Chirayu Hospital में आयुष्मान कार्ड धारकों को कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार !

यहां के डॉक्टर्स को नहीं है प्रदेश सरकार के आदेशों की परवाह…

चिरायु हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार !

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में चिरायु अस्पताल ने कोविड मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया। अस्पताल में भर्ती मरीज का बेटा अस्पताल के मैनेजर से आयुष्मान कार्ड से मरीज का इलाज करने की बात कह रहा है। इसमें अस्पताल का मैनेजर गौरव बजाज जवाब दे रहा है कि अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका के अनुसार उन्होंने तय किया है कि आयुष्मान कार्ड कोविड मरीजों के इलाज के लिए मान्य नहीं होगा। हम आयुष्मान कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही, पीड़ित के कारण पूछने पर मैनेजर कहता है कि हम इसका जवाब आपको देने के लिए बाध्य नहीं है। वीडियो बंद करो और बाहर जाओ। बाद में गार्ड से बाहर फेंकने के लिए कहता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चिरायु अस्प्ताल प्रबंधन को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है। यह वीडियो शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच का है। इसे अस्पताल में भर्ती मरीज 63 वर्षीय रुक्मिणी बलवानी के बेटे योगेश बलवानी ने बनाया है। 

वीडियो में जब योगेश मैनेजर गौरव से पूछते है कि सरकार की तरह से आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज देने वाली वाली सूची में चिरायु अस्पताल का नाम है तो मैनेजर गौरव उनको सुनने से इनकार करते हुए गार्ड से कहता है कि बाहर फेंको इसको। बता दें, योगेश बलवानी की मां रुक्मिणी बलवानी का शनिवार शाम 5.30 बजे निधन हो गया। योगेश ने बताया कि उनके मां के निधन के बाद रात 10 बजे अस्पताल प्रबंधन ने उनके भाई को 3 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा, जबकि 2.5लाख रुपए पहले जमा करा लिए थे। योगेश का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले उनकी मां का शव देने से मना किया, लेकिन बहुत मिन्नतें करने और बचा पैसा देने का आश्वासन देने के बाद रविवार सुबह 11 बजे शव दे दिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आगे की कार्रवाई अब बाकी बिल का भुगतान करने के बाद ही की जाएगी। इस मामले में अस्पताल का पक्ष लेने के लिए डॉ. अजय गोयनका और मैनेजर गौरव बजाज से बात करने के लिए उनके नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डीआईजी बंगला निवासी योगेश बलवानी ने बताया कि उनकी मां रुक्मिणी बलवानी को कोरोना संक्रमित होने पर 19 अप्रैल को चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। 

इसके बाद से अब तक अस्पताल में ढाई लाख रुपए जमा कर दिए। इस बीच 6-7 मई को शिवराज सरकार ने कोविड के मरीजों का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड से होने की योजना का एलान किया। साथ ही सूची जारी की। इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नाम भी शामिल था। इसके बाद पिछले दो सप्ताह से मैं अस्पताल के अकाउंट विभाग और बिलिंग काउंटर के चक्कर लगा रहा हूं कि मेरे पास मां का आयुष्मान कार्ड है। इससे इलाज उपलब्ध करा दीजिए। अस्पताल में जमा करने के लिए और पैसे नहीं है। इसके बावजूद मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। इस बीच शुक्रवार रात को मैं अस्पताल गया और मैनेजर गौरव बजाज से मिलकर पूछा कि आप आयुष्मान कार्ड क्यों स्वीकार नहीं कर रहे। जबकि सरकार के आदेश है। उन्होंने कहा कि हम नहीं करेंगे। हमने गवर्नमेंट को जवाब दे दिया है। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी और मुझे धक्के देकर बाहर निकाल लिया। मेरी मां का इलाज चल रहा था मैं सिर्फ उनसे निवेदन ही करता रहा। योगेश ने बताया कि इसके बाद रात को अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका से भी मिले। उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो। सीएम, कलेक्टर जिसको शिकायत करनी है कर दो। हम आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे। 

इस मामले में  डॉक्टर अजय गोयनका और मैनेजर गौरव बजाज से पक्ष जानने के लिए फोन किया, तो दोनों ने काॅल रिसीव नहीं किया। वहीं, चिरायु मेडिकल काॅलेज के मालिक ने डॉ. अजय गोयनका ने इस मामले में वीडियो जारी कर सफाई दी है। गोयनका का कहना है, 'वीडियो वायरल करने वाले लड़के की मां 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती है। सरकार का आदेश 7 मई को आया। इसके बाद से चिरायु मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान के तहत आने वाले लाभार्थियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मुझे खेद है कि एक सोशल वर्कर ने जो बात मेरे नाम से कही है, वह गलत है। चिरायु मेडिकल कॉलेज में योजना के तहत मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। योजना से संबंद्ध पीरियड तक वह मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाते रहेंगे। मैं वीडियो का खंडन करता हूं।'वहीं, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले में चिरायु अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। इसमें अस्पताल प्रबंधन से मामले में तीन दिन में जवाब देने को कहा है। लवानिया ने कहा कि अस्पताल की तरफ से प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड के दवा गोदाम में लगी भीषण आग

कई इंजेक्शन हुए आग के हवाले, ब्लैक फंगस की वैक्सीन सुरक्षित…

भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड के दवा गोदाम में लगी भीषण आग

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कम्पाउंड में दवा गोदाम में भीषण आग लगने से वहा रखे कई इंजेक्शन आग के हवाले हो गए। सूचना के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह गोदाम भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड का है। यहां से मध्य प्रदेश छतीसगढ़ में दवा डिस्ट्रीब्यूट की जाती है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। यहां ब्लैक फंगस की वैक्सीन सुरक्षित बताई जा रही है। 

गोदाम के समीप एक अन्य व्यवसायी ने बताया कि गोडाउन में उपयोगी दवाइयां रखी हुई थी लेकिन वह अभी सुरक्षित बताई जा रही है। सूचना के बाद ड्रग इंस्पेक्टर और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

दमकल अधिकारी संतोष दुबे के अनुसार आग से अधिकांश दवाइयां बचा ली गई हैं। यह राहत की बात है। बताया जाता है कि गोदाम में दवाइयों के करीब एक हजार बॉक्स रखे हुए थे। गोदाम में अन्य दवाइयों के साथ कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां भी रखी हुई थी। जले हुए सामान का भी आंकलन किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में 20 से 25 लाख के आसपास का इस आगजनी में नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है।

आज से आंधी-बारिश के आसार,बिजली कंपनी हाई alert पर !

ताऊ ते का असर : बिजली सप्लाई प्रभावित होने की आशंका…

आज से आंधी-बारिश के आसार,बिजली कंपनी हाई अलर्ट पर !

ग्वालियर। ताऊ ते तूफान के असर से अंचल की ओर नमी आ रही है। इससे रविवार को दोपहर बाद बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार अंचल में सोमवार और मंगलवार को आंधी आने के साथ तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है। बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट आएगी। रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल गया। बादल छाए। शाम 4 बजे के बाद धूप पूरी तरह से गायब हो गई। 

पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री बढ़त के साथ 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़त के साथ 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, ताऊ ते तूफान का असर मप्र पर भी पड़ने की आशंका है। बिजली कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने रविवार को इमरजेंसी मीटिंग कॉल कर ग्वालियर के सभी 19 जोन में 38 टीमें बनाने के निर्देश दिए, जो 24 घंटे अलर्ट रहेंगी। 

रविवार शाम तक सभी 44 टीमें लाइन स्टाफ की बना दी गई और पेट्रोलिंग वाहनों में जरूरी सामान लोड कराया गया। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक विनोद कटारे ने बताया कि हमने अपने सभी एई-जेई के माध्यम से सभी कोविड अस्पतालों के संचालकों और मैनेजरों तक संदेश पहुंचवा दिया है कि अगले तीन दिन बिजली सप्लाई को लेकर संवेदनशील हैं। 

ऐसे में वे अस्पतालों में आपातकालीन स्थितियों के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करके रखें। सोमवार को 11 केवी लोहामंडी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान सेवानगर से किला गेट तक, लोहा मंडी, जीपी कॉन्वेंट स्कूल, मिश्रा भवन, गुदड़ी, कोटावाला मोहल्ला, तुलसी विहार आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

जिले में 2 सेंटरों पर 18+ उम्र वालों को ऑफलाइन लगेगा टीका

टीकाकरण के पहले चरण का राउंड-2 आज से…

जिले में 2 सेंटरों पर 18+ उम्र वालों को ऑफलाइन लगेगा टीका

CM से संकेत मिलने के बाद अब 18+ उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ाने की तैयारी हो गई है। यही कारण है कि जिनको स्लॉट नहीं मिल रहा है वह भी जिले के दो सेंटर पर जाकर ऑफलाइन वैक्सीन लगवा सकते हैं। पर यह वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। साथ ही ऐसे लोग JAH और डबरा सिविल अस्पताल सेंटर पर टीका लगवा सकते हैं, लेकिन शाम 5 बजे के बाद इनको वैक्सीन लग सकेगी। इनको वैक्सीन के वह डोज लगाए जाएंगे जो बचत में होंगे। सोमवार से 18+ उम्र वालों के लिए दूसरा राउंड शुरू होने जा रहा है। 14 सेंटर पर 1440 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है।

जिले में अभी 18+ उम्र वालों की संख्या लगभग 10 लाख से अधिक है। इसमें 18 से 44 साल के लोग शामिल हैं। इनको वैक्सीन की शुरूआत तो हो चुकी है, लेकिन वैक्सीन कम है और टीका लगवाने वालों की संख्या ज्यादा है। इसलिए हर दिन सिर्फ 14 सेंटर पर 1400 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। इनको भी ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ता है। स्लॉट बुक करने में युवाओं को काफी परेशानी हो रही है। दिन में पता ही नहीं चलता है कि लाइन कब खुलती है। इसके लिए लगातार सेंटर बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्लानिंग चल रही है।

  • सोमवार को जिले में 151 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा।
  • इनमें से 14 सेंटर 18+ उम्र वालों के लिए होंगे।
  • 18+ उम्र वालों के लिए 14 सेंटर पर 1440 युवाओं को वैक्सीन का है टारगेट।
  • 18+ उम्र वालों के लिए अभी तक वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना और उसके बाद ऑनलाइन स्लॉट बुक करना जरूरी है पर अब दो सेंटर शहर में JAH और देहात में डबरा सिविल अस्पताल में अब ऑफलाइन टीकाकरण की भी व्यवस्था की जा रही है। यह टीका ऐसे डोज से लगेगा तो बचत में होंगे और उस शाम के बाद खराब हो जाएंगे। इसके लिए शाम को 4 बजे सेंटर पर पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह वैक्सीन शाम पांच बजे के बाद लग सकेगी। इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ रजिस्ट्रेशन होना काफी है। उदाहरण के लिए ऐसे समझ सकते हैं।
  • जैसे जेएएच सेंटर पर 18+ उम्र वाले 100 युवाओं को टीका लगना है। 100 को टीका लगना होता है तो 110 डोज लिए जाते हैं। कई बार कुछ डोज खराब हो जाते हैं। अब शाम 5 बजे तक यहां 90 ही युवा पहुंचे। 10 किसी कारण से नहीं आ पाए। तो यहां 20 डोज बच जाएंगे। यह डोज का उपयोग ऐसे 20 युवाओं को लगाकार किया जाएगा जो रजिस्ट्रेशन तो करा चुके हैं, लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा है। इन युवाओं को 4 बजे पहुंचकर कितने डोज बच रहे हैं यह पता करना होगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

CM को ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SI के खिलाफ कार्यवाही होने पर…

CM को ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

JAH में माहौल को सकारात्मक बनाने के लिए मोटू-पतलू ने कोरोना पीड़ितों के अटेंडर्स को खिलाया खाना

HBD : पूर्व कैबिनेट मंत्री को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

परिस्थितियों को हर हाल में अपने अनुकूल बनाने में अनूप जी का कोई सानी नहीं...

पूर्व कैबिनेट मंत्री को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता अनूप मिश्रा जी  का जन्मदिन है अनूप मिश्रा अर्थात तेज तर्रार छवि वाले कद्दावर नेता, जनसेवक, सबके साथ खरी-खरी दो टूक बात कहना ,  जो कह उस पर न कोई सफाई न कोई अफसोस, चुनावी प्रबंधन में उनकी महारथ का सभी  लोहा मानते हैं।

परिस्थितियों को हर हाल में अपने अनुकूल बनाने में अनूप जी का कोई सानी नहीं है। उनकी प्रशासनिक क्षमता, दक्षता को भी लोग स्वीकारते हैं।

सरकार में मंत्री पद का लंबा अनुभव उन्हें प्राप्त है। चुनाव मैनेजमेंट में माहिर, बड़े नेताओं से उनका  सीधा सम्पर्क है।

श्री मिश्रा जीअटलजी बहुत प्रेम रहा यही वजह है की दिल्ली से लेकर लखनऊ और ग्वालियर से मनाली तक अनूप मिश्रा अटलजी के बेहद नजदीक रहे उन्होंने राजनीति का ककहरा भी अटलजी के सानिध्य में ही रहकर कब सीख लिया शायद उन्हें भी नहीं पता।

एक महान राजनीतिज्ञ और कुशल संगठक का थोड़ा सा सानिध्य भी किसी कार्यकर्ता की पूरी जिंदगी को बदल देता है। यह बात अनूप मिश्रा पर खरी उतरती है।

अटलजी के स्नेहपूर्ण सानिध्य के चलते वे 90 के दशक में चुनाव में उतरे और जब जीतकर विधानसभा पहुंचे तो उनकी चतुर राजनीतिक समझ के सभी कायल होते चले गए ।

तीन दशक से अधिक के अपने राजनीतिक सफर में मिश्रा जी ने अपना परचम खूब फहराया लेकिन पार्टी लाईन व संगठन के अनुसार चलना कभी नहीं छोड़ा।

अनूप जी ने नेता प्रतिपक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री तक और फिर लोकसभा सदस्य के रूप में विशिष्ट स्थान बनाया।पार्टी के भीतर और जनता के बीच खासकर गरीब गुरबों में अनूप मिश्रा का कद आज किसी भी बड़े नेता से कम नहीं कहा जा सकता।

इसे पार्टी का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की अनूप मिश्रा जैसी उच्च प्रशासनिक समझ व कुशल नेतृत्व क्षमता के बावजूद उन्हें  किसी भी बड़ी जिम्मेदारी से दरकिनार रखा गया है।

इसके बावजूद अनूप मिश्रा कार्यकर्ताओं व जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इसकी बानगी समय समय पर देखने को मिलती है । चाहे ठेले वाले हों,सब्जी वाले हों अथवा बेबस कार्यकर्ता जब वे मुसीबत में होते हैं तो अनूप मिश्रा के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं।

हाल ही में पूरे शहर ने यह देखा है की अनूप मिश्रा किस प्रकार गरीब, बे सहारा जरुरमंद लोगों व कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी लाईन से हटकर सड़क पर धरना देने में भी नहीं हिचकते हैं ,और प्रशासन को भी उनके आगे नतमस्तक होना ही पड़ता है। ऐसे योग्य राजनीतिज्ञ को G.News 24(ग्वालियर न्यूज़ 24) परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।