नामांतरण, विज्ञप्तियों के प्रकाशन हेतु अब निगम लेगा 2000 रूपए

ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया निर्णय…

नामांतरण, विज्ञप्तियों के प्रकाशन हेतु अब निगम लेगा 2000 रूपए 

ग्वालियर। शहर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक एम बी ओझा के निवास कार्यालय पर एक बैठक हुई। बैठक में जनहित के अनेक मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शहर में गार्वेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण के लिये एक कमेटी का गठन किया गया। इसके साथ ही नामांतरण की विज्ञप्तियों के प्रकाशन हेत 5 हजार रूपए के स्थान पर 2 हजार रूपए लेने का निर्णय भी लिया गया। 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम प्रशासक एम बी ओझा, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, नगर निगम के पूर्व सभापति राकेश माहौर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, राकेश गुप्ता के साथ ही नगर निगम एमआईसी के पूर्व सदस्य सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र राणा, केशव सिंह, दिनेश दीक्षित उपस्थित थे। जनहित के निर्णयों को लेकर आयोजित इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम के कर्मचारियों को समयमान का लाभ एक अक्टूबर से दिया जायेगा। 


इसके साथ ही नगर निगम द्वारा जारी किए जाने वाले मृत्यु प्रमाण-पत्र व्यवस्था का विकेन्द्रीकरण करते हुए जोनल अधिकारी को इसके अधिकार दिए जायेंगे। मिल्क पार्लरों को स्थान उपलब्ध कराने के लिये निगम द्वारा लिए जा रहे 50 हजार रूपए के शुल्क को घटाकर 5 हजार रूपए करने का निर्णय भी लिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बैठक में यह भी कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिये ईको ग्रीन कंपनी द्वारा जो एग्रीमेंट किया गया है उसके संबंध में भी तत्परता से निर्णय शासन स्तर से हो, इसके प्रयास किए जाएं। 

शहर की साफ-सफाई को और बेहतर करने की दिशा में निगम कार्य करे। नगर निगम प्रशासक एम बी ओझा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जो जनहित के मुद्दे उठाए हैं उन पर निगम तत्परता से कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में गार्वेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण हेतु कमेटी बनाई जा रही है। शहर के नागरिक गार्वेज शुल्क को छोड़कर सम्पत्तिकर नियमानुसार जमा कर सकेंगे। गार्वेज शुल्क के संबंध में कमेटी की रिपोर्ट आने पर उचित निर्णय लिया जायेगा।

नर्सरियों का निरीक्षण करने मटकुली पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह

स्थानीय अमले से किया सीधा संवाद, दिए निर्देश…

नर्सरियों का निरीक्षण करने मटकुली पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह 

ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने आज होशंगाबाद जिले की उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने शुक्रवार को भोपाल में  आयोजित संभागीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों से फील्ड विजिट करने के निर्देश देते हुए कहा था कि वह स्वयं भी जिला , ब्लाक और नर्सरी स्तर पर जाकर विभागीय गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे । राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेश के उद्यानिकी विभाग की सबसे बड़ी मटकुली और पोलो नर्सरी का निरीक्षण किया । उन्होंने नर्सरियों में काम करने वाले श्रमिकों , माली और स्थानीय अमले से चर्चा कर नर्सरी में चल रही पोध विकास और उनके रख रखाव  की गतिविधियों की जानकारी ली । 

जंगल से लगे 85 एकड़ रकबे में फैली मटकुली नर्सरी में फेंसिंग नहीं होने से जंगली जानवरों के द्वारा पोधौ को नुक़सान पहुंचाने की बात बताए जाने पर राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने उप संचालक उद्यानिकी को चेन फेंसिंग करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कृषक प्रशिक्षण केन्द्र भवन के मरम्मत के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि चेन फेंसिंग और भवन मरम्मत के प्रस्ताव विभाग को भेज कर कार्य करवाए । राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि आम , नींबू , संतरा , चीकू और लीची आदि फलदार पोधो की पोध तैयार करने की विभाग कि यह सबसे बड़ी नर्सरी है । विभाग के अन्य जिलों के अधिकारियों को इन नर्सरियों की फिल्ड विजिट करवाने के निर्देश  भी राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों को दिए ताकि जिला और ब्लाक लेबल के अधिकारी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करे । 

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने मटकुली  और पोलो नर्सरीर्यो से बेहतर किस्म के आम , नींबू , संतरा , चीकू और नाशपाती आदि के लाखों पोधे हर वर्ष प्रदेश के फल उत्पादक किसानों को  सप्लाई करने की व्यवस्था  को और अधिक विकसित करने को कहा । राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कोराना के वर्तमान हालात में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित नहीं होने पर कृषकों को  आन लाइन प्रशिक्षण व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए । राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने नर्सरियों में आम, संतरा, नाशपाती, नींबू  और लीची आदि फलों की पौध तैयार करने की प्रक्रिया को देखा और नर्सरी क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । 

उन्होंने कहा कि होशंगाबाद जिले का पचमढ़ी के आसपास का क्षेत्र नर्सरी विकसित करने के  बहुत अनुकूल है । इस क्षेत्र में स्थित  नर्सरी  पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत है । राज्यमंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि किसानों को केवल उन्नत किस्म की पौध ही नहीं दी जाए बल्कि वह फलोद्यान की खेती बेहतर ढंग से किस प्रकार करें जिससे कि अधिक से अधिक उत्पादन हो इसका प्रशिक्षण भी दिया जाए । उद्यानिकी विभाग के अधिकारी अन्य क्षेत्रों में आम संतरा नींबू नाशपाती लीची आदि की उन्नत किस्म के विकास की जानकारी भी प्राप्त  करे और विभाग की नर्सरी में  किसानों की मांग के अनुसार उन्नत किस्मों का विकास करें । निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग अधिकारियों के साथ  होशंगाबाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी साथ थे ।

शनिवार को ग्वालियर में मिले 211 नए संक्रमित

पांच लोगों की मौत…

शनिवार को ग्वालियर में मिले 211 नए संक्रमित

शहर में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा। लगातार सातवें दिन संक्रमितों की संख्या 200 से ज्यादा रही। शनिवार को 211 लोग पॉजिटिव निकले। बीते सात दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 1583 लोग संक्रमण की चपेट में आए। इस तरह 13 से 19 सितंबर तक हर घंटे 9 से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। 

इसके अलावा शनिवार को पांच लोगों की मौत भी हुई। इसमें परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के स्टाफ में संविदा पर पदस्थ थाटीपुर निवासी एनपी खर्चे (62), जितेंद्र कुमार (40) निवासी नई सड़क, घनश्याम अग्रवाल (47) निवासी माधाैगंज, राकेश बंसल (45) निवासी घासमंडी शामिल हैं। एक मृतक दतिया का है। 

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के पिताजी अमर सिंह शर्मा का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। पांच दिन से कोरोना संक्रमित होने के कारण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा है कि कोरोना के कारण अंत्येष्टि में सिर्फ परिजन ही रहेंगे।

कोरोना के मद्देनजर त्यौहारों के लिये गाइडलाइन्स जारी

न गरबा का आयोजन , न चल-समारोह की अनुमति…

कोरोना के मद्देनजर त्यौहारों के लिये गाइडलाइन्स जारी 

ग्वालियर। अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहारों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी किये हैं। त्यौहारों के दौरान धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिये चल-समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। गरबा का भी आयोजन नहीं हो सकेगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की अधिकतम ऊँचाई 6 फीट रहेगी और पंडाल का साइज 10×10 फीट रहेगा। 

आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। इसके लिये जिला प्रशासन से पूर्वानुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड-स्पीकर) के उपयोग में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन द्वारा ऐसे उपयुक्त स्थलों का चयन किया जायेगा, जहाँ कम से कम भीड़ रहे। 

विसर्जन की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था पर भी जिला शांति समिति तथा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में विचार किया जा सकता है। मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन से अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह के लिये पूर्व से ही लिखित अनुमति प्राप्त करना होगी। डॉ. राजौरा ने बताया है कि समस्त दुकानों को रात्रि 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। केमिस्ट, रेस्टारेंट, भोजनालय, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। 

दुकान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे तथा ग्राहकों के उपयोग के लिये सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनायेंगे। ऐसा नहीं करने पर संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना एवं दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी। समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि दुकानों का निरंतर निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

भेदभाव के खिलाफ दुर्गा के नौ रूपी फोटोशूट से लोगो में जागरुकता लाने की कोशिश

 #sarinotsorry ग्रुप की नारीयों ने मिलकर की…

भेदभाव के खिलाफ दुर्गा के नौ रूपी फोटोशूट से लोगो में जागरुकता लाने की कोशिश

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

दुर्गा के नौ रूप जिसे विश्व भर में हिंदू धर्म अनुसार नवरात्रि  के महत्पूर्ण पर्व के तौर पर नौ दिन अलग- अलग दुर्गा रूपों को उसकी विशेषता के लिए पूजा जाता है , ये नौ दुर्गा रूप अलग - अलग शक्तियों से परीपूर्ण है, ये अलग - अलग रंग , रूप, क्षमता एवम् खूबी का प्रतीक हैं। नौ दुर्गा में नौ रूपों की पूजा स्वास्थ्य, समृद्धि, ऊर्जा, ज्ञान प्राप्ति , एकता और शांति के लिए की जाती है। 

पर एक तरफ जहां एक ही देवी के नौ रूपों जो विभिन्न रंग - रूप और अपने ही सौंदर्य से भरपूर हैं,और हम उन में भेद भाव ना करते हुए पूरी श्रद्धा और निष्ठा भाव से उन्हें पूजते हैं वहीं दूसरी ओर हम मानव जाति हर महिला के साथ किसी ना किसी तरह से भेद भाव रोजमर्रा में करते ही हैं । चाहे वह शारीरिक रूप में हो या उनकी कला और क्षमताओं को लेकर हो। 

इसी सोच को ध्यान में रखते हुए #साड़ीनोटसारी ग्रुप की  फाउनडर रिचा शिवहरे व ग्रुप की  नारीयों ने मिलकर    इस  भेदभाव के खिलाफ दुर्गा के नौ  रूपी फोटोशूट से लोगो में जागरुकता लाने की कोशिश की है, कि दुर्गा हो या एक सामान्य महिला सब अपनी अलग - अलग रंग - रूप और क्षमताओं में अपने ही अंदाज में सक्षम हैं। 

जब दुर्गा  के विभिन्न रूपों में भेदभाव नहीं होता तो और महिलाओं के साथ भेदभाव कैसा?साथ ही साथ इस शूट से ग्रुप की सदस्य भारतीय परिधान साड़ी के सौंदर्य को  और  ग्वालियर शहर की खूबसूती को इस फोटशूट में दर्शा रहीं हैं। 

दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाया -

शैलपुत्री : शांता बनर्जी

ब्रम्हचारीनी : हनी धवन

चंद्रघंटा : करिश्मा जैन 

कुष्मांडा : पूजा कुशवाह

स्कंदमाता : रिचा शिवहरे

कात्यायनी : प्रतिभा शर्मा

कालरात्रि : पाखी अरोरा 

महागौरी : राधिका गुप्ता

सिद्धिदात्री : प्रज्ञा बंसल

शूट का कांसेप्ट : रिचा शिवहरे जी।

मेक अप स्पोंसर और मेक अप आर्टिस्ट: आशा जेसवानी ( आकर्षण ब्यूटी पार्लर) 

फोटोग्राफी : निखिल दीक्षित जी ( निकोग्रफी) द्वारा की गई ।

सपाक्स उपचुनावों में पूरी की पूरी 28 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

 सपाक्स उपचुनावों में पूरी की पूरी 28 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार


सपाक्स उपचुनावों में पूरी की पूरी 28 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार, जाति आरक्षण के खिलाफ और किसानों के मुद्दे को लेकर लड़ेगी चुनाव।




साथी के साथ मिल फर्जी लूट दर्शाकर कम्पनी से वसूली रकम

फायनेस कम्पनी का फील्ड आँफीसर ही निकला मास्टर माइण्ड…

साथी के साथ मिल फर्जी लूट दर्शाकर कम्पनी से वसूली रकम

ग्वालियर। विगत दिनों फरियादी सोनवीर सिह पुत्र मनोहर सिह जाट द्वारा थाना बिजौली आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 04/09/2020 को दोपहर 04:30 बजे फायनेस कम्पनी की बसूली की रकम लेकर लौटते समय दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टा अड़ाकर फरियादी से फायनेस कम्पनी की बसूली की रकम रूपये 212470 नगद, दो मोवाईलए एक टेप लूट लिया गया। इस पर से थाना बिजौली पुलिस ने फरियादी द्वारा बताये गये तथ्यों की तस्दीक हेतु मौका मुआयना किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी;भापुसेद्ध द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्रामीण रायसिह नरवरिया एंव एसडीओपी बेहट केण्एम गोस्वामी को उक्त मामले का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया। 



वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देiशन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी बिजौली सुरजीत परमार ने मय थाना बल  के फरियादी के बताये अनुसार घटना की जांच करते हुए घटना स्थल एवं आस.पास के क्षैत्र में पूछताछ करने पर पाया कि फरियादी द्वारा बताई गई घटना संदिग्ध है। दौराने विवेचना पुलिस को ज्ञात हुआ कि घटना के समय से ही फरियादी की किसी व्यक्ति से बात हो रही थी जो कि फतेहपुर उत्तरप्रदेश का निवासी है एवं फरियादी के भी फतेहपुर उत्तरप्रदेश का निवासी होने पर पुलिस को संदेह हुआ। 

संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा फरियादी सोनवीर सिह पुत्र मनोहर सिह जाट निवासी खेडा जाट थाना फतेहपुर सिकरी आगरा हाल एम/एच चौराहा मुरार से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा झूठी शिकायत कर अपने साथी अनिल पुत्र राजवीर जाट निवासी जाट खेडा थाना फतेहपुर सिकरी जिला आगरा, उत्तरप्रदेश की मदद से योजनाबद्ध तरीके से कंपनी की बसूली के रूपयों को हड़प करने की योजना बनाई थी। पुलिस द्वारा सोनवीर के पास से कंपनी की बसूली के 01 लाख 20 हजार रुपयेए एक टेप सैम्मसन कम्पनी काए एक मोबाईल जिओ कंपनीए एक वैग एवं एक मोटर सायकिल को बरामद किया गया। 

सोनवीर की निशादेही पर उसके साथी अनिल पुत्र राजवीर जाट को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके पास से 92 हजार 470 रुपये एवं एक मोटर सायकिल को बरामद किया गया। दोनों लोगों से पुलिस द्वारा कुल नगदी 02 लाख 12 हजार 470 बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सोनवीर ने बताया कि उसने दिनांक 18/08/2020 को मित्रा फायनेंस कंपनी मे फील्ड अफसर के पद पर ज्वांइन किया था। इसके पूर्व वह बंधन बैंक शाखा खैरागढ़ में काम करता था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उनके द्वारा पूर्व में भी कहीं उक्त प्रकार की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया गया है।