G News 24:नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग से की मुख्य सचिव बैंस की सेवावृद्धि निरस्त करने की मांग

 मध्‍य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 30 नवंबर तक दी गई है सेवावृद्धि

नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग से की मुख्य सचिव बैंस की सेवावृद्धि निरस्त करने की मांग

भोपाल । मध्‍य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने निर्वाचन आयोग से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दूसरी बार 30 नवंबर 2023 तक छह माह की सेवावृद्धि देने के निर्णय को निरस्त करने की मांग की है उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में इस सेवावृद्धि को सरकार का चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास बताया।

डा. सिंह ने बताया है कि बैंस नवंबर 2022 में सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छह माह की सेवावृद्धि दिला दी। जबकि, प्रदेश में इस पद के लिए कई योग्य अधिकारी हैं। ऐसी कोई विशेष परिस्थिति भी नहीं थी कि यह सेवावृद्धि अनिवार्य थी। 31 मई 2023 को यह अवधि समाप्त हो रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के अनुरोध पर 30 नवंबर 2023 तक उन्हें सेवावृद्धि दी गई है।

इसके पीछे मंशा नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की नजर आती है। कलेक्टर, जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी होते है, की गोपनीय चरित्रावली लिखने का अधिकार मुख्य सचिव के पास रहता है। निर्वाचन आयोग के स्थायी निर्देश हैं कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा कोई भी अधिकारी तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए एक स्थान पर पदस्थ नहीं रहा नहीं हो सकता।

मुख्य सचिव को तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं और वे प्रशासनिक मुखिया होने के नाते निर्वाचन कार्य से संबद्ध रहते हैं। उनकी सेवावृद्धि की अवधि विधानसभा चुनाव की मुख्य अवधि होगी, इसलिए आदेश को निरस्त कर अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो सकें। उधर, सामान्य प्रशासन विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव एमके वार्ष्णेय का कहना है कि अभी चुनाव आयोग इस मामले में कुछ नहीं कर सकता है। यह विषय शासन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

G News 24:2 हजार के नोट के छापने के पक्ष में नहीं थे प्रधानमंत्री बे-मन से दी थी सहमति : नृपेंद्र मिश्र

 पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र ने किया खुलासा ...

2 हजार के नोट के छापने के पक्ष में नहीं थे प्रधानमंत्री बे-मन से दी थी सहमति : नृपेंद्र मिश्र

नईदिल्ली। 2016 में नोटबंदी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री 2,000 रुपये के नोट के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने अनिच्छा से इसके लिए अपनी सहमति दी थी। आरबीआई ने 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2,000 रुपये के नोटों की छपाई शुरू की थी l 

यह बयान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद आया है। नागरिकों से 30 सितंबर तक उन्हें बदलने के लिए कहा गया है। एक ताजा बयान में, केंद्रीय बैंक ने सोमवार को संकेत दिया कि इन नोटों की कानूनी स्थिति पर विचार किया जाएगा। 

एक साक्षात्कार में, नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी 2,000 रुपये के नोटों के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे, लेकिन चूंकि सीमित समय में विमुद्रीकरण किया जाना था, उन्होंने इसके लिए अनिच्छा से अनुमति दी थी। आरबीआई ने 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2,000 रुपये के नोटों की छपाई शुरू की थी। एक बार अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाने के बाद उद्देश्य पूरा हो गया।

G News 24:पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन

 पत्रकारों की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर  चर्चा...

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को  सौंपा जायेगा  ज्ञापन

ग्वालियर । मन को और तन को स्वस्थ्य रखने के लिए त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर का आयोजन 25 से 27 मई 2023 प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक प्रेस क्लब परिसर र्मे किया जाएगा। 30 मई प्रेस दिवस के अवसर पर संगोष्ठी करने ,31 मई, प्रातः 9 बजे विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जन जागरूकता हेतु नशे से दूर रहने की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह निर्णय आज  रविवार शाम 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी  लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री  द्वारा किए जाने बाद लीज रेंट माफ नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा । 

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में गंभीर रूप बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि 20,000/ किए जाने, दिवंगत पत्रकार की पत्नी को श्रद्धानिधी देने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने आदि बिंदु प्रमुख हैं। वही केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, संगठन विस्तार किए जाने प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,फोटो जर्नलिस्ट  उपस्थित थे ।

G News 24:जी20 सम्मेलन में 26/11 हमले जैसी आईएसआई की साजिश हुई बे-नक़ाब

 अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान...

 जी20 सम्मेलन में 26/11 हमले जैसी आईएसआई की साजिश हुई बे-नक़ाब 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी  के कहने पर आतंकियों ने उस होटल पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें विदेशी मेहमान ठहरने वाले थे. लेकिन इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब होटल का ड्राइवर पकड़ा गया.जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में जी-20 सम्मेलन की बैठक पर आतंकी साए को देखते हुए कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. गुलमर्ग में जी20 की बैठक के दौरान आतंकी संगठनों ने 26/11 जैसा हमला करने की प्लानिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर आतंकियों ने उस होटल पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें विदेशी मेहमान ठहरने वाले थे. लेकिन इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब होटल का ड्राइवर पकड़ा गया. इस इनपुट के बाद सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई और विदेशी मेहमान भी अब गुलमर्ग का दौरा नहीं करेंगे.

पुलिस मालूम कर रही राज

दरअसल एक नामी होटल में काम करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है. उससे जानकारियां उगलवाई जा रही हैं. इसके बाद सिक्योरिटी प्लान्स बदल दिए गए हैं. साथ ही जी20 के आयोजन स्थल के आसपास की जगहों पर भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. दूसरी ओर, जी20 बैठक के बारे में अफवाह उड़ाने को लेकर भी पुलिस हरकत में आई है. जिन इंटरनेशनल मोबाइल नंबर्स से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, उनके खिलाफ पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है.

आतंकियों की मदद करते हैं OGW

OGW वे लोग होते हैं, जो बुनियादी सुविधाओं, आश्रय, नकदी, रसद जैसी सहायता आतंकवादियों तक पहुंचाते हैं. इन लोगों की मदद से ही जैश और हिजबुल जैसे आतंकी संगठन घाटी में ऑपरेट करते हैं. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में सुरक्षा बलों ने फारूक अहमद वानी को पकड़ा था.  दरअसल, अहमद वानी बारामूला के हैगाम सोपोर का रहने वाला है. वह गुलमर्ग के एक बड़े फाइव स्टार होटल में बतौर ड्राइवर काम करता था. वह आतंकी संगठनों से OGW के तौर पर जुड़ा हुआ था. इतना नही नहीं, वह आईएसआई अफसरों के साथ भी संपर्क में था. पूछताछ में वानी ने बताया आतंकियों की प्लानिंग होटल में घुसकर विदेशी मेहमानों को निशाना बनाने की थी. मुंबई के ताज होटल में भी आतंकियों ने वहां मौजूद मेहमानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं और उनको बंधक बना लिया था l


G News 24:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है : गुतारेस

 युनाइटेड नेशन में अब सुधार की गुंजाइश !

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है : गुतारेस

युनाइटेड नेशन में अब सुधार की गुंजाइश है।  इसे 1945 के ढर्रे पर नहीं चलाया जा सकता। वर्तमान समय में युनाइटेड नेशन केवल बातचीत का फोरम बन गया है। इस बात को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जी7 समिट के दौरान ताकत के साथ उठाया। कुछ इसी तरह की बात युनाइटेड नेशन के महासचिव एंतोनिया गुतारेस ने भी कही है। खुद महासचिव ने माना कि यूएनएससी यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है। 1945 की शक्तियों के हिसाब से अब इसे नहीं चलाया जा सकता। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रविवार को कहा कि युनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंलिल वर्ष 1945 के हिसाब से शक्तियों के वितरण को प्रतिबिम्बित करती है और समकालीन समय की वास्तविकताओं के अनुसार शक्तियों के फिर से वितरण की जरूरत अब बढ़ गई है। गुतारेस ने हिरोशिमा में जी7 बैठक में पत्रकारों से कहा, 'यह सुरक्षा परिषद में सुधार करने का समय है। यह अनिवार्य रूप से आज की दुनिया की वास्तविकताओं के अनुरूप सत्ता के पुनर्वितरण का प्रश्न है।' यूएन में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की हिरोशिमा में इस ताजातरीन टिप्पणी से बल मिला है। सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की मांग करने वालों में भारत सबसे आगे रहा है। 

माना जाता है कि सुरक्षा परिषद आज के समय की चुनौतियों से निपटने में असफल रही है। हिरोशिमा में जी7 सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाया कि जब इन चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र का गठन किया गया था तो विभिन्न मंचों को शांति और स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श क्यों करना पड़ा। पिछले महीने, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने भी कहा था कि भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक संस्थापक हस्ताक्षरकर्ता है। 

इस चार्टर पर 26 जून, 1945 को सैन फ्रांसिस्को में हस्ताक्षर किए गए थे। कंबोज ने कहा था, '77 साल बाद, जब हम यह देखते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका को वैश्विक निर्णय लेने से बाहर रखा जाता हैं, तो हमें सुधारों की जरूरत महसूस होती है।' पीएम मोदी ने इससे पहले भी कई मौकों पर यूएन की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। यूएन के अधिवेशन में और कई अलग अलग फोरम पर भारत ने दृढ़ता के साथ यूएन की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। साथ ही वर्तमान समय में यूएन में आवश्यक बदलाव की बात भी भारत ने ताकत के साथ रखी है।

G News 24:कोहली के नाम हुआ आईपीएल का महारिकॉर्ड

आईपीएल में जो आज तक कोई नहीं कर पाया वो कर दिया 

कोहली के नाम हुआ आईपीएल का महारिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 70वें मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही शतक ठोका उनके नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो आज तक कोई नहीं कर पाया.आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई. इस मैच में कोहली ने अपने नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस सीजन का यह दूसरा शतक लगाया और आईपीएल इतिहास का उनका यह सातवां शतक है. कोई भी बल्लेबाज आज तक आईपीएल में 7 शतक नहीं लगा पाया है.  

विराट ने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही 100 रन पूरे किए वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे. पिछले मैच में कोहली ने शतक लगाकर गेल की बराबरी की और अब उन्होंने उनको पीछे छोड़कर अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. कोहली ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक है. विराट ने इस मैच में 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 1 चक्का शामिल रहा.

लगातार दो शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी

विराट कोहली आईपीएल में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने 2020 में ये कारनामा किया था, जबकि 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर ने भी ये कीर्तिमान अपने नाम किया था. इतना ही नहीं कोहली के टी20 क्रिकेट में अब 8 शतक हो गए हैं.   

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन  

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बेहद ही घातक बल्लेबाजी की है. अभी तक खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में 639 रन निकल चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में कोहली फाफ डु प्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने इस सीजन में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर इस मैच में बनाया गया नाबाद 101 रन है.

G News 24:बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर 70 साल पुरानी गलती सुधारेगी कांग्रेस : मदनी

 हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले लोग गद्दार…

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर 70 साल पुरानी गलती सुधारेगी कांग्रेस : मदनी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में आजाद मैदान में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अधिवेशन में बोलते हुए मौलाना मदन हसनी ने कहा कि हम ना ही चुनाव लड़ते हैं और ना ही किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। लेकिन हमें अपने देश से मोहब्बत है। हम इसे फलता-फूलता देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कुछ सांप्रदायिक ताकतें थी, जिन्होंने देश का बड़ा नुकसान किया और उसी वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर रोक लगाकर कांग्रेस अपनी 70 साल पुरानी गलती को सुधार लेगी। 

मौलाना ने कहा कि कांग्रेस की लचकदार पालिसी की वजह से आज उसकी सत्ता चली गई। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाकर चुनाव लडा गया था, लेकिन वहां की जनता ने नफरत को हरा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने जिस देश के लिए कुर्बानी दी, उस देश में हमारा जीना मुश्किल किया जा रहा है। आज कांग्रेस कह रही है कि हम बजरंग दल पर पाबंदी लगाएंगे, लेकिन 70 साल पहले अगर इन ताकतों को रोका होता तो आज ये हाल कांग्रेस का ये हाल ना होता। 

वहीं इससे पहले हसन मदनी ने कहा कि जो लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वह सब लोग गद्दार हैं। अगर हिंदू देश बनाने की बात कहने वाले गद्दार नहीं तो मुस्लिम देश की मांग करने वाले भी गद्दार नहीं कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर मुसलमानों को डराकर धर्म परिवर्तन कोशिश की जा रही है। मदनी ने कहा कि जो लोग इस तरह से धर्म बदलवाने की कोशिश में लगे हैं उन्हें समझना चाहिए कि मुसलमान किसी से डरता नहीं है।