देश में पिछले 24 घंटों में 3.11 लाख लोग हुए संक्रमित

4 हजार से ज्यादा मौत…

देश में पिछले 24 घंटों में 3.11 लाख लोग हुए संक्रमित

नई दिल्ली: भारत अब भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी हर दिन चार हजार के करीब बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 311,170 नए कोरोना केस आए और 4077 संक्रमितों की जान चली गई है. 

वहीं 3,62,437 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 55,344 एक्टिव केस कम हुए हैं. 15 मई तक देशभर में 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख 33 हजार 232 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 31.48 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति -

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 46 लाख 84 हजार 77
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 7 लाख 95 हजार 335
  • कुल एक्टिव केस- 36 लाख 18 हजार 458
  • कुल मौत- 2 लाख 70 हजार 284

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 15 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6430 नए मामले सामने आए हैं, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. रोजाना कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 11.32 फीसदी रह गई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना पॉजिटिविटी मामलों, पॉजिटिविटी दर और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या आदि में भारी गिरावट देखी गई है. 

पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली ने 65,180 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी 4 मई से प्रतिदिन 300 से अधिक मौतों की रिपोर्ट कर रही है (दो दिनों को छोड़कर जब 300 से कम रिपोर्ट की गई थी). एक दिन में सबसे अधिक मौतें 3 मई को हुईं, जब शहर में कुल 448 कोविड मरीजों की मौत हुई थी. पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली में 2,173 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है, पिछले साल की शुरुआत में कोविड महामारी की पहली लहर के बाद से कुल मृत्यु का आंकड़ा 21,244 हो गया है.

Petrol और Diesel के दामों में एकबार फिर हुई बढ़ोत्तरी

लगा महंगाई का झटका !

पेट्रोल और डीजल के दामों में एकबार फिर हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। दिल्ली वालों को आज फिर से महंगाई का झटका लगा है। आज पेट्रोल और डीजल के दाम में एकबार फिर से इजाफा हुआ है। राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 24 पैसा का इजाफा हुआ है और डीजल में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर ₹92.58 प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम बढ़कर ₹83.22 प्रति लीटर हो गए हैं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, अनूपपुर और महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम  ₹98.88 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹90.40 प्रति लीटर हैं। बात अगर चेन्नई की करें तो यहां पेट्रोल के दाम ₹94.31 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹88.07 प्रति लीटर है। 

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम  ₹92.67 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹86.06 प्रति लीटर हैं। आपको बता दें कि शुनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 29 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल 34 पैसे की तेजी देखने को मिली थी।

प्रदेश में फिलहाल 12वीं की परीक्षाएं हुईं स्थगित और नहीं होगी दसवीं की परीक्षा : CM शिवराज

पॉजिटिविटी रेट घटकर 11% और रिकवरी रेट 85% के आसपास पहुंची : डॉ. मिश्रा

कोरोना को लेकर राहतभरी खबर…

पॉजिटिविटी रेट घटकर 11% और रिकवरी रेट 85% के आसपास पहुंची : डॉ. मिश्रा

कोरोना की रोकथाम के लिए 17 मई तक बढ़ा Corona Curfew

कलेक्टर ग्वालियर ने जारी किए निर्देश…

कोरोना की रोकथाम के लिए 17 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू 

ग्वालियर में कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई तक कर्फ्यू वर्तमान स्वरूप में ही लागू रहेगा। ग्वालियर में रविवार (16 मई) को CM शिवराज सिंह चौहान दौरे पर आ रहे हैं। वह क्राइसिस कमेटियों से भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के हालातों पर समीक्षा के बाद कर्फ्यू के आगे के सफर पर चर्चा होगी। इसमें सशर्त बाजारों को खोलने और कर्फ्यू में ढील की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को कलेक्टर ने दो दिन कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। छूट और प्रतिबंध वैसे ही रहेंगे जैसे अभी जारी है।

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोरोना कर्फ्यू का बहुत योगदान रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने लोगों को घरों मे रोकने में अहम भूमिका निभाई है। ग्वालियर में 15 अप्रैल को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। बीच में दो बार उसे बढ़ाया गया। शनिवार 15 मई को कर्फ्यू को एक महीना पूरा हो गया। शनिवार रात को ग्वालियर में कर्फ्यू खत्म होना था, लेकिन उससे पहले ही शनिवार शाम कलेक्टर ग्वालियर ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है। अब जिले में 17 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसमें वह सभी प्रतिबंध और छूट लागू रहेंगी तो वर्तमान में लागू हैं।

रविवार 16 मई को CM मध्य प्रदेश शिवराज सिंह ग्वालियर में है। 12 बजे वह भोपाल से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां 2 घंटे 50 मिनट तक वह रूकेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2.50 बजे ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां सीएम कोरोना नियंत्रण और हालात की समीक्षा करेंगे। संभाग स्तरीय समीक्षा के बाद जिला व गांव व पंचायत स्तर पर क्राइसिस कमेटियों से बात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद 17 मई के बाद आगे कोरोना कर्फ्यू तो जारी रहेगा, लेकिन बाजारों को सशर्त खोला जा सकता है। कुछ राहत जरूर दी जाएगी।

Covid से डरें नहीं लेकिन सावधानी अवश्य बरतें : श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने पनिहार एवं बरई में ग्रामीणों से की चर्चा…

कोविड से डरें नहीं लेकिन सावधानी अवश्य बरतें : श्री तोमर

ग्वालियर। कोविड-19 की महामारी से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सर्दी, खाँसी और बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएँ। संक्रमण की दिक्कत होने पर चिकित्सक द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करें। कोविड संक्रमण से ज्यादातर लोग अपने घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को बरई एवं पनिहार में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। 

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को ग्राम बरई और पनिहार पहुँचे तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे किल कोरोना-3 अभियान के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने होम क्वारंटाइन लोगों से भी मुलाकात की और लोगों को सावधानी बरतने की बात कही। ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को किल कोरोना अभियान पूरी गंभीरता के साथ चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन अधिक से अधिक कराया जाए। 

जिन लोगों को कोरोना के संक्रमण के लक्षण हैं उन्हें आवश्यक दवा देकर होम क्वारंटाइन कराया जाए। होम क्वारंटाइन की घर में व्यवस्था न होने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भी लाया जाए। जिन लोगों को ज्यादा दिक्कत हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा मंत्री ने पनिहार और बरई में विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों से चर्चा की तथा संक्रमण की रोकथाम के लिये सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे जब तक आवश्यक न हो तब तक घर से न निकलें। 

आवश्यक होने पर घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। मंत्री जी ने यह भी आग्रह किया कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार के आयोजनों को न करें और न ही आयोजनों में शामिल हों। मंत्री जी के भ्रमण के दौरान विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने किल कोरोना अभियान के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण न फैले, इसके लिये हर संभव प्रयास किए जाएं।

शहर में 2 दिन आंधी और बारिश के आसार !

ताऊ ते तूफान का असर आज से…

शहर में दो दिन आंधी और बारिश के आसार !

ताऊ ते तूफान का असर रविवार दोपहर से दिखने लगेगा। पहले दिन असर कम रहेगा, लेकिन 17-18 मई को आंधी-बारिश के साथ बिजली कड़केगी। अभी यह चक्रवात गोवा और केरल के पास है, वहां से 48 घंटे में गुजरात और महाराष्ट्र के तट पर दस्तक देगा। 

इसके बाद सबसे पहले असर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में नजर आने लगेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान में 22.8 डिग्री से बढ़कर 23.6 डिग्री तक पहुंच गया। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 0.9 मिमी बारिश भी दर्ज की।