सच्ची समाज सेवा, ज़रूरतमंदो की मदद

फिर नयी शुरुआत कर लेंगे…

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगायें : CM शिवराज

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश…

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगायें : CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों और भ्रामक जानकारियाँ देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री ने निवास से कोरोना संक्रमण की स्थिति पर वर्चुअली उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सम्मिलित हुए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के लिए जिस तरह से जनता आगे आई है और सभी ने सहयोग किया है, उससे संक्रमण फैलने की गति कम हुई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को बनाए रखना जरूरी है। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता को संक्रमण से बचाना है। अतः घर पर ही रहें अनावश्यक बाहर न निकले और संक्रमण की चैन को तोड़े। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के पॉजिटिव हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ सहित केंद्र सरकार स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। 

ऑक्सीजन की आपूर्ति में हर संभव सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इलाज की व्यवस्था के संबंध में मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग से निरोग कार्यक्रम और काढ़ा वितरण जैसी गतिविधियाँ आरंभ की जा रही हैं। प्रदेश में टीकाकरण को गति दी जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा।

Photo of the day

इनकी सादगी,जज्बे और कर्तव्य परायणता को दिल से सेल्यूट...

गुरुवार को मिले 1196 नए संक्रमित, एक ही दिन में 28 मौतें

ग्वालियर में कोरोना का जबरदस्त कहर...

गुरुवार को मिले 1196 नए संक्रमित, एक ही दिन में 28 मौतें

ग्वालियर। गुरुवार को भी ग्वालियर में कोरोना का फिर चिंताजनक आंकड़ा रहा। शहर में रिकॉर्ड 1196 नए मामले मिले हैं, अब ग्वालियर में एक्टिव मरीज 8680, सस्पेक्टेड मरीज 1458 हो गए हैं, आज 28 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, हालांकि प्रशासन ने 7 कोरोना मरीजों की मौत की ही पुष्टि की है। आज 3878 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आई। आज स्थानीय अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 684 मरीजों को घर के लिए डिस्चार्ज किया गया है। आज भी पूरे ग्वालियर शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं।ग्वालियर में अब कोरोना मरीजों की टोटल संख्या 32,265 एवं कोरोना से मरने वालों की तादाद 457 हो गई है। 

कोरोना से संघर्ष करते हुए ग्वालियर में आज जिन 28 लोगों ने जान गंवाई है, उनमें इंद्रानगर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र काशीराम धाकड़ 51, विजयनगर निवासी अजय तिवारी पुत्र शिवनारायण 56, मुरार निवासी दाताराम पुत्र महाराज सिंह, बैजनाथ पुत्र ओचालाल 57, महाराज सिंह पुत्र सोबरन सिंह, बाबूलाल रैकबार 57, मांगीलाल पुत्र रतनलाल 50, सुमन शुक्ला, पप्पी, राधेश्याम शर्मा पुत्र हरिवल्लभ शर्मा, मुन्नीबाई 55 वर्ष शामिल हैं। ग्वालियर निगम के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता देवेंद्र शर्मा के भाई रामबाबू शर्मा ने भी देर रात कोरोना से संघर्ष करते हुए जेएएच में दम तोड़ दिया। मुरैना निवासी अजीज खान 30 एवं कोलारस, शिवपुरी निवासी विजयेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह 58 का भी आज ग्वालियर के अस्पताल में कोरोना से संघर्ष करते हुए उपचार के दौरान निधन हो गया। 

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर नहीं रुक रहा आवागमन, पाबंदी तोड़कर राशन के अलावा भी खुल रहीं कई दुकानें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह से की ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक के द्वारा की गई ऑक्सीजन टेंकर की व्यवस्था को ग्वालियर तक पहुँचाने के लिए साधन देने की मांग। लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में 15 दिनों में तैयार होगा एक और सीएनजी प्लांट ,प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े के बाद दाह संस्कार में आ रही थी परेशानी। पिछले छः दिनों में ग्वालियर के 2,945 लोगों ने कोरोना को हराया : गोविंदपुरी निवासी जगदीश, सेवा नगर क्षेत्र की राधा और दर्पण कॉलोनी निवासी उदितांशु सहित कोरोना को हराकर आए अन्य जांबाजों का कहना है कोरोना से उबरने के लिए उपचार से ज्यादा हौसले और जज्बे की जरूरत है। अगर मनोबल ऊँचा रखकर उपचार लिया जाय तो कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

ग्वालियर के लिए अच्छी खबर-

  • VPSA तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय मुरार में लगेगा,ऑक्सीजन प्लांट की लागत 1 करोड़ 60 लाख रुपये आएगी।
  • होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितो के इलाज में अहम भूमिका निभाएगा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित “स्मार्ट कवच” मोबाइल एप, कोरोना संक्रमित मरीज अब गुगल प्लेस्टोर से भी कर सकते है इसे डाउनलोड।
  • मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाथ जोड़ कर शहर भर के प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों से मांगा सहयोग, कहा - विषम परिस्थितियों में साझा प्रयासों से ही मिलेगी सफलता।
  • 21 अप्रेल से 30 अप्रेल के बीच मध्य प्रदेश को मिलेंगे 92,411 रेमडेसिविर इंजेक्शन।
  • हर प्रायवेट अस्पताल में 24 घण्टे मौजूद रहेंगे जिला प्रशासन के अधिकारी- कलेक्टर, कोरोना मरीजों को भर्ती कराने में करेंगे मदद, प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों की कलेक्टर ने ली बैठक। 
  • लोगों को समझाएं हर मरीज को वेंटीलेटर की जरूरत नहीं होती: कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों से यह भी कहा कि वेंटीलेटर और रेमिडेसिविर इंजेक्शन को लेकर पैनिक न फैलने दें। अस्पताल से संपर्क करने वाले मरीजों की काउंसलिंग करें। 
  • आरटीओ कार्यालय में पदस्थ लेखाधिकारी हेमचंद्र जैन का कोरोना से निधन। अंकुर कालोनी के निवासी थे। बीएमसी में एडमिट थे।
  • कोरोना संकट पर Supreme Court ने लिया संज्ञान, ऑक्सीजन सप्लाई, दवाओं समेत 4 मुद्दों पर केंद्र को नोटिस। 
  • दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एके वालिया का निधन, सक्षम प्रशासक के तौर पर दिल्ली के विकास में उनका योगदान था। 
  • भाजपा नेता और विवेकानंद वार्ड निवासी राजेश सोनी का दुखद निधन।

पिछले छः दिनों में जिले के 2,945 लोगों ने कोरोना को हराया

मनोबल ऊँचा रखें कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता…

पिछले छः दिनों में जिले के 2,945 लोगों ने कोरोना को हराया

ग्वालियर। जिले में कोरोना को परास्त करने वाले जंबांजों  की संख्या लगातार बढ़ रही है।  पिछले छः दिनों में जिले के 2 हज़ार 945 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की है। 

गोविंदपुरी निवासी जगदीश, सेवा नगर क्षेत्र की राधा और दर्पण कॉलोनी निवासी उदितांशु सहित कोरोना को हराकर आए अन्य जांबाजों का कहना है कोरोना से उबरने के लिए उपचार से ज्यादा हौसले और जज्बे की जरूरत है। अगर मनोबल ऊँचा रखकर उपचार लिया जाय तो कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना जारी किए जा रहे कोरोना बुलेटिन के अनुसार गत 16 अप्रैल को  जिले के 348 लोगों ने कोरोना को परास्त किया था। इसी तरह 17 अप्रैल को 485 मरीज,18 अप्रैल को 419 मरीज, 19 अप्रैल को 477 मरीज,  20 अप्रैल को 502 मरीज और 21 अप्रैल को 714 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे।

वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड जरूरतमंद मरीज़ो को मिलें : तोमर