G News 24: धर्म का जीवन में बहुत महत्व : विधायक घनश्याम सिंह

ग्राम बिसोर में भागवत कथा में शामिल हुए सेंवढ़ा विधायक 

 धर्म का जीवन में बहुत महत्व: विधायक घनश्याम सिंह 

दतिया। धार्मिक ग्रँथ हमारे सनातन धर्म और पुरातन संस्कृति के वाहक हैं। व्यक्ति जब कष्ट और परेशानियों से घिर जाता हैं, तब धार्मिक ग्रँथ हमें अवसर देते है, रास्ता ढूढ़ने का, हमारा मार्गदर्शन करते हैं। धार्मिक कथाओं का ज्ञान अमृत व्यक्ति को ईश्वर द्वारा स्थापित मूल्यों व जीवन आदर्शों को समाज के बीच प्रस्तुत करता है। ताकि लोग सनातन धर्म और संस्कृति को अंगीकार कर अपना जीवन सफल बनाएं।  

श्री सिंह ने आगे कहा कि भौतिक सुख छोड़ धर्म के सानिध्य से व्यक्ति का  कल्याण संभव हैं। व्यक्ति के जीवन में धर्म का बहुत महत्व है। वर्तमान भौतिक युग में  हर व्यक्ति प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ने तथा सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने में भटक जाता हैं। तब धार्मिक ग्रँथ ही हमें संवल प्रदान कर सही मार्ग दिखाते हैं।  उन्होंने आगे कहा कि आप सभी ज्ञान रूपी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, इसका  लाभ अवश्य मिलेगा।

 उन्होंने भागवताचार्य पंडित विशम्भर दयाल शास्त्री जी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर कथा पारीछत प्रेमा देवी- मुरारी वघेल, पार्वती देवी, ओमवती मुन्नालाल फौजी, सुखदेवी गोविंद दास सिंह, राजेंद्र नोनेरिया, उधम सिंह बाबा, कमलेश प्रजापति, अवधेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक श्रीसिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

G News 24:संवेदनशीलता के साथ करें निराकरण : कलेक्टर श्री सिंह

 कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 110 से अधिक आवेदकों की हुई सुनवाई…

संवेदनशीलता के साथ करें निराकरण : कलेक्टर श्री सिंह

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 110 से अधिक आवेदक अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं अपर कलेक्टर एच बी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। 

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त जन सामान्य के आवेदनों को गंभीरता से लें और पूरी संवेदनशीलता व तत्परता के साथ निराकरण करें। 

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में बहुत से जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में लगभग 84 आवेदन दर्ज किए गए। साथ ही लगभग दो दर्जन से अधिक आवेदन निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों को सीधे सौंपे गए।

G News 24:1 सैकड़ा से अधिक हनुमान भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा  पर…

1 सैकड़ा से अधिक हनुमान भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

ग्वालियर। बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा पर हनुमान भक्तों ने हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए व उनसे आशीर्वाद पाने के लिए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। सेवकों का मानना है कि सामूहिक रूप से किया गया कार्य सदा सफल होता है। साथ ही कहीं भी कोई भी आवाज सामूहिक रूप से दी जाए तो अपने गंतव्य तक अवश्य पहुंचती है। 

इसी भाव विस्वास से सेवकों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ मंदिर के महंत जगबीर दास के सानिध्य में किया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी भक्तजनों ने प्रभु हनुमान जी महाराज का भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। जगवीर दास ने बताया कि यह कार्यक्रम आमजन को प्रेरणा देने के लिए हनुमान जी महाराज से जोड़कर उनकी आत्मशक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से हर मंगलवार को अनवरत जारी रहेगा।

G News 24:संपूर्ण हिंदू समाज ने मिलकर विक्रम संवत तिथि के हिसाब से मनाया जन्मोत्सव

 महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर…

संपूर्ण हिंदू समाज ने मिलकर विक्रम संवत तिथि के हिसाब से मनाया जन्मोत्सव

ग्वालियर।अंग्रेजी तिथि के अनुसार अभी तक  9 मई को महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था लेकिन मध्यप्रदेश में संपूर्ण समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के जन्म उत्सव पर अवकाश की मांग की थी जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने 22 मई को विक्रम संवत के हिसाब से अवकाश घोषित किया है।अतः आज से ग्वालियर चंबल संभाग संपूर्ण मध्यप्रदेश के समाज ने यह निर्णय भी लिया है कि अब से प्रत्येक वर्ष प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष 22 मई को ही उत्सव मनाया। राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन भारत के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि नवीन पार्क पाताली हनुमान से लेकर हजीरा होते हुए श्याम मंदिर होते हुए गोले के मंदिर तक ग्वालियर के सर्व समाज ने मिलकर महाराणा प्रताप के जन्म उत्सव का आयोजन वाहन रैली निकालकर किया और जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने सभी जाति एवं वर्ग के लोगों की रक्षा करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया और अपना सर्वस्व निछावर किया।

इसी प्रकार क्षत्रिय समाज के युवाओं को सभी को समान रूप से सम्मान देना चाहिए मुख्य रूप से आयोजन करता ,मोनू बिजौरा,मुन्न चौहान,पिंटो चौहान,अनूप जादौन,भोलू चौहान,मुकेश तोमर विपिन भदौरिया,रामराज भदौरिया,बॉबी शेखावत,श्यामू ठाकुर,वेद प्रकाश सिंह राजावत आशुप्रताप सिंह राजावत दुर्गेश सिंह भदौरिया राजू सिंह राजावत,डोलू राजावत,सुरजीत सिंह राजावत,आशीष तोमर,विशाल विषेन,सुनील राठौड़ एवं सैकड़ों युवा साथियों ने सभी हिन्दू समाज के मित्रों के साथ 486 वा जन्म जयंती पर नवीनपार्क पाताली हनुमान से हजीरा होते हुए मनोरंजन मैदान होते हुए गोले के मंदिर तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया और रैली का समापन अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा गोले के मंदिर पर पहुंचकर फूल माला अर्पित की एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद वितरण कर किया मार्ग में वरिष्ठ समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध सिंह मुन्ना चौहान ने आयोजन में आए सभी मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने सर्व समाज के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया एवं सभी जाति वर्ग के लोगों को लेकर मुगलों से अपने देश के स्वाभिमान को बचाए रखा इसी प्रकार प्रत्येक राजपूत समाज के युवा को सभी जाति वर्ग के लोगों को सम्मान देते हुए सभी को एक साथ लेकर हमेशा सम्मान देते हुए कार्य करना चाहिए।


G Nerws 24:रेलवे स्टेशन पर चल रही निशुल्क शीतल जल सेवा श्रवण कुमार जैसी सेवा है : डॉ. सिकरवार

 पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर द्वारा…

रेलवे स्टेशन पर चल रही निशुल्क शीतल जल सेवा श्रवण कुमार जैसी सेवा है : डॉ. सिकरवार 

ग्वालियर। भीषण गर्मी मैं यहां पशु पक्षी से लेकर इंसान तक बेहाल हो रहा है गर्मी से निजात पाने के लिए सुख साधन का इस्तेमाल कर रहा है वही पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर स्टेशन पर पिछले 29 वर्षों से चली आ रही निशुल्क जल सेवा में लश्कर पूर्व के विधायक सतीश सिकरवार भी ट्रेन यात्रियों की प्यास बुझाने एवं पंजाबी परिषद के सेवाधारियों का सहयोग करने पहुंचे तभी प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही सेवा धारी अपने-अपने ट्रॉली यों को बोगियों के पास के लेकर पहुंचे और आवाजें लगने लगी ठंडा पानी फ्री सेवा ढक्कन खोल के बोतल बाहर और कई यात्रियों के पास पर्याप्त साधन होने के कारण उन्हें खिड़की से बोतलों में पानी भर कर दिया जिसे पीकर यात्रियों ने आशीर्वाद और दुआएं दी उनके परिश्रम को देखकर निशुल्क जल सेवा को श्रवण कुमार जैसी सेवा बताया और पंजाबी परिषद को इस सेवा के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की और आगे भी भविष्य में सहयोग देने की बात कहीं। 

इससे पूर्व परिषद के मुख्य परामर्शदाता कुलबीर भारद्वाज अध्यक्ष अशोक मारवाह सचिव जीके सूरी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा बिट्टू एवं जल सेवा संयोजिका प्रमिला मारवाह, रामकुमार चोपड़ा बबीता डाबर आत्मप्रकाश मोगिया यशपाल कपूर अनिल कपूर अनीता कपूर एवं मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित समिति के सभी सदस्य गणों ने श्री सिकरवार जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया समिति के सचिव जीके सूरी ने जल सेवा के बारे में बताते हुए कहां पंजाबी परिषद परिवार ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर अशोक मारवाह जी के साथ 100 से भी अधिक जल सेवकों के साथ शीतल जल सेवा का कार्य  इस भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 9 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कर रहा है। 

जिसमें कई सेवादारी दोनों शिफटो में काम करते हैं तो कई सुबह या शाम में इसमें कई सदस्य ऐसे हैं जिनके घरों में गर्मी दूर भगाने के एसी कूलर जैसे सारे सुख साधन हैं वह सब त्याग कर प्यासे यात्रियों की प्यास बुझा कर आनंद महसूस करते हैं रेलवे स्टेशन की जल सेवा मैं मुख्य रूप से मनोहर लाल भल्ला ,,शिव नारायण गुप्ता ,लक्ष्मी जुनेजा, निर्मल अरोरा, दीप्ति, सुमित सूद,सरोज गुप्ता, प्रेम नारायण अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल ,कैलाश नारायण गुप्ता ,शशि अमरपुरी ,राधा ठकराल ,यशपाल अरोरा, सरोज गुप्ता , शारदा ,श्याम चोपड़ा ,ज्योति बत्रा, शकुंतला, राठौर साहब सहित काफी संख्या में निशुल्क जल सेवा में जाकर सेवा कार्य करते हैं।


G News 24:बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों के दिल से निकली दुआएं "शिवराज जुग-जुग जिए, यशस्वी बनें और हमेशा राज करें"

 आम गरीब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीरथ करा कर बता दिया है कि वे "आधुनिक काल के श्रवण कुमार" है

बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों  के दिल से निकली दुआएं "शिवराज जुग-जुग जिए, यशस्वी बनें और हमेशा राज करें"

भोपाल l  में पहली बार विमान से तीर्थ यात्रा करने वाले मध्य प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों ने तीर्थराज प्रयागराज की यात्रा से लौटने के बाद अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आम गरीब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीरथ करा कर बता दिया है कि वे "आधुनिक काल के श्रवण कुमार" है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सभी के लिए अद्वितीय, अविस्मरणीय और आनंदमयी रही है। बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह जुग-जुग जिए पर हमेशा गादीपति (मुख्यमंत्री) रहे। प्रयागराज में पवित्र गंगा, यमुना एवं सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान और देव दर्शन कर राजा भोज विमानतल भोपाल लौटे सभी 32 तीर्थ-यात्रियों के ललाट की आभा उनके आत्मिक संतोष को दिखा रही थी। तीर्थ-यात्रियों के परिजन भी प्रसन्न नजर आए।

मुख्यमंत्री को खूब मिला आशीर्वाद 

 कैलाश नगर की श्रीमती सिया कुमारी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को खूब-खूब आशीर्वाद। उनके कारण त्रिवेणी संगम में स्नान का सपना पूरा हो सका।  हमने जीवन  में पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की। होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। कम समय में बगैर कष्ट के इतनी बढ़िया तीर्थ- यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार।

जो सोचा न था वह संभव कर दिया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने

तीर्थ यात्रा से लौटे जाट खेड़ी के श्री प्रेम नारायण पटेल ने भावुक होकर कहा कि सब कुछ कल्पना से परे रहा। हवाई जहाज को आसमान में उड़ते हुए देखा करते थे। कभी सोचा नहीं था कि उसमें बैठने को मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे हमारे लिए संभव कर दिखाया। हमें सबसे बड़े तीरथ प्रयागराज की यात्रा हवाई जहाज से करवा दी। मैंने 75 साल की उम्र में पहला ऐसा मुख्यमंत्री देखा, जिसने गरीबों की ऐसी सेवा की। हमारा आशीर्वाद है कि वह आजन्म मुख्यमंत्री बने रहे।

तीर्थ-यात्रा के पल, अनमोल

जीवन के यह पल बहुत ही अनमोल हैं। हमारी स्मृतियों में यह चिर-स्थाई हो गए हैं। फंदा के श्री मिट्ठू लाल मेवाड़ा ने कहा कि हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे भाग्य में तीर्थ-यात्रा का सौभाग्य भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद।

बुजुर्गों के मददगार, रहें हमेशा गादीपति

तीर्थ-यात्रा कर आनंदित और आत्म-विभोर दिखाई दे रही गोंदरमऊ की श्रीमती राजल बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बुजुर्गों का मददगार बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करते हुए हमेशा गादीपति (मुख्यमंत्री) बने रहने का आशीर्वाद भी दिया।

प्रयागराज में एक डुबकी प्रदेश की समृद्धि के लिये भी

जहांगीराबाद के बुजुर्ग तीर्थ-यात्री श्री संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का हवाई यात्रा से तीर्थ-दर्शन कराने का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने जमीन के लोगों को हवाई सैर करवा कर  दर्शन कराये हैं। मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना प्रयागराज में भी लोगों ने करते हुए कहा कि "आपके मामा (मुख्यमंत्री) बहुत ही अच्छे" हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना के साथ संगम-स्थल पर मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लिए भी शुभकामनाओं की एक-एक डुबकी लगाई।

यशस्वी बनें और राज करें शिवराज

बरखेड़ा पठानी की शकुंतला बाई ने प्रसन्नता से कहा कि शिवराज जुग-जुग जिए, यशस्वी बनें और हमेशा राज करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की खूब सेवा की है। सबका ध्यान रख कर जीवन को आसान बनाने के लिए योजनाएँ बनाई हैं।

यात्रा हमेशा चालू रहे

चांदबढ़ के श्री राम प्रसाद चांदौरिया ने बताया कि किसी भी सरकार ने ऐसी यात्रा नहीं कराई। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा हमेशा ऐसी ही चालू रहे। हमारे जो बंधु-बांधव और धार्मिक लोग है वह भी अपने धर्म के अनुसार यात्रा कर सकें।

त्रिवेणी संगम के साथ हनुमानगढ़ी के हुए दर्शन

रोंझिया के श्री टीकाराम सेन ने आज के श्रवण कुमार और मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना कि हमे त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ ही हनुमानगढ़ी में दर्शन का भी सौभाग्य मिला। भोपाल से प्रयागराज तक यात्रा की व्यवस्थाएँ बहुत ही अच्छी रही, ठीक वैसे ही जैसे कोई बेटा अपने बुजुर्ग के लिए करता है।

गरीबों के मसीहा हैं शिवराज

पंजाबी बाग निवासी श्रीमती कृष्णा चौबे बताती है कि यात्रा में रत्ती भर भी तकलीफ नहीं हुई। सभी तीर्थ यात्रियों का बहुत अच्छे से परिवार की तरह ख्याल रखा। हनुमान मंदिर में दर्शन किये। गंगा आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला। त्रिवेणी संगम पर स्नान का सपना साकार हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बारम्बार बधाई। गरीबों के मसीहा है शिवराज भैया, हर आदमी के दुख दर्द में काम आते हैं।

G News 24:जज और वकील की मौजूदगी में बंद चैंबर में देखी जाएंगी सीडी

 मध्यप्रदेश चुनाव नजदीक हैं तो एक बार फिर बहुचर्चित हनीट्रैप मामले का जिन्न जाग गया है

जज और वकील  की मौजूदगी में बंद चैंबर में देखी जाएंगी सीडी

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले का जिन्न एक बार फिर जाग गया है। इस प्रकरण से जुड़ी सभी सीडी (CD) को आई सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी  की रिपोर्ट में ओरिजनल बताते हुए तीन साल बाद भोपाल की  कोर्ट में पेश किया गया है। इन सीडी के वीडियो में कई अंतरंग पल हैं और युवती से जिन लोगों ने संबंध बनाए थे वे सभी प्रभावशाली लोग इस सीडी में साफ नजर आ रहे हैं।

यह सीडी बेहद अश्लील होने के कारण स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने अर्जी देकर अदालत से मांग की कि केस की सुनवाई बंद चैंबर में हो। इस सीडी को देखने के दौरान बंद चैंबर में न्यायाधीश और दोनों पक्षों के वकील ही मौजूद हों। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर 2019 को इंदौर में हनीट्रैप का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद युवती के पिता ने भोपाल में क्रॉस एफआईआर करते हुए आरोप लगाया था कि उनकी बेटी छोटे शहर की है। कुछ युवतियों ने फंसाकर गलत काम में लगाया। इस मामले से जुड़ी यह सीडी एसआईटी ने 15 मई को कोर्ट में पेश की थी। इस मामले में एसआईटी ने भोपाल की श्वेता विजय जैन और आरती दयाल के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज किया था।

5 से ज्यादा अंतरंग पल मौजूद हैं सीडी में

हनीट्रैप से जुड़ी सीडी में 5 से ज्यादा अंतरंग पल हैं। सीडी में नजर आ रही छात्रा ने भी स्वीकार किया था कि उसे प्रभावशाली लोगों के पास भेजकर वीडियो बनाए गए थे। बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया था। हालांकि बाद में युवती ने यह कहकर बयान बदल दिया था कि उसने पहले बयान पुलिस के दबाव में दिया था।

5 युवतियों को किया था गिरफ्तार

17 सितंबर 2019 को नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह द्वारा की गई ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 युवतियों आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा सोनी को गिरफ्तार किया था।