आगे कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने और जेल भेजने आई है। अगर मुझे कुछ हो जाता है, या जेल भेज दिया जाता है, या वे मुझे मार देते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा और यह देश इमरान खान के बिना भी संघर्ष करता रहेगा।

बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार मामलों का सामना कर रहे हैं। जब उनकी गिरफ्तारी नजदीक थी तो वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर लंदन चले गए जिसके बाद से वह लंदन में ही हैं। वहीं इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता यह आरोप लगाते हैं कि शहबाज सरकार लंदन से यानी नवाज शरीफ के इशारे पर ही चलते हैं। जब तक लंदन से ऑर्डर नहीं आता तब तक कुछ कार्रवाई नहीं होती।

अदालत के आदेश पर इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद से आई पुलिस टीम के आने के बाद इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए, जबकि इमरान खान ने अपने समर्थकों से कानून की सर्वोच्चता के लिए खड़े होने और सच्ची आजादी के लिए लड़ने का आह्वान किया। वहीं पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से इमरान खान के कई समर्थक घायल हो गए। वहीं गिरफ्तारी वारंट इमरान खान के खिलाफ 2018 से 2022 तक सत्ता में रहने के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के मामले में जारी किया गया था।

G News 24 :22 विवि के कुलपतियों को बर्खास्त करने का आदेश !

 इनकी नियुक्ति कानूनन बरकरार रखने लायक नहीं :  HC 

22 विवि के कुलपतियों को बर्खास्त करने का आदेश !


कोलकाता l मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 22 सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति या पुनर्नियुक्ति कानून की दृष्टि से टिकाऊ नहीं है और उन्हें ऐसे पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अदालत ने यह भी कहा कि यूजीसी विनियम, 2018, राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के परस्पर विरोधी प्रावधानों पर हावी रहेगा, जिसके तहत नियुक्तियां की गई थीं।

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जो कुलपति नियुक्त, पुनर्नियुक्त किए गए, जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया या जिन्हें राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार दिया या जो न्यूनतम योग्यता नहीं रखते या जिनकी नियुक्ति उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना हुई है, वे बरकरार नहीं रखे जा सकते। इसलिए, उन्हें कुलपति के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पीठ ने पश्चिम बंगाल में 22 सरकारी विवि में कुलपतियों की नियुक्ति, पुनर्नियुक्ति, कार्यकाल विस्तार को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर अपने फैसले में यह बात कही।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति की पुनर्नियुक्ति, जिसे भी जनहित याचिका में चुनौती दी गई थी, को पहले ही हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को बरकरार रखा है। पीठ ने कहा कि यह आवश्यक है कि कुलपति की नियुक्ति कानून के प्रावधानों के अनुसार सख्ती से की जानी चाहिए।

G News 24:ट्रेन में TT ने महिला के ऊपर की पेशाब !

 रेलवे ने आरोपी को नौकरी से निकाला...

ट्रेन में TT ने महिला के ऊपर की पेशाब !


लखनऊ l  एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड को शायद ही कोई भूला हो। काफी बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इसके साथ ही उसे कुछ समय के लिए हवाई यात्रा पर रोक भी लगा दी थी। अभी यह मामला ठंडा पड़ा ही था कि अब ट्रेन में पेशाब करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार, अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद TT ने एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। राजेश अपनी पत्नी के साथ A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही। तभी बिहार के TT मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दी। इस घटना के बाद ट्रेन में काफी बवाल मचा और इसके बाद TT मुन्ना कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति राकेश भी रेलवे में कार्यरत हैं। वहीं इस मामले में सख्ती दिखाते हुए रेलवे ने आरोपी टीटी को नौकरी से निकाल दिया है। 

वही  एयर इंडिया विमान में 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया (AI) के यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही साथ उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।


G News 24 :23 डीएम व 6 कमिश्नर की जल्द बदल सकती है जिम्मेदारी

 नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी...

23 डीएम व 6 कमिश्नर की जल्द बदल सकती है जिम्मेदारी !

लखनऊ l आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्दी ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी है। वे डीएम और कमिश्नर हटाए जा सकते हैं, जो चुनाव आयोग के तीन साल के प्रावधान के दायरे में आएंगे। ऐसे में वर्ष 2020 और 2021 में तैनाती पाने वाले 23 डीएम और 6 कमिश्नर की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा।

अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव होने की उम्मीद है। जैसे ही आचार संहिता लगेगी, चुनाव आयोग तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात डीएम और कमिश्नर को हटाने पर विचार करेगा। लोकसभा चुनाव से पहले भी आमतौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों की सूची मांग लेता है। इसलिए उच्चस्तर पर निर्णय लिया गया है कि पहले ही ऐसे मामलों पर विचार कर लिया जाए।

निकाय चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2020 से तैनात अधिकारियों को हटाना होगा। वहीं, लोकसभा चुनाव उस क्षेत्र को समझने वाले डीएम व कमिश्नर की देखरेख में हों, इसके लिए यह जरूरी माना जा रहा है कि उन्हें तब तक उस मंडल या जिले में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो चुका हो। इस लिहाज से वर्ष 2021 में तैनात किए गए अधिकारियों को अभी से हटाना जरूरी होगा। उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो ये बदलाव नगर निकाय चुनाव से पहले तीन से चार चरणों में हो सकते हैं।

मैनपुरी, प्रयागराज, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, अयोध्या, महराजगंज, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, सहारनपुर, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, श्रावस्ती, कासगंज व एटा।

आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़ व सहारनपुर के  कमिश्नर की भी बदल सकती है जिम्मेदारी और नगर निकाय चुनाव से पहले 140 एसडीएम के तबादले होंगे। ये वो अधिकारी हैं, जो तैनाती के तीन साल के दायरे में आ रहे हैं। इसी तरह से 30-40 एडीएम को भी इधर से उधर करने की पूरी संभावना है।

G News 24 :स्वर्गीय पीपी सिंह की स्मृति में दिये जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार : CM

 सीएम ने स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह को दी श्रद्धांजलि ...

स्वर्गीय पीपी सिंह की स्मृति में दिये जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार : CM 


भोपाल l माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष और मध्यप्रदेश माध्यम एवं रोज़गार निर्माण के प्रधान संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वाले स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की स्मृति में पत्रकारिता के पुरस्कार दिए जाएंगे। खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि पुष्पेंद्र पाल सिंह को बिसनखेड़ी में बने माखन लाल विश्वविद्यालय के नवीन भवन में जाना था और पत्रकारिता की पढाई कर रहे युवाओं को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना था हालांकि असमय निधन के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब जल्द ही नए विश्वविद्यालय परिसर में एक कक्ष का नामकरण स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में किया जाएगा। यहां उनके लेख और व्याख्यान के संग्रह को प्रकाशित करने के साथ ही व्याख्यान माला आयोजित की जाएगी। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार करने वालों को पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि पुष्पेंद्र निष्काम, निष्कपट, निश्छल और निरअहंकार व्यक्ति थे, हमने वर्षों साथ काम किया। मुख्यमंत्री ने गीता को उद्धृत कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह भगवान कृष्ण द्वारा वर्णित सात्विक सदपुरूष की साकार मूर्ति थे। सीएम ने कुछ दिन पहले ही हुई मुलाकात के पलों को याद करते हुए कहा, “यह कटु सत्य है कि एक दिन जाना तो सबको है, लेकिन यह नहीं पता था कि पुष्पेंद्र पाल इस तरह से इस दुनिया से चले जाएंगे।“ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुष्पेंद्र एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कभी किसी भी काम के लिए मना नहीं किया।

शायद वो उस रात भी ईश्वर को मना नहीं कर पाए और एक बुलावे पर ही इस लोक को छोड़ कर चले गए। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो असफलता मिलने पर कभी विचलित नहीं हुए और सफलता मिलने पर अहंकार में आकर आसमान नहीं छूने लगे। वह एक ऐसे शिक्षक थे जो अपने छात्रों की पढाई से लेकर रोजगार और उसके जीवन यापन तक की सदैव चिंता करते रहते थे। माखनलाल विश्वविद्यालय में अध्यापन और मध्यप्रदेश माध्यम में सेवारत रहते हुए चौबीसों घंटो काम के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र पाल सिंह के माता—पिता, भाई केपी सिंह, बहन योगिता, बेटा शिवपाल  और बेटी शानू समेत माखनलाल विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टॉफ मौजूद रहा।