History shows that India has won every challenge: PM Modi

On one side fighting with Corona, on the other…
History shows that India has won every challenge: PM Modi

New Delhi. India Global Week 2020 started in the UK from today. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the program with a video link. On this occasion, he said - History shows that India has been winning every challenge. Faces him completely. On one side we are fighting the war against Corona and on the other hand we have also managed to handle the economy. Modi also mentioned many more issues. India Global Week will run for three days. Modi said in his speech, “India is the powerhouse of talent. He has been contributing and wants to contribute to the development and well-being of the world. Our country wants to move forward. Indians are natural reformers. We face every challenge. Be it social or economic. Today we are fighting the war against the epidemic with full force. But, we also want development and environment protection together. ” The Prime Minister further said, "In India, Earth is called Mother, we are its children. We are working on Ease of Doing Business.

 We have made all the reforms related to this and are taking them forward. We provided facilities to people in times of epidemic. We released a relief package. We wanted each and every penny to reach the needy. This was also possible through technology. We are also employing millions of people. This will help the rural areas. " Modi further said, “We appeal to global companies to come forward to invest in India. There is a wealth of talent and opportunities here. Referring to the pharma sector in difficult times, Modi said, “The epidemic has brought out how well India's pharma sector can perform. We can make cheap and quality medicines. The same will happen with the vaccine. We are ready to contribute in this matter. This will help developing countries. Self-reliant India will help not just domestic people but also the world.

During the time of the pandemic, our greeting mode Namaste was accepted globally. The epidemic indicated its importance. India is setting the criteria for development and prosperity in the world. " India Global Week Summit 2020 will run for three days. It is organized on a virtual platform. Many ministers of Modi government will be involved in this. Foreign Minister S. Jaishankar, Railway and Commerce Minister Piyush Goyal, Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri, IT Minister Ravi Shankar Prasad and Skill Development Minister Mahendra Nath Pandey will participate in Global Week. Prince Charles of the British Royal Family will also attend the summit. Apart from this, Foreign Minister Dominic Robb, Home Minister Preeti Patel, Health Minister Matt Hencock and Trade Minister Liz Truss will also participate in the summit.

Ujjain police arrested UP's Most Advanced Vikas Dubey

After 8 hours of inquiry, UP was assigned to STF…
Ujjain police arrested UP's Most Advanced Vikas Dubey

Ujjain police of Madhya Pradesh held a press conference on Thursday regarding gangster Vikas Dubey. Ujjain SP Manoj Kumar Singh said that we have arrested the most wanted criminal Vikas Dubey of Uttar Pradesh today. We questioned Vikas Dubey for 8 hours. He was handed over to UP STF. Manoj Kumar Singh said that Vikas Dubey is a resident of Kanpur. There was an alert in the whole country about Vikas Dubey. And two days ago, I sat in the police control room and alerted everyone. SP Manoj Singh informed about the arrest of Vikas Dubey. The SP said that anti-goon campaign is going on in Ujjain. We have taken action against 100 goons in June. We are searching all the goons who are coming from outside. Manoj Singh said that today Vikas Dubey visited the Mahakal temple,

There he reached the store of Rajesh Mali to get flowers and offerings. Because the television was going on, the gardener was aware of his face. Manoj Singh said that Mali called Rahul and Dharmendra, the guards of the private security agency in Mahakal premises. Vikas Dubey also took a ticket of Rs 250 for Darshan. We have made complete arrangements online to see Mahakal Baba. Only after making the online pass, someone goes inside and there is a separate arrangement for VIP darshan. And under the same arrangement, he took a ticket of 250 rupees. SP Manoj Singh said that after this, the guards of the Private Security Agency informed the Mahakal Complex police station.

As soon as Vikas Dubey came out after seeing him, the guards asked him his name. Vikas Dubey mispronounces his name. When the guards got suspicious, they seriously questioned Vikas Dubey. Later he told that that development is submerged. After this he was taken to the police station. Senior officers also reached the police station and had a serious questioning. Manoj Singh said that we contacted the SSP of Kanpur. We talked to UP STF. After talking we asked for his photo. Later UP STF reached Ujjain. We have handed over Vikas Dubey to STF. STF has left for Kanpur regarding Vikas Dubey. The SP of Ujjain said that we kept Vikas Dubey in custody first. We questioned him deeply. He was questioned for 8 hours. What Vikas Dubey told in the inquiry, SP Manoj Singh did not give information about it.

इतिहास बताता है कि भारत हर चुनौती से जीता : PM मोदी

एक तरफ कोरोना से लड़ रहे तो दूसरी तरफ…
इतिहास बताता है कि भारत हर चुनौती से जीता : PM मोदी

नई दिल्ली। ब्रिटेन में आज से इंडिया ग्लोबल वीक 2020 शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोग्राम का वीडियो लिंक से इनॉगरेशन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- इतिहास बताता है कि भारत हर चुनौती से जीतता आया है। उसका पूरी तरह सामना करता है। हम एक तरफ तो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को भी संभालने में भी कामयाब रहे। मोदी ने कई और मुद्दों का भी जिक्र किया। इंडिया ग्लोबल वीक तीन दिन चलेगा। मोदी ने अपने भाषण में कहा, “भारत टैलेंट का पावरहाउस है। वो दुनिया के विकास और भलाई में योगदान देता आया है और देना चाहता है। हमारा देश आगे बढ़ना चाहता है। भारतीय नैचुरल रिफॉर्मर हैं। हम हर चुनौती का मुकाबला करते हैं। फिर चाहे वो सोशल हो या इकोनॉमिक। आज हम महामारी के खिलाफ पूरी ताकत से जंग लड़ रहे हैं। लेकिन, हम ये भी चाहते हैं कि विकास और पर्यावरण की रक्षा एकसाथ हो।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “भारत में धरती को माता कहा जाता है, हम उसके बच्चे हैं। हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम कर रहे हैं।

 इस से जुड़े हर तरह के सुधार किए हैं और इन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। महामारी के दौर में हमने लोगों को सुविधाएं दीं। हमने रिलीफ पैकेज जारी किया। हम चाहते हैं थे एक-एक पैसा जरूरतमंद तक पहुंचे। टेक्नोलॉजी ये जरिए ये संभव भी हुआ। हम लाखों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इस ग्रामीण क्षेत्रों को मदद मिलेगी।” मोदी ने आगे कहा, “हम ग्लोबल कंपनियों से अपील करते हैं कि वो भारत में निवेश के लिए आगे आएं। यहां प्रतिभा और अवसरों का खजाना है। मुश्किल दौर में फार्मा सेक्टर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “महामारी से सामने आया कि भारत का फार्मा सेक्टर कितना बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। हम सस्ती और क्वॉलिटी की दवाएं बना सकते हैं। वैक्सीन के मामले में भी यही होगा। इस मामले में हम योगदान देने तैयार हैं। इससे विकासशील देशों को मदद मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत से सिर्फ घरेलू लोगों को नहीं बल्कि दुनिया को भी मदद मिलेगी। 

महामारी के दौर में हमारे अभिवादन के तरीके नमस्ते को ग्लोबल तौर पर स्वीकार किया गया। महामारी ने इसका महत्व बताया। भारत दुनिया में विकास और समृद्धि के मापदंड तय कर रहा है।” इंडिया ग्लोबल वीक समिट 2020 तीन दिन चलेगी। इसे वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर ऑर्गनाइज किया गया है। मोदी सरकार के कई मंत्री इसमें शामिल होंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलवे एंड कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल, सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद और स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर महेंद्र नाथ पांडेय ग्लोबल वीक में हिस्सा लेंगे। ब्रिटिश रॉयल फैमिली के प्रिंस चार्ल्स भी इस समिट में शामिल होंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब, होम मिनिस्टर प्रीति पटेल, हेल्थ मिनिस्टर मैट हेनकॉक और ट्रेड मिनिस्टर लिज ट्रूस भी समिट में हिस्सा लेंगे l

UP के मोस्टवांटेड विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

8 घंटे की पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ को सौंपा…
UP के मोस्टवांटेड विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे को आज हमने गिरफ्तार किया है. हमने विकास दुबे से 8 घंटे पूछताछ की. उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विकास दुबे कानपुर का रहने वाला है. विकास दुबे को लेकर पूरे देश में अलर्ट था. और दो दिन पहले मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर सबको अलर्ट किया था. एसपी मनोज सिंह ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि उज्जैन में गुंडा विरोधी अभियान चल रहा है. हमने जून में 100 गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की है. बाहर से जो भी गुंडे आ रहे हैं हम तलाशी कर रहे हैं. मनोज सिंह ने कहा कि आज विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा, 

वहां राजेश माली के दुकान पर वह फूल-प्रसाद लेने पहुंचा. क्योंकि टीवी पर चल रहा था तो उसके चेहरे से माली अवगत था. मनोज सिंह ने कहा कि माली ने महाकाल परिसर में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड राहुल और धर्मेंद को फोन किया. विकास दुबे ने दर्शन के लिए 250 रुपये का टिकट भी लिया. हम लोग महाकाल बाबा के दर्शन के लिए ऑनलाइन पूरी व्यवस्था किए हैं. ऑनलाइन पास बनवाने के बाद ही कोई अंदर जाता है और वीआईपी दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था है. और उसी व्यवस्था के तहत उसने 250 रुपये का टिकट लिया. एसपी मनोज सिंह ने कहा कि इसके बाद प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड्स ने महाकाल परिसर थाने को जानकारी दी. दर्शन करने के बाद जैसे ही विकास दुबे बाहर आया तो गार्ड्स ने उससे उसका नाम पूछा. 

विकास दुबे ने अपना नाम गलत बताया. जब गार्ड्स को शक हुआ तो उन्होंने गंभीरता से विकास दुबे से पूछताछ की. बाद में उसने बताया कि वो विकास दुबे है. इसके बाद उसको थाने ले जाया गया. वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पहुंचे और उसे गंभीर पूछताछ हुई. मनोज सिंह ने कहा कि हमने कानपुर के एसएसपी से संपर्क किया. यूपी एसटीएफ से हमारी बात हुई. बात करने के बाद हमने उसका फोटो मंगवाया. बाद में यूपी एसटीएफ उज्जैन पहुंची. हमने विकास दुबे को एसटीएफ के हवाले कर दिया है. एसटीएफ विकास दुबे को लेकर कानपुर रवाना हो गई है. उज्जैन के एसपी ने कहा कि हमने विकास दुबे को पहले हिरासत में रखा. उससे हमने गहन पूछताछ की. 8 घंटे उससे पूछताछ हुई. पूछताछ में विकास दुबे ने क्या बताया, एसपी मनोज सिंह ने इसकी जानकारी नहीं दी.

प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात नहीं : शिवराज

संक्रमण के मामलों में 16वें नंबर पर आया प्रदेश…
प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात नहीं : शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच 305 नए मामले सामने आए, जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 305 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीजों के मुकाबले गुरुवार इसकी संख्या बढ़कर 3475 तक पहुंच गई। इस बीच 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 12232 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना के ज्यादा मामले आने से प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ गई है। पहले संक्रमण बढ़ने की दर जहां 1.72% थी, वह अब 2.01% हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने समीक्षा बैठक में कहा कि पॉजिटिविटी का प्रतिशत 1.26% जो स्पष्ट रूप से बताता है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड जैसी कोई स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के 17 ऐसे राज्य जहां कोरोना संक्रमण अपेक्षाकृत अधिक है, इनमें एक्टिव प्रकरणों की संख्या में मध्य प्रदेश अब 16वें स्थान पर आ गया है, 17वें स्थान पर केरल है। भोपाल जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ की साझा पहल पर जागरुकता अभियान शुरू किया गया। इसमें कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में हैं। 

इसी बीच इंदौर में 45, भोपाल में 53, ग्वालियर में 58, जबलपुर में 22, उज्जैन में 1, मुरैना में 8, नीमच में 7, सागर में 7, बुरहानपुर में 4, खंडवा में 4, खरगोन में 3, भिंड में 3, देवास में 2, रतलाम में 4, मंदसौर में 14, राजगढ़ में 6, शिवपुरी में 5, टीकमगढ़ में 17, श्योपुर में 3, बैतूल में 4, शाजापुर में 8, विदिशा में 5, छिंदवाड़ा में 1, रीवा में 2, छतरपुर में 1, हरदा में 2, दमोह में 1 नए मरीज मिलें हैं। इसी प्रकार सतना में 2, बालाघाट में 4, होशंगाबाद में 1, सीहोर में 2, झाबुआ में 1, सीधी में 1, आगरमालवा में 2, सिवनी में 1 और अलीराजपुर में एक मामला सामने आया है। इसके अलावा प्रदेश भर में पांच नई मौत दर्ज की गयी, जिसमें इंदौर में 3, भोपाल में 1 और अलीराजपुर में 1 मरीज की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 634 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भोपाल पुलिस लोगों से कोरोना की गंभीरता समझाने के लिए इस तरह अपील कर रही है। बड़वानी, मुरैना और अन्य सीमावर्ती जिलों की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहां सीमा पार दूसरे प्रांतों में संक्रमण ज्यादा होने से इन जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। इस पर शिवराज ने मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में मैकेनिज्म तैयार कर पब्लिक एडवाइजरी जारी करें। हमें प्रदेश में हर स्थान पर कोरोना संक्रमण को बढ़ने से हर-हाल में रोकना है।

शिवराज ने निर्देश दिए कि प्रदेश में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार शॉपिंग मॉल, कार्यालयों आदि में सैनिटाइजर रखना आवश्यक है। ऐसा न करने पर जुर्माना किया जाए। सभी स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भोपाल पुलिस विभिन्न स्थानों पर बेरिकेटिंग कर वाहनों व संदिग्धों की सघनता से चेकिंग कर रही है। यह चेकिंग पाइंट तलैया रोड पर है। प्रदेश में किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता 6000 टेस्ट प्रतिदिन थी, जो इस अभियान के चलते 12104 पहुंच गई है। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत लिए गए सैंपल की पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत आ रही है। इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। इंदौर में कोरोना की पॉजीटिविटी दर निरंतर कम हुई है। पहले यह दर 11 प्रतिशत तक थी, जो अब घटकर 2.12 प्रतिशत रह गई है। इंदौर में वर्तमान में 875 एक्टिव केस हैं। 3871 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

गैंगस्टर का सरेंडर या गिरफ्तारी !
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन में गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा 'यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर, 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में ख़ुद ''सरेंडर'' करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये। 

इसमें किसी बड़ी सियासी साज़िश की बू आ रही है। इतने बड़े इनामी अपराधी के, जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है, उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना, कई संदेह को जन्म दे रहा है। किसी संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है। इसकी जांच होना चाहिये।' 



कमलनाथ ने लिखा है 'हमने हमारी सरकार में माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ सतत बड़ा अभियान चलाया, जिसके कारण माफिया प्रदेश छोड़कर चले गये और अब भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे हैं। प्रदेश माफियाओं की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है।' पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इस मामले में सवाल उठाते हुए ट्वीट किए हैं।

 उन्होंने कहा कि जिस तरह से विकास का 'सरेंडर' हुआ, यह राजनैतिक संरक्षण के बगैर संभव नहीं है। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी यहां मीडिया से कहा कि इस संपूर्ण मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में आठ पुलिस कर्मचारियों की हत्या के बाद कुख्यात आरोपी मध्यप्रदेश के उज्जैन तक कैसे पहुंचा और उसे किसने संरक्षण दिया, इसके खुलासे के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है।

कोरोना से लड़ना सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका दायित्व है : सिंधिया

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए डोनेट किया प्लाज्मा…
कोरोना से लड़ना सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका दायित्व है : सिंधिया

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। श्री सिंधिया ने गुरुवार को देश की राजधानी नईदिल्ली के एक अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद करने की पहल की। 

प्लाज्मा डोनेट करने के बाद राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेहत और जान की सुरक्षा करना हम सभी की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम का दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सब का भी है। इस महामारी से लड़कर जो लोग ठीक हो चुके हैं, वो सभी इस बीमारी से जूझ रहे अन्य लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे सभी नागरिक जो कोरोना को हरा चुके हैं उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। श्री सिंधिया ने कारोना से ठीक हो चुके देश के लोगों से आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का आग्रह किया है।