निगमायुक्त ने Bus Stand पर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

बसों को प्रत्येक दिन सैनिटाइज्ड करने के दिये निर्देष…

निगमायुक्त ने बस स्टेंड पर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज रोडबेज बसस्टेंड का निरीक्षण कर साफ सफाइ व्यवस्था एवं बसों के सैनिटाजेशन के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 

निगमायुक्त श्री वर्मा ने बस स्टेंड का निरीक्षण करते हुए बस स्टेंड पर पीने के लिए बनी प्याउ को ठीक करने एवं उसके आस पास साफ सफाइ रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्याउ के सामने बनी दीवाल को साफ रखने एवं पुताई कराने के निर्देश दिये। 

इसके साथ ही निगमायुक्त श्री वर्मा ने बस स्टेंड की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बस स्टेंड परिसर को साफ सुधरा रखने एवं बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संजय मेहता, स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान उपस्थित रहे।

कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने Super Speciality Hospital में किया हंगामा

एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहंुचा…

कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल में किया हंगामा

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक तरफ सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी है वहीं अब मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन शुक्रवार को हुई एक युवक की मौत के बाद नए सवाल खड़े हो गए है । कोरोना पीड़ित एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जब उसका शव देखा तो उसकी आँखों से ताजा खून निकल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जबरदस्त हंगामा कर दिया। 

ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके के रहने वाले 28 साल के युवक अभिषेक सिकरवार को चार रोज पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। उन्हें परिजनों ने पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जब सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि इनको हाइफ्लो ऑक्सीजन की जरूरत है इसलिए और कहीं ले जाओ काफी प्रयासों से उसे अंचल के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों का कहना है कि रात तक अभिषेक की हालत ठीक थी। उससे वीडियो कॉलिंग पर बात भी हुई थी लेकिन सुबह अचानक उनके घर फोन पहुंचा की उनके पेशेंट की मौत हो गई है। 

वे लोग तत्काल अस्पताल पहंुचे लेकिन यहां कोई डाॅक्टर ही नही था। कई घण्टे बाद जब शव लेकर आये तो परिजनों ने देखा कि शव पर ताजा खून टपक रहा था और आंखों में भी खून भरा था। जिसके बाद यहंा अटेंडरों ने जब हंगामा शुरू किया तो डॉक्टर्स सहित पूरा स्टाफ भाग निकला। हंगामा काफी देर चलता रहा। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहाकि आरोपो की जांच कराई जाएगी।

ऑक्सीजन की सप्लाई और उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे PM मोदी

10 राज्यों के मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा…

ऑक्सीजन की सप्लाई और उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई की उपलब्धता बढ़ाने के तरीकों और साधन पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि दस राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे, जो कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान शामिल हैं. वहीं, हाल ही में हुई बैठक के दौरान, अधिकारियों ने पीएम को पिछले कुछ सप्ताहों में ऑक्सीजन की सप्लाई में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी. 

पीएम ने इस दौरान ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, ऑक्सीजन आपूर्ति की गति में तेजी लाने और इनावेटिक तरीकों से हेल्थ फेसिलिटी को ऑक्सीजन सपोर्ट मुहैया कराने जैसे पहलुओं पर तत्परता से काम करने की जरूरत बताई. बैठक में पीएम को बताया गया था कि ऑक्सीजन की डिमांड और इसके अनुसार सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. उन्हें यह भी बताया गया था कि राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार बढ़ रही है. 20 राज्यों की ओर से 6,785 MT/ day की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड है, सरकार की ओर से 21 अप्रैल से इन राज्यों को 6,822 MT/ day ऑक्सीजन आवंटित की गई. यह भी बताया गया था कि पिछले कुछ दिनों में निजी और सरकारी स्टील प्लांट्स, इंडस्ट्रीज, ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर्स के योगदान से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता में करीब 3,300 MT/ day का इजाफा किया गया है. 

इसे साथ ही गैरजरूरी इंडस्ट्रीज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई पर सख्ती से रोक लगाई गई. अधिकारियों ने पीएम को बताया कि वे जल्द से जल्द PSA ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस बीच ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल गैस मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साकेत टिक्कू ने एनडीटीवी से कहा कि इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पर भारत सरकार ने सीमित प्रतिबन्ध लगा दिया है. इस आदेश को लागू करते हुए सभी मैन्युफैक्चरर्स और सप्प्लायर्स ने इंडस्ट्री को ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी है. गुरुवार से सिर्फ 9 चुने हुए इंडस्ट्रियल सेक्टर्स को ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखी जा रही है. जिन 9 सेक्टरों को भारत सरकार ने छूट दी है उनमे ऑक्सीजन सिलिंडर मैन्युफक्चरर्स, स्टील प्लांट्स, फार्मास्यूटिकल, न्युक्लिअर एनर्जी, पेट्रोलियम रिफायनरीज और रेलवे जैसे सेक्टर शामिल हैं. 

स्वास्थय सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में 18 अप्रैल, 2021 को राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश जारी किया था. 21 अप्रैल को स्वस्थ्य मंत्रालय ने एक और चिठ्ठी लिखकर रेलवे को सप्लाई की जानी वाली ऑक्सीजन को भी प्रतिबंधित सेक्टरों की लिस्ट से हटा दिया है. गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं दबाव में हैं और ज्यादातर शहरों में अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है.गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण हालात दिन-ब-दिन  बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. गुरुवार को देश में पहली बार COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वैसे, यह लगातार पांचवां दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा COVID-19 संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं.

देश में पहली बार सामने आए कोरोना के 3.32 लाख नए केस

एक दिन में रिकॉर्ड 2263 की मौत…

देश में पहली बार सामने आए कोरोना के 3.32 लाख नए केस

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे निकल गया है. दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस आए और 2263 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 193,279 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 314,835 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.

आज कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159
  • कुल एक्टिव केस- 24 लाख 28 हजार 616
  • कुल मौत- 1 लाख 86 हजार 920
  • कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 22 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31 लाख 47 हजार 782 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 84 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 15 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

संकट की घड़ी में Indian Air Force ने संभाला मोर्चा

एयरलिफ्ट कर पहुंचा रही ऑक्सीजन टैंकर…

संकट की घड़ी में भारतीय वायुसेना ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच देश में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है। संकट की इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना सरकार और जनता की मदद के लिए आगे आई है। सरकार को मदद देने के लिए भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाला है और ऑक्सीजन कंटेनर, सिलिंडर, जरूरी दवाओं, उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों तक को एयरलिफ्ट कर रहा है। भारतीय वायुसेना के सी-17 और आईएल -76 विमानों ने देश भर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है, ताकि ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके।

बता दें कि भारत मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहा है और देशभर के कई अस्पताल अब दहशत की स्थिति में आ गए हैं। कल वायु सेना ने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वायु सेना का परिवहन बेड़ा सहयोग कर रहा है। देशभर में चिकित्सा सुविधाओं को पहुंचाने और कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए वह चिकित्साकर्मियों, उपकरणों व दवाओं को एयरलिफ्ट कर रहा है।'

वहीं, देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलचे बेकाबू होते हालातों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अहम बैठक करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले शुक्रवार सुबह 9 बजे इंटरनल मीटिंग करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बैठक के बाद देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।

वसई के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 की मौत

पालघर जिले के वसई विरार म्युनिसिपल क्षेत्र में…

वसई के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 की मौत

मुंबई के निकट विरार वेस्ट से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। यहां के विजय वल्लाह हॉस्पिटल के आईसीयू में देर रात आग लग गई। घटना के वक्त आईसीयू में 17 मरीज़ एडमिट थे। इस घटना में 13 मरीजों की मौत हो गई है। घटना देर रात 3:30 बजे की है। यह अस्पताल पालघर जिले के वसई विरार म्युनिसिपल क्षेत्र में स्थित है। 

बताया जा रहा है कि आग आईसीयू के डक्ट में लगी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। 

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल में आग लगने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जब अस्पताल में आग लगी उस समय आईसीयू वार्ड में 17 लोग मौजूद थे। आग लगने की घटना के पीछे प्रारंभिक कारण शॉट-सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना के कारण का सही कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।

Covid Protocol का पालन करवाने वाले खुद ही कर रहे हैं इसका उल्लंघन !