G News 24: गांजा तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा

 थाना देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी...

 गांजा तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा

मुरैना। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देहात पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 45 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और तत्काल कार्रवाई करते हुए होंडा सिटी कार से 7,50000 रू कीमत का 45 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, उप निरीक्षक संतोष बाबू गौतम, उप निरीक्षक सुखदेव सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार,  आरक्षक संजय गुर्जर, रवि कांत शर्मा, विजय पाल गुर्जर, मुनेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह तोमर, ऋषिकेश भदौरिया, धर्मेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



G News 24 :आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन को आश्चर्यचकित करने की क्षमता जरूरी:डॉ.दुबे

 जब बाबर ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब हमारे यहां तोप से कोई परिचित नहीं था। इसलिए भारत की पराजय हुई

आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन को आश्चर्यचकित करने की क्षमता जरूरी:डॉ.दुबे

ग्वालियर। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन देश को आश्चर्यचकित करने की क्षमता होना बहुत जरूरी है। देश तभी मजूबत होगा जब हम सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक संपन्नता के साथ आत्मनिर्भर होंगे। यह बात प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत ग्वालियर के तत्वावधान में स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विमर्श श्रंखला के अंतर्गत मासिक संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही। शुक्रवार को महाराज बाड़ा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित संगोष्ठी का विषय वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा तंत्र में स्व का भाव था। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक पाण्डेय ने की। वक्ता के रूप में डीआरडीओ ग्वालियर के पूर्व डायरेक्टर डॉ. डीके दुबे, डीआईजी बीएसएफ  राजेश शर्मा, मेजर शशि भूषण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, एनसीसी अधिकारी श्रीमती रितु भार्गव उपस्थित रहीं। विषय प्रवर्तन एमएलबी महाविद्यालय में सैन्य विज्ञान के प्राध्यापक राजेन्द्र वैद्य ने किया। 

वक्ता डॉ.दुबे ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए आंतरिक और बाहरी रूप से सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। भविष्य में परंपरागत नहीं बल्कि आर्टिफिशियल युद्ध होंगे। रासायनिक और साइबर अटैक होंगे। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश को इस तरह पराजित करें कि वह हतप्रभ रह जाए। उन्होंने बाबर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब बाबर ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब हमारे यहां तोप से कोई परिचित नहीं था। इसलिए भारत की पराजय हुई। उन्होंने कहा कि आज हम रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होते जा रहे है। डॉ.दुबे ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डीआरडीओ ग्वालियर के पास रासायनिक हमला करने पर इसका अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इसके प्रमाण उपलब्ध कराने की मान्यता प्राप्त है। 

मेजर शशि भूषण शर्मा ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू की गलत नीतियों की वजह से आज भी हम जम्मू-कश्मीर में समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि आज हमने काफी हद तक आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगा दिया है। भारत की सीमा लांघने में अब पाकिस्तानी घुसपैठियों की रूह कांपने लगी है। सेना के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। रितु भार्गव ने कहा कि सुरक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कैडेट देश में विपत्ति आने पर अपना अहम योगदान देते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए प्राध्यापक राजेन्द्र वैद्य ने कहा कि जैसे सभ्यता और संस्कृति परस्पर जुड़ाव लिए हुए हैं वैसे ही राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा है। वस्तुत: राष्ट्रीय हितों के पोषण के लिए ही सुरक्षा के विभिन्न आयाम और प्रतिमान अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं। अतिथि परिचय डॉ.नीलम महेन्द्रा ने दिया। अतिथियों का स्वागत राजकिशोर वाजपेयी, मदन भार्गव, श्रीमन नारायण शर्मा, राकेश जैन, डॉ.सीमा निर्वेद पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन कु.जान्हवी नायक ने एवं आभार प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत के सह संयोजक अजय कुमार जैन ने व्यक्त किया।

भारत की स्थिति अब मजबूत:शर्मा

डीआईजी बीएसएफ राजेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सैन्य और आर्थिक दृष्टि से भारत स्थिति अपने पड़ौसी देशों की तुलना में अच्छी है। आंतरिक रणनीति मजबूत होने से देश में आतंकवादी भी कम हुए हैं। कश्मीर में पहले हालात सुधरे हैं। सीमा पर आवागमन की स्थिति भी सुधरी है।

साइबर अटैक से बचना होगा: दंडौतिया

एडिशनल एसपी श्री दंडौतिया ने कहा कि वर्तमान का दौर साइबर अटैक का है। दुश्मन इसके माध्यम से हमारे संस्थानों पर अटैक कर हमारे सिस्टम को ध्वस्त करना चाहेंगे। इससे हमें बचना होगा। इसके लिए जागरुक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारधारा के प्रवाह से देश निश्चित रूप से मजबूत होगा।

G News 24:पुलिस लाईन में हुई बलवा ड्रिल !

 एसपी ग्वालियर ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ...

पुलिस लाईन में हुई बलवा ड्रिल !

ग्वालियर। शुक्रवार को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा एंव डीएसपी लाइन विजय भदौरिया साथ पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस कर्मियों की बलवा ड्रिल के अभ्यास को बारीकी से देखा गया और उन्हे अपना टर्न आउट अच्छा रखने के निर्देश दिये। बलवा ड्रिल में सभी थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना बल एवं पुलिस लाइन का बल, यातायात के लगभग 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मलित हुए। 

शुक्रवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पहुंचकर प्रभारी पुलिस लाइन अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के साथ सर्वप्रथम सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व सूबेदार रूमानाज द्वारा किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारियों को समक्षाइश दी गई कि आप लोग बलवा सामग्री के सभी उपकरणों को पहनने  का अच्छे से अभ्यास करें जितना आप बलवा सामग्री को उपयोग में लायेगें उतना आप सुरक्षित रहेंगे। परेड के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा अपने अनुभव को लॉ इन ऑर्डर के दौरान होने वाली घटनाओं को साझा किया। 

उन्होने बताया कि जब दंगा फसाद की स्थिती बनती है तब कई बार हम बलवा सामग्री के उपकरणों को ठीक से नही पहनते है, जिससे अपको चोट आने की संम्भावना रहती है। जब आप बलवा सामग्री को अच्छे से पहनेगें तो खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। यह बलवा सामग्री आपकी यूनिफॉर्म का ही हिस्सा है, जिसे हम लॉ इन ऑर्डर ड्यूटी में पहनते है। बलवा सामग्री एक जीवन रक्षक के रूप काम करता है, एसपी ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया कि बलबा सामग्री को अभ्यास में लाने के लिये जब भी रोड मार्च होगा उसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी बलबा सामग्री का उपयोग करेंगे, और साथ ही उन्होने कहा कि सभी शासकीय वाहनों में बलवा सामग्री को रखेंगे। बलवा ड्रिल निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बलवा परेड में मौजूद जवानों से होने वाली गलतियों को बारीकी से चेक कर उन गलतियों को ठीक कराया गया।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार बलबा ड्रिल कराई गई।

परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण देने के लिये बुलबाये गये 2nd बटालियन के प्रशिक्षित एसएएफ के अधिकारी कर्मचारियों को घडी, डायरी व पैन स्टेंड देकर सम्मानित किया गया। आगामी चुनावो को दृष्टिगत रखते हुये आगे भी इस प्रकार का पुलिस लाइन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का अभ्यास निरंतर कराया जायेगा।इस  साप्ताहिक परेड में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर ग्रामीण  जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर/अपराध  षियाज़ के.एम.,भापुसे,  डीएसपी लाइन  विजय भदौरिया, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात  नरेश बाबू अन्नोटिया, बैजनाथ प्रजापित एवं सूबेदार ग्वालियर श्रीमती रूमानाज सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

G News 24:जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

 नगर निगम ने 8 दिव्यांगों को बांटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल...

जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

ग्वालियर l  नगर निगम के फायर ब्रिगेड कार्यालय में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पार्षद नागेंद्र राणा, रवि तोमर, संजीव पोतनीस, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, सुश्री भावना कनौजिया, श्रीमती ममता अजय तिवारी, श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे, पूर्व पार्षद प्रदीप रत्नाकर सहित अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है। आज इनको यह बैट्री वाली साइकिल मिली है तो इनके चहरे पर अलग ही खुशी देखी जा सकती है। अभी तक ये दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर आश्रित रहते थे।  इन साइकिलों से यह अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकेगें। सभापति मनोज तोमर ने कहा कि आज 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जा रही है। आंगे भी इसी प्रकार दिव्यांगों  की मदद की जाएगी। जिससे वे दूसरों पर सहारा न बनें खुद दूसरों का सहारा बनें। 

इन्हें मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

इंतजार अली, चुन्नू खान, हाकिम सिंह कुशवाह, छोटू, श्रीमती मालती बाई कुशवाह, श्रीमती जेतुल नीसा, श्रीमती मुमताल बेगम, श्रीमती मेहरून बानो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अतिथियों द्वारा फूल माला पहनाकर दी गई।


G News 24:upsc ranker Shivam yadav's exclusive Interview

upsc ranker Shivam yadav's exclusive Interview




G News 24:संसद के उद्घाटन का विपक्षी दलों द्वारा विरोध ! कारण कुछ समझ नहीं आया !

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राष्ट्रपति से नई संसद के उद्घाटन की मांग वाली याचिका..

संसद के उद्घाटन का विपक्षी दलों द्वारा विरोध ! कारण कुछ समझ नहीं आया !

1947 में जब सत्ता का हस्तांतरण हुआ था तब अंग्रजों ने प्रधानमंत्री की हैसियत से ही नेहरू जी हाथों में सौंपी गई थी तो फिर अब देश के PM द्वारा सत्ता के संचालन केंद्र संसद के  शुभारंभ का विरोध में खड़े दल बताएं तब और अब के बीच का अंतर जिसके कारण कर रहे हैं विरोध और इतना ही नहीं राजनैतिक लालसाओं की प्रतिपूर्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका तक लगा दी है l नेहरू जी ने एक PM की हैसियत से सत्ता का राजदंड अंग्रेजों से अपने हाथों में थमा था  फिर अब यदि दूसरा PM इसके संचालन केंद्र का उद्घाटन तो विपक्षी दल उसका विरोध कर रहे हैं बात कुछ हज़म नहीं हुई !!!

नए संसद भवन का उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। तमिलनाडु के एक वकील सी आर जयासुकिन ने PIL दाखिल कर संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने का अनुरोध किया है। इस पीआईएल में कहा गया है कि राष्ट्रपति देश की प्रथम नागरिक हैं और संविधान के अनुच्छेद 79 के मुताबिक राष्ट्रपति संसद का भी अनिवार्य हिस्सा हैं। राष्ट्रपति ही संसद का सत्र बुलाते हैं और संसद से पारित सभी विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही कानून बनते हैं। ऐसे में 18 मई को लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन के उद्घाटन के लिए जो निमंत्रण पत्र जारी किया है, वह असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट यह निर्देश दे कि उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाया जाए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी।

बीएसपी ने किया समर्थन !

नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच सत्ता पक्ष को एक और क्षेत्रीय दल का समर्थन मिला है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री द्वारा संसद के नये भवन के उद्घाटन का समर्थन किया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा - "केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।"

पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण समारोह में शामिल नहीं होंगी मायावती

वैसे उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई है। उन्होंने लिखा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। लेकिन अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी। इनके अलावा एनडीए से सहयोगी दलों बीजू जनता दल और शिरोमणि अकाली दल ने भी नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का समर्थन किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राष्ट्रपति से नई संसद के उद्घाटन की मांग वाली याचिका

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका पर आज (26 मई) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने नई संसद के पीएम मोदी से उद्घाटन किए जाने के खिलाफ दी गई याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए इसे खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, 'हम आप पर ऐसी याचिका दाखिल करने के लिए जुर्माना क्यों न लगाएं.' ये याचिका सीआर जयासुकिन नाम के वकील ने दाखिल की थी.

10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की नींव रखी थी. अब पीएम मोदी ही 28 मई को इसका उद्घाटन करेंगे. नया संसद भवन करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार है. नया संसद भवन 4 मंजिला है. इसमें आज के दौर के हिसाब से कई सुविधाएं हैं. इसके अलावा सिटिंग अरेंजमेंट को भी बढ़ाया गया है. नई संसद में लोकसभा के 888 मेंबर बैठक सकते हैं जबकि राज्यसभा के 384 सदस्य भी बैठ सकते हैं. नए संसद भवन की बिल्डिंग पुरानी संसद से 17,000 स्क्वायर मीटर बड़ी है.

G News 24:पानी में पेशाब करके पोछा लगाने वाली खातून गिरफ्तार

 फ्लैट मालिक की पत्नी की ओर से खातून के खिलाफ कराया केस दर्ज 

पानी में पेशाब करके पोछा लगाने वाली खातून गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा से एक मुस्लिम महिला द्वारा घृणित एवं शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद लोग दंग हैं।सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्‍सा है। एक घरेलू नौकरानी ने मालिक के घर में बाल्‍टी में पेशाब करके उसी से पोंछा लगा दिया। इस औरत सबीना उर्फ सवेरा खातून को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में फ्लैट मालिक आलोक सिह की पत्नी की ओर से घरेलू सहायिका के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सबीना मूल रूप से बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले की रहने वाली है। वह इटैड़ा गांव में पति मकबूल के साथ किराए पर रहती है। वह 6 महीने से आलोक के फ्लैट पर बतौर घरेलू सहायिका नौकरी कर रही थी। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी।

पूछताछ में कबूल की शर्मनाक हरकत

बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि महिला से पूछताछ की गई है। उसने कबूल किया है कि उसने पानी में पेशाब करने के बाद उसी से पोछा लगाया। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में उसने कोई जवाब नहीं दिया है। मामले की सूचना महिला के स्वजन को दे दी गई है। जांच के दौरान पता चला है कि महिला सबीना खातून फ्लैट में करीब छह महीने से काम कर रही थी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी के फ्लैट से यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इसे देखकर दंग रह गए। वीडियो के अनुसार मेड सबीना खातून ने पानी में पहले पेशाब किया और उसके बाद उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। उसकी यह करतूत फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। फ्लैट मालिक हिंदू हैं।

वीडियो कब का अभी यह पता नहीं

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया है। वीडियो के अनुसार सबीना खातून फ्लैट में करीब 30 सेकंड तक पोछा लगाती है। पोछा लगाने के बाद वह पोछे के कपड़े को बाल्टी में धोने के लिए लाती है और बाल्टी में पेशाब करती है। उसके बाद कपड़े को पानी में डुबोकर फ्लैट के अन्य हिस्से में करीब तीन मिनट तक पोछा लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।