G.News 24 : खेलो इंडिया का संदेश पहुँचाने निकली “टॉर्च रिले”

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया रैली को रवाना…

खेलो इंडिया का संदेश पहुँचाने निकली “टॉर्च रिले”

ग्वालियर। ग्वालियर शहरवासी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों के स्वागत और हौसला अफजाई के लिये आतुर हैं। खेलो इंडिया के प्रति शहर में सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहीं गतिविधियों में शहरवासी और खेलप्रेमी जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। 

इसी कड़ी में शहर भर में खेलो इंडिया का संदेश पहुँचाने के लिये शुक्रवार को “टॉर्च रिले” का आयोजन हुआ। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कम्पू खेल परिसर से मशाल सौंपकर इस रैली को रवाना किया। रैली में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुभंकर आशा चीता भी शहरवासियों में खेलों के प्रति जोश भरने के लिये शामिल रहीं।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, एडीएम एच बी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह एवं जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित खेल संगठनों के प्रतिनिधिगण और विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद थे। 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत “टॉर्च रिले” जिला खेल परिसर कम्पू से शुरू होकर बाड़ा, राम मंदिर चौराहा, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि स्थल व सिंधिया कन्या विद्यालय होते हुए आकाशवाणी चौराहा तक पहुँची। 

इस रैली में जगह-जगह पर शाउमावि गजराराजा, शाउमावि गोरखी, सराफा हाईस्कूल, कार्मल कॉन्वेंट, शाउमावि जीवाजीराव व शिंदे की छावनी, जिला फुटबॉल संघ, एमएलबी स्कूल मुरार, महिला पॉलीटेक्निक, सिंधिया कन्या विद्यालय, सेंट पॉल हाईस्कूल पड़ाव व केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 के विद्यार्थी शामिल हुए।

G.News 24 : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न

गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर…

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन फूलबाग मैदान में किया गया। सम्मेलन में 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए गए। जिसमें 43 विवाह एवं 5 निकाह सम्मन्न किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में महापौर महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति मनोज सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त डाॅ अतिबल सिंह यादव, जनकल्याण अधिकारी महेन्द्र शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी विजय बरुआ सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन फिजूल खर्चे को रोकते हैं। इस प्रकार के आयोजन सभी समाजों एव वर्गों में होना चाहिए। शासन की योजना के अंतर्गत बडी संख्या में सभी वर्गों के नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी कन्याआंे का विवाह सम्पन्न करा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पंहुचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाभकारी योजना के रूप में प्रदेश में फलीभूत हो रही है जिसका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। लोग इसी प्रकार के आयोजन से अपने बच्चों के विवाह बिना किसी खर्च के धूमधाम से कर सकते हैं। 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी नव विवाहित जोडों को सफल एवं सुखी दाम्पत्य का आर्शीवाद प्रदान किया तथा जोडों को उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल प्रत्येक वर-वधु को कन्या के नाम 11 हजार रुपए बैंक खाते में एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रत्येक जोडे को प्रदान किए गए। सामान के रूप में मंगलसूत्र, तोडियां, बिछिया और माथाटीका साथ ही पलंग, टीवी, रजाई-गद्दे, कुकर, 51 वर्तन, श्रंगार पेटी, तीन साडियों का सेट, बेडशीट सेट, पंखा इत्यादि सामान उपहार स्वरूप दिए गए।

G.News 24 : पदोन्न्त हुए निरीक्षकों को एडीजीपी ग्वालियर जोन ने रिविन काटकर लगाई DSP की रैंक

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में…

पदोन्न्त हुए निरीक्षकों को एडीजीपी ग्वालियर जोन ने रिविन काटकर लगाई डीएसपी की रैंक

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के 124 पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है, जिसमें से ग्वालियर जिले में पदस्थ निरीक्षक स्तर के पांच पुलिस अधिकारियों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रैंक पर पदोन्न्ति दी गई है। पदोन्नत हुए निरीक्षकों को पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में आयोजित सादा समारोह में अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा रिविन काटकर डीएसपी की रैंक लगाई गई और सभी को भविष्य के लिए शुभकामनांए दी।

इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन ने पदोन्नत हुए अधिकारियों से कहा कि पदोन्न्ति से आपके कर्तव्यों में भी परिवर्तन आएगा और नई जिम्मेदारी तथा कार्यों में वृद्धि होगी जिन्हे आपको बखूबी निभाना होगा। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) मोती उर रहमान तथा अन्य पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्वालियर जिले से विनायक शुक्ला, शैलजा गुप्ता, राजीव गुप्ता, विवेक अष्ठाना, बैजनाथ प्रजापति को निरीक्षक से कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है। जिसमें से विनायक शुक्ला को डीएसपी ग्रामीण ग्वालियर तथा बैजनाथ प्रजापति को कार्यवाहक डीएसपी यातायात ग्वालियर बनाया गया है। इसके अलावा शैलजा गुप्ता को पीटीएस तिघरा, राजीव गुप्ता एवं विवेक अष्ठाना को कार्यवाहक डीएसपी बनाकर गुना भेजा गया है।

G.News 24 : आतंकी सैयद सलाउद्दीन के गांव में पहली बार फहराया गया तिरंगा

 आतंक के खिलाफ मुहिम में शामिल होने की शपथ...

आतंकी सैयद सलाउद्दीन के गांव में पहली बार फहराया गया तिरंगा

श्रीनगर l धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में हालात तेजी से बदल रहे हैं। बदलाव की इस हवा का प्रतीक कश्मीर का बडगाम बना। यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी  सैयद सलाउद्दीन के गांव में भी तिरंगा फहराया गया। भारतीय सेना के साथ मिलकर गांव के लोगों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र गान गया। सलाउद्दीन के गांव के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में हिस्सा लेने की शपथ भी खाई।इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे भी हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए। बडगाम का यह इलाका बरसों से आतंकवाद से प्रभावित रहा है। यहां के लोग दहशत में जी रहे थे। लेकिन अब सुरक्षाबलों ने लोगों में भरोसा जगाया है। इसका नतीजा ये हुआ कि लोग बेखौफ होकर अपने घरों से निकले। लोगों ने हाथ में तिरंगा उठाया और आतंकवादियों को संदेश दे दिया कि अब वो डरने वाले नहीं हैं।

पूरे कश्मीर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

पूरे कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। घाटी में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह श्रीनगर के सोनवार स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया। उपराज्यपाल के सलाहकार राजेश राय भटनागर मुख्य अतिथि थे और उन्होंने समारोह की अध्यक्षता की। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया और भटनागर ने सलामी ली। परेड के बाद, केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव अशोक कौल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाल चौक के घंटाघर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह का सुगम संचालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन शहर में माहौल स्पष्ट रूप से शांत था। यातायात नियंत्रित करने के लिए कम जांच चौकियां स्थापित की गई थीं। शहर में चौराहों को अवरुद्ध करने के लिए कंटीले तारों का भी उपयोग नहीं किया गया था। अनंतनाग और कुलगाम जिलों में गणतंत्र दिवस की परेड शानदार रही क्योंकि परेड बर्फबारी के बीच आयोजित की गई थी। बर्फबारी के चलते दोनों जगहों पर परेड मैदान सफेद रंग में तब्दील हो गया था। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में स्कूली बच्चों के एक समूह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 'तिरंगा' रैली निकाली। 

G.News 24 : आरएसएस का एक ही लक्ष्य देश को 'हिंदू राष्ट्र' में बदलना :पिनाराई विजयन

 केरल के सीएम का संघ परिवार पर बड़ा हमला...

आरएसएस का एक ही लक्ष्य देश को 'हिंदू राष्ट्र' में बदलना :पिनाराई विजयन


केरल l एक बार फिर से आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने lउन्होंने  विजयन ने संघ परिवार को मुसलमानों और  ईसाइयों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है।  विजयन के इस आरोप के बाद भाजपा ने इसकी तीखी आलोचना की है।  विजयन ने कहा कि संविधान, जो जातिगत भेदभाव और धार्मिक घृणा के खिलाफ लड़ने का सबसे अच्छा हथियार था, वर्तमान में हमले का शिकार हो रहा है।  केरल के सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि संविधान पर हमलों के अलावा इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश भी की गई।इस तरह के विभाजनकारी कार्यों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है।

सीएम ने आरोप लगाया कि संघ परिवार और आरएसएस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका उद्देश्य भारत को 'हिंदू राष्ट्र' में बदलना है। उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी पर एक ऐसे राजनीतिक समूह के अनुयायी होने का भी आरोप लगाया जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया। गुरुवार को यहां संविधान संरक्षण सम्मेलन और धर्मनिरपेक्ष सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे हमारे देश, उसके लोकतंत्र और संविधान की जड़ों पर हमला कर रहे हैं। अपने भाषण में, विजयन ने कहा कि अगर संविधान को नष्ट कर दिया गया, तो एक व्यक्ति की गरिमा से लेकर देश की संप्रभुता तक सब कुछ खो जाएगा। 

केरल के सीएम ने कहा कि आरएसएस महात्मा गांधी की हत्या को 'मौत' के रूप में वर्णित करता है और कुछ हलकों से यह दावा कि बी आर अंबेडकर संविधान के मसौदाकारों में से नहीं थे। इसके अलावा, देश के कुछ हिस्सों में मुसलमानों को हिंदू के विपरीत कहा जा रहा है। विजयन ने दावा किया कि न केवल धार्मिक अल्पसंख्यक, बल्कि दलित और आदिवासी भी खतरे में हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में उन पर हमला किया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है।

भाजपा ने किया पलटवार

वहीं केरल के मुख्यमंत्री विजयन के आरोप पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री को संविधान पर एक भी शब्द बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि विजयन संविधान को कोई महत्व नहीं देते हैं और चरमपंथी और आतंकवादी समूहों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

G.News 24 : एक्स IAS का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ प्रचार !

 लंबे समय तक विवादों में रहीं...

एक्स  IAS का मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के खिलाफ प्रचार !


भोपाल | बीजेपी और शिवराज सरकार पर तीखे वार करने वाली कर्णावत अब चुनाव में बुंदेली लोकगीत के माध्यम से शिवराज पर हमला बोल रही है और ‘मामा’ को बाहर निकालने की अपील जनता से कर रही हैं। ये आईएएस है मध्य प्रदेश में लंबे समय तक विवादों में रहीं बर्खास्त शशि कर्णावत l इन्होने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|

आईएएस रहीं डॉ. कर्णावत को पहले भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया था, और उसके बाद न्यायालय का फैसला आने पर राज्य सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया| बर्खास्तगी से पहले कर्णावत ने निलंबन वापस लेने के लिए बहुत हाथ पैर मारे, लेकिन शिवराज सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हुई, आखिरकार उन्हें बर्खाश्त कर दिया| जिसके बाद से ही शशि कर्णावत ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छह माह पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली| अब विधानसभा चुनाव में कर्णावत ने शिवराज को बाहर करने की मुहीम छेड़ दी है|  शशि मंच पर लोकभाषा में गीत गाती हैं और लोगों को यह समझा रही हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज कंस वाले मामा हैं। 

महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले सीएम शिवराज पर इस पूर्व महिला अधिकारी के आरोप हैं कि  इस व्यक्ति ने मेरे सिर पर हाथ रख कर कहा था कि बहन मैं तुम्हारे साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। लेकिन उसी ने मुझे जबरन सेवानिवृत्त करवाया। घर से मेरा सामान बाहर फिंकवाया। आज तक मुझे कोई भुगतान नहीं मिलने दिया। जब मेरे साथ यह किया जा सकता है तो आम गरीब जनता के साथ क्या नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों से मामा का राज चल रहा है, वास्तव में कंस मामा ने यह दूसरा अवतार धर लिया है जिसने किसानों की छाती पर गोली चलवाई, आधे कपडे उतरवाकर किसानों की पिटाई करवाई| कर्णावत बुंदेली में गीत गा गाकर कहती हैं ‘मामा बेईमान, माँ बेईमान रोजई किसानन को मार रये’ अवैध उत्खनन पर उन्होंने हमला बोलते हुए बुंदेली में गाते हुए कहा ‘मामा के डम्पर ढो रहे रेता, खुदी नदियां बिलख रई रेवा मात हो, मामा के डम्पर हो’ |  शशि कर्णावत ने शिवराज के खिलाफ हर मुद्दे पर लोकगीत लिखा है, जिसे वह मंच से खुद गा कर सुनाती हैं। 

एमपी कैडर 1999 बैच की आईएएस अफसर शशि कर्णावत को प्रिंटिंग घोटाले में दोषी पाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। 1999-2000 में मंडला जिला पंचायत सीईओ रहते हुए 33 लाख के प्रिंटिंग घोटाले के आरोप में ईआेडब्ल्यू ने कर्णावत के खिलाफ केस दर्ज किया था। स्पेशल कोर्ट ने कर्णावत को 5 साल की सजा सुनाई थी। सितंबर 2013 में वहीं के स्पेशल कोर्ट ने कर्णावत को 5 साल जेल और 50 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके अगले माह ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। तब से निलंबन आदेश बढ़ाया जा रहा था। इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। प्रस्ताव पर संघ लोक सेवा आयोग की सहमति के बाद कर्णावत से दाेबारा जवाब मांगा गया, लेकिन वे सरकार के सवालों के पूर्ण उत्तर और तर्क प्रस्तुत नहीं कर पाईं। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग के सहमति व्यक्त करने पर कर्णावत के बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिए गए।

G.News 24 : सीईओ समेत 71 को नोटिस, 980 कर्मचारी बर्खास्त

 प्रदेश में लापरवाही पर एक्शन का दौर जारी ...

सीईओ समेत 71 को नोटिस, 980 कर्मचारी बर्खास्त !

बैतूल  l मध्य प्रदेश में लापरवाही पर एक्शन का दौर जारी है। आए दिन सरकारी कामों में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने के चलते कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने कार्य में लापरवाही बरतने और बगैर सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर विजयराघवगढ़ के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भागवत प्रसाद द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और निलंबन के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मुख्यालय विजयराघवगढ़ रहेगा।

सीईओ को नोटिस जारी

जबलपुर हाई कोर्ट ने पूर्व आदेश की नाफरमानी के रवैये को गंभीरता से लेकर जिला पंचायत, रीवा के सीईओ स्वप्निल बानखेड़े को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अवमानना याचिकाकर्ता रीवा निवासी अरविंद मिश्रा की ओर से अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शुक्ला ने पक्ष रखा।अवमानना याचिकाकर्ता ग्राम पंचायत सचिव है।

टीआई पर भी गिरी गाज

बैतूल जिले के झल्लार और उसके बाद चोपना थाने में पदस्थ रहे टीआई दीपक पराशर को आईजी नर्मदापुरम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पराशर पर एक दंपत्ति से 40 हजार रु की रिश्वत लेने का आरोप है। पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम ज़ोन, नर्मदापुरम द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निरीक्षक दीपकर पारासर तत्कालीन थाना प्रभारी झल्लार हाल थाना प्रभारी, चोपना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र , बैतूल संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में निरीक्षक दीपक पारासर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा और रक्षित केन्द्र , बैतूल की नियमित सभी गणनाओं में उपस्थित रहेंगे।

980 कर्मचारियों पर भी गिरी गाज

मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी ने ह़ड़ताल पर जाने वाले आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 980 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।इसमें बैतूल जिले में हड़ताल पर गए 108 आउटसोर्स कर्मचारियों और 16 संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी करके कार्रवाई की जद में लिया गया है। 25 हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

कंपनी ने तत्काल कार्रवाही करते हुए हड़ताल पर गए संविदा,आउटसोर्स और परमानेंट कर्मचारियों में से 980 आउटसोर्स कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह वो कर्मचारी है जो हड़ताल में शामिल हुए थे। निलंबन की कार्रवाई के दायरे में आए कर्मचारियों में मीटर रीडर से लेकर लाइनमैन और आफिस स्टाफ तक शामिल है

मुरैना में बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक सभी 70 कर्मचारियों को तीन दिन में काम पर वापस न आने पर सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए है। जिसमें स्पष्ट बताया गया है कि कंपनी के नियमों के मुताबिक यहां कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जाएगी।