पीएम मोदी के जन्मदिन पर भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने तले पकौड़े

इसी दौरान पूर्व मंत्री के बंगले के सामने हुआ हादसा…

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने तले पकौड़े

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। गुरुवार सुबह पार्टी के कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय में पकौड़े तलकर अपना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पीसीसी के पास ही पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के बंगले के पास बाइक सवार घायल होकर गिर गया। उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। युवक को घायल देख विधायक कुणाल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मदद के लिए भागे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। घायल के सिर पर गंभीर चोट आना बताई जाती। ऐसे में वह कुछ बता भी नहीं सका। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

भोपाल समेत पूरे देश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है। इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इधर, कांग्रेस इसके उलट प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। इसके लिए विरोध-प्रदर्शन करते हुए गुरुवार सुबह विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पीसीसी के पास एकत्रित हुए। यहां पर सांकेतिक रूप से कढ़ाई में पकौड़े तले। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर, उन्हें सदबुद्धि दें और वे मल्टीनेशनल, कॉर्पोरेट से हटकर मजदूर और किसान के बारे में भी सोचें। मेरा निवेदन है कि मोदीजी किसान और उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल रखते हुए उनके हितों के विपरीत लाए अध्यादेश वापस लें। बेरोजगारों को रोजगार दें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व यशस्वी जीवन की ईश्वर से कामना करता हूं।

मैं अपने प्रदेश को सुपोषित प्रदेश बनाने के लिये प्रतिबद्ध हूँ : CM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पोषण महोत्सव का शुभारंभ…

मैं अपने प्रदेश को सुपोषित प्रदेश बनाने के लिये प्रतिबद्ध हूँ : CM

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में 8 लाख बच्चों को दूध वितरण आरंभ कर राज्यव्यापी पोषण महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की 3 लाख 56 हजार 443 बालिकाओं को 75 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक से उनके खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुपोषित प्रदेश के निर्माण के लिये राज्य स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति जारी करते हुए प्रदेशवासियों को पोषण संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी मौजूद थीं। ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के सभागार में पोषण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति पुस्तिका का विमोचन भी किया। 

कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। भोपाल से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 601 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केवल प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिये आनंद और प्रसन्नता का अवसर है कि लोकप्रिय जननायक और देशवासियों की आशा के केन्द्र हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिवस है। उन्होंने प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने निर्धन, निराश्रित, कमजोर की सेवा को अपना संकल्प बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिये भगवान का वरदान हैं। 

श्री मोदी के जन्मदिवस से प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये अनेक कार्यक्रम आरंभ किये जा रहे हैं। आगामी संपूर्ण सप्ताह गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से गरीब कल्याण सप्ताह का शुभारंभ राज्यव्यापी पोषण महोत्सव से किया। पोषण महोत्सव 97 हजार से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक साथ मनाया गया। प्रदेश की 23 हजार 922 ग्राम पंचायत मुख्यालयों, 378 नगरीय निकायों के 6 हजार से अधिक वार्डों, 313 जनपद पंचायतों और जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायतों में ग्रामों की पोषण प्रबंधन रणनीति और वार्डों में वार्ड की पोषण प्रबंधन रणनीति जारी की गई। वर्चुअल आधार पर आधारित इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन सहित सभी प्रमुख चैनलों पर किया गया।

इसके साथ ही ट्वीटर, फेसबुक तथा बेवकास्ट से भी बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गौरवशाली, शक्तिशाली और वैभवशाली भारत के निर्माता हैं। उन्होंने जो भी कार्य किया वह पूरी तन्मयता और दूरदृष्टि के साथ किया। देश की सीमाओं की रक्षा हो, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की संकल्पना हो या गरीबों के कल्याण और विकास के लिये चलायी जाने वाली योजनाएँ, प्रधानमंत्री श्री मोदी की दक्ष नेतृत्व क्षमता हर गतिविधि में परिलक्षित होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की चिंता करने वाले ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन से राज्य सरकार ने गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत जन-जन की भलाई के कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं से मिलकर अभिभूत हूँ : शिवराज

मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से पिलाया पौष्टिक दूध…

लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं से मिलकर अभिभूत हूँ : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को राज्यव्यापी पोषण महोत्सव के शुभारंभ के बाद बालिकाओं से वार्तालाप और दुग्ध वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से हुई उनकी भेंट सुखदायी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि करीब पंद्रह वर्ष पूर्व लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई थी। वे बालिकाएं जो योजना का लाभ लेकर अब शिक्षा हासिल करते हुए बड़ी कक्षाओं की तरफ बढ़ रही हैं, उनसे मिलना और बातचीत करना जीवन का एक सुखद और यादगार अनुभव है। आज इन लाड़लियों से भेंट कर अभिभूत हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अक्षिता, अनुष्का, तेजल, सूर्या, वर्तिका और अन्य बालिकाओं को योजना अंतर्गत प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई-लिखाई और केरियर निर्माण के बारे में भी बातचीत की। यह कार्यक्रम स्वामी दयानंद नगर के अंकुर विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और मंत्री इमरती देवी ने अपने हाथों से बच्चों को सुगंधित और पौष्टिक दूध पिलाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद समाज में बालिकाओं और महिलाओं की स्थिति को देख उनके मन में लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ करने का विचार आया था। आज यह योजना फलीभूत हुई है। परिवार में कन्या के जन्म की खुशियां मनाई जाती हैं। बालिकाओं को बेहतर लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई के लिये सहायता मिलने से उनका मलोबल बढ़ा है। बालिकाएं सशक्त हो रही हैं। इससे बढ़कर प्रसन्नता क्या होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के गांव-गांव तक आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। ये केन्द्र छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, पोषण आहार देने के साथ उनका उत्साह भी बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम बनाने के लिये उनके अपने भवन बनाने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और बेहतर पोषण आहार उपलब्ध करवाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। 

आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक मटका अथवा पात्र रखकर स्वैच्छिक सहयोग भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत आमजन, शासकीय और अशासकीय संगठन आर्थिक सहायता से लेकर खिलौने, पोषण आहार भी दे सकते हैं। पारिवारिक मांगलिक प्रसंग जैसे जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ के अवसर पर नागरिकगण आंगनवाड़ी के बच्चों को लाभान्वित कर खुशियां मना सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वार्ड-31 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 729 जिला भोपाल में पहुँचकर जब बच्चों को सुगंधित दूध का वितरण किया, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बच्चों की प्रसन्नता और स्वाभाविक मुस्कान देखकर सभी उपस्थित अतिथि मुस्कुरा उठे। अंकुर विद्यालय के कार्यक्रम में मंत्री इमरती देवी सहित प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक शाह, संचालक महिला एवं बाल विकास स्वाति मीणा, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बुधवार को हुई घटना के बाद ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिया स्पष्टीकरण...


 

मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखकर कराए जा रहे हैं विकास कार्य : ऊर्जा मंत्री

श्री तोमर ने किया एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन…

मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखकर कराए जा रहे हैं विकास कार्य : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि उपनगर ग्वालियर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा बड़े पैमाने पर पानी की टंकियों का निर्माण इस क्षेत्र में कराया गया है। साथ ही सीवर लाइनें भी बिछाई गई हैं, जिससे पेयजल और गंदे पानी की निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। श्री तोमर आज शहर के वार्ड - 1, 4 व 5 में लगभग एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा वार्ड-1 के सिद्ध बाबा की पहाडिया पर 37 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़, वार्ड-4 ओमनगर में 26 लाख रूपये लागत की सीसी रोड़ एवं वार्ड-5 बदनापुरा में 42 लाख रूपए लागत की सीसी रोड़ का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में रूके हुए सभी कार्य सुचारू रूप से चालू करा दिए गए हैं। 

श्री तोमर ने कहा कि एक करोड की लागत से बहोडापुर चैराहे का सौंदर्यीकरण, बहोडापुर से पुरानी छावनी तक फोर लेन सड़क बनने जा रही है। साथ ही ग्वालियर के युवाओं के लिए शीघ्र ही नये उद्योग स्थापित किये जायेगें। जिससे स्थानीय नागरिको कों ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, क्षेत्रीय पार्षद जगतसिंह कौरव तथा सर्वश्री प्रयाग तोमर, आजाद खाँ व अजीत राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युतीकरण के कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि सरकार अवैध कॉलानियों में निवासरत लोगों को भी सुचारू विद्युत आपूर्ति की सुविधा मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों में भी विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वार्ड-1 के ग्राम बरा में 33 लाख 87 हजार की लागत से विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र के निवासियों के साथ काफी समय से विद्युत की समस्या बनी हुई थी। आये दिन अप्रिय घटना घटित हो जाती थी, उन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा विद्युतीकरण के तहत बिजली के खम्बे तो लगेंगे ही साथ ही सभी खम्बों पर सोडियम लाईट भी लगाई जायेगी, जिससे क्षेत्र प्रकाशमय हो जायेगा । उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए एक किलोवाट तक के 31 अगस्त तक के बिजली बिल स्थगित कर दिये गए हैं। अब सितम्बर का बिल ही दिया जायेगा, पिछला बकाया जोडकर नही दिया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री तोमर को करना पड़ा कांग्रेसियों के गुस्से का सामना

गलती नगर निगम मदालत की और…

कैबिनेट मंत्री तोमर को करना पड़ा कांग्रेसियों के गुस्से का सामना

ग्वालियर। फूलबाग चौराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को उस समय कांग्रेसियों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वे माझी समाज के द्वारा दिए जा रहे धरने में, धरना स्थल पर  ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। घटना कुछ इस प्रकार घटी कि, बुधवार को नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत दस्ते के द्वारा फूल बाग चौराहा क्षेत्र से होर्डिंग और बैनर हटाए जा रहे थे। कॉन्ग्रेस के द्वारा आगामी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह की यात्रा को देखते हुए उनके वेलकम के लिए जो होर्डिंग और बैनर लगाए गए थे उन्हें मदाखलत टीम के द्वारा हटा दिया गया था। जबकि भाजपा एक होडिंग मैन गैन्ट्री फुलवाग चौराहे पर लगी रहने दी गई इसी को लेकर कांग्रेसियों के बीच आक्रोश था जिसका विरोध करने के लिए वे  चौराहे पर इकट्ठे हो रहे थे।

फूलबाग चौराहे पर ही माझी समाज का कुछ मांगों को लेकर धरना चल रहा है धरना स्थल पर इसी बीच का श्री तोमर का ज्ञापन लेने के लिए आगमन हुआ। श्री तोमर को देखकर कांग्रेसियों का गुस्सा और भड़क गया और आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि चौराहे पर काफी पुलिस का भी बंदोबस्त था एसडीएम भी मौजूद थे बावजूद इसके कैबिनेट मंत्री के बेहद नजदीक पहुंच कर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की जाने लगी । इससे माहौल गर्म हो गया और बात झूमा जट्ट की तक पहुंच गई लेकिन पुलिस की मौजूदगी व गार्डस की सतर्कता चलते पूरे मामले पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।

 इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर माझी समाज के से ज्ञापन लेने के बाद अपने अगले कार्यक्रम में पहुंचने के लिए रवाना हो गये। जबकि कांग्रेसियों का प्रदर्शन जारी रहा। फूलबाग चौराहे पर भाजपा के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मंत्री लाखन सिंह और ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशी सुनील शर्मा, वीर सिंह तोमर , देवेंद्र शर्मा, भीकम सिंह यादव नाजिम खान सहित  तमाम सीनियर कांग्रेस लीडर्स मौजद थे।  फूलबाग पर कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।

क्राईम ब्रांच ने नाबालिग लड़कियों को बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

नाबालिग लड़कियों को बेचने वाली महिला गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में इनामी फरारी बदमाशों एवं मानव तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। आज दिनांक 17.09.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना ठाटीपुर के अपराध क्रमांक 491/19 तथा थाना ग्वालियर के अपराध क्रमांक 199/19 मे वांछित मुख्य आरोपिया बबली उर्फ अरूणा गौतम को ग्वालियर रेल्वे स्टेशन के बाहर देखा गया है जो भागने की फिराक में है l

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेश सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच को उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता द्वारा मय क्राईम टीम एवं थाना ठाटीपुर पुलिस की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान ग्वालियर रेल्वे स्टेशन के बाहर घेराबंदी कर उक्त आरोपिया बबली उर्फ अरूणा गौतम पत्नि स्व. प्रदीप गौतम निवासी अंबाला केंट, हरियाणा को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपिया से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने पांच नाबालिग लड़कियों का षड़यत्रपूर्वक विवाह करवाया है। 

उक्त लड़कियों के संबंध में क्राईम ब्रांच द्वारा विस्तृत रूप से पूछताछ भी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपिया ने यह भी बताया कि वह एक गिरोह के साथ काम करती है जिसमें कुछ लोग रेल्वे स्टेशन अथवा बस स्टेण्ड पर रह कर घर से भागी हुई लड़कियों पर निगाह रखते है व उन्हे बहला फुसलाकर षड़यत्रपूर्वक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में शादी करवाने के नाम पर बेच देते है। उक्त आरोपिया बबली उर्फ अरूणा गौतम की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। उक्त आरोपिया से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।