G.News 24 : 'बातचीत का फैसला सिर्फ भारत और पाकिस्तान पर' निर्भर !

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका का बड़ा बयान…

'बातचीत का फैसला सिर्फ भारत और पाकिस्तान पर' निर्भर !

पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को हर बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया। लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी है। खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि दुनिया के देश कश्मीर पर पाकिस्तान की बात नहीं सुनते हैं। इसी बीच अमेरिका ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर आपस में मिलकर रचनात्मकता के साथ बातचीत करना चाहिए। अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडन प्रशासन ने कहा कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच सार्थक और रचनात्मक कूटनीति हो, इसका समर्थन करता है। 

इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस से पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब मे कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर वार्ता की प्रकृति क्या हो, यह दोनों देशों को ही तय करना है। इस तरह अमेरिका ने यह साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नहीं बल्कि दोनों देशों का मुद्दा है, जिसे दोनों देश कूटनीतिक पहल के साथ सॉल्व कर सकते हैं। हालांकि नेड प्राइस ने कहा कि यदि दोनों देश चाहें तो अमेरिका भूमिका निभाने के लिए तैयार है। प्राइस ने हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता में अमेरिका के किसी भी तरह से मध्यस्थ की भूमिका निभाने की संभावनाओं से इनकार कर दिया।

नेड प्राइस ने मीडिया ब्री‍फिंग में कहा, ' इस संबंध वे (भारत और पाकिस्तान) खुद ही फैसला कर सकते हैं। अगर वे चाहें, तो अमेरिका कोई विशेष भूमिका निभाने का तैयार है। प्राइस से पूछा गया, 'विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के पास दोनों भागीदारों के बीच मध्यस्थता करने की शक्ति व अधिकार है। पाकिस्तान और भारत आपके साझेदार हैं, तो आप एक मध्यस्थ की भूमिका क्यों नहीं निभाते?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अंतत: अमेरिका उस प्रक्रिया को निर्धारित नहीं करता, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से वार्ता करें। हम लंबे समय से चले आ रहे संघर्षों को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत तथा सार्थक कूटनीति का समर्थन करते हैं।'

एक अन्य सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा कि भारत, अमेरिका का एक वैश्विक रणनीतिक साझेदार है। प्राइस ने कहा, 'ये संबंध राजनीतिक, कूटनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा और महत्वपूर्ण रूप से लोगों के बीच मौजूद आपसी संबंध हैं।’पाकिस्तांन ने गुरुवार को तय किया है कि वह भारत में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के एक कार्यक्रम से दूर रहेगा। ऐसे में प्राइस के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भारत की राष्ट्री य राजधानी नई दिल्ली् में से 10 से 12 मार्च तक एससीओ देशों के मुख्या न्यारयधीशों की एक मीटिंग होने वाली है। पाकिस्तासन अकेला एससीओ देश है जो इस सम्मे लन से दूर रहेगा।

G.News 24 : केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में...

केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया था, इसके बाद प्रधानमंत्री को वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. PM की सुरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी से नाराज, केंद्र ने राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. गृह सचिव ने इस मुद्दे को लेकर मुख्य सचिव से की बात की है. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ इसी महीने में चार्जशीट फाइल हो सकती है.

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 5 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई थी जिसकी अगुवाई रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने की थी. छह महीने पहले जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी जिसमें राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों को चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. इसके बाद, इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ से कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने को कहा था. इसमें राज्य सरकार द्वारा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी का भी जिक्र किया गया.रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर लापरवाह रवैये का आरोप लगाया गया था और इस घटना को 'योजना और तालमेल में भारी विफलता' के रूप में संदर्भित किया गया था. जिस समय यह घटना हुई तब पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी थे. 

दरअसल 5 जनवरी, 2022 को पीएम पंजाब दौरे पर गए थे. जब वह बठिंडा हवाई अड्डे से हुसैनीवाला जाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे तो उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंसा रहा. गृह मंत्रालय ने तब बताया था कि पीएम मोदी के कार्यक्रम और दौरे के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था. ऐसे में नियमों के मुताबिक,राज्य को सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने की जरूरत थी. साथ ही आकस्मिक प्लान को देखते हुए पंजाब सरकार को सड़क मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस सुरक्षा चूक के बाद काफिले के बठिंडा एयरपोर्ट पर लौटने का फैसला किया गया. 

G.News 24 : AAP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां 25 करोड़ के ग्रांट का लेना चाहती है क्रेडिट

डेरा को 25 करोड़ देने का मामला...

 AAP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां 25 करोड़ के ग्रांट का लेना चाहती है क्रेडिट

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार और विपक्षी कांग्रेस के बीच डेरा को दिए गए 25 करोड़ के ग्रांट को लेकर घमासान छिड़ गया है। दोनों ही पार्टियां इस ग्रांट का क्रेडिट लेना चाहती हैं। दरअसल मान कैबिनेट ने डेरा सचखंड बल्लान के पास गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जलंधर में कभी भी लोकसभा उपचुनाव हो सकता है। यहां से कांग्रेस विधायक रहे संतोख सिंह चौधरी का 14 जनवरी को निधन हो गया था। संभावना है कि जल्द ही यहां उपचुनाव का ऐलान हो जाएगा। 

डेरा के बड़ी संख्या में दलित अनुयायी हैं और सभी पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव में उनका सहयोग मिले। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 31 दिसंबर 2021 को तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने डेरा को गुरु रविदास सेंटर के लिए 25 करोड़ रुपए का चेक सौंप दिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद ग्रांट की रिलीज रोक दी गई।आम आदमी  पार्टी के मुताबिक पंजाब निर्माण कार्यक्रम के अंतरगत यह ग्रांट दिया जाएगा। एक महीने के अंदर ही यह फंड दे दिया जाएगा और इसके लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया। आप विधायक बलकर सिंह ने इस कदम की तारीफ की। वहीं कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि इस रकम का चेक 14 महीने पहले चन्नी ने दिया था। 

आम आदमी पार्टी की सरकार वही पेमेंट अब करने जा रही है या फिर 25 करोड़ रुपए और जोड़कर दे रही है। चन्नी ने कहा था कि 100 एकड़ जमीन में डेरा के पास ही रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। हालांकि इसके लिए भूमि अधिग्रहित नहीं की गई है। बता दें कि डेरे का प्रभाव यहां अनुसूचित जाति वर्ग में बहुत ज्यादा है। आदमपुर, करतारपुर और जालंधर पश्चिम में इसके अनुयायी ज्यादा हैं। इस समय डेरा के चीफ संद निरंजन दास दुबई एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं। हाल ही में अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल और पंजाप में कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा भी यहां पहुंचे थे।

G.News 24 : कांग्रेसी मेरी क्रब खोदने में व्यस्त हैं और हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनने में व्यस्त

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा...

कांग्रेसी मेरी क्रब खोदने में व्यस्त हैं और हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनने में व्यस्त 

बेंगलुरु। कर्नाटक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है। जबकि हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने लोगों ने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया, तब देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। बीजेपी की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। पीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार तीव्र विकास के द्वारा लोगों के प्यार को सूद सहित वापस करने का लगातार प्रयास कर रही है। पीएम मोदी 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 

कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी के रोड शो में जमकर फूलों की बारिश देखने को मिली। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने इतने फूल बरसाए कि गाड़ी पर लगे सुरक्षार्मियों को शीशे के सामने से फूल लगातार हटाने पड़ रहे थे। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक को 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। वहीं बेंगलुरु और मैसुरु दो यहां के सबसे अहम शहर माने जाते हैं। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से बाद अब दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 75 मिनट में तय होगी। वहीं इसके पहले दोनों शहरों के बीच सफर करने में तीन घंटे का वक्त लग जाता था। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर निशाना साधा। 

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता... ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है और कमाई के साधन लाता है। बीते सालों का हवाला देकर पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।

एक्सप्रेसवे में क्या-क्या होगा

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे एक दस लेन का एक्सेस-कंट्रोल हाइवे है। एक्सप्रेसवे में नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेल ओवर ब्रिज हैं। राजमार्ग के साथ कस्बों में यातायात की भीड़ से बचने के लिए इसमें बिदादी, रामनगर-चन्नापटना, मद्दुर, मांड्या और श्रीरंगपटना के आसपास पांच बायपास हैं।

वीकेंड मनाने के लिए मिलेगी सहूलियतऊटी, वायनाड, कोझिकोड, कूर्ग और कन्नूर जैसी जगहों पर वीकेंड मनाने के लिए यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को कम कर देगा। एक्सप्रेसवे न केवल कर्नाटक में बल्कि तमिलनाडु और केरल में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता रखता है। एक्सप्रेसवे पर कार/जीप/वैन के लिए टोल शुल्क वनवे ट्रैवल के लिए 135 रुपये और एक दिन के अंदर ही वापसी करने पर 205 रुपये है। मासिक पास के लिए 4,525 रुपये प्रस्तावित किया गया था, जिसमें एक महीने में 50 यात्राएं शामिल होंगी। दूसरे स्ट्रेच के खुलने के बाद कार, जीप और वैन का टोल 250 रुपये तक हो सकता है।

G. News 24 : मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी : शाह

आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा...

मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी : शाह

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पिछले नौ वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटी है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है तथा लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है और कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सीआईएसएफ पहली बार दिल्ली-एनसीआर के बाहर अपना वार्षिक स्थापना दिवस मना रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन यहां हकीमपेट में सीआईएसएफ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में किया गया है।

G.News 24 : होली खेलते रहे मंत्री तेजप्रताप और घर में हो गया खेला !

वृंदावन से बुलाए गए कलाकारों पर चोरी करके भाग जाने की हुई है FIR दर्ज...

होली खेलते रहे मंत्री तेजप्रताप और घर में हो गया खेला !

पटना l वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार तेजप्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। होली पर उनका लूक वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने मुकुट लगाया हुआ था। होली बीत गई और अब खबर आ रही है कि उनके आवास पर लाखों रुपयों की चोरी हुई है चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके द्वारा वृंदावन से बुलाए गए कलाकार बताये जा रहे हैं। तेजप्रताप यादव के निजी सहायक की ओर से सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

उनके निजी सहायक द्वारा दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि होली में वृंदावन से लोक कलाकारों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि वृंदावन से दीपक कुमार और उसके पांच साथियों को कला प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। सभी कलाकार 9 मार्च को देर रात मंत्री आवास में ही रुके थे। बाद में वे सभी कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गए। 10 मार्च को सुबह में चोरी की जानकारी हुई, तो दीपक को फोन कर पूछा। इस पर दीपक और उसके साथियों की ओर से मंत्री के मोबाइल नंबर लगातार धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी तेजप्रताप के आवास से लगभग पांच लाख रुपए के कीमती सामानों की चोरी करके ले गए हैं।

सचिवालय थाने में दर्ज हुई एफआईआर

निजी सहायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सचिवालय थाना की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस दौरान वहां काम करने वालों ने बताया कि चोरों ने कमरे का टाला तोड़कर वहां इस घटना को अंजाम दिया था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चूंकि चोरी बिहार सरकार के मंत्री के आवास पर हुई है तो पुलिस पर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दवाब है। 

G.News 24 : इंदौर के पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग के आरोप में सीनियर छात्र निष्कासित

पुलिस कमिश्नर के बेटे की रैगिंग करना पड़ा भारी...

इंदौर के पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग के आरोप में सीनियर छात्र  निष्कासित

भोपाल l कॉलेज में रैगिंग को एक बड़ा अपराध माना गया है। रैगिंग का दोष अगर साबित होता है तो रैगिंग करने वाले और संबद्ध कॉलेज पर भी कार्रवाई हो सकती है और उन पर आर्थिक दंड भी लग सकता है। इसके बावजूद भी देश में रैगिंग के मामले सामने आते हैं। ताजा मामला भोपाल के एनएलआईयू से जुड़ा है, जहां के 3 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से 2 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इन छात्रों पर आरोप लगा कि इन्होंने इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग की। भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) के तीन वरिष्ठ छात्रों को नए छात्र एवं इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग करने के आरोप में दो साल के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। 

साथ ही इनपर एनएलआईयू की किसी भी गतिविधि में भाग लेने या संस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर भी रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। रैगिंग रोधी समिति के एक सदस्य ने बताया, 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में शिकायत के बाद हमने आरोपों की जांच की और तीन छात्रों को दो साल के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया। इसके अलावा, उन्हें विश्वविद्यालय के अंदर और बाहर संस्था की किसी भी गतिविधि में भाग लेने या उसका प्रतिनिधित्व करने पर रोक लगा दी गई है।' उन्होंने कहा कि नये छात्र (फ्रेशर) के साथ मारपीट नहीं की गई थी। प्रोफेसर ने कहा, 'हमने फ्रेशर्स के हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। कुछ दिन पहले हुई घटना के दिन, झगड़े के दौरान छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया गया था।' 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों के अलग छात्रावास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि रैगिंग रोधी समिति के फैसले के बारे में औपचारिक रूप से तीनों छात्रों को सोमवार को सूचित किया जाएगा, जब विश्वविद्यालय त्योहारी अवकाश के बाद फिर से खुलेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि पीड़ित छात्र के माता-पिता ने यूजीसी से शिकायत की थी। प्रोफेसर ने यह भी स्वीकार किया कि हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर से भोपाल आए थे और अपने बेटे के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार को लेकर वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहते थे। विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार रैगिंग की यह घटना 18 फरवरी को हुई थी।  

G.News 24 : 29 लाख विद्यार्थियों की 5वीं व 8वीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू

प्रवेश पत्र कर दिए गए जारी...

29 लाख विद्यार्थियों की 5वीं व 8वीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं-आठवीं के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी हो गए है। प्रवेश पत्र जारी होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है। विद्यार्थियों को आठ-दस किमी दूर परीक्षा केंद्र मिले है। उधर निजी स्कूलों ने परीक्षा में मनमाने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को परीक्षा निरस्त कराने के लिए पत्र लिखा है। 

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 5वीं व 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 25 मार्च से शुरू की जा रही है। परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 12 हजार और भोपाल जिले में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में प्रदेश के 1.13 लाख स्कूलों के करीब 29 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, राजधानी में इनकी संख्या 72 हजार रहेगी। बता दें, कि इस बार सरकारी के साथ प्रायवेट स्कूलों भी शामिल किया गया है। राज्य बोर्ड सिलेबस पर आयोजित की जा रही परीक्षा का निजी स्कूल विरोध कर रहे है।

निजी स्कूलों का कहना है कि निजी में एनसीईआरटी का सिलेबस चलता है। इसके चलते निजी स्कूल परीक्षा में शामिल होने का विरोध कर रहे है। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि सितंबर में एससीईआरटी से परीक्षा कराने का आदेश जारी हुआ है। अब बीच सत्र में इसके माध्यम से परीक्षा कराना संभव नहीं है।

राच्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के मुताबिक, इस बार 60 अंक का प्रश्न पत्र होगा। इसमें 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के लघु उत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रोजेक्ट के आधार पर 40 अंक मिलेंगे।

नकल प्रकरण बनने और पेपर निरस्त होने की स्थिति में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी उन विषयों की परीक्षा दोबारा देंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को दो महीने का इंतजार करना होगा।

अभी तक हमारे पास डीपीसी से 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों और परीक्षा केंद्रों की कोई सूची नहीं भेजी गई है। सूची आने के बाद केंद्र फायनल किए जाएंगे - नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी

G.News 24 : ऋण का आवेदन निरस्त किया तो बैंक को बताना होगा कारण

अब पोर्टल पर देख सकेंगे आवेदन की स्थिति...

ऋण का आवेदन निरस्त किया तो बैंक को बताना होगा कारण

भोपाल। सरकारी योजनाओं के तहत ऋण लेने के लिए किए गए आवेदन अगर बैंक निरस्त करता है तो बैंक को आवेदन निरस्त करने का कारण बताना होगा। इसके लिए आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा समस्त पोर्टल बनाया गया है।मध्य प्रदेश शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए यह सिंगल विंडो आनलाइन सिस्टम है। इसमें प्रदेश के सभी बैंक जुड़े हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक ली थी, इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर योजना के तहत हितग्राही बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे हरसंभव मदद करें और ऋण उपलब्ध कराएं। अगर किन्हीं कारण से आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसका कारण भी बताया जाए।

समस्त पोर्टल पर 11 विभागों की 19 योजनाएं है। इनमें मत्स्योद्योग, मत्स्य महासंघ, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी, राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, विमुक्त घुमंतू और अर्द्धघुमंतू कल्याण, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्याेति बीमा योजना में बैंकों की भूमिका की निगरानी की जाती है।

सरकार की इन योजनाओं में बैंक से ले सकते हैं ऋण

समस्त पोर्टल पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), डा. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू स्वरोजगार योजना, मत्स्य महासंघ के जलाश्य की समिति के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाएं जुड़ी हुई है।

समस्त पोर्टल के आंकड़े एक नजर में -

  • विभाग 11
  • योजनाएं 19
  • बैंक 24
  • कुल बैंक ब्रांच 5,767
  • कुल आवेदन 94,464
  • पंजीकृत आवेदन 1,69,802
  • कुल आवेदन स्वीकृत 35,804

शासन की योजनाओं के तहत हितग्राही द्वारा ऋण के लिए बैंक में आवेदन किया जाता है और यदि बैंक ऋण स्वीकृत नहीं करते हैं या आवेदन निरस्त करते हैं तो इसका कारण बताना होगा। इसके लिए एसएलबीसी की बैठक में बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसकी निगरानी के लिए समस्त पोर्टल पर एक कालम बनाया गया, आवेदक इस कालम में आवेदन की स्थिति देख सकते हैं - भास्कर लाक्षाकार, आयुक्त संस्थागत वित्त मप्र

G.News 24 : भोपाल में सोमवार को प्रदर्शन के लिए जुटेंगे सभी दिग्गज कांग्रेस नेता !

चुनाव से पहले राजनीति फुलस्पीड...

भोपाल में सोमवार को प्रदर्शन के लिए जुटेंगे सभी दिग्गज कांग्रेस नेता !

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सोमवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होगा। इसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने और अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी का मुद्दा इसमें उठाया जाएगा। राजभवन घेराव के इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश, जिला व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यकर्ता साेमवार को रोशनपुरा चौराहा स्थिति जवाहर भवन के समीप एकत्र होंगे। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रहेंगे, इसलिए वे प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे।

मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता इस प्रदर्शन के लिए आ रहे हैं। इसमें आमजन से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। अदाणी समूह के प्रकरण में जिस तरह से केंद्र औेर राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है, उस पर जवाब मांगा जाएगा। सभा के बाद सभी रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।उधर, कांग्रेस के साेशल मीडिया विभाग ने भी प्रदर्शन को लेकर तैयारी की है। इंटरनेट मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए करेगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे जब भोपाल के लिए निकलें तो उसके फोटो और वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर डालें। आगामी विधानसभा के लिए टिकट के जो भी दावेदार हैं, वेे विधानसभा क्षेत्र का नाम और अपने साथ आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी से अवगत कराएं। इस रिपोेर्ट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दिया जाएगा।

दुबई में बैठकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कमल नाथ

गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी इसको लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्रदेश कांग्रेस कमल नाथ दुबई में बैठकर तैयारी कर रहे हैं। इस आंदोलन का हश्र भी वैसा ही होगा, जैसा कांग्रेस के अन्य आंदोलनों का हुआ है।वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ की चिड़‍िया ट्विटर पर उड़ती रहती है। अब कांग्रेस विश्लेषण करे कि उनके राष्ट्रीय नेता देश के बाहर ज्यादा बात करते हैं और जो प्रदेश के नेता हैं, मुझे नहीं पता कि वे प्रदेश के बाहर हैं या देश के और क्या कर रहे हैं।

G.News 24 : अब कुशल बंदियों को 154 रुपये, वहीं अकुशल को 92 रुपये दैनिक मिलेँगे

कैदियों का पारिश्रमिक 28 फीसदी तक बढ़ा...

अब कुशल बंदियों को 154 रुपये, वहीं अकुशल को 92 रुपये दैनिक मिलेँगे 

भोपाल। प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों का पारिश्रमिक शासन ने बढ़ा दिया है। कैदियों के पारिश्रमिक में 27-28 प्रतिशत तक की वृद्धि की कुशल श्रमिक का पारिश्रमिक 120 रुपये से बढ़ाकर 154 रुपये किया गया है। इसी तरह से अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 72 रुपये से बढ़ाकर 92 रुपये कर दी गई है। गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। यहां पर यह बता दें कि प्रदेश की विभिन्न तरह की जेलों में फिलहाल 21 हजार कैदी बंद हैं।

जेल मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद कैदियों के पारिश्रमिक में इजाफा किया गया है। पारिश्रमिक से मिली आधी राशि कोषालाय के माध्यम से सीधे बंदी के खाते में जाती है। इसमें एक तिहाई वह जेल में ही कैंटीन में खर्च कर सकता है। एक तिहाई स्वजन को दे सकता है और इतनी ही राशि उसके खाते में जमा रहती है। जेल से छूटने पर यह उसे मिल जाती है। पारिश्रमिक की आधी राशि कलेक्टर और जेल अधीक्षक के संयुक्त खाते में जमा रहती है। इस राशि से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति की की जाती है।

G.News 24 : भाजपा ने लिया विंध्य के सबसे बड़े नेता अर्जुन सिंह का सहारा !

RSS के घोर विरोधी कांग्रेस के दिवंगत नेता...

भाजपा ने लिया विंध्य के सबसे बड़े नेता अर्जुन सिंह का सहारा !

भोपाल। विध्य में बीजेपी की जमीन मजबूत करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा दांव खेला है, जो शायद आने वाले समय में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोर विरोधी कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भाजपा सरकार के द्वारा किया जाना कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध का काम कर सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अर्जुन सिंह की प्रतिमा का समारोह पूर्वक भव्य रूप में अनावरण होना, क्या ये केवल राजनीतिक सह्रदयता का संदेश था या फिर कुछ और। चुनावी साल को सोच कर बड़ा इवेंट कर गुजरने वाली शिवराज सरकार जिसकी 2018 के चुनाव में विंध्य में मजबूत पकड़ थी, निकाय चुनाव में वहां का सियासी रुझान बदलता देखा है। इसलिए ये शायद उसी विंध्य की जमीन को मजबूत करने की कवायद है या फिर अपनी ही पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने जिस ढंग से इसे मुद्दा बनाया विंध्य में वो असर न दिख जाए, चुनावी साल में उसका डैमेज कंट्रोल है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं मंस तो होती ही है, मध्यप्रदेश के दायरे में वे एक ऐसे नेता के तौर पर पहचान रखते हैं जिनके देहावसान के बाद भी उनका पूरे विंध्य इलाके में सम्मान और समर्थन है। इस लिहाज से देखिए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कट्टर विरोधी रहे और जिन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रहते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल पर नियंत्रण की बात की थी, उन अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भाजपा की सरकार में समारोहपूर्वक होना संघ की विचारधारा में सवाल की तरह आना लाजिमी है। तो क्या शिवराज राजनीति की उसी राह पर हैं जिसे उनकी पहचान कहा जाता है। बड़े दिल के साथ बड़े लक्ष्य की राजनीति।

क्या ये दांव निकाय चुनाव में विंध्य में लगे झटके को समय रहते संभाल लेने का दांव है। विंध्य में तीन नगर निगम आते हैं जिसमें से सतना में केवल भाजपा का मेयर बना, जबकि सिंगरौली में आम आदमी पार्टी और रीवा में कांग्रेस का मेयर जीता।

दरअसल कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की मूर्ति का अनावरण लंबे समय से अटका हुआ था। पहले हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के अनुपालन में शहर की प्रमुख सड़क फुटपाथ और चौराहे पर प्रतिमाएं स्थापित करने की अनुमति नहीं दी थी। इस वजह से भी ये अनावरण टलता रहा। लेकिन चुनावी साल में इसे मुद्दा भाजपा के ही विधायक नारायण त्रिपाठी ने बनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस संबध में चिट्ठी लिखी जिसमें मांग रखी कि चार मार्च के पहले प्रतिमा का अनावरण हो जाना चाहिए। बेशक ये नारायण त्रिपाठी के दबाव का असर कहीं से नहीं था, लेकिन शिवराज ने बड़ी खूबी से कांग्रेस से आने वाले विंध्य के सबसे बड़े नेता को मान देकर चुनावी सियासत में एक मजबूत दांव खेला है।

G.News 24 : पंचमी के रंग में रंगे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत

सांवरे सरकार पर दिखा ‘ब्रज की होली’ सा नजारा...

पंचमी के रंग में रंगे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत

भोपाल। सुरखी विधानसभा के सांवरे सरकार गौशाला धाम पर चल रही श्रीमद्भागवत में रविवार को रंग पंचमी महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में हजारों की महिला-पुरुष शामिल हुए। रंग पंचमी महोत्सव में मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री व सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ शामिल हुए। उन्होंने रंग पंचमी महोत्सव में लोगों को अबीर-गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ बताया कि अगले साल सुरखी विधानसभा में ब्रज की तर्ज पर रंग महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग आगामी उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। 

मंत्री राजपूत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास होने के लिए मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है। पहले यहां बीहड़ था, रोड बनने के बाद यहां जंगल में मंगल बरस रहा है। मेन रोड से लेकर गौशाला धाम तक रोड बन चुकी है। सुरखी के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, लोगों को आने-जाने में अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह गुरु कृपा, मेहनत, तपस्या और आप सभी आशीर्वाद से संभव हो पाया है। 

उन्होंने कहा कि गौशाला पीठ में भूसे की कमी को देखते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 1 लाख रूपए सहयोग कर रहा हूं और जो भी आवश्यकता उसके लिए भी आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कार्यक्रम में मंच पर आसीन महंत महाराज का आशीर्वाद लेने के साथ ही सुरखी विधानसभा की खुशहाली की कामना की।

G.News 24 : कांग्रेस सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोली मंच पर आ गया है भाजपा का घमासान

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंती पर शिवपुरी में हुए कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद...

कांग्रेस सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोली मंच पर आ गया है भाजपा का घमासान

भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जयंती पर शिवपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मंच पर बोलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बुलाया गया था, लेकिन बीच में ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलने लगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी का घमासान मंच पर आ गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भरे मंच पर सिंधिया ने माइक छीन लिया। शिवराज जी हाथ मलते रह गए, जिन्हें कल तक विभीषण कहते थे, अब वे नाभि पर बाण चलवा रहे हैं। जाती हुई सत्ता की आखिरी रेवड़ियां पाने का संघर्ष जारी है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा को मंच पर संबोधन के लिए बुलाया गया था। वीडी शर्मा सभा को संबोधित करनेके लिए पोडियम तक पहुंचे, लेकिन बीच में ज्योतिरादित्य सिंधिया उठकर आते हैं। सिंधिया वहां वीडी शर्मा से कुछ कहते हैं, जिसके बाद वीडी शर्मा वापस आकर बैठ जाते हैं। हालांकि, इस दौरान वीडी शर्मा हंसने लगते हैं। वीडी शर्मा के वापस जाते ही सिंधिया बोलना शुरू कर देते हैं। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

G.News 24 : पालकी में सवार होके होली खेलने निकले अचलनाथ

चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन...

पालकी में सवार होके होली खेलने निकले अचलनाथ

ग्वालियर। मालिका चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन रंग पंचमी महोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष रंग पंचमी महोत्सव लुम्बक योग और व्याध्रत योग में 12 मार्च रविवार के दिन मनायी जा रही है। होलिका महोत्सव के बाद पंच दिवसीय रंगोत्सव का समापन रंग पंचमी के साथ ही जायेगा। 

भगवान अचलनाथ रंगपंचमी को शहरवासियों के साथ होली खेलने निकले। ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा अचलनाथ का चल समारोह मंदिर परिसर से रविवार की सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा, नयाबाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफाबाजार, डीडवाना आंेली, गश्त का ताजिया, श्रीराम मंदिर से होते हुए भगवान अचलनाथ भगवान श्रीराम के साथ जमकर होली खेली।

2 क्विंटल फूल डेढ़ क्विंटल गुलाल के साथ निकाला गया चल समारोह

इसके लिये लगभग 2 क्विंटल फूल डेढ़ क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गयी थी। चल समारोह के मंदिर लौटने पर गुजिया और पपड़ी का प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके बाद ऊंटपुल से होते हुए श्री गिर्राज जी मंदिर पर गिर्राज जी से होली खेलने के बाद सनातन धर्म मंदिर पहुंचेंगे। सनातन धर्म मंडल के प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया कि अचलनाथ के चल समारोह का रंग गुलाल और ठण्डाई से स्वागत किया जायेगा। ठाठीपुर स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी रंग पंचमी उत्सव मनाया गया।

G.News 24 : सीआरपी की महिला बाइकर्स ने असंभव कुछ नहीं का संदेश दिया

रविवार को किले पर...

सीआरपी की महिला बाइकर्स ने असंभव कुछ नहीं का संदेश दिया

ग्वालियर। सीआरपी की महिला बाइकर्स ने रविवार को किले पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी परेड व बैंड वादन का प्रदर्शन किया। इस से पहले शहर में बाइकर्स ने रैली निकाली थी। उन्होंने शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि कोई भी चीज असंव नहीं है। कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे। उनके सामने सीआरपी की महिला बाइकर्स ने हथियार लेकर परेड ड्रिल की। साथ ही बैंड वादन कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया और हर कोई ताली बजाने व उनका उत्साह बढ़ाने में पीछे नहीं रहा।

उल्लेखनीय है कि सीआरपी महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली से बाइक रैली निकालना शुरू किया है। यह महिला बाइकरों की यह रैली गत रोज शहर में आई थी। एलएनआईपी में बाइक रैली निकाली गई। इसके बाद रविवार को किले पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम्र्स ड्रिल की। उनके कदमों से मिलते कदम और कंधो से मिलते कंधे लोगों को आश्चर्यचकित कर रहे थे। साथ ही इतनी अच्छी आम्र्स ड्रिल शायद ही लोगों ने देखी हो। वो भी महिलाएं कर रही थी। 

इसके साथ ही बैंड पर ड्रिल सभी राष्ट्र प्रेम का जोश भर रहा था। कार्यक्रम में स्थानीय बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर भर से लोग किले पर जमा हुए हुए थे। कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआइजी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एमएनआइपीई के कुलपति प्रो. विवेक पांडे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

G.News 24 : आज कर्नाटक को मिलेगी 16 हजार करोड़ की सौगात

PM मोदी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास…

आज कर्नाटक को मिलेगी 16 हजार करोड़ की सौगात

बेंगलुरु। चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे जहां वो बेंगलुरु-मैसुरू एक्सप्रेसवे का उद्घाटन समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमें हुबली का सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी शामिल है। पीएम मोदी आज एयरपोर्ट से सभास्थल तक बड़ा रोड शो भी करेंगे। मैसुरू एक्सप्रेसवे को क्यों विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे मांडया पहुंचेंगे जहां वो बेंगलुरु-मैसुरू एक्सप्रेसवे समेत कई दूसरे प्रमुख सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह आज जिस फर्राटा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे उसका नाम बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेसवे है। 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाने के लिए ये 6 लेन का ये एक्सप्रेसवे तैयार है। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत के बाद तीन घंटे की दूरी महज 75 मिनट में पूरी की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे की खासियत ये है कि इसे एक्सेस कंट्रोल्ड डिजाइन पर आधारित बनाया गया है जिसे सिर्फ महत्वपूर्ण टाउन के पास ही एंट्री और एग्जिट दिया गया है।

  • बेंगलुरु-मैसूरू एक्‍सप्रेसवे 118 किलोमीटर का है।
  • 8478 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
  • एक्सप्रेसवे पर 4 रेल ओवरब्रिज और 9 फ्लाईओवर हैं।
  • इनके अलाव 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास भी बनाए गए हैं।

पीएम मोदी एक्सप्रेस वे के अलावा 92 किलोमीटर लंबे मैसुरू-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग का भी शिलान्यास करेंगे। इस हाईवे को भी 4 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है। मांडया के बाद प्रधानमंत्री दोपहर सवा 3 बजे हुबली पहुंचेंगे जहां वे हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में सबसे खास है श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली रेलवे स्टेशन। हुबली के इस रेलवे स्टेशन पर बना नया प्लेटफॉर्म दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लेटफॉर्म का आज पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आज कर्नाटक को कई और तोहफे भी देंगे।

  • प्रधानमंत्री पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
  • IIT धारवाड़ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम ने ही फरवरी 2019 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी।
  • धारवाड़ बहु-ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे।
  • हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम को लेकर कर्नाटक में सियासत भी गर्म है खासकर बेंगलुरु-मैसुरू एक्सप्रेस वे को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मची है। कर्नाटक में इस साल चुनाव है इसीलिए मामले में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस को इस प्रोजक्ट में ढेर सारी खामियां नजर आ रही है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ''पहले पब्लिक के लिए सर्विस रोड के काम को उन्हें पूरा करने दो, वो कह रहे हैं कि इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का हाई वे बनाया है, मैं भी गया था मेरी गाड़ी का बंपर और हर पुर्जा हिलने लग गया। पहले उसकी क्वालिटी को चैक करवाइए, ऑस्कर फर्नांडीस को भूल गए क्या आप लोग, उनके मंत्री रहते हुए ही ये सम्भव हो पाया।''

G.News 24 : सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी

पत्नी सानवी ने विकास मालू पर लगाया सतीश कौशिक की हत्या का आरोप…

सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हाल ही में उद्योगपति विकास मालू की पत्नी सानवी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सानवी ने विकास मालू पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। सान्वी ने दावा किया विकास मालू ने 15 करोड़ रुपये के चक्कर में सतीश कौशिक की हत्या की। अब इस पर विकास मालू ने चुप्पी तोड़ दी है। विकास मालू ने बताया कि उनका सतीश कौशिक से 30 साल का रिश्ता था। लोगों ने कीचड़ उछालने में देर नहीं लगाई। उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। 

बता दें कि विकास मालू ने होली की पार्टी का एक वीडियो शेयर करके आरोपों पर जवाब दिया है। इस वीडियो में सतीश कौशिक भी दिखाई दे रहे हैं। वो अंग्रेजी बीट गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ विकास मालू और अन्य लोग भी दिख रहे हैं। इसी होली पार्टी के कुछ घंटों के बाद सतीश कौशिक की मौत हो गई। इंस्टाग्राम पोस्ट में विकास मालू ने लिखा कि पिछले 30 साल से मेरे और सतीश जी के पारिवारिक संबंध रहे हैं। मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में लोगों ने कुछ ही मिनट लगाए। खूबसूरत सेलिब्रेशन के बाद ये ट्रेजिडी हुई, जिसे मैं सहन नहीं कर पा रहा हूं। अपने ऊपर लगे आरोपों पर अब मैं अपनी चुप्पी तोड़ता हूं। ट्रैजिडी कभी बताकर नहीं आती, इस पर किसी का बस नहीं चलता। मैं गुजारिश करना चाहूंगा सभी की भावनाओं की कद्र करें। मैं हर जश्न में सतीश जी को हमेशा मिस करूंगा। 

हालांकि, सतीश कौशिक की मौत का कारण अब तक हार्ट अटैक बताया जा रहा है। लेकिन उद्योगपति विकास मालू की पत्नी सानवी ने अलग ही दावे किए हैं। मर्डर का शक जताया है। सानवी ने खुद पुलिस को अपने पति विकास मालू के खिलाफ शिकायत की है।

G.News 24 : बम ब्लास्ट और राष्ट्रध्वज को जलाने के मामले में NIA ने दो को पकड़ा !

लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप…

बम ब्लास्ट और राष्ट्रध्वज को जलाने के मामले में NIA ने दो को पकड़ा !

सिवनी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के सिवनी से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन पर लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप हैं। एनआईए ने तीन लोगों के घरों पर छापे मारे थे। हालांकि, हिरासत में दो को ही लिया है। इनके नाम अब्दुल अजीज, 40 वर्ष, और शोएब खान, 26 वर्ष, बताए जा रहे हैं। दोनों ही सिवनी के रहने वाले हैं। 

सूत्रों का कहना है कि पिछले साल कर्नाटक के शिवमोगा में तीन आईएसआईएस आतंकियों ने राष्ट्रध्वज को जलाया था। इसी सिलसिले में दोनों से पूछताछ हो रही है। साथ ही एक बम ब्लास्ट में उनके कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। सिवनी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि एनआईए टीम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, हार्ड डिस्क और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सामग्री में लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने से जुड़ी अपील का साहित्य भी मिला है।

G.News 24 : प्रदेश में 500 करोड़ से बनेंगी 3500 राशन दुकानें

राशन परिवहन व्यवस्था की कराएं निगरानी : उमाकांत उमराव

प्रदेश में 500 करोड़ से बनेंगी 3500 राशन दुकानें

भोपाल। मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रुपये की लागत से 3500 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए उचित मूल्य दुकानों के सुदृढ़ीकरण और सुव्यवस्थित संचालन के साथ खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकी जाए। यह निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने शुक्रवार को दिए हैं। वह संभागायुक्त कार्यालय भोपाल में नर्मदापुरम और भोपाल संभाग की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला, संचालक तरुण कुमार पिथौड़े, कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थति रहे। 

बैठक में एंयूटी माडल पर उचित मूल्य दुकान के भवनविहीन दुकानों के लिए नवीन भवन सह गोदाम का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक डिजाइन और एक कलर कोडिंग में दुकान का निर्माण किया जाएगा। हर जिले के लिए 20 प्रतिशत दुकान निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्माण लागत प्रति भवन लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये से 21 लाख रुपये तक होगी। वहीं दुकान विहीन पंचायतों में नई दुकान खोलने की प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई। समय सीमा में दुकानों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बताया गया कि भोपाल संभाग में 234 एवं नर्मदापुरम संभाग में 71 नई दुकानें खोलने की प्रक्रिया जारी है। 

राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए पात्र हितग्राहियों के ईकेवायसी शतप्रतिशत किए जाएं। मोबाइल सीडिंग से भी कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी। समीक्षा बैठक में बताया गया कि राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में दोहरे परिवारों को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें सबसे अधिक दोहरे परिवार राजधानी में 53 हजार 217 हैं। इसके अलावा सीहोर में 535, राजगढ़ में 5643, विदिशा में 1147, रायसेन में 1484, नर्मदापुरम में 860, हरदा में 359 और बैतूल में 4137 दोहरे परिवार हैं, जिन्हें चिह्नित कर हटाया जा रहा है। 

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने बताया कि राशन मिलते ही पीओएस मशीन से आने वाली आवाज को ध्यान से सुनें और रसीद से मिलान करें। मशीन में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं और राशन की मात्रा का मिलान प्राप्त मैसेज से करें। राशन की कालाबाजारी पर नियंत्रण करने के लिए कैलेंडर और रूट चार्ट अनुसार राशन परिवहन व्यवस्था की निगरानी की जाए। दुकान पर राशन पहुंचने पर स्टाक का सत्यापन कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। ट्रक चिट की समीक्षा करें। 48 घंटे के भीतर ट्रक चिट रिसीव न होने पर शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन की व्यवस्था करें। अन्न उत्सव को कारगर बनाने के साथ ही दुकानों पर शासन के प्राविधान के सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।