ग्वालियर में खोला जाए पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र…

ग्वालियर में खोला जाए पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र : सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जतोतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर -चंबल अंचल के लोगों को जल्द पासपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए नगर में नया पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र ( PLSK) खोले जाने की मांग की है। केंद्र के खुलने से अंचल के लोगों को लाभ होगा।  सिंधिया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर यह मांग की है। पत्र में वर्णित है, मैं आपका ध्यान ग्वालियर में पासपोर्ट सेवा हेतु  पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK ) खोले जाने की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। 

नवीन पासपोर्ट हेतु ग्वालियर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र ( POPSK ) संचालित किया जा रहा है, लेकिन उक्त केंद्र पर ग्वालियर अंचल के सात जिलों का भार होने के कारण अंचलवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन मात्र 50-55 ही पासपोर्ट बन पा रहे हैं , जबकि इंदौर में पर्याप्त स्टॉफ व भव्य कार्यालय होने होने से 350 सामान्य एवं 45 तत्काल का स्लॉट है। 

ग्वालियर में सामान्य रूप से पासपोर्ट बनवाने के लिए 80 का स्लॉट है और तत्काल आवेदन के लिए कोई स्लॉट उपलब्ध नहीं है। साथ ही स्टॉफ व अन्य सुविधाओं की भी कमी है। समाचारपत्रों में छपी सूचना एवं म.प्र . चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री  ग्वालियर से प्राप्त पत्र के आधार पर केंद्र की जरूरत देखी जा रही है। आपसे अनुरोध है कि ग्वालियर अंचलवासियों की मांगों के मददेनजर इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी PSLK पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाये।

मृत बालिका के घर संतावना देने पहुंचीं डॉ. रुचि गुप्ता

कार्यवाही न होती देख अंत में लड़की ने फांसी लगा ली…

 मृत बालिका के घर संतावना देने पहुंचीं डॉ. रुचि गुप्ता

डॉ. रुचि गुप्ता वार्ड 37 मे मृत बालिका निकिता कुश्वाह के घर संतावना देने पहुंचीं एवं परिवार के लोगो को लेकर जंनकगज थाने पहुची। पिछले मंगलवार को जागृति नगर, लक्ष्मीगंज में एक 17 साल की बच्ची निकिता कुशवाह ने फांसी लगाई, परिवार का आरोप है की कोई लड़का उसे परेशान करता था।

कई बार लड़की ने पुलिस से संपर्क किया, परंतु कार्यवाही न होती देख अंत में लड़की ने फांसी लगा ली। गुरुवार को रुचि गुप्ता के साथ उनके साथी रवि माहौर, बीबी जोशी, सतीश राय, सुरेन्द जैसवाल, यतेंद्र राठौर, आशीष राय मृतक लड़की के परिवार के घर पहुंचे और परिवार को साथ में लेकर थाना जनक गंज पहुंचे।

देश व्यापी आंदोलन के तहत कोंग्रेसियों ने पद यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरोध व ई.डी. के दुरुपयोग के विरोध में…

देश व्यापी आंदोलन के तहत कोंग्रेसियों ने पद यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

ग्वालियर। देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरोध व ई.डी. के दुरुपयोग के विरोध में देश व्यापी आंदोलन के तहत ग्वालियर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में फूलबाग चौराहे से पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी गई।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव सुधांशु त्रिपाठी जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रदेश कोशाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक डॉ सतीश सिकरवार व प्रवीण पाठक, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा सहित सेकड़ो कोंग्रेसी उपस्थित रहे।

CMHO ग्वालियर के द्वारा 37 निजी Nursing home/Hospitals पर की गई कार्रवाई संदिग्ध !

22 नर्सिंगहोम/ हॉस्पिटलों को चेतावनी पत्र जारी कर किया प्रकरण समाप्त…

CMHO ग्वालियर के द्वारा 37 निजी नर्सिंगहोम/ हॉस्पिटलों पर की गई कार्रवाई संदिग्ध !

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कितनी भी योजनाएं संचालित कर ले लेकिन सारी योजनाओं की धज्जियां निचले स्तर पर बैठे कुछ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से निजी अस्पताल जमकर उड़ा रहे हैं। चाहे वह आयुष्मान योजना हो या फिर निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के समय अनर्गल बिलों का। क्योंकि आयुष्मान की धज्जियां उड़ाने वाले एवं अनर्गल इलाज का बिल बनाने वाले नर्सिंगहोम/अस्पतालों पर कहीं न कहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कृपा पूर्णरूप से बरसती रहती है, इसलिए यह लोग शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते रहते हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिल रहा है क्योंकि ग्वालियर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा की कार्यप्रणाली आए दिन किसी न किसी समाचार पत्र की हेडलाइंस बन जाती है। 

आपको बता दें कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा के द्वारा दिनांक 01/01/20 से 31/12/21 तक 37 निजी नर्सिंगहोम/अस्पतालों पर कार्रवाई की गई थी। जिनमें से 22 नर्सिंगहोम/अस्पतालों का मामला एक चेतावनी पत्र जारी कर प्रकरण समाप्त कर दिया गया। जबकि 07 नर्सिंगहोमो के प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है एवं श्रीमान सीएमएचओ महोदय के द्वारा केवल 08 नर्सिंगहोमो के पंजीयन निरस्त किए गए। जबकि वास्तविकता तो यह है कि चेतावनी पत्र जारी कर प्रकरण समाप्त किए गए नर्सिंग होमो/अस्पतालों कि आज यदि वास्तविकता देखी जाए तो 60 परसेंट नर्सिंगहोम ऐसे है जो कि शासन की योजनाओं सहित शासकीय आदेशों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसमें कहीं न कहीं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा कि लाचार कार्यप्रणाली है। 

इन निजी नर्सिंग होम अस्पतालों का मामला चेतावनी पत्र जारी कर समाप्त किया गया -

  • बालाजी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर 11 एमआईजी ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर
  • मां शीतला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड ग्वालियर
  • बी आई एम आर हॉस्पिटल सूर्य मंदिर रोड ग्वालियर
  • प्राईम हॉस्पिटल C-2, C-3 कैलाश नगर न्यू हाईकोर्ट के पास सिटी सेंटर ग्वालियर
  • सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल, थाना झांसी रोड के सामने ग्वालियर
  • रुद्राक्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 6 नंबर चौराहा गरम सड़क मुरार ग्वालियर
  • गुप्ता नर्सिंग होम एंड मेटेनिटी होम ग्राम सादक मुरार ग्वालियर
  • काया हॉस्पिटल 30/15 केसर बाग मेला रोड ग्वालियर
  • वैभव मेमोरियल हॉस्पिटल डी.20 बसंत विहार ग्वालियर
  • ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल, होटल सीता मेनोर के पास गांधी रोड ग्वालियर
  • वैश्णवी हॉस्पिटल, गुड़ी गुड़ा का नाका ग्वालियर
  • श्रीमती रामा देवी स्मृति मेटरनिटी, बहोढ़ापुर ग्वालियर
  • भारत हॉस्पिटल, विद्या विहार थाटीपुर विवेकानंद चौराहा ग्वालियर
  • आरोग्यम द मेडिसिटी हॉस्पिटल, पी.एन.बी. बैंक के पीछे थाटीपुर ग्वालियर
  • सुविधा हॉस्पिटल, झांसी रोड पारस विहार कॉलोनी ग्वालियर
  • अमुक्ता हॉस्पिटल, बहोढ़ापुर लश्कर ग्वालियर
  • के.एम.जे. अंश हॉस्पिटल जेल रोड नेहरू पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर
  • चिरायु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, तुलसी विहार सिटी सेंटर ग्वालियर
  • वेदांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, माधव डिस्पेंसरी के सामने हॉस्पिटल रोड ग्वालियर
  • के.एम. हॉस्पिटल, सोफा गैलरी के पीछे कुंदन गेस्ट हाउस के पास पड़ाव ग्वालियर
  • लाइफ केयर हॉस्पिटल, गल्ला कोठार प्रमिला प्लाजा के सामने चौहान प्याऊ के पास पाटीपुर ग्वालियर

इन नर्सिंग होम अस्पतालों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन -

  • जय मां भगवती हॉस्पिटल, भिंड रोड ग्वालियर
  • केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, एबी रोड पनिहार ग्वालियर
  • एन.आई.एम.एस. हॉस्पिटल, ठाकुर बाबा केंपस झांसी रोड सिथोली ग्वालियर
  • डी.सी. मेमोरियल हॉस्पिटल, तिघरा रोड ग्वालियर
  • डी.एस. मेमोरियल हॉस्पिटल, ग्राम बरुआ पिछोर सिथौली स्टेशन के पास झांसी रोड ग्वालियर
  • लाइफ लाइन हॉस्पिटल, तिघरा रोड ग्वालियर
  • इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल, रन बाय ओम जय मां पीतांबरा शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति एबी रोड घाटीगांव ग्वालियर

इन नर्सिंगहोम हॉस्पिटलो के पंजीयन वलाइसेंस किए निरस्त -

  • व्ही.आई.एस.एम हॉस्पिटल, एन.एच तुरारी ग्वालियर
  • पेनिसिया ट्रामा एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, एस.बी.आई चौराहा के पास तानसेन नगर ग्वालियर
  • श्रद्धा नर्सिंगहोम, गर्ल्स कॉलेज राम जानकी मंदिर गरम सड़क मुरार ग्वालियर
  • लोटस हेल्थ केयर, ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर
  • मैक्स केयर हॉस्पिटल, झांसी रोड ग्वालियर
  • न्यू लाइफ हॉस्पिटल, शिंदे की छावनी लश्कर ग्वालियर
  • जीवन सहारा हॉस्पिटल, तपोवन गेट के पास पारस विहार कॉलोनी झांसी रोड ग्वालियर
  • काया हॉस्पिटल 30/15 केसर बाग मेला रोड ग्वालियर

सीएमएचओ कार्यालय ग्वालियर से नर्सिंग होम ओर से संबंधित कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी जिसको कार्यालय के द्वारा सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए चाही गई जानकारी से छेड़खानी की एवं आवेदक द्वारा जो जानकारी चाही गई थी वह पूर्ण बिंदुओं की जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है क्योंकि विभाग को डर है कि यदि सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी जिन बिंदुओं पर मांगी गई है अगर प्रार्थी को पूर्ण बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है तो विभाग का बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा जिसका परिणाम कानूनी तौर पर सीएमएचओ साहब को भुगतना पड़ेगा इसी डर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी से कार्यालय द्वारा छेड़खानी की गई है।

पहले परिषद् के द्वार पर धरना और अब कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन आज

सभापति चुनाव की कवरेज न करने देने पर…

पहले परिषद् के द्वार पर धरना और अब कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन आज

ग्वालियर। नगर निगम सभापति के निर्वाचन के दौरान पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता के विरोध में जो धरना प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया। उसके अगले चरण में शनिवार दिनांक 6 अगस्त 2022 को कलेक्टर कार्यालय गेट पर सभी पत्रकार अपने-अपने परिचय पत्र टांग कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री गृहमंत्री डीजीपी एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के नाम एक ज्ञापन जनसंपर्क के माध्यम से दिया जाएगा। अतः सभी पत्रकारों से अनुरोध है कि वह 11:00 बजे नवीन कलेक्टर कार्यालय गेट पर उपस्थित होने का कष्ट करें।

जल जीवन मिशन में करीब 4300 ग्रामों के हर घर पहुँचा जल

पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य तेजी से जारी…

जल जीवन मिशन में करीब 4300 ग्रामों के हर घर पहुँचा जल

मुरैना। जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को उनके घर में ही नल कनेक्शन के जरिये पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य तेजी से जारी है। प्रदेश में संचालित जल-प्रदाय योजनाओं के कार्यों से अब तक 4 हजार 258 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। मिशन में इंदौर संभाग, 905 गाँवों के हर घर में नल से जल मुहैया करवाकर प्रदेश में अग्रणी है। वहीं सीहोर जिला भी 258 ग्रामों के हर घर में जल पहुँचाकर अव्वल स्थान पर है। 

इसके पूर्व बुरहानपुर जिला शत-प्रतिशत ग्रामों में नल से जल उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का पहला जिला घोषित हो चुका है। प्रदेश में मिशन के कार्य जून 2020 से प्रारंभ किये गये थे। बीते वर्ष 2020-21 और 2021-22 (22 माहों) में 48 लाख 69 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 

प्रदेश के 4 हजार 258 गाँव ऐसे हैं, जिनके हर परिवार तक नल कनेक्शन से जल की पूर्ति की जा चुकी है। मिशन में शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक जल पहुँचाने वाले ग्रामों की संभाग वार प्रगति में मुरैना (चंबल) 151, इंदौर संभाग के 905, उज्जैन 754, भोपाल 668, जबलपुर 497, होशंगाबाद 362, ग्वालियर 327, सागर 295, शहडोल 159 और रीवा संभाग के 140 ग्राम शामिल हैं।

ग्वालियर पुलिस ने ‘‘Cyber Crime Awareness’’ विषय पर किया सेमीनार का आयोजन

स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में दी जानकारी…

ग्वालियर पुलिस ने ‘‘सायबर क्राइम अवेयरनेस’’ विषय पर किया सेमीनार का आयोजन

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे ‘‘सायबर काईम अवेयरनेस’’ प्रोग्राम के तहत आज दिनांक को ‘‘मिसहिल स्कूल, ग्वालियर’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। सेमीनार में स्कूल के स्टॉफ सहित लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार का प्रारंभ अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। 

एएसपी क्राईम द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज से अवगत कराया। उन्होने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिनमें उनके द्वारा मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय  कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया,  साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत कराया। 

सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है।  जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। इस सेमीनार में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के साथ-साथ प्रभारी सायबर सेल उनि. रजनी सिंह रघुवंशी, आर. जैनेन्द्र गुर्जर सायबर सेल, ग्वालियर तथा मिसहिल स्कूल के सेक्रेटरी सरनाम सिंह, प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह, ज्वांइट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह, वाईस प्रिसिंपल दीप्ति श्रीवास्तव तथा अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।