सांसद श्री शेजवलकर ने dengue से बचाव जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

“डेंगू के संग जंग–जनता के संग” अभियान प्रारंभ…

सांसद श्री शेजवलकर ने डेंगू से बचाव जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

ग्वालियर। “डेंगू के संग जंग–जनता के संग” अभियान के तहत 15 सितम्बर को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के तहत सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने डेंगू से बचाव के लिए तैयार किए गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री शेजवलकर ने उपस्थित सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास और जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। 

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद श्री शेजवलकर एवं संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इसके बाद तानसेन नगर क्षेत्र में घर - घर में जाकर आम जनों से डेंगू से बचाव के लिए सावधानी रखने का आग्रह किया गया। 

प्रात: 10 बजे से 10.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही घरों में कूलर, वाटर टैंक और आस-पास गड्डों में जमा पानी को हटाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत  लोगों को डेंगू की बीमारी से बचने हेतु आवश्यक सावधानियाँ रखने की अपील भी की गई।

Covid Guideline का पालन सभी से कराया जाएगा : कलेक्टर

सिंधिया के रोड शो की अनुमति देगा प्रशासन !

कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी से कराया जाएगा :  कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज शाम आयोजित प्रेस कॉन्फे्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को सम्पूर्ण ग्वालियर जिले में विशेष कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले भर में 429 जगहों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। ग्वालियर हलचल पत्रकार प्रदीप मांढरे के  यह पूछे जाने पर कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए धारा 144 लगी है, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है, ऐसे में क्या 22 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर रोड शो की क्या प्रशासन अनुमति देगा? कलेक्टर ने संक्षिप्त उत्तर दिया-सभी के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए हम प्रतिबध्द हैं। 

जब जिले में कोरोना केस नहीं आ रहे हैं , तब भी  धारा 144 क्यों लगाई गई है? प्रश्न पर ग्वालियर कलेक्टर का कहना था कि इस धारा में बहुत चीजें हैं, सिर्फ यही नहीं है कि एक साथ पांच लोग एक जगह एकत्रित नहीं होना है।  प्रतिबंधात्मक आदेश हैं। क्या करना है? क्या नहीं करना है? इन सबका उल्लेख है। यहां बता दें कि जिले में पिछले दिनों धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस के दो विधायकों सहित कई पार्टीजनों  के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे। कांग्रेसियों ने अनुमति न मिलने के बावजूद जनसमस्याओं को लेकर धरने दिए थे और प्रशासन का कहना था कि ये आंदोलन कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है।

ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न ग्रामों में सुनी बिजली consumers की समस्याएँ

न खंभे हैं, न तार हैं, फिर भी आ रहा है बिजली का बिल…

ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न ग्रामों में सुनी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएँ

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात में भोपाल से गुना जाते समय विभिन्न गाँवों में ग्रामीणों से चर्चा कर बिजली की उपलब्धता और अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम दिलोरी में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। श्री तोमर को मकसूदनगढ़ के राजीव नगर निवासी विनोद प्रजापति के घर का गलत बिजली बिल आने की जानकारी मिलने पर तुरंत उसके घर पहुँचे और अधिकारियों को बिल सुधारने और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। 

उन्होंने राजीव नगर में शिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने अखबार में मकसूदनगढ़ तहसील के गोविंदपुरा गाँव के संबंध में प्रकाशित खबर को तुरंत संज्ञान में लेते हुए गोविंदपुरा पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहाँ न खंभे हैं न तार हैं फिर भी बिजली बिल दिया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने खबर सही पाई जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इस लापरवाही के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। 

उन्होंने उस गाँव के घरों के लिये जारी सभी बिलों को रद्द करने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने गोविंदपुरा गाँव में विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने गुना जिले के बरखेड़ा बाजार एवं जंजाली विद्युत सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सब-स्टेशन में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री तोमर ने आउटसोर्स कर्मचारियों से भी चर्चा की। अधिकारियों को समय पर इनका बोनस और वेतन दिलवाने के निर्देश दिये।

किशोर कन्याल बने निगमायुक्त, ग्रहण किया charge

आशीष तिवारी बने जिला पंचायत सीईओ…

किशोर कन्याल बने निगमायुक्त, ग्रहण किया पदभार

ग्वालियर। नवागत नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने आज दोपहर पदभार ग्रहण कर अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा सभी अधिकारियों से आपस में समन्वय बनाकर शहर विकास के लिए मेहनत से कार्य करने की बात कही। नवागत निगमायुक्त किशोर कान्याल ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों के विभागों के बारे में जानकारी ली। 

निगमायुक्त श्री कान्याल ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी एक परिवार के रुप में मिलकर ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें। मैं हमेशा परिवार के एक मुखिया के रुप में आपके साथ हूं तथा अच्छे कार्य की सराहना एवं सम्मान किया जाएगा।

बुधवार को online हुई डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

सदस्यों ने कहा मिल-जुलकर करायेंगे शतप्रतिशत टीकाकरण…

बुधवार को ऑनलाइन हुई डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 

ग्वालियर। जिले में शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य पूरा सहयोग देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में भी सभी का पूरा सहयोग मिलेगा। इस आशय का भरोसा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने दिलाया है। बुधवार को कलेक्टर कौशलेनद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर व मदन कुशवाह तथा भूपेन्द्र जैन व प्रदीप जैन सहित अन्य सदस्यों ने उपयोगी सुझाव दिए। 

बैठक में अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी ऑनलाइन हिस्सा लिया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि टीकाकरण के लिए मतदान केन्द्रोंवार बनाई गई टीमों को जनप्रतिनिधि पूरा सहयोग करेंगे। घर–घर संपर्क कर ऐसे प्रयास किए जायेंगे, जिससे कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटे नहीं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जानकारी दी कि 17 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण के लिए जिले में 429 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 339 फिक्स टीम और 90 मोबाइल टीम शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि पूर्व के अभियानों की तरह इस बार भी टीकाकरण कराने वाले लोगों को आकर्षक इनाम दिए जायेंगे। कलेक्टर ने चुनाव की तर्ज पर सभी जनप्रतिनिधियों से इस पुनीत अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि जिले में 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। इसलिये अब शेष लोगों को टीके लगवाने के लिये विशेष प्रयासों की जरूरत है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सदस्यों से डेंगू एवं मच्छर जनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आस-पास गंदा पानी जमा न होने देने और साफ-सफाई रखने के लिये प्रेरित करें। बुखार आने पर तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर इलाज लेने के लिये भी लोगों को प्रेरित करें।

J.C. मिल के श्रमिकों को मिलेगा आवास का मालिकाना हक : तोमर

711 मिल श्रमिकों को शिविर में वितरित किए गए आवास के आवेदन…

जेसी मिल के श्रमिकों को मिलेगा आवास का मालिकाना हक : तोमर

ग्वालियर। जेसी मिल के श्रमिक जिस आवास मे वर्षों से निवासरत हैं, उस मकान में उनके बुजुर्गों व बच्चों की यादें जुडी हुई हैं, अब वह बिना किसी भय व चिंता के उसी आवास में अपने परिजनों के साथ रहें, इसके लिए प्रदेश की सरकार द्वारा सभी श्रमिकों द्वारा उन्हें उसी आवास का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिसमें वह निवासरत हैं। उक्ताश्य के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कम्युनिटी हॉल कांचमील में जेसी मिल के श्रमिकों को आवास के आवेदन देने के लिए लगाए गए शिविर में व्यक्त किए। जेसी मिल के श्रमिकों को आवास का मालिकाना हक के आवेदन देने के लिए लगाए गए शिविर में मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, ओमप्रकाश शेखावत, धारा सिंह, जगराम कुशवाह, संतोष भारती, मायाराम तोमर, सुरेन्द्र चौहान, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश सिकरवार, शीतल अग्रवाल, अरुण तोमर सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि तीन-तीन पीढ़ियां निकल गईं, हमारे परिवार के लोग असमंजस में रहते थे कि जगह मिलेगी या नहीं, परंतु  आज उस सपने की सुनहरी पहल शुरू होने जा रही है। निवासरत सभी श्रमिकों को 30 वर्ष के लिए स्थाई पट्टा मिलने जा रहा है। यह आप सभी के सहयोग प्रेम से ही सम्भव हो पाया है। आपके एक-एक रूपये ने मुझे इस लायक बनाया उसी का ब्याज चुका रहा हूँ। उन्होंने कहा कि जेसी मील के गरीब मजदूर परिवार लम्बे समय से अपने मकान के लिए इंतजार कर रहे थे, उसको अब मालिकाना हक मिलने जा रहा है। मैने जो वादा किया था उसको पूरा कर रहा हूँ, मैं कल भी आपका सेवक था और आज भी आपका सेवक हूँ, मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं हमेशा आपकी सेवा करता हूँ। उन्होंने कहा कि सबको आवास का मालिकाना हक तो मिल ही रहा है इसके साथ ही लाइनों में खुली भूमि का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए होगा।  ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के प्रयासों से म.प्र. शासन द्वारा जेसी मिल के आवासों में निवासरत श्रमिकों को पट्टे दिये जाने के लिए कुछ समय पहले राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया गया था। लाइन नं.-1, 2, 8, अ(3) सिमको लाइन, असिस्टेंट लाइन, न्यू असिस्टेंट लाइन के निवासरत 711 श्रमिकों के आवेदन भरे जा रहें क्योंकि यह जगह शासकीय हो चुकी हैं। बांकी अन्य लाइनों के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। 

वह भी शीघ्र ही शासन के आधिपत्य मे आये जिससे उनको भी पट्टे जारी किये जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी को आवेदन वितरित किये जा रहें अगर किसी को आवेदन भरने में परेशानी हो तो मेरे 38 नम्बर कार्यालय पर आपके सहयोग के लिए एक कर्मचारी उपस्थित रहेगा, जो आपके फार्म भरवाने में मदद करेगा। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आवेदन को भरवाने में सहयोग करेगें। अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 30 वर्ष के लिए स्थाई पट्टे दिये जा रहें हैं। इन पट्टों को देते समय शासन द्वारा प्लॉट की बाजार मूल्य पर प्रिमियम राशि ली जायेगी। जिसमें 150 वर्ग मीटर तक पर 5 प्रतिशत, 150 से 200 वर्ग मीटर तक 10 प्रतिशत व 200 वर्ग मीटर से अधिक पर 100 प्रतिशत प्रिमियम राशि श्रमिक से ली जाएगी। इसके साथ ही उक्त प्लॉट का भू-भाटा 4 रूपय वर्गमीटर के हिसाब से वर्षिक लिया जायेगा।

Gurjar प्रतिहार वंश मूल रूप से गुर्जर है : आचार्य वीरेन्द्र विक्रम

क्षत्रिय कोई जाति नहीं, वर्ण है…

गुर्जर प्रतिहार वंश मूल रूप से गुर्जर है : आचार्य वीरेन्द्र विक्रम 

ग्वालियर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया गया कि गया कि चिरवाई नाके पर जो गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मूर्ती की स्थापना हुई है ये ग्वालियर शहर के लिए गौरव की बात है। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रघुवंशी सम्राट थे और गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी सम्राट थे जिन्होने 53 वर्षों तक अखंड भारत पर शासन किया। उनकी पहचान समाज में गुर्जर सम्राट के नाम से ही है। उनके समकालीन शासकों राष्ट्रकूट और पालो ने अपने अभिलेखों में उनको गुर्जर कहकर ही संबोधित किया है। 851 ईसवी मे भारत भ्रमण पर आए अरब यात्री सुलेमान ने उनको गुर्जर राजा और उनके देश को गुर्जरदेश कहा है। सम्राट मिहिर भोज के पौत्र सम्राट महिपाल को कन्नड़ कवि पंप ने गुर्जर राजा लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रतिहारो को कदवाहा, राजोर, देवली, राधनपुर, करहाड़, सज्जन, नीलगुंड, बड़ौदा के शिलालेखों में, परमारो को घागसा के शिलालेख, तिलकमंजरी, सरस्वती कंठाभरण में, चालुक्यों को कीर्ति कौमुदी और पृथ्वीराज विजय में, चौहानो को पृथ्वीराज विजय और यादवो के शिलालेखों में गुर्जर जाति का लिखा हुआ है। 

भारत के इतिहास में 1300 ईसवी से पहले राजपूत नाम की किसी भी जाति का कोई उल्लेख नहीं है। क्षत्रिय कोई जाति नहीं है, क्षत्रिय एक वर्ण है जिसमे जाट, गुर्जर, राजपूत  अहीर (यादव ), मराठा आदि सभी जातिया आती है। उन्होंने बताया की हमारे सारे प्रमाण मूल लेखो, समकालीन साहित्य और शिलालेखों पर आधारित है।  राजपूत समाज के इतिहासकार जब चाहे किसी भी टीवी चैनल पर डिबेट कर सकते है । संगठन के संस्थापक  एवं संरक्षक नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि देश मे सर्वप्रथम स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के भारत उपवन में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति स्थापित करवाई गई थी वहां उनके नाम के समक्ष पट्टिका पर लिखा है।वार्ता के दौरान अपनी बात को सही सिद्ध करने के लिए पत्रकारों के सामने उन्होंने कुछ ऐतिहासिक लिखित तथ्य भी रखें। महाराज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर हरिद्वार मे और दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कोटला मुबारकपुर दक्षिण दिल्ली में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा गुर्जर लिखकर स्थापित करवाई है। 

ये दोनो व्यक्ति ही राजपूत समाज से है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और जाट समाज के नेता स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा ने आज से 20 साल पहले दिल्ली के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 24 के हिस्से का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज मार्ग रखवाया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर और चंबल संभाग में आज भी गुर्जर समाज के गांवो मे गुर्जर प्रतिहार कालीन मंदिरो के अवशेष मौजूद है। इनमे बटेश्वर, नरेश्वर, बरहावली, डांग सरकार प्रमुख है। पद्मश्री के के मुहम्मद ने बटेश्वर मंदिर श्रंखला मुरैना का जीर्णोद्वार करवा कर इस ऐतिहासिक विरासत की रक्षा की तथा उन्होने ये भी घोषित किया ये सारे निर्माण गुर्जर प्रतिहार शासकों द्वारा करवाए गए थे। ग्वालियर किले पर बने तेली के मंदिर और  चतुर्भुज मंदिर का निर्माण भी गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज ने अपने शासनकाल मे करवाया था । इस प्रैस वार्ता का अयोजन पूर्व पार्षद अलबेल सिंह घुरैया द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर महाशय जे पी तंवर, शिशपाल भड़ाना, गौरव तंवर, अशोक अहमाना, गिर्राज गुर्जर, पप्पू मावई, अभिनव गुर्जर, मोहित मंडार, रवि नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।