G News 24 : एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एसपी ग्वालियर का किया पदभार ग्रहण

 ग्वालियर के नवागत ...

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एसपी ग्वालियर का किया पदभार ग्रहण 

ग्वालियर l  सोमवार को एसपी ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,भापुसे को सांय सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में एसपी ग्वालियर का चार्ज दिया। 

पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री चंदेल ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। राजेश सिंह चंदेल,भापुसे वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।

G News 24 :सड़क पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा

 जबरन कार को रोककर छत पर चढ़ गई...

सड़क पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा !

ग्वालियर l एक 25 साल की लड़की ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। लड़की ने सबसे पहले फूलबाग चौराहा पर पुलिस के बैरीकेड्स फेंके और गाली गलोज शुरू कर दी। इसके बाद एक एक्टिवा सवार को रोककर उसकी गाड़ी छुड़ा ली। 

गाड़ी चलाने लगी फिर गाड़ी छोड़कर एक कार को जबरन रोक लिया। कार में महिला मरीज थी, लेकिन सिरफिरी लड़की कार की छत पर बैठ गई और डांस करने लगी। जब हंगामा बढ़ गया, तो फूलबाग पर धरना कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने लड़की को शांत कराया। पुलिस को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।

G News 24 :मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जायेगा ज्ञापन

 हनुमत जन्म उत्सव पर ऐच्छिक अवकाश घोषित कराने ...

                                           मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जायेगा  ज्ञापन                                    

ग्वालियर । हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोल पाड़ा की सेवा समिति द्वारा  6 अप्रैल हनुमत जन्मोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश घोषित कराने के  लिए मुख्यमंत्री  के नाम 28 मार्च मंगलवार दोपहर 12:30 बजे  कलेक्टर महोदय को खुला पत्र ज्ञापन सौंपा जाएगा। बालाजी सरकार के चरणसेवक जगवीर दास ने कहा कि हनुमान धाम मंदिर गोल पाड़ा के सेवकों द्वारा इस मांग को  लंबे समय से उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसी कई छुट्टियां हैं जिनमें मात्र  5% लोग ही भाग लेते हैं जबकि हनुमत जन्म उत्सव पर लगभग 80% लोग मंदिरों में जाते हैं। उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। सभी तरह से पूजा पाठ करते हैं। 

हनुमान जी महाराज के प्रति सभी वर्गों में बहुत श्रद्धा आस्था और विश्वास है। इसलिए हनुमान जन्म उत्सव पर शासन को सार्वजनिक अवकाश  घोषित करना  चाहिये , लेकिन यदि शासन की मजबूरी है तो वह ऐच्छिक अवकाश अबश्य  घोषित करें। ऐच्छिक अवकाश की मांग करने वालों में जयराम सिंह यादव, के के अग्रवाल, किशन सिंह तोमर, पीयूष भार्गव, संजय जैन भगत जी, सुरेश कुमार गोयल, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल माहेश्वरी, श्याम कुमार शर्मा, अरुण तिवारी, विजेंद्र कुमार वर्मा, राजेश लहरिया, भूरे सिंह तोमर, शिवराज सिंह सिकरवार, कमल किशोर श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, अरविंद यादव, राज परेता,  अजय पचौरी आदि शामिल है।

G News 24 :वर्तमान समय में ट्रेडयूनियनों के समक्ष उनके आस्तित्व बचाने की चुनौती है : दिग्विजय सिंह

 युवा पीढ़ी को स्व•सुमेर सिंह जी द्वरा स्थापित आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए...

वर्तमान समय में ट्रेडयूनियनों के समक्ष उनके आस्तित्व बचाने की चुनौती है :   दिग्विजय सिंह

ग्वालियर l वर्तमान में औद्योगिक परिवेश बदल गया है। श्रम कानून श्रमिकों के शोषण और पूंजीपतियों के पक्ष में बदल दिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनो को समाप्त कर 4 कानून बनाये गए है, जो पूंजीपतियों के पक्ष में अधिक और श्रम संगठनो को कमजोर कर पूंजीपतियों के हितों को अधिक संरक्षण दिया गया है। ऐसे में ट्रेडयूनियनों के समक्ष उनके आस्तित्व बचाने की चुनौती है!..ऐसे में गाँधीवादी विचारधारा के ऐसे नेतृत्व की जरुरत बढ़ गई है, जिसका अनुसरण कर स्व• सुमेर सिंह जी ने कर समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।  

ऐसे काल खण्ड में कुलदीप सिंह सेंगर जी ने ये पुस्तक ट्रेडयूनियन दर्शन पर लिख कर महत्वपूर्ण कार्य किया है। उक्त विचार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ,राज्यसभा के सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने कहा। वे आज इंटक मैदान ग्वालियर में *स्व•सुमेर सिंह जी के जीवन दर्शन पर प्रकाशित पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे।  कार्यक्रम का आयोजन  इंटक के महामंत्री श्री राजेन्द्र सिंह नाती ने अपने बाबा की 35 वीं स्मृति में किया।श्री नाती ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि  आज मुझे खुशी है कि मेरे पूज्य बाबा श्री सुमेर सिंह जी की स्मृति को अक्षुण बनाये रखने हेतु आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर जी ने बड़े परिश्रम से उनके इतिहास को लिपिबद्ध कर प्रकाशित करा दिया। ये पुस्तक अब आनेवाले पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शिका का काम करेगी ।

कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत श्री रामदास जी महाराज महंत श्री दंदरौआ धाम,  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह , विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष गोबिन्द सिंह , प्रदेश इंटक के अध्यक्ष,आर डी त्रिपाठी, महामंत्री श्याम सुंदर यादव, शहर जिला काँग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री  भगवान सिंह, पूर्व सांसद बाबू राम सेवक , ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षचंद्र मोहन नागौरी, मध्य भारत खादी संघ के चेयरमैन वासुदेव शर्मा, इंजीनियर फूल सिंह बरैया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामविलास गोस्वामीआदि अनेको वरिष्ठ नेतावों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  ग्वालियर इंटक के अध्यक्ष रतीराम यादव ने किया संचालन इंटक के अशोक गोस्वामी, टी.एन सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में इंटक के विभिन्न ट्रेडयूनियनों के सैकडों सदस्यों, पदाधिकारियों,समाजसेवी, पारिवारिक सदस्यों आदि लोगो ने भाग लिया।

G News 24 :कांग्रेस का बिना पुलिस की मंजूरी लिए सत्याग्रह शुरू

राहुल की सदस्यता जाने से तिलमिलाई कांग्रेस ने ...

बिना पुलिस की मंजूरी लिए किया सत्याग्रह शुरू

नई दिल्ली l दिल्ली स्थित राजघाट पर कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद कांग्रेस ने राहुल की सदस्यता जाने से तिलमिलाई कांग्रेस ने बिना पुलिस की मंजूरी लिए सत्याग्रह शुरू कर दिया है। एक पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानून और व्यवस्था और यातायात कारणों और राजघाट में और उसके आसपास धारा 144 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों के कारण अनुरोध को खारिज कर दिया गया था। हालांकि, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम जरूर कर दिए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। राहुल गांधी देश और जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं और हम रुकेंगे नहीं। आज हम गांधी स्मारक जा रहे हैं और वहां सत्याग्रह करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से राजघाट के लिए रवाना हुए। यहां कांग्रेस एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है।

 कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए। संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नई दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह में बैठेंगे। सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को गांधी प्रतिमाओं के सामने एक दिन का सत्याग्रह आयोजित करने को कहा गया है।

G News 24 :मंगोलियाई बच्चे को बनाया बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु

 दलाई लामा ने चीन को आईना दिखाया !

मंगोलियाई बच्चे को बनाया बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु

ल्हासा। बौद्ध धर्म के सर्वोच्च नेता दलाई लामा ने अमेरिका में पैदा हुए मंगोलियाई बच्चे को तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक नेता का दर्जा दिया है। यह बच्चा दलाई लामा और पंचेन लामा के बाद बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु बना है। इस बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है। बौद्ध धर्म में धर्मगुरुओं के पुनर्जन्म का खास महत्व है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म के रूप में मान्यता दी है। इस बच्चे को तिब्बती धर्मगुरू के रूप में मान्यता देने का समारोह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

 यह वही जगह है, जहां 87 साल के दलाई लामा निर्वासन में रहते हैं। तिब्बत की निर्वासित सरकार भी इसी जगह से काम करती है। मंगोलियाई रिपोर्ट्स के अनुसार यह बच्चा जुड़वां लड़कों में से एक है। इन दोनों के नाम अगुइदाई और अचिल्टाई अल्टानार है। इनके माता-पिता का नाम अलतनार चिंचुलुन और मोनखनासन नर्मंदख है। बच्चे के पिता अलतनार चिंचुलुन एक विश्वविद्यालय के गणित के प्रोफेसर और एक राष्ट्रीय संसाधन समूह के कार्यकारी हैं। लड़के की दादी मंगोलिया की गरमजाव सेडेन पूर्व सांसद रही हैं। मंगोलिया में जन्मे बच्चे को बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता देने के कदमों से चीन नाराज हो सकता है। 

चीन ने पहले ही जोर देकर कहा है कि वह केवल उन बौद्ध नेताओं को मान्यता देगा, जिन्हें चीनी सरकार से अनुमोदित स्पेशल टीम ने चुना हो। दलाई लामा के इस कदम से मंगोलिया में खुशी और डर दोनों देखा जा रहा है। मंगोलियाई लोगों को डर है कि दलाई लामा के इस फैसले से नाराज चीन उनके देश के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई कर सकता है। मंगोलिया पहले से ही चीनी आक्रामकता का शिकार रहा है, जिसने इनर मंगोलिया के नाम से एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमा रखा है।1995 में जब दलाई लामा ने एक नए पंचेन लामा का नाम लिया, तब चीनी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर गायब कर दिया। उसकी जगह चीन ने अपने द्वारा चुने गए एक बौद्ध को पंचेन लामा के तौर पर प्रस्तुत किया। 

ऐसे में आशंका है कि चीन कहीं इस बच्चे के खिलाफ भी कोई आक्रामक कार्रवाई न कर दे। दलाई लामा ने खुद बताया है कि उनके निधन के बाद अगला दलाई लामा चीन या चीन नियंत्रित क्षेत्र से नहीं होगा। इससे संकेत मिलता है कि उनका उत्तराधिकारी भारत, नेपाल, भूटान या मंगोलिया जैसे किसी तिब्बती बौद्ध धर्म मानने वाले देशों से हो सकता है। दलाई लामा ने 2016 में मंगोलिया का दौरा किया था और घोषणा की थी कि जेटसन धम्पा का एक नया अवतार पैदा हुआ है और उसकी खोज चल रही है। इस यात्रा के बाद चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्से का इजहार किया था। चीन ने मंगोलिया को राजनयिक प्रतिक्रिया की धमकी भी दी थी। दलाई लामा को 1937 में पिछले नेता के पुनर्जन्म के रूप में पहचाना गया था, जब वह सिर्फ दो साल के थे।

G News 24 :प्रधानमंत्री ने काशी से की मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान की शुरुवात

 काशी में घर-घर नेत्र परीक्षण अभियान,1000 नेत्र रोगियों का सफल आपरेशन...

प्रधानमंत्री ने काशी से की मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान की शुरुवात 

चित्रकूट। परमपूज्य संत  रणछोड़दास जी कर कमलों से चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सकीय संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  कि प्रेरणा से एवं  स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तथा श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष  विशदभाई मफतलाल के नेतृत्व में 50 से अधिक आयु के काशी वासियों का में घर घर नेत्र परीक्षण का अभियान शुरू किया गया | 

इस अभियान के अंतर्गत सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के 100 से अधिक नेत्र परीक्षकों की टीम, स्थानीय आशा-आंगनवाडी एवं एएनएम कार्यकर्ताओं के सहयोग से काशी के प्रत्येक घर जा कर नेत्र परिक्षण कर रही है एवं सम्पूर्ण रिकार्ड डिजिटल रूप में रखा जा रहा है। एक स्वस्थ्य नागरिक अपने लम्बे जीवनकाल में अन्य लोगों की अपेक्षा कुछ ज्यादा कार्य और योगदान से देश के विकास और समृद्धि में अधिक सहभागी होता हैं ,हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक बार आँखों से संबंधित किसी न किसी बीमारी से पीड़ित होता है, और तब उसे सबसे ज्यादा जरूरत होती है गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सकीय सेवाओं की।

जिसके उपचार के लिए  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान की शुरुवात की गयी। जिसके तहत भारत को मोतियाबिन्द बैकलॉग रहित करने का संकल्प लिया गया । इस कार्यक्रम को स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी के नाम से काशीवासियों को आधुनिकतम नेत्र सेवाएं उपलब्ध कराने की एक सुन्दर पहल कर सौगात दी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कई गरीब एवं असहाय व्यक्ति जो अपनी आर्थिक अक्षमता के कारण अपनी आँखों का इलाज नहीं करा पा रहे थे और वो दृष्टिहीनता की ओर जा रहे थे  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के इस नेतृत्व के कारण उन सभी गरीबों तक यह लाभ पहुंचाया जा रहा है |

आपको बता दे कि अभी तक इस अभियान में 176123 पचास से अधिक आयु के काशीवासियों का सफल नेत्र परीक्षण हुआ जिनमें 990 लोगों का चित्रकूट में नेत्र सर्जरी कर उन्हें अंधत्व मुक्त किया गया और 8843 लोगों को चश्मा वितरित कर उनकी दृष्टिबधिता मिटाकर नवीन दृष्टि प्रदान की गयी।इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7 लाख लोगो की आँखों की जाँच करना है और दिसंबर 2023 के अंत तक 6000 लोगो को चस्मा वितरण एवं 15000 मोतियाबिंद की सर्जरी करना है l 

इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7 लाख लोगो की आँखों की जाँच करना है और दिसंबर 2023 के अंत तक 6000 लोगो को चस्मा वितरण एवं 15000 मोतियाबिंद की सर्जरी करना है l  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम चित्रकूट में ओपरेशन के बाद नव दृष्टि पाने वाले रोगियों से मुलाकात कर उनके अनुभव जाने एवं उन्हें चश्मा वितरित किया गया।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्री मती आनंदी बेन पटेल, एवं  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे |