छटवें वेतनमान पर 174 प्रतिशत, सातवें वेतनमान पर 22 प्रतिशत वृद्धि

पेंशनरों की मंहगाई राहत में हुई बढो़त्तरी…

छटवें वेतनमान पर 174 प्रतिशत, सातवें वेतनमान पर 22 प्रतिशत वृद्धि

ग्वालियर। राज्य शासन ने पेंशनरों को पेंशन पर मंहगाई राहत स्वीकृत कर सभी विभागों को स्वीकृत महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में राज्य शासन के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को एक अक्टूबर 2021 से छटवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन पर 164 प्रतिशत की दर से एवं सातवें वेतनमान में 17 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पेंशनरों/ परिवार पेंशनरों को वर्तमान में देय मंहगाई राहत की दर में एक मई 2022 से वृद्धि की गई है। वर्तमान में महंगाई राहत की वृद्धि दर छठवें वेतनमान पर 10% और सातवें वेतनमान पर 5% थी। नए आदेश के अनुसार संशोधित महंगाई राहत की दर छठवें वेतनमान पर 174% और सातवें वेतनमान पर 22% हो जाएगी। 

बढ़ी दर एक मई 2022 की पेंशन जो जून 2022 में देय है, से लागू होगी। आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ता पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी। परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी। यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है, तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी। 

यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में हैं तो पति पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर उसे महंगाई राहत की पात्रता होगी। ऐसे पेंशनरों जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है, उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन पर देय होगी। यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू होंगे, जिन्होंने उपक्रमों, स्वशासी संस्थानों, मंडलों एवं निगमों आदि में संविलियन पर एकमुश्त राशि आहरित की है और जो पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं। महंगाई राहत के भुगतान पर होने वाले रूपए के अपूर्ण भाग को अगले रूपए में पूर्णांकित किया जायेगा। संचालक पेंशन को बैंक की शाखाओं में नमूना जाँच करने तथा विसंगति की स्थिति में उसका समायोजन आगामी माह के भुगतानों में करने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की पात्रता शर्तों में किया बदलाव

पात्रता में संशोधन के बाद अब हितग्राही की आयु सीमा…

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की पात्रता शर्तों में किया बदलाव  

ग्वालियर। युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित है। इस योजना की पात्रता की शर्तों में बदलाव किया गया है। नए बदलाव के तहत हितग्राही की आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा सिटी सेंटर स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की पात्रता में संशोधन के बाद अब हितग्राही की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष कर दी गई है। पहले यह आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित थी। इसी तरह शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के स्थान पर 8वीं कक्षा उत्तीर्ण कर दी गई है। इस योजना के तहत बैंक ऋण एवं अनुदान के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवा सेवा व्यवसाय एवं स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला उद्योग केन्द्र के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रकृति संरक्षण अभियान अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय : CM

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर-चंबल संभाग में 7,738 स्थानों पर पौधरोपण…

ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रकृति संरक्षण अभियान अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय : CM

ग्वालियर। बूँदों की मनुहार एवं रिमझिम बारिश की फुहार के बीच जब राष्ट्रध्वज तिरंगा हाथ में लेकर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे विद्यार्थियों ने समाजसेवियों, जनप्रतिनिधिगणों और शासकीय सेवकों के साथ सामूहिक रूप से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे तो ऐसा लगा मानो धरती ने हरीतिमा की चादर ओढ़ ली है। मौका था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में यहाँ लाल टिपारा गौशाला के समीप स्थित अमृत योजना के विशाल पार्क परिसर में अंकुर अभियान के तहत आयोजित हुए वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में जन-भागीदारी के साथ शुरू हुआ प्रकृति-संरक्षण का यह कार्य अनुकरणीय है। राष्ट्रध्वज के साथ पौध-रोपण अत्यंत सराहनीय पहल है। 

प्रदेश के अन्य संभाग और जिले भी प्रकृति-संरक्षण के इस कार्य का अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा जन-भागीदारी से पौध-रोपण के लिए आरंभ "अंकुर अभियान" धरती को बचाने का अभियान है। बुधवार को लाल टिपारा गौशाला के समीप स्थित पार्क में आयोजित हुए इस सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के ढ़ाई हजार से अधिक पौधे एक साथ रोपे गए। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर बुधवार को आयोजित हुए वृक्षारोपण महाअभियान में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों की प्रत्येक पंचायत और नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 75-75 पौधे लगाने का कार्य इस दिन किया गया। 

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंकुर अभियान के तहत कुल मिलाकर 7 हजार 738 स्थान पर एक साथ बड़े पैमाने पर पौध-रोपण कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 2 लाख 73 हजार 656 पौधे रोपे गए। इन कार्यक्रमों में 2 लाख 81 हजार 667 लोगों ने सहभागिता की। दोनों संभागों के सभी जिलों में आयोजित हुए कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल से किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल एवं उद्यानिकी व खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी वर्चुअल रूप से जुड़े। साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रिगण तथा विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कार्यक्रम से वर्चुअली रूप से जुड़कर स्वागत उदबोधन दिया। 

यहाँ लाल टिपारा पार्क में आयोजित हुए वृक्षारोपण महाअभियान में फार्म एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, संत कृपाल सिंह सहित अन्य धर्मगुरू, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मनीषा यादव, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले व नगर निगम के अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा आशीष प्रताप सिंह राठौर एवं शांति समिति व आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण, विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों की छात्र-छात्राएँ, समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं शासकीय सेवकों ने भाग लेकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के संकट समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के ग्लासगो सम्मेलन में पंचामृत की सौगात दी थी। 

ग्वालियर-चंबल संभाग में शुरू हुआ वृक्षारोपण का यह अभियान पंचामृत की अवधारणा को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन ही नहीं देते, अपितु एक पेड़ अनेक जीव-जंतुओं के लिए जीवन का स्त्रोत है। प्रदेश में हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौध-रोपण महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न समुदायों, छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, रहवासी-कल्याण समितियों और धर्मगुरूओं को जोड़ कर जन-सामान्य को पौध-रोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और परिजनों की स्मृति में पौधे लगाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत काल में वृक्षा-रोपण महाअभियान में शामिल व्यक्तियों द्वारा राष्ट्र-ध्वज के साथ पौध-रोपण करना लोगों को "हर घर तिरंगा" अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने "हर घर तिरंगा" अभियान में प्रदेशवासियों को पूरे उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सब स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा क्रय कर गर्व और गौरव के साथ अपने घर पर ध्वज लहराएँ। बुधवार को आयोजित हुए वृक्षारोपण अभियान के दौरान संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने महाअभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। साथ ही ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों ने अपने – अपने जिलों के बारे में जानकारी प्रदान की। बुधवार 3 अगस्त को आयोजित हुए वृक्षा-रोपण महाअभियान में ग्वालियर जिले में 43 हजार, शिवपुरी में 85 हजार 750, गुना में 22 हजार 335, अशोकनगर में 18 हजार 62, दतिया में 13 हजार 500, श्योपुर में 34 हजार, मुरैना में 40 हजार 137 और भिण्ड जिले में 16 हजार 872 पौधे रोपे गए।

राष्ट्रीय गौरव के साथ निकलेगी तिरंगा यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक अयोजित

यात्रा में शहर के पत्रकार, साहित्यकार, आदि होंगे शामिल…

राष्ट्रीय गौरव के साथ निकलेगी तिरंगा यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक अयोजित

ग्वालियर। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 7 अगस्त को राष्ट्रीय गौरव के साथ तिरंगा यात्रा बुधवार दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब पर आयोजित की गई। बैठक में तिरंगा यात्रा की तैयारियों को ले कर चर्चा करते सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

तिरंगा यात्रा में शहर के  पत्रकार, साहित्यकार, मीडियाकर्मी, फोटो जर्नलिस्ट आदि शामिल होगे। तिरंगा यात्रा 7 अगस्त 2022 शाम 3 बजे प्रेस क्लब भवन से शुरू होकर फूलबाग, एम एल वी रोड, पड़ाव होते हुए वापस प्रेस क्लब पहुंचेगी, जहां तिरंगा यात्रा का समापन होगा।

जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ निर्धारित

पीठासीन अधिकारी भी किए नियुक्त…

जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ निर्धारित 

ग्वालियर। जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निकायवार पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नव निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद भितरवार का प्रथम सम्मेलन 10 अगस्त को आयोजित होगा। इस सम्मेलन के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अश्विनी रावत को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह नगर परिषद आंतरी के लिये तहसीलदार बहोड़ापुर शिवदयाल धाकड़ व मोहना के लिये तहसीलदार घाटीगांव नवनीत शर्मा को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों नगर परिषदों में 10 अगस्त को प्रथम सम्मेलन व अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का निर्वाचन होगा। इसी तरह 13 अगस्त को नगर परिषद पिछोर व बिलौआ में आयोजित होने वाले प्रथम सम्मेलन के लिये क्रमश: अपर तहसीलदार डबरा यशवीर सिंह तोमर व तहसीलदार सिटी सेंटर रामनिवास सिकरवार को पीठासीन अधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है।

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगा "Certificate Program in Yoga "

पहले चरण में 200  विद्यार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण…

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगा "सर्टिफिकेट  प्रोग्राम इन योग" 

ग्वालियर। प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ बौद्धिक विकास और बेहतर फिजिकल फिटनेस  के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक  कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए पहली बार योग के छह माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शैक्षणिक-सत्र  2022 -23  से शुरू किया जा रहा है। 

विभाग इस पाठ्क्रम को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से संचालित करेगा। पहले चरण में 5 इंजीनियरिंग और 15 पॉलिटेक्निक के 200 विद्यार्थियों  को योग  सिखाया जायेगा। दूसरे चरण में 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2022 में अब इंजीनियरिंग  कॉलेजों को भी बहुविषयक बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सम्बंधित कॉलेजों को छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योग के लिए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 10  विद्यार्थियों (प्रति कॉलेज) का चयन  कर प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रत्येक संस्थान इग्नू के वेबपोर्टल पर प्रवेश सम्बन्धी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  से रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराएगी।

प्रतिबंधित प्रचार प्रसार करने पर डाॅ. प्रभाकर जैन पर लगा 2.36 लाख का जुर्माना

दीवारों पर बाॅल पेंटिग के माध्यम से…

प्रतिबंधित प्रचार प्रसार करने पर डाॅ. प्रभाकर जैन पर लगा 2.36 लाख का जुर्माना 

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर की विज्ञापन शाखा द्वारा डाॅ. प्रभाकर जैन फिल्मिस्तान टाॅकीज के पास नई सडक लश्कर ग्वालयर द्वारा अवैध रूप से नगर निगम सीमांतर्गत दीवारों पर बाॅल पेंटिंग के माध्यम से प्रतिबंधित  प्रचार प्रसार करने पर 2 लाख 36 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल एवं उपायुक्त सुनील चैहान एवं नोडल अधिकारी केशव चैहान व सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन संदीप शर्मा निर्देशन में राजस्व वसूली के लिये निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। 

इसी के तहत डाॅ. प्रभाकर जैन फिल्मिस्तान टाॅकीज के पास नई सडक लश्कर ग्वालयर द्वारा अवैध रूप से नगर निगम सीमांतर्गत दीवारों पर बाॅल पेंटिंग के माध्यम से प्रतिबंधित  प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश आउट डोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के नियम 22 के अंतर्गत अपराध कारित करने की श्रेणी में आता है। अतः डाॅ. प्रभाकर जैन फिल्मिस्तान टाॅकीज के पास नई सडक लश्कर ग्वालयर पर 2 लाख 36 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है तथा संबंधित को जारी नोटिस में निर्देश दिये गए हैं यहि सात दिवस के अंदर जुर्माने की राशि जमा नहीं की जाती है। तो 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी वसूल किया जाएगा।