G News 24 :महापौर ने किया सवा करोड़ रूपये की पार्षद निधि से स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन

 एमआईसी सदस्य सुनीता अरुण कुशवाहा के अथक प्रयासों से पर्यटक क्षेत्र लक्ष्मण तलैया का होगा विकास 

महापौर ने किया सवा करोड़ रूपये की पार्षद निधि से स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन 

ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुनीता अरुण कुशवाहा के अथक प्रयासों से क्षेत्र के विकास कार्यों का‌ सी सी गलियां एवं सामुदायिक भवन स्ट्रीट लाइट ,नालिया तथा अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन जो सवा करोड़ रूपया पार्षद निधि से स्वीकृत कर शिलान्यास भूमि पूजन का कार्यक्रम बड़ी पार्क हनुमान घाटी शिंदे की छावनी पर सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम महापौर शोभा सिकरवार के मुख्य अतिथिथ्य में संपन्न हुआ.

महापौर शोभा सिकरवार ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 57 साल बाद जो आपने कांग्रेस का महापौर बनाया है विश्वास दिलाती हूं कि विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं आएगी तथा आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके आप अपनी कांग्रेस की सरकार बनाएं।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर विशेष रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तोमर महिला अध्यक्ष मीनू परिहार वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद आशा सुरेंद्र चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी नासिर खान ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अतुल जैन, राजेश भदोरिया , पुष्पेश कुशवाहा ,राकेश बाथम  ,राम नरेश परमार ,मुमताज खान ,मंडल अध्यक्ष चंचल सोनी ,सेक्टर अध्यक्ष प्रिस गोड़िया, मयंक शर्मा , लल्लू खटीक , आलिम खान, श्याम शडैया, करण पहलवान,  माया उस्मानी,  किरण बाथम, कृष्णा चौहान ,सोबरन चौहान ,लक्ष्मण पाल, नीरज कुशवाहा, पवन कुशवाह  आदि कांग्रेस के देव तुल्य कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

G.NEWS 24 : विधायक के देवर-भाई और भतीजे को न्यायालय ने सुनाई 7-7 साल की सजा

मारपीट के मामले में...

विधायक के देवर-भाई और भतीजे को न्यायालय ने सुनाई 7-7 साल की सजा

दमोह की पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार के देवर कौशलेंद्र चंदू सिंह, भतीजे गोलू सिंह और भाई लोकेश पटेल को न्यायालय ने मारपीट के मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 6 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। तीनों दोषी पहले से ही हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में जेल में बद हैं।

शासकीय लोक अभियोजक राजेंद्र यादव ने बताया कि दमोह कोतवाली क्षेत्र के नीलकमल गार्डन के पास 12 मार्च 2019 को तत्कालीन पथरिया कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष खरगराम पटेल पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मंगलवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महिमा कछवाहा ने फैसला सुनाते हुए तीनों को दोषी माना और सजा से दंडित किया। 

G.NEWS 24 : साधुओं के साथ मारपीट को लेकर हजारों लोगों ने निकाली जनआक्रोश रैली

मारपीट करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग...

साधुओं के साथ मारपीट को लेकर हजारों लोगों ने निकाली जनआक्रोश रैली

ग्वालियर | बेहट स्थित प्रजापति समाज के आराध्य काशी बाबा की सिद्ध बाबा मंदिर पर 6 जुलाई को साधुओं के साथ मारपीट को लेकर प्रजापति समाज‌के हजारों लोगों ने जनआक्रोश रैली निकाली। इस जन आक्रोश रैली में प्रजापति समाज के ग्वालियर चंबल संभाग के लोग शामिल हुए। यह रैली बाल भवन से प्रारंभ होकर होटल सेंट्रल पार्क होते हुए सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां एक घंटे समाज के हजारों लोगों ने शांति पूर्ण तरीके धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एएसपी जयराज कुबेर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रजापति समाज के लोगों की मांग थी कि पुजारियों के साथ मारपीट करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और दोषियों पर धारा बढ़ाई जाए तथा बेहट थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए तथा मंदिर पर सुरक्षा बढ़ाई जाए। एसपी ऑफिस से वापस रैली के रूप में बेहट गए। वहां सिद्ध बाबा मंदिर पर महाआरती की। 

प्रदर्शन करने वालों में काशी बाबा मंदिर के अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति, काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति, पुत्तू सिंह प्रजापति, भगवानदास प्रजापति, वेदप्रकाश सुजेनिया, रामहेत प्रजापति, नारायण टेहटवार, डॉ कमल प्रजापति, विक्रम प्रजापति, सटोला प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति,पूरन प्रजापति मालनपुर, सियाराम गोले, बालचंद विश्वकर्मा, दिनेश बाबा, सोनू प्रजापति मुरैना, हरज्ञान प्रजापति शिवपुरी, आनंद प्रजापति सुरेश प्रजापति नाका, होतम प्रजापति, दिनेश प्रजापति, ख्यालेन्द्र प्रजापति, आदराम प्रजापति, रवि प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति रामअवतार प्रजापति हरि प्रजापति परशुराम प्रजापति गोहद, बल्ले प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, लाखन सिंह प्रजापति ओमप्रकाश प्रजापति, श्यामलाल प्रजापति, खेत सिंह प्रजापति परमाल सिंह प्रजापति, मोहना, राजू प्रजापति बनवार, नरेश प्रजापति डबरा, अनिकेत प्रजापति धर्मेंद्र प्रजापति रोनी प्रजापति, लालू प्रजापति रवि प्रजापति के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न शहरों से आए प्रजापति समाज के हजारों लोग शामिल थे।

G.NEWS 24 : लेह सियाचिन बॉर्डर पर फंसे शिवपुरी के 12 तीर्थयात्री

राशन भी अब खत्म होने की कगार पर है...

लेह सियाचिन बॉर्डर पर फंसे शिवपुरी के 12 तीर्थयात्री

लेह हिमाचल बॉर्डर पर फसे शिवपुरी के 12 यात्री। सभी यात्री अमरनाथ की यात्रा कर लेह मनाली होते हुए शिवपुरी आ रहे थे, तभी रास्ते में लेह मनाली बॉर्डर सरचु टॉप बरालचाला के पास 15 हज़ार फुट पर बर्फबारी और लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया। सभी यात्री पिछले तीन दिन से फंसे हुए है। अब स्थिति यह है की ढाबे वालों के पास भी रासन ख़त्म होने लगा है। 

मनाली से १८० km पहले कई यात्री ट्रक फंसे हुए है। मनाली में भी अधिक बारिश होने से कई सड़कें टूट गई है और कई पुल बह गए है। लेह की तरफ़ वापस जाने वाला रास्ता भी बर्फ़बारी होने से रुक गया है। स्थानीय बीआरओ का कहना है की अभी 4 दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है लगातार हो रही बारिश होने से परेशानी और बड़ती जा रही है और यहां लाइट भी नहीं है। 

G.News 24 : गाड़ी स्टार्ट छोड़ ड्राइवर नाच रहा था बारात में और बोलेरो बारातियों पर चढ़ी

हादसे में 3 मौत एवं 7 लोग घायल हैं…

गाड़ी स्टार्ट छोड़ ड्राइवर नाच रहा था बारात में और बोलेरो बारातियों पर चढ़ी

शिवपुरी। जिले में भीषण हादसा हो गया। यहां नाच रहे बारातियों के बीच बोलेरो घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं, जिनका जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एक घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है। बुधवार रात शिवपुरी जिले के खातोरा गांव में रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी थी। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाह का बेटा आशिक बारात लेकर पहुंचा था। बाराती महेश ने बताया कि बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट छोड़ नाचने आ गया। 

इसी दौरान एक बाराती गाड़ी में ड्राइवर की सीट पर बैठ गया। उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया, जिससे गाड़ी भीड़ में जा घुसी। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो बजे की बताई जा रही है। इंदार थाना प्रभारी का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास में भर्ती कराया था। यहां से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। 

पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) की मौत हो गई। वही साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल (30) निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल (30) निवासी श्यामपुरा, महेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह (35) निवासी खतौरा, भूरा कुशवाह पुत्र लालचंद्र कुशवाह (30) वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह (35) निवासी अशोकनगर, दीपेश कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह (25) निवासी अशोकनगर, गोविंद कुशवाह पुत्र कुशवाह (25) निवासी बूढ़े बालाजी गुना घायल हैं।

G.News 24 : शिवरात्रि के पूर्व परमात्मा शिव की रथ यात्रा निकाली गई

गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर से...

शिवरात्रि के पूर्व परमात्मा शिव की रथ यात्रा निकाली गई

मालनपुर/भिंड l शिवरात्रि के उपलक्ष में उप क्षेत्रीय कार्यालय गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर से निकाली गई परमात्मा शिव की रथ यात्रा निकाली गई l यात्रा मालनपुर से होती हुई बड़े हनुमान जी, हरिराम की कुईया, औद्योगिक क्षेत्र, से भारत मार्केट से होते हुए वापस आई l इस यात्रा में क्षेत्र के नागरिकों ने भरपूर योगदान दिया l जगह-जगह शिव जी का जोरदार भजन पूजन किया और बहुत ही दिल से सबका धन्यवाद किया l वाणी भारती स्कूल के प्रिंसिपल एवं पूर्व बीएसएफ ऑफिसर मोदी जी ने भी भरपूर पूजन किया l 

इस कार्यक्रम में पूरे 5 घंटे चलने वाली यात्रा में अपना पूरा समय पूर्व इंजीनियर डीडी वर्मा जी, वरिष्ठ नागरिक एवं आकाश कोचिंग के व्याख्याता दिनेश जी एवं उनके परिवार से शिमला जी तथा ब्रह्माकुमारीज के समर्पित भाई महेश, पन्नालाल, प्रसाद, सुभाष, मामा होटल के मालिक रामबाबू एवं माताएं बहने जिनमें संस्थान की संचालिका ज्योति, समर्पित में प्रीति तथा माताएं, प्रभा,  रामरति, माया, त्रिवेणी, कमला, मुन्नी आदि उपस्थित थे l संचालिका ज्योति ने सभी भक्तजनों को जागृत किया और व्यसन मुक्ति के लिए भी संकल्प कराया तथा नारे लगाकर सभी का उत्साहवर्धन किया और अपने जीवन को व्यर्थ बातों से बचाकर सकारात्मक चिंतन में लगाने पर जोड़ दिया l

G.News 24 : पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं दबंग

ग्राम पंचायत खड़ौआ में दबंगों का दबदबे से लाचार सरपंच...

पंचायत  के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं दबंग

सेवड़ा। दतिया से ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें दबंगों की दबंगई के कारण ग्राम पंचायत के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दबंगों के द्वारा गांव का पानी रोक दिए जाने के कारण ग्राम पंचायत में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खडौआ में इन दिनों दबंगों का दबदबा है दबंगों के द्वारा ग्राम पंचायत का पानी रोक दिए जाने के कारण गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

वही आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के साथ हमेशा अनहोनी होने की संभावना है बनी रहती है क्योंकि आंगनबाड़ी को देखने से ऐसा नहीं लगता कि आंगनवाड़ी चालू हालात मैं है क्योंकि आंगनबाड़ी परिसर में गंदा पानी भरा रहता है, बच्चों को आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं है। वही आंगनवाड़ी की टॉयलेट भी उखड़ी पड़ी है जिससे आए दिन सांप बिच्छू निकलते रहते हैं लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ग्राम पंचायत की स्थिति को देखते हुए हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा पंचायत के सरपंच महोदय से बात की गई l 

तो उन्होंने आपबीती सुनाते हुए अपने शब्दों में स्पष्ट कह दिया कि गांव के दबंगों के आगे हमारी एक भी नहीं चल पा रही है इसलिए ग्राम पंचायत के विकास कार्य भी अवरुद्ध हो रहे हैं। अब यहां पर सोचने वाली बात यह है कि यदि किसी पंचायत में दबंगों के द्वारा विकास अवरुद्ध हो रहा हैं तो फिर जनता क्यों जन प्रतिनिधि चुनती है। लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र का फिर महत्व ही क्या रह जाता है जब चुने हुए जनप्रतिनिधि पर दबंग हावी हो जाएं l

G.News 24 :मालनपुर पुलिस ने चोरी के माल से भरे लोडिंग वाहन सहित दो चोरों को पकड़ा

चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत…

मालनपुर पुलिस ने चोरी के माल से भरे लोडिंग वाहन सहित दो चोरों को पकड़ा

मालनपुर। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने सोमवार को फैक्ट्री से चोरी गए सामान से भरे लोडिंग वाहन को जप्त कर दो चोरों को धर दबोचा। 

थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव के अनुसार रविवार की रात्रि क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड  शैलेंद्र झा ने फैक्ट्री से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थीl पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी थाना प्रभारी बलवंत यादव ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और क्षेत्र में पुलिस बल लेकर चोरों तलाश कर रहे थे। 

तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फैक्ट्री से चोरी गया सामान सिंघवारी में लोडिंग वाहन में धारा सिंह गुर्जर के यहां रखा हुआ है तत्काल थाना प्रभारी पुलिस बल लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे और चोरी के सामान से भरे लोडिंग वाहन को जप्त कर धारा सिंह गुर्जर ड्राइवर एवं सचिन पुत्र छविराम जाटव को गिरफ्तार किया एक आरोपी भीमा जाटव भागने में सफल रहा पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है l 

पकड़े गए चोरों से फैक्ट्री के बाउंड्री वाल का मेन गेट लोहे का,7 एंगल लोहे की ,नल के पाइप , लोहे की जाली, अलमारी, कुर्सियां इत्यादि फैक्ट्री से गया सामान बरामद किया और चोरों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव, एएसआई नारायण सिंह धारिया एवं पुलिस बल की सराहनीय कार्यवाही रही।

G.News 24 : लोक अदालत ने वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नि को मिलाया

अदालत में ही पहनवाई वरमाला...

लोक अदालत ने वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नि को मिलाया 

भितरवार l सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर पूरे देश भर में 11 फरवरी शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला न्यायिक विकास प्राधिकरण के मार्गदर्शन में भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा एवं उपस्थित न्यायालय स्टाफ और अभिभाषकों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। आयोजित नेशनल लोक अदालत के लिए दो अलग-अलग बेंच के माध्यम से अलग-अलग प्रकरण अलग-अलग न्यायाधीशों के समक्ष आपसी सुलहनामा के लिए रखे गए l

इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह के न्यायालय में आरसीटी के अपराधिक 26 एवं चेक बाउंस का 1 वैवाहिक घरेलू हिंसा के 2 एवं सिविल संबंधी दीवानी मामला 1 रखा गया जिनमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने अपने अपने अभिभाषक के साथ न्यायालय में उपस्थित होकर बगैर किसी भय के आपसी समझौता किया इस दौरान उक्त न्यायालय में 30 प्रकरणों में आपसी समझौता करते हुए 90 लोग लाभान्वित हुए। तो वही लाभार्थियों की ओर से 15000 रुपए की अवार्ड राशि भी जमा कराई गई। 

दांपत्य जीवन की शुरुआत घर के आंगन में पौधा लगाकर करने की बात कही...

वही घरेलू हिंसा के एक मामले में माननीय व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं दोनों ही और के उपस्थित अभिभाषकों ने पति पत्नी के बीच आपसी सुलहनामा कराया इस पर व्यवहार न्यायाधीश द्वारा अपने समक्ष ही दोनों को वरमाला पहनाकर पौधा भेंट करते हुए नए दांपत्य जीवन की शुरुआत घर के आंगन में पौधा लगाकर करने की बात कही। 

इसी प्रकार व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा के न्यायालय में आरटीसी अपराधिक 11 प्रकरण, चेक बाउंस के 2 प्रकरण, वैवाहिक संबंधित 3 प्रकरण एवं सिविल संबंधी दीवानी 1 प्रकरण सहित आपसी समझौते पर कुल 23 प्रकरणों का निराकरण कराया गया। इस दौरान 1 लाख 69 हजार 230 रुपए का राजस्व भी प्राप्त किया गया। इस दौरान दोनों ही बैंच में निराकृत प्रकरणों के पक्षकारों को वन विभाग के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए पौधे भेंट किए गए।

इस दौरान आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अनुभाग के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाओं ने भी अपनी प्रकरण आपसी समझौते पर निराकरण के लिए रखे थे जिनमें से विभिन्न बैंक शाखाओं के 27 प्रकरणों में 45 लाख 91 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ तो वही 36 लोग लाभान्वित हुए। इसी प्रकार नगर परिषद भितरवार द्वारा भी जलकर संपत्ति कर सहित अन्य करों में 2 लाख 88 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त करते हुए 131 लोगों को अधिभार में मिली छूट का लाभ प्रदाय किया गया। 

इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 207 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 5 लाख 48 हजार 996 रुपए का राजस्व वसूलते हुए 306 लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजपाल सिंह सिकरवार के अलावा न्यायालय स्टाफ शैलेंद्र झा, प्रदीप साहू, जितेंद्र शर्मा, अर्पित यादव, शैलेंद्र राजपूत, कृष्णा मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, सुनील ओझा, सीमा यादव सहित सभी अभिभाषकों की भी सराहनीय भूमिका रही।

G.News 24 : हाथ भट्टी शराब के जखीरे पर चीनोर पुलिस की कार्यवाही

नोन नदी के किनारे बेरखेरा से 1 तस्कर गिरफ्तार, 4 फरार...

हाथ भट्टी शराब के जखीरे पर चीनोर पुलिस की कार्यवाही

डबरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा जुआ, सट्टा, शराब को लेकर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर के निर्देशन, एसडीओपी अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में चीनोर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर नोन नदी स्थित बेरखेरा गांव के पास हाथ भट्टी शराब के जखीरे पर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की।

जिस कार्यवाही में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और संसाधनों को मौके से जप्त किया। पुलिस के शिकंजे में एक आरोपी आया, मौके का फायदा उठाकर चार तस्कर फरार हो गए, पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

4 तस्कर फरार, एक पुलिस के शिकंजे में...

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी राजीव बिरथरे को मुखविर से पिन प्वाइंट सूचना मिली कि नोन नदी किनारे बेरखेरा गांव के पास कुछ शराब तस्करों ने भारी मात्रा में शराब तैयार की है। थाना प्रभारी बिरथरे ने तत्काल सीनियर अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया और अधिकारियों से मिले निर्देश पर पुलिस टीम को साथ लेकर छापामार कार्यवाही की। 

जिस कार्यवाही में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम जाटव बताया और मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर बनिया खान, शेक अली, हबीब खान, महबूब खान भाग निकले। पुलिस ने इस पूरी कार्यवाही में 75 लीटर हाथ भट्टी शराब मौके से जप्त की, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

बेरखेरा गांव के पास नोन नदी स्थित हाथ भट्टी शराब के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही की गई, एक युवक को गिरफ्तार किया है। 4 मौके से भाग निकले, 75 लीटर शराब जप्त की है, सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है - राजीव बिरथरे थाना प्रभारी चीनोर, भितरवार अनुभाग

G.News 24 : परियोजना प्रशासक कार्यालय प्रांगण में फहराया राष्ट्रध्वज

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर...

परियोजना प्रशासक कार्यालय प्रांगण में फहराया राष्ट्रध्वज

मौ। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परियोजना प्रशासक कार्यालय प्रांगण में परियोजना प्रशासक अनिल कुमार दीक्षित ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन हुआ।

बसंत पंचमी एवं गौरवशाली गणतंत्र दिवस की सुखद बेला में आयोजित हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में माँ रतनगढ़ आधुनिक सिंचाई परियोजना का दायित्व संभाल रहे एसडीओ श्री राठौर सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

G.News 24 : श्योपुर में तीन चरवाहों का अपहरण, फिरौती में मांगे 4-4 लाख रुपए

बदमाशों ने तीन चरवाहों का किया अपहरण...

श्योपुर में तीन चरवाहों का अपहरण, फिरौती में मांगे 4-4 लाख रुपए

श्योपुर। श्योपुर विजयपुर क्षेत्र से बदमाशों ने तीन चरवाहों का अपहरण कर लिया और उनके बदले में 4-4 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात सामने आई है। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस बदमाशाें की सर्चिंग के लिए जंगल में उतर गई है। चरवाहों का अपहरण धमकन गांव से हुआ है। बदमाशों की संख्या आठ बताई जाती है और उनके पास हथियार भी है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी भी ग्वालियर से श्योपुर पहुंच गए हैंं।

घटनाक्रम के मुताबिक गंजनपुरा गांव के गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल और भूरापुरा गांव का रामसरूप यादव अपने अन्य साथी पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम के साथ रविवार को जंगल में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में 8 हथियारबंद बदमाश मिल गए। बदमाश पहले सातों चरवाहों को जंगल में पैदल ले गए। इसके बाद उन्होंने सभी से पूछताछ की। इसके बाद इसके बाद पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रति राम को छोड़ दिया। 

छोड़े गए अपह्तों से बदमाशों ने कहा कि बाकी के तीन तभी छूटेंगे जब उन्हें चार चार लाख रुपए मिल जाएंगे। चारों चरवाहे बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर आए और पूरी घटना विजयपुर थाने में पुलिस को बताई। जब इस बात की सूचना एसपी व एडीजी को मिली तो भी वे मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस बल को भी जंगल में बदमाशों की सर्चिंग में उतार दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस टीम को सफलता नहीं मिली है। हालांकि एसपी का कहना है कि जल्द ही अपह्तों का पता लगा लेंगे और बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।

G.News 24 : मेहगांव अस्पताल के BMO के घर पर पथराव

गोली लगने की तीन की मौत...

मेहगांव अस्पताल के बीएमओ के घर पर पथराव

भिंड। भिंड जिले की मेहगांव तहसील के पचैरा गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई। वहीं गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। झगड़े की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। साथ ही गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मेहगांव से चार किलोमीटर दूर स्थित पचैरा गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। 

इसके बाद गांव में फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से 55 हाकिम पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, 35 वर्षीय पिंकू पुत्र हरगोविंद त्यागी, 24 वर्षीय गोलू पुत्र महेश त्यागी निवासी पचैरा की मौत होना बताया जा रहा है। हालांकि विवाद कैसे शुरू हुआ। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

मेहगांव बीएमओ के घर पर पथराव

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद तीनों युवकों को स्वजन मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन मेहगांव अस्पताल में बीएमओ के नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने उनके घर पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्वजन ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। हालांकि मेहगांव अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डा प्रेम सिंह गुर्जर का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे युवक की मौत होना भी बताया जा रहा है।

G.News 24 : PDS का चावल घर में मिलने पर 1आरोपी की हुई गिरफ़्तारी और FIR

आरोपी घर में बरामद हुए थे 24 कट्टे चावल...

पीडीएस का चावल घर में मिलने पर 1आरोपी की हुई गिरफ़्तारी और एफआईआर

गोहद l पीडीएस का चावल घर में मिलने पर एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार,घर में बरामद हुए थे 24 कट्टे चावल,कलेक्टर के निर्देशन पर हुई कार्यवाही, गोहद जनपद के चमहेड़ी गाँव में हुई कार्यवाही, बद्रीप्रसाद के घर में मिले थे चावल के कट्टे,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय अष्ठाना और रामबिहारी तोमर ने जब्त किया था खाद्यान्न, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा को मिली थी l 

खाद्यान्न घर में रखे होने की सूचना,जिले में पहली बार चोरबाजारी निवारण अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत एफआईआर, कलेक्टर सतीश कुमार एस ने आरोपी को छह महीने के लिए जेल में निरुद्ध रखने के भिण्ड पुलिस अधीक्षक और अधीक्षक केंद्रीय जेल ग्वालियर को दिए निर्देशl

12 फरवरी को भोपाल में न्याय यात्रा से इंकलाब लाने युवाओं का किया आह्वान

मुरैना पहुंचे भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण...

12 फरवरी को भोपाल में न्याय यात्रा से इंकलाब लाने युवाओं का किया आह्वान

मुरैना। भारत मे न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ती है। हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर भारत मे लोकतंत्र की स्थापना की थी। इसी देश मे आज गरीब, दलितों और पिछड़ों का शोषण किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश मे यह एहसास करा दिया है कि, वह हमारी हितेषी नहीं हो सकती। इसलिए समय आ गया है, कि उठो-जागो और अपने अधिकारों को पाने के लिए आंदोलन करो। आगामी 12 फरवरी को भोपाल में इंकलाब लाकर सरकार का तख्ता पलटना है। यह बात भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने आज मुरैना में एक सभा के दौरान कही। यहां पर भीम आर्मी सेना ने न्याय यात्रा के तहत रेस्ट हाउस से एक रैली निकाली।

जानकारी के अनुसार मुरैना में न्याय यात्रा के तहत भीम आर्मी सेना ने एक रैली निकाली। यह रैली रेस्ट हाउस से शुरू होकर एमएस रोड होते हुए रुई की मंडी में पहुंची। यहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, चुनाव से पहले सभी पार्टियां बड़े-बड़े वायदे करती है, लेकिन सरकार बनते ही हमारे लोगों पर पुलिस से पिटवाकर जेलों में बंद करवा देते है। यही सरकार की नियती है। इसलिए न्याय यात्रा के तहत गांव-गांव जाकर अपने बहुजन समाज के लोगों को जाग्रत करना है। उन्हें बताना है कि, भारत मे न्याय व अधिकार आसानी से नहीं मिलते है। इनके लिए संघर्ष करना पड़ता है, भीख मांगनी पड़ती है। 

उन्हें यह भी बताना है कि, राजनीति में, ज्यूडिशियरी में और एडमिनिस्ट्रेशन में हम लोग इनसे पीछे है। बाबा साहब ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करते हुए यह शंका जाहिर की थी कि, इससे हम लोग राजनीति में भागीदारी तो कर सकते है, लेकिन आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में समान नहीं हो सकते। जब तक आर्थिक समानता नहीं होगी। ऊंच-नीच की खाई बनी रहेगी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरे देश मे बीजेपी सरकार ने यह एहसास करा दिया है कि, वे कभी भी बहुजन समाज की हितेषी नहीं हो सकती है।

उन्होंने गरीब, दलित व पिछड़ों का शोषण किया है। न्याय यात्रा से हम बहुजन समाज को जगाना चाहते है। उठो ओर अपने अधिकार और न्याय के लिए लड़ो। अंत मे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि, में आपको गाड़ी, खाना और पैसा तो नहीं दे सकता। यह स्वाभिमान और न्याय की लड़ाई है। इसलिए अपने पैरों से ही आना होगा। आगामी 12 फरवरी को भोपाल में ऐसा इंकलाब लाना है, जिससे सरकार का तख्ता पलट जाए।

12 किलो वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल कर स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्थापित किया कीर्तिमान

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने दी चिकित्सकों को बधाई...

12 किलो वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल कर स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्थापित किया कीर्तिमान

दतिया के पिपरुआ गांव की 70 वर्षीय श्रीमती शिवकुंवर  काफी सालों से पेट दर्द से पीड़ित थी साथ ही उनका पेट बढ़कर एक नौ माह की गर्भवती महिला के जैसा हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें उनके परिजनों ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दिखाया जहां विभागाध्यक्ष डॉ  श्वेता यादव ने भर्ती कर पूर्ण उपचार दतिया में ही संभव है यह आश्वासन परिजनों को दिलाया। अस्पताल में उपलब्ध सी टी स्केन  जांच से महिला के अंडाशय में लगभग 30×25 सेंटीमीटर की गांठ के बारे में पता चला, साथ ही मरीज को खून की अत्यधिक कमी होने की वजह से आपरेशन में खतरा बढ़ गया।

आपरेशन के पहले मरीज को खून की 4 बोतल चढ़ाने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ श्वे़ता यादव ने अपने चिकित्सकों टीम के साथ 10 जनवरी को आपरेशन कर 12 किलो  वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल दिया। एनेशस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मंजुलता शाक्य एवं डॉ रवनीत ने इतने जोखिम वाले आपरेशन में मरीज को सफल एनेस्थीसिया दिया। आपरेशन टीम में डॉ श्वेाता यादव के साथ डॉ अंशिका अग्रवाल, नर्सिंग स्टाफ दीक्षा एवं ज्योति शामिल थे। डॉ श्वे।ता यादव ने जानकारी दी कि ओवरी में ट्यूमर सभी उम्र की महिलाओं को हो सकता है परन्तु सभी ट्यूमर में आपरेशन की आवश्यकता नहीं होती है। आपरेशन  की जरूरत केवल उन्हीं परिस्थितियों में होती है जब या तो ट्यूमर बहुत बड़ा हो या मरीज की उम्र बहुत कम  या अधिक हो तो महिलाओं को ओवरी का केंसर की संभावना होती है। 

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सक वर्तमान में सभी ओवेरियन ट्यूमर की जांच तथा आपरेशन में सक्षम है। दिसंबर माह में सहायक प्राध्यापक डॉ निधी अग्रवाल ने प्रसव के केवल 3 माह बाद हुए 5 किलो वजनी ट्यूमर का सफल आपरेशन किया था। इसी माह में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता यादव ने 8 वर्षीय बच्ची के एक ओवेरियन ट्यूमर का आपरेशन किया जिसमें बच्ची को कैंसर निकला जिसके लिए बाद के उपचार के लिए उसे गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया वर्तमान में सभी मरीज स्वस्थ हैं।

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए बताया कि माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के प्रयासो के बाद अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हुई , जिससे ट्यूमर की जांच करने में मदद मिलती हैl डॉ श्वेता यादव ने कहा कि आदरणीय डीन डॉ दिनेश उदेनिया के मार्गदर्शन एवं सहयोग की वजह से स्त्री रोग विभाग के चिकित्सक दतिया अंचल के मरीजों को बच्चेदानी एवं ओवरी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के लिए ग्वालियर झांसी की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर पा रहे हैं l उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी एवम एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेमंत जैन ने दी।

बेरोजगार युवको को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों से आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित...

बेरोजगार युवको को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022

शिवपुरी l  पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवको को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 अन्तर्गत शिवपुरी जिले के निवासरत पिछडा वर्ग के आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवको को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन विभाग की वेवसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध भी। योजना की अधिक जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर (पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पर्क किया जा सकता है।

आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 764 मरीजों का हुआ परीक्षण

स्वर्गीय चंदन सिंह तोमर की स्मृति में...

आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 764 मरीजों का हुआ परीक्षण

पोरसा l समाजसेवी स्वर्गीय चंदन सिंह तोमर की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टरों के द्वारा 764 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l  शिविर का आयोजन चेंबर ऑफ फार्मर यूथ एंड लेवर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुनाथ सिंह तोमर व राष्ट्रीय सचिव भानू प्रताप सिंह तोमर के द्वारा आयोजित किया गया l 

ज्ञानचंद जैन धर्मशाला पोरसा में चेंबर ऑफ फार्मर यूथ एंड लेवर समिति के द्वारा एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर एस के तनेजा हृदय रोग विशेषज्ञ 119 मरीज तथा डॉ राहुल यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 96 मरीजों का परीक्षण किया तथा सहयोगी उपेंद्र कुमार, अमित भगत, दिलीप शर्मा, रजनी, गुंजन ,कमल माथुर, विनीत कुमार के द्वारा 45 मरीजों के फेफड़ों जांच की गई 109 मरीजों की ईसीजी की गई 205 मरीजों का शुगर चेक किया गया,66 मरीजों की हड्डियों की जांच की गई एवं 241 मरीजों का ब्लड प्रेशर की जांच की गई l 

शिविर का शुभारंभ सुबह किया गया मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके इस मौके पर यदुनाथ सिंह तोमर ,भानु प्रताप सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, यूनुस खां पठान, इंद्रपाल सिंह तोमर, दयानंद सिंह तोमर, आरिफ खां पठान, राम किशोर तिवारी, बृजेश सिंह सिकरवार,कमल सिंह तोमर, राधा कृष्ण गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे L

शिवपुरी की एक और बेटी ने किया नाम रोशन

कराटे में  जीते 20 से अधिक गोल्ड मैडल...

शिवपुरी की एक और बेटी ने किया नाम रोशन

शिवपुरी l शिवपुरी के छावनी हममाल मोहल्ले में रहने वाली एक गरीब परिवार की बिटिया जो 5 साल की उम्र से खेल रही है कराटे ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टेट सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता मध्य प्रदेश स्टेट सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में शिवपुरी की बेटी ने जीते 15 गोल्ड शिवपुरी की बेटी शफक खान ग्वालियर में आयोजित सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में पूरे 20 मेडल जीते l 

हमारे जिले के एडिशनल एसपी  आर आई भरत सिंह यादव महिला थाना प्रभारी सूबेदार भानु प्रताप सिंह ने बच्ची को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की और वही हम आपको बता दें शफक खान के पिता शहीद खान शिवपुरी के एक कपडे के शोरूम में कार्य करते है शफक खान गरीब परिवार से ब्लॉग करती है l

क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 का मिला पुरस्कार

स्व जगन्नाथ सिंह रावत कीस्मृति में पिछले एक माह से चल रहे...

 क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 का मिला पुरस्कार

भितरवार l भितरवार नगर परिषद में स्व जगन्नाथ सिंह रावत (पूर्व विधायक) की स्मृति में पिछले एक माह से चल रहे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट समापन के शुभ अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000/ की राशि का उप विजेता टीम को 21000/ की राशि का चेक तथा मेन ऑफ द सीरीज रहे खिलाडी को मोटरसाइकल भेंट कर पुरुष्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कराना और  मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय पंकज सिंह ने 112 टीम से कहा कि आगामी 2023 में यदि आपने आप को मौका दिया तो सबसे पहले भीतरवार के इस दीनदयाल स्टेडियम को बेहतरीन बनाते हुए भितरवार को आदर्श नगर परिषद बनाने का काम करेंगे, इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम के आयोजक सूरजभान सिंह रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आम आदमी पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होने की बात रखी।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कराना,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनीश खान,कुलदीप बाथम, बीवी जोशी, आशीष राय सुनील राजपूत जीतू कुशवाह शिशुपाल यादव करण सिंह सतीश राय ऋषभ चौहान, राम दत्त शर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, ओपी उपमन्यु, आरके जैन, रूपचंद्र जैन, मनीष शर्मा, संजय देहलवार, संजय शुक्ला, किशन जादौन, श्याम वावा, वीरेंद्र सिसोदिया, दीपू राजपूत, डॉ अटल शर्मा, अरविंद जोशी, अरविंद उपाध्याय, नरेंद्र नरेल, मोहन पाल, रंजन बाजोरिया, पंकज गुप्ता, पारस गुर्जर, प्रमोद वर्मा, गौरी शंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह 10 बजे ग्वालियर से वाहन रैली के साथ भितरवार  पहुंचे।