G News 24: योग से आती है जीवन में मधुरता : बी.के. प्रहलाद

 राजयोग ध्यान शिविर का समापन...

योग से आती है जीवन में मधुरता : बी.के. प्रहलाद 


ग्वालियर l प्रेस क्लब परिसर में ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर में आज तीसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में पत्रकार साथी पहुंचे। इस शिविर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान ग्वालियर के प्रचार प्रमुख एवं राजयोग ध्यान विशेषज्ञ बी.के. प्रहलाद भाई द्वारा राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि योग से जीवन में मधुरता आती है, हमारा जीवन सुंदर और श्रेष्ठ  बन जाता है। आज भागती दौड़ती जिंदगी में मनुष्य स्वयं के लिए समय नही निकाल पाता । जबकि हम कितने भी वयस्त क्यों न हो लेकिन थोड़ा समय निकालकर अपने तन को और मन को स्वस्थ रखने के लिए योगासन, प्राणायाम, ध्यान अवश्य करना चाहिए। 

राजयोग ध्यान एक बहुत ही सरल और सहज प्रक्रिया है अपने मन को शांत और शक्तिशाली बनाने की, इसमें हम मन के द्वारा श्रेष्ठ एवं सकारात्मक चिंतन करते है और बुद्धि के द्वारा उस चिंतन को चित्रित करते है ऐसा करने पर हम अपनी एकाग्रता की शक्ति को बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा कि सदैव खुश रहने के लिए तीन सर्टिफिकेट सभी के पास होना जरूरी है पहला- स्व पसंद, दूसरा - लोक पसंद और तीसरा है - प्रभु पसंद।

यह तीन सर्टिफिकेट मेरे पास है तो मैं जीवन की हर परीक्षा में हमेशा पास होने वाला हूँ। 

आज हम छोटी छोटी बातों में दुःखी हो जाते है और परमात्मा को उसका दोष देते है जबकि हर घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ हम ही जिम्मेवार होते है। हमें कोई देखे या न देखे लेकिन सदैव अपने कर्मो पर अटेंशन रख श्रेष्ठ कर्म ही करने चाहिए। श्रेष्ठ कर्म ही जीवन में सुख और शांति का आधार है। खुश रहो और खुशियाँ बांटो यही जीवन का सार है।

शिविर में कुशल योगा एक्सपर्ट अमित ढींगरा के द्वारा शरीर को स्वस्थय रखने के लिए बिभिन्न योगासन भी कराये गए । जिसका लाभ सभी ने लिया। इस अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि आज शनिवार को राजयोग ध्यान शिविर का समापन किया गया।  इस अवसर पर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया , प्रवीण दुवे, दिनेश राव, राजीव अग्रवाल, जोगेंद्र सेन, दीपक तोमर, प्रदीप शास्त्री, अजय मिश्रा, राजेंद्र तलेगावकर्र, श्याम पाठक, फूलचंद मीना, अशोक पाल, राम किशन कटारे, राजेश जायसवाल, विक्रम प्रजापति, जयदीप सिकरवार, मुकेश बाथम, विष्णु अग्रवाल, अयुव खान, राजेश मंगलआदि पत्रकार मौजूद थे। सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फोटो जर्नलिस्ट  साथियो ने राजयोग ध्यान शिविर में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वयं को भरपूर किया ।

G News 24 :पाकिस्तान ने चीन को ठेंगा दिखाते बोला कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है।

 पाला बदल रहा पाकिस्तान !

पाकिस्तान ने चीन को ठेंगा दिखाते बोला कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है।

पाकिस्तान की कंगाली हालत दुनिया जानती है। पाकिस्तान ने हाल के समय में कई मौकों पर चीन के प्रभाव में आकर अमेरिका को नाराज किया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को रूस से तेल कारोबार करने को मना किया, लेकिन पाकिस्तान नहीं माना। वहीं चीन को वह अपना पारंपरिक दोस्त बताता रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने एक ऐसा बयान दिया है, जो चीन को भड़का सकता है। गुरुवार को पाकिस्तान ने चीन की दोस्ती को ठेंगा दिखाते हुए बयान दिया है कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है। साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिका उसका पुराना मित्र है। 

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने दिया यह बयान

पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मैं ऐसी की भी अटकलों का खंडन करूंगी कि पाकिस्तान किसी गुट में शामिल हो गया है।' पाकिस्तान गुटबाजी में कभी विश्वास नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान पारंपरिक सहयोगी हैं। यह संबंध कई दशकों में डेवलप हुआ है।'

अमेरिका के साथ संबंधों की पाकिस्तान दे रहा दुहाई

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुनियाभर के देशों से अच्छे रिश्ते हैं। इनमे एशिया प्रशांत, यूरोप और अफ्रीकी देश शामिल हैं। इस दौरान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि 'अमेरिका हमारा पुराना दोस्त' है। अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को  लेकर उन्होंने कहा कि 'अमेरिका पाकिस्तान के सबसे पुराने दोस्तों और सहयोगियों में से एक है और सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। हमारा अस्तित्व जितना पुराना है, अमेरिका के साथ हमारे संबंध भी शायद उतने ही पुराने हैं। हम कई क्षेत्रों में साथ काम करते रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों के ब्रिज का काम करता है। किसी का पक्ष लेने या किसी गुट में शामिल होने का हमारा कोई इरादा नहीं है।

G News 24: नीति आयोग की बैठक का ममता-नीतीश समेत इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार !

दिल्ली सरकार मिले ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार को एक अध्यादेश से पलट दिया तो ...

नीति आयोग की बैठक का ममता-नीतीश समेत इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार !

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को किया जाएगा। इसका विरोध कई विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच अब नीति आयोग की बैठक में भी कई विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध किया है। यहां 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का सीएम ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन और केसीआर ने इसका बहिष्कार किया है। 

 केंद्र सरकार के खिलाफ इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार

दरअसल कई मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग के बैठक का बहिष्कार इसलिए किया गया है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ एक अध्यादेश लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया था। बता दें कि नीति आयोग की आज होने वाली बैठक का एजेंडा है 2047 में टीम इंडिया की भूमिका लेकिन बैठक से पहले ही टीम इंडिया अलग-थलग पड़ी दिख रही है। 

इन मुद्दों पर नीति आयोग की बैठक में होगी चर्चा

बता दें कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ही नीति आयोग के अध्यक्ष भी हैं। इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेट गवर्नर भाग लेने वाले हैं। इस बैठक में बुनियादी ढांचे, निवेश, अनुपालन कम करें, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुधारने पर चर्चा की जाएगी। 

नई संसद के वीडियो को अपने वॉयसओवर के साथ करें ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्विटर पर नए संसद के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो शेयर करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’’

G News 24 :दिल्ली मेंट्रो में बंदर का गदर !

अपने 'पोल डांस' से यात्रियों को किया हैरान

दिल्ली मेंट्रो में बंदर का गदर !

दिल्ली मेट्रो इन दिनों चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में यहां से ऐसी कई सारी अश्लील वीडियो सामने आईं, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को सख्त होना पड़ा. डीएमआरसी की सख्ती के बाद मेट्रो में होने वाली अश्लील हरकतों पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. मगर अब दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. दरअसल इस बार दिल्ली मेट्रो एक बंदर की वजह से चर्चा का मुद्दा बनी है. 

वैसे तो मेट्रो में आपने हमेशा इंसानों को ही सफर करते पाया होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक बंदर का गदर देख वहां मौजूद यात्री हैरान रह गए. ये घटना कब की है, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर मेट्रो में मस्ती करता नजर आ रहा है. वो पहले पोल पर चढ़ता है, फिर उतरकर इधर-उधर घूमने लगता है और आसपास बैठे लोगों को देखने लगता है. बंदर को देखकर आसपास बैठे लोग भी खौफजदा होने लगते हैं. लेकिन तब भी बंदर का गदर जारी रहता है.

बंदर ने मेट्रो के सफर का उठाया लुत्फ

पहले तो बंदर मेट्रो के फ्लोर पर खूब घूमता है. फिर थककर एक व्यक्ति के बगल में जाकर बैठ जाता है. बंदर को अपने पास बैठा हुआ देखकर व्यक्ति सकपका जाता है. हालांकि फिर भी चुपचाप बैठा रहता है, क्योंकि उसे बंदर से पंगा बिल्कुल नहीं लेना था. बंदर और शख्स को देखकर बिल्कुल ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हों. 

लोगों को नहीं पहुंचाया नुकसान

भले ही बंदर से आसपास बैठे लोग डर गए हों, लेकिन उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और मेट्रो के सफर का जी भरकर लुत्फ उठाया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा, 'लाखों साल पहले का इतिहास एक ही फ्रेम में'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेचारा अपनी फैमिली से दूर हो गया अब वापस कैसे जाएगा'.

G News 24:विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाकर दिखाया आईना

 नई संसद के बहाने गुलाम नबी ने विपक्ष को घेरा...

विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाकर दिखाया आईना

नई संसद के उद्घाटन को लेकर जारी तकरार यानी विपक्षी दलों की बयानबाजी और बहिष्कार के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रहे गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस समेत विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाते हुए बड़ी नसीहत दी है. 

एक लंबे दौर तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी सहयोगी रहे गुलाम नबी आजाद ने नई संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर जारी हंगामे को गैरजरूरी बताते हुए उन्हें आईना दिखाया है. आजाद ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों को इस ऐतिहासिक आयोजन का बहिष्कार करने के बजाए रिकॉर्ड समय में नई संसद बनाने के लिए सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए, जबकि वो सरकार की आलोचना कर रहे हैं. मैं विपक्ष द्वारा इसका बहिष्कार करने के सख्त खिलाफ हूं. गुलाब नबी आजाद ने कहा कि अगर वो दिल्ली में होते तो जरूर इस आयोजन का गवाह बनते.

नई संसद को लेकर 35 साल पुरानी कहानी

दशकों तक भारतीय राजनीति के पटल पर अपनी मजबूत छाप छोड़ने वाले आजाद ने कहा, वो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां क्यों इतना चिल्ला रही हैं. जबकि संसद का निर्माण उनका वो सपना है जो उन्होंने 35 साल पहले देखा था. उन्होंने बताया कि जब वो पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की कैबिनेट में संसदीय मंत्री थे तब उन्होंने नई संसद के निर्माण के लिए नरसिम्हा राव से चर्चा की थी, तब एक नक्शा भी बना था लेकिन नई संसद का निर्माण तब नहीं हो सका.

नई संसद समय की जरूरत: आजाद

आजाद ने कहा,  'नई संसद समय की मांग थी. आजादी के बाद, देश की आबादी 5 गुना से अधिक बढ़ गई है, उस हिसाब से सांसदों की संख्या भी बढ़ी है. इसलिए नए संसद भवन का निर्माण तो हर हाल में होना ही था.'यूं तो भारत की राजनीति में गुलाम नबी आजाद का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं जिनकी गिनती कभी गांधी फैमिली के सबसे करीबी नेताओं और पार्टी के टॉप लीडर्स में होती थी. पिछले कुछ सालों में उनकी राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. 50 साल तक कांग्रेस के प्रति वफादारी निभाने के बाद आजाद ने पार्टी हाई कमान से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी का गठन किया था. 

G News 24: रात 3 बजे फेरे से पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा

 फेरे के समय दूल्हे ने 10 लाख रुपये की डिमांड की और ...

रात 3 बजे फेरे से पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा 

शिवपुरी l  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बारात बिन दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि वरमाला हो चुकी थी. मगर, फेरे के समय दूल्हे ने 10 लाख रुपये की डिमांड की और रूठ कर चला गया. 

यह पूरा मामला पिछोर के भौंती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा का है. यहां 21 मई को रचना की शादी भूपेंद्र से होने वाली थी. सभी रिश्तेदार और परिजन बारातियों के स्वागत में लगे थे. बारात आई, वरमाला भी हुई और बारातियों ने जमकर डांस भी किया. इसके बाद अचानक रात 3 बजे दूल्हा किसी बात से नाराज होकर विवाह स्थल से भाग गया.

फेरे से पहले फरार हुआ दूल्हा

जैसे ही इसकी सूचना लड़की के परिजनों को लगी, तो दूल्हे की खोजबीन शुरू की गई. मगर, दूल्हा हीं नजर ही नहीं आया. लड़की के पिता ने दूल्हे को फोन लगाया, तो वह दहेज की मांग करने लगा. उसने 10 लाख रुपयों के साथ वॉशिंग मशीन मांगी.l

लड़की के पिता ने लाख कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. दूल्हे के परिजन बिना दुल्हन ही बारात वापस लेकर लौट गए. इसके बाद 22 मई को लड़की के परिजनों ने भौंती थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.l

तीन लाख में तय हुई थी शादी 

दुल्हन रचना का कहना है कि टीका, वरमाला हो चुके थे. तीन बजे जब फेरों का समय आया, तो दूल्हे ने 10 लाख की मांग करना शुरू कर दिया. पहले शादी तीन लाख रुपये में होनी तय हुई थी. अब मैं इस लड़के से शादी नहीं करुंगी.दुल्हन के पिता आशाराम का कहना है कि लड़के और उसके परिजनों ने दहेज के लिए शादी तोड़ी. अब हम उस लड़के से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे. हमने एफआईआर दर्ज करा दी है. l


G News 24:शहर में ई-रिक्शा की होगी कलर कोटिंग तय होंगे रूट

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ...

शहर में ई-रिक्शा की होगी कलर कोटिंग तय होंगे रूट 

मुरैना। शहर में ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर में ई-रिक्शा का दबाव अधिक बढ़ गया है, इस कारण ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में चलने वाले ई-रिक्शों के लिये रूट बनाये जायें, रूट पर इन रिक्शों को कलर कोटिंग किया जाये, ताकि इस रूट के रिक्शा दूसरे रूट पर दिखाई नहीं दे सकें। 

बैठक में कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, ट्रेफिक थाना प्रभारी रोहित सिंह यादव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि शिकारपुर रोड़ से फाटक, वनखण्डी रोड़ से स्टेशन तक, पुराना शुक्ला होटल से अम्बाह बायपास होते हुये एबी रोड़ तक इस प्रकार रूट बनाये जायेंगे, इन रूटों पर नियमानुसार ई-रिक्शा रूट पर चलाये जाने का प्लान है। इन रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा के अलग-अलग कलर चिन्हित किये जायेंगे, ताकि इस रूट का रिक्शा दूसरे रूट पर न पहुंच सके।