MP में सभी को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन !

उपचुनाव के बीच शिवराज का ऐलान…

MP में सभी को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन !

बीजेपी ने बिहार में सरकार बनने पर राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. बीजेपी के इस ऐलान के साथ ही वो विरोधियों के निशाने पर आ गई. कांग्रेस, आरजेडी ने इसे मुद्दा बना दिया. ये मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि एमपी में कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जाएगी. गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की घोषणा की. 

शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मेरे प्रदेशवासियों, कोविड- 19 से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं. आज यह पूरी तरह से नियंत्रित हैं. भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी." आपको बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने इस बात का ऐलान किया था. 

ग्वालियर में उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे शिवराज ने कहा था कि जैसी ही कोरोना वैक्सीन आएगी उसे मुफ्त में दिया जाएगा. हालांकि जब रैली के बाद शिवराज से वैक्सीन वितरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन गरीबों को मुफ्त दी जाएगी. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की. पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने पर राज्य के लोगों को हम मुफ्त में देंगे. 

राज्य सरकार में मंत्री डी जयाकुमार ने कहा कि वैक्सीन का जितना भी खर्च हो, हमारी चिंता लोगों का स्वास्थ्य और उनकी भलाई है. गुरुवार को बिहार में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया. इसमें कुल 11 वादे किए गए हैं, जिसमें सबसे पहला वादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन का है. विजन डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि जैसे ही भारत में ICMR द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी दी जाएगी, उसके बाद सरकार बनने पर सभी बिहार के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी.

यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : शिवराज

थाटीपुर में आयोजित जनसभा को किया संबोधित…

यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : शिवराज 

ग्वालियर 20 अक्टूबर। भाजपा की सरकार ने विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में विकास किया है। कांग्रेस की सरकार में उनके पास ग्वालियर के विकास के लिए तो खजाना खाली था। ग्वालियर का नाम आते ही उनके मुख-मंडल बिगड़ जाते थे, लेकिन छिंदवाड़ा में तो उन्होंने खूब पैसा दिया। ऐसी थी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार, जिन्होंने मध्यप्रदेश को बेहाल करके छोड़ा और अब तो पूरी कांग्रेस पार्टी ही बेहाल है। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के थाटीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ के पास उनके विधायक विकास कार्यों के लिए पैसा मांगने जाते थे तो वे कहते थे कि चलो...चलो..., मुरार के सौंदर्यीकरण के लिए पैसा मांगते थे तो वे कहते थे कि चलो...चलो...। उनके पास विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं था, पैसा तो आईफा जैसे अवार्ड कराने के लिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। उनके शासनकाल में कर्मचारियों के लिए पैसा नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया है। ७वां वेतनमान दिया है। कर्मचारियों की हर मांग को पूरा करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस ने कर्मचारियों के हितों को हमेशा धक्का ही दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तो जनता ही भगवान है और मैं अपनी भगवान का पूजारी हूं। मैं अपनी भगवान के सामने घूटने टेक कर प्रणाम करता हूं तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज सिंह ने तो जनता के सामने घूटने ही टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो जनता के कल्याण और विकास के कार्यों के लिए ही राजनीति में आया हूं। कांग्रेस के शासनकाल में सत्ताधारी विधायकों को धरना करना पड़ा, आंदोलन करना पड़ा, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री रहने का ही अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी आचार सहिता है, इसलिए घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन इतनी विश्वास दिलाता हूं कि ग्वालियर की धरती पर विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं रहने देंगे। ग्वालियर की अवैध कालोनियों को वैध करेंगे और लोगों को पट्टे भी देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ को तो अब हम सपने में भी दिखाई देते हैं। वे रातभर करवटें बदलते रहते हैं कि यह गरीब किसान का बेटा इतने वर्षों से मुख्यमंत्री है और विकास ही विकास कर रहा है। भाजपा सरकार के विकास कार्य कमलनाथ को रातभर सोने ही नहीं देते हैं। उन्होंने तो कोई विकास किया नहीं और हम कर रहे हैं तो उन्हें वह भी उन्हें नहीं भा रहा है। कहते हैं कि शिवराज सिंह तो हाथ में नारियल लेकर चलता है अब नारियल लेकर न चलूं तो क्या शराब की बोतल लेकर चलूं।

ऊर्जा मंत्री की पत्नी अर्चना तोमर ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ किया जनसंपर्क

पुत्र को मिला युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद…

ऊर्जा मंत्री की पत्नी अर्चना तोमर ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ किया जनसंपर्क

ग्वालियर । ग्वालियर 15 विधानसभा उप चुनाव  में  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर मौसम परिवर्तन की वजह से अस्वास्थ्य होने की वजह से गुरुवार को जनसंपर्क पर नहीं जा सके। चुनावी समर में मजबूती बनाए रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर की पत्नी अर्चना तोमर ने वार्ड क्रमांक 10 में जनसंपर्क किया। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर के पुत्र रिपुदमन सिंह तोमर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर के जनसंपर्क की बागडोर गुरुवार को उनकी पत्नी अर्चना सिंह तोमर ने संभाली। वह सुबह 9 बजे वार्ड क्रमांक 10 कोटेश्वर क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने घर घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान संगीता सिंह तोमर और मनोरमा सिंह तोमर साथी थी, उन्होंने भी घर घर जाकर जनसंपर्क किया। 

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों से वोट मांगे। जनसंपर्क में क्षेत्र की महिलाओं में उत्साह दिखा। लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिला। क्षेत्रीय महिलाओं ने जनसंपर्क के समय जगह जगह स्वागत किया और आश्वस्त किया कि वोट बीजेपी को ही मिलेगा। इसी तरह प्रत्याशी पुत्र रिपुदमन सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ सूरज नगर और मस्ताना बाबा की दरगाह के पास क्षेत्रीय लोगों के साथ जनसंपर्क किया। 

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के विकास पर चर्चा की साथ ही मतदाताओं से कहा कि 3 नवंबर को मतदान के समय हर व्यक्ति को अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कमल के फूल का बटन दवाना है जिससे क्षेत्र में विकास का पहिया निरंतर चलता रहे।

जब प्रदेश को सबसे ज्यादा जरुरत थी उसी समय लोकतंत्र की हत्या कर दी : सिकरवार

गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सिकरवार ने किया सघन जनसंपर्क…

जब प्रदेश को सबसे ज्यादा जरुरत थी उसी समय लोकतंत्र की हत्या कर दी : सिकरवार

गुरुवार को वॉर्ड 20 में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने सघन जनसंपर्क करते हुए नदी पार टाल पर कई स्थानों पर बैठक भी ली । बैठक के दौरान मतदाताओं का भरपूर समर्थन श्री सिकरवार को मिल रहा है मतदाताओं द्वारा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिए जाने का पूरा भरोसा भी दिया जा रहा है। डॉ सिकरवार का इस बारे में कहना है कि ग्वालियर पूर्व की जनता एकजुट होकर लोकतंत्र विरोधी ताकतों को प्रदेश से उखाड़ फेंकने को आक्रोशित है!

स्वार्थी लोगो ने प्रदेश के लोगो के हितो को जिस तरह  ताक  पे  रखा और  कोरोना जैसी महामारी  के वक़्त जब  प्रदेश  को लोकतंत्र की सबसे ज्यादा जरुरत थी उसी समय पर लोकतंत्र  की हत्या कर दी। ऐसे लोकतंत्र के हत्यारों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है और जनता का यह निर्णय वोटिंग के दौरान दिखाई भी देगा।

राजनीति में मेरा एक ही लक्ष्य है जनता की सेवा : गोयल

भाजपा प्रत्याषी ने किया सघन जनसंपर्क…

राजनीति में मेरा एक ही लक्ष्य है जनता की सेवा : गोयल

ग्वालियर 22 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल जी ने गुरूवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 27 में विभिन्न गली, मौहल्ला और काॅलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल कहा कि राजनीति में मेरा एक ही लक्ष्य है आपकी सेवा और मैं आपकी सेवा में तत्पर तैयार हूं। 

भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास और सम्मान के लिए हमेशा तैयार हूं और हमेशा रहूंगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का भविष्य, गरीब मजदूर सर्वहरा वर्ग का भविष्य, बच्चों का भविष्य, आप सभी का भविष्य सुरक्षित है तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी सरकार में। उन्होंने कहा कि वोट उसे दें जिसने आपके बारे में सोचा, जिसने आप के मान सम्मान, विकास, उन्नति और प्रगति के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया और आपकी लड़ाई को वर्षों से लड़ता रहा और हमेशा आप के विकास के लिए, जनता के विकास के लिए हमेशा लड़ता रहा और आपको आपका हक दिलवाया। 

उन्होंने कहा कि विकास घर से शुरू होता है। यदि गरीब के घर में खुशहाली नहीं तो विकास बेमानी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में इतने काम किए हैं कि उनके दुख दूर हुए हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को जनता के बीच जाते समय सर झुकाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ हैं उन्होंने भी कोई ऐसा कार्य नहीं किया है।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने गुरूवार को अपना जनसंपर्क वार्ड 27 में आर्य नगर झांसी लूप रोड, संभाजीराव काॅलोनी, नर्मदा काॅलोनी, ईदगाह, रामनगर, काली माई संतर, नदी संतर, बैहरा पंडित संतर, नया संतर, साधौनगर संतर, खुला संतर, कोतवाली संतर, जैन मंदिर संतर, सत्यनारायण संतर, गंगा माई संतर, चिक संतर, शंभूमल की बगीची, मीरा नगर, शिवहरे काॅलोनी, पीतल कारखाना की विभिन्न गलियों में होते हुए सिंहपुर रोड पर समाप्त हुआ। वहीं श्री गोयल ने रात्रि को परिहार समाज चंद्रा डेयरी, माता मंदिर के पास कुम्हरपुरा में बैठक को संबोधित किया।

नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में एक मकान में लगी आग

पूरा घर जलकर खाक…

नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में एक मकान में लगी आग

नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में नेतराम यादव  यहाँ आग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया । मौके पर सुमावली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार जी नीटू भैया, वार्ड 57 के पूर्व पार्षद अवधेष कौरव, विजय बहादुर त्यागी, दीनू कुशवाह और मयंक झा ने उपस्थित होकर नुकसान का जायजा लिया और उसकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

आबकारी विभाग के अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से बदतमीजी

मीडिया के सवाल पूछने पर...

आबकारी विभाग के अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से बदतमीजी 

सम्भागिये उपयुक्त शैलेश सिंह के कार्यालय में पदस्थ आबकारी विभाग के अधिकारी का एक वीडियो वायरल दो दिन पहले हुया था।वीडियो वायरल में दिखाया गया था कि  एक ट्रक पकड़ा था,जिसमे एक  पास पर दो बार शराब की सप्लाई  की जा रही थी।इसके बाद विदेशी मदिरा भंडारगृह के इंचार्ज अधिकारी हेमंत भारद्वाज वीडियो वायरल मे अभद्र तरीके से बात कर रहे थे,इसी वीडियो वायरल के मामले में जब मीडिया वालों ने जब उनसे बातचीत करना चाही तो वह भी मीडिया के कैमरे से बतमीजी की और उपायुक्त शैलेश सिंह की धोस दी एवं आपको बता दे ,की ट्रक पकड़ने के बाद एक इंस्पेक्शन टीम की आने की सूचना पर मीडिया कर्मी आज सवाल जवाब करने गए थे ।