G News 24 : MP युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से विक्रांत भूरिया की विदाई और मितेंद्र सिंह की हुई ताजपोशी

 कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी !

MP में  युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से विक्रांत भूरिया की विदाई और मितेंद्र सिंह की हुई ताजपोशी  

भोपाल| मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र लिखा. भूरिया ने पत्र में पिता कांतिलाल भूरिया के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में ज़्यादा से ज़्यादा समय देने के लिए पद छोड़ने की बात कही.

मितेंद्र सिंह ग्वालियर चंबल संभाग से ताल्लुक रखते हैं. मितेंद्र सिंह के पिता दर्शन सिंह ग्वालियर के शहर अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मितेंद्र सिंह की दो दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात हुई थी. मितेंद्र सिंह ओबीसी वर्ग से आते हैं. विक्रांत भूरिया ने आज सुबह पिताजी के चुनाव की वजह से व्यस्तता का हवाला देकर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी.

दरअसल, विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया को रतलाम झाबुआ लोक सभा क्षेत्र से टिकट मिला है. विक्रांत भूरिया ने लिखा कि पद किसी और को दिया जाये. मैं निर्वहन करने में असहज हूं. उन्होंने कहा कि हर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए अहम है. मेरे पिता को रतलाम झाबुआ क्षेत्र से टिकट मिला है. मुझे इस क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा समय देना पड़ रहा है.

G News 24 : कलयुगी मां ने ही बन गई बेटी की दुश्मन और करवा दिया अपहरण !

  2 युवकों ने लगभग 2 माह तक कई बार उसके साथ किया गैंगरेप ...

कलयुगी मां ने ही बन गई बेटी की दुश्मन और करवा दिया अपहरण !

ग्वालियर. एक महिला का उसकी ही कलयुगी सौतेली मां ने अपहरण करवा दिया और अहमदाबाद से महिला को अपहरण का यूपी लाया गया। यहां 2 युवकों ने लगभग 2 माह तक कई बार उसके साथ गैंगरेप किया और इतना ही नहीं ज बवह विरोध करती तो उसे लात घूसों से जमकर पीटा गया। इस दौरान पीडि़त महिला गर्भवती हो गयी तो आरोपियों ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया। लम्बे समय तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहने के बाद 2 दिन पहले महिला किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से निकलकर ग्वालियर पहुंची। यहां अपने पति को साथ लेकर गोला का मंदिर थाने आयी और आपबीती सुनाई । महिला की हालत इतनी खराब थी कि पुलिस उसका तत्काल मेडीकल भी नहीं करा पाई। महिला की गुमशुदगी भिंड के अमायन में दर्ज है।

ग्वालियर के गोला का मंदिर गायत्री नगर निवासी 24 वर्षीय महिला का मायका मूल रूप से भिंड के अमायन थाना स्थित खैरोली गांव में है। महिला की शादी को अभी तीन साल हुए हैं। जनवरी 2024 को महिला अपने पिता के पास रहने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) गई थी। गुजरात में उसका पिता एक कंपनी में कर्मचारी है। पिता के साथ ही उसकी सौतेली मां भी वहीं रहती है। कुछ दिन वहां रहते हुए महिला की पहचान विशाल गुप्ता से हो गई थी। यह भी उसके पिता के साथ कंपनी में काम करता था। 27 मई को वह घर के लिए वापस लौट रही थी तो पीछे से पीड़िता की सौतेली मां और विशाल भी आ गए। 

उन्होंने महिला को अच्छा काम दिलवाने का झांसा दिया और प्रसाद खाने के लिए दिया। जिसके बाद उसे नशा हो गया। इसके बाद विशाल उसे दोई (उत्तरप्रदेश) ले गए। जहां विशाल गुप्ता और रोहित चौहान द्वारा बंधक बनाकर महिला साथ दुष्कर्म किया जाता रहा। यदि वो विरोध करती, तो आरोपी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे। जिससे महिला उनकी मनमानी झेलती रही। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर वह दो दिन पहले अपने घर आई और पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद वह पति के साथ गोला का मंदिर थाना पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा बंधक बनाकर दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, धमकाना व मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में गोला का मंदिर पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश में एक-एक टीम गुजरात के अहमदाबाद और उत्तरप्रदेश के दोई जायेगी। जिससे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

G News 24 : कांग्रेस के पास फुस्सी बम, जला-जलाकर परेशान हैं फूट ही नहीं रहा : CM

 डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा...

कांग्रेस के पास फुस्सी बम, जला-जलाकर परेशान हैं फूट ही नहीं रहा : CM 

ग्वालियर/मुरैना। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर चल रही है। वे बम जला-जलाकर परेशान हैं, लेकिन फूट ही नहीं रहा है। उनके नेता राहुल गांधी आगे-आगे न्याय यात्रा लेकर चल रहे हैं, लेकिन पीछे-पीछे कांग्रेस का ही सफाया हो रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों ने कांग्रेस को ऐसा चक्कर खिलाकर गिराया कि वे अब तक उठ ही नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि प्रदेश में हमारी सरकार बनाओ और जब उन्हें प्रदेश की जनता ने 2018 में मौका दिया तो वे भाग खड़े हुए। कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी तो प्रदेश की जनता ने उन्हें सबक भी सिखा दिया। प्रदेश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मन में एमपी है तो एमपी के मन में मोदी जी हैं। 

डॉ. यादव ने सोमवार को मुरैना लोकसभा की सबलगढ़ विधानसभा के ग्राम मामचोन में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर और ग्वालियर लोकसभा के ग्राम कुलैठ और बड़ागांव में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग बस में आ जाते थे, लेकिन अब तो उनकी स्थिति ये हो गई है कि वे अब टेंपो में ही समा जाएंगे। क्या गली, क्या मोहल्ला, क्या गांव और क्या शहर, हर तरफ मोदीमय माहौल है। कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भेजा गया आमंत्रण ही ठुकरा दिया। हमारी संस्कृति में तो यदि किसी दुश्मन के घर से भी आमंत्रण आए तो वो भी नहीं ठुकराते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का ही आमंत्रण ठुकरा दिया है। अब देश-प्रदेश की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह ठुकराएगी। अब देश में रामनाम की लहर है। देश तरक्की, प्रगति के रास्ते पर है तो कांग्रेस की छाती पर सांप लोट रहे हैं।

चंबल का जवान कमजोर नहीं पड़ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल के नौजवानों की लंबी मूछें, 56 इंच जैसा सीना जब बॉर्डर पर तपती धूप में सीना अड़ाकर खड़ा हो जाए, तो गोलियां कम पड़ जाती हैं। हमारा जवान कमजोर नहीं पड़ता। यहां के जवान जान को ऐसे हथेली पर लेकर चलता है, जैसे फूल किसी को देने निकला हो, इस क्षेत्र पर जैसे भगवान की कृपा हो। 

शिप्रा माता पहले चंबल में आकर स्नान करती हैं

उज्जैन की शिप्रा और चंबल नदियों के संबंध पर डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में शिप्रा के आधार पर कुंभ मेला लगता है, कई देवी देवताओं का उज्जैन से संबंध आता है। महाकाल महाराज को पवित्र करने वाली शिप्रा जी भी भगवान श्री कृष्ण को आकर्षित करती है। उज्जैन से निकले मुरली जी के मुंह से गीता जी निकली उनको दुनियां माथे पर लगाती है। मथुरा वृंदावन से आकर यमुना जी चंबल माता का मान बढ़ाती हैं। शिप्रा माता पहले चंबल में आकर स्नान करती हैं। अपना रूप परिवर्तित करके चंबल बनकर यमुना जी में अपना आनन्द मनाती हैं। ऐसा लगता है कि गोपाल कृष्ण का और हमारे चंबल वासियों का मिलन होता है। महाकाल के जल से अभिषेक होता है।

पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर लोकसभा के बड़ागांव में कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे। फुटबाल खेलते थे। पत्थर फेंकते थे। आगजनी करते थे, लेकिन अब सब बंद हो गया है। इसका श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को, जिन्होंने पाकिस्तान को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी मार लगाई ऐसा सबब सिखाया कि अब पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अब भारत में कांग्रेस का शासन नहीं, भाजपा का शासन है। नरेंद्र मोदी जी का शासन है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि उनके यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व चाहिए। कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा। देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर माहौल खराब हुआ, कांग्रेस के अंदर माहौल खराब हुआ है।

कांग्रेस एवं बसपा के नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

मुरैना और ग्वालियर में आयोजित जनसभाओं के दौरान कांग्रेस एवं बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना के ग्राम मामचोन में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने अजब सिंह कुशवाह को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसी तरह ग्वालियर के कुलैठ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

G News 24 : सनातनी नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं...

  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की बधाई दी...

सनातनी नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं...

ग्वालियर। आज 09 अप्रेल मंगलवार से सनातनियों का नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष के संवत का नाम पिंगला है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस वर्ष के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को स्थान दिया है। आप सभी को ग्वालियर न्यूज़ 24 (जी न्यूज़ 24)की तरफ से विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं। 

विक्रम संवत 2081 लगेगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंगलवार से विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष के संवत का नाम पिंगला है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को स्थान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि गुड़ी पड़वा पर्व और विक्रम संवत 2081 पिंगला पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की बधाई दी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भिन्न-भिन्न भाषा भाषी, धर्मावलंबी और पंथों के अनुयायी रहते हैं। प्रदेश वासी सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। भारतीय त्योहार नागरिकों को परस्पर जोड़ने का कार्य करते हैं। ये त्योहार पारंपरिक भारतीय नव वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर मनाए जाते हैं। गुड़ी पड़वा भी इन्हीं त्योहारों में से एक है।  

G News 24 : छात्रा के साथ दोस्त ने 20 दिन में कई बार किया दुष्कर्म

 ग्वालियर से कैलारस ले जाकर...

छात्रा के साथ दोस्त ने 20 दिन में कई बार किया दुष्कर्म

ग्वालियर। ग्वालियर से लापता हुई एक 17 वर्षीय छात्रा मुरैना के कैलारस में मिली है। आपको बता दें कि छात्रा ग्वालियर के गिरवाई से 20 दिन पहले लापता हो गई थी। छात्रा को उसका दोस्त बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और छात्रा के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म भी किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अभी नाबालिग है। पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।  12वीं की छात्रा बाजार गई थी और वापस घर नहीं लौटी थी। इसके बाद छात्रा के परिजन थाने पहुंचे थे। इस मामले में गिरवाई थाना पुलिस का कहना है की छात्रा को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

G News 24 : चेकिंग के दौरान कार से 3.33 लाख नगदी व तीन पेटी शराब पकड़ी

 जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने... 

चेकिंग के दौरान कार से 3.33 लाख नगदी व तीन पेटी शराब पकड़ी 

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की कई टीमें काम कर रही है। 50 हजार से अधिक कैश, शराब व अन्य मादक पदार्थ के परिवहन पर कड़ी नजर है। इसी क्रम में गत रात एक कार से एफएसटी टीम ने जांच में 3.33 लाख रुपए नगदी, तीन पेटी में 39 अंग्रेजी शराब की बोतलें पकड़ी हैं। जब वाहन चालक से कैश व शराब के संबंध में पूछताछ की गई तो वह जबाव नहीं दे सका है। युवक के खिलाफ कंपू थाना में मामला दर्ज किया गया है।

ग्वालियर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिये अवैध धनराशि, अवैध शराब व अन्य संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी लगातार वाहनों का निरीक्षण कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की एफएसटी को कम्पू क्षेत्र के बटालियन पेट्रोल पम्प के समीप वाहन क्रमाकं एमपी 07 सीई 0911 को जांच के लिये रोका गया। जांच में इस वाहन से 3 लाख 33 हजार 400 रूपए नगदी एवं तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

जब्त  पेटियों में अंग्रेजी शराब की 36 बोतलें पाई गईं। जब्त की गई राशि के संबंध में वाहन चालक सुरेन्द्र प्रजापति कोई स्पष्ट साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कम्पू में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्वालियर दक्षिण नरेन्द्र बाबू यादव भी शामिल रहे।

G News 24 : कलेक्टर श्रीमती चौहान नेनगर निगम के स्विमिंग पूल तरण पुष्कर का निरीक्षण किया

 पानी की गुणवत्ता एवं सुरक्षा के लिए लाइफगार्ड एवं कोच की ली जानकारी...

कलेक्टर श्रीमती चौहान नेनगर निगम के स्विमिंग पूल तरण पुष्कर का निरीक्षण किया 

ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज रविवार को नगर निगम के स्विमिंग पूल तरण पुष्कर का निरीक्षण किया तथा तरुण पुष्कर की व्यवस्थाओं को देखा एवं अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक सिंह, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, अनेक एसडीएम, नोडल अधिकारी खेल सतपाल सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तरण पुष्कर की व्यवस्थाओं को देखकर पानी की गुणवत्ता एवं नियमित होने वाली जांच को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए लाइफगार्ड एवं कोच की जानकारी ली। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम के स्विमिंग पूल की प्रशंसा की तथा समय मिलने पर स्वयं आने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के तैराकी के इच्छुक शहर वासियों के लिए एक बहुत अच्छी सुविधा है। निरीक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता सिंह चौहान एवं सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

G News 24 : क्रिकेट मैच में, प्रशासन ने मीडिया टीम को मात्र 20 रन ऑलआउट करते हुए, 9 विकेट से हराया !

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेले गए मैत्रीपूर्ण  ...

क्रिकेट मैच में, प्रशासन ने मीडिया टीम को मात्र 20 रन ऑलआउट करते हुए, 9 विकेट से हराया !

ग्वालियर। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधिगण रविवार को एक साथ मैदान में उतरे। स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जिले में आयोजित हो रहीं मतदाता जागरूकता गतिविधियों की कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन एवं मीडिया की टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। रूपसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जिला प्रशासन की टीम ने मीडिया टीम को इकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की कप्तानी में प्रशासन एकादश की टीम ने शुरू से ही मीडिया टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया टीम के सभी खिलाड़ी 8 ओवर के भीतर मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। प्रशासन एकादश की टीम ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर चौथे ओवर में ही हासिल कर लिया।

प्रशासन एकादश की तरफ से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया और वे प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए। उन्होंने ओवर हैट्रिक सहित कुल 4 विकेट चटकाए। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान तीन शानदार चौके सहित कुल 13 रन बनाए। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार, शिशिर श्रीवास्तव व श्री भीमा ने एक-एक विकेट हासिल किया। मीडिया टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। प्रशासन एकादश की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह मैदान पर उतरे। कलेक्टर श्रीमती चौहान एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्हें नासिर गौरी ने कॉट एण्ड बोल्ड आउट किया। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पहला विकेट गिरने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार क्रीज पर पहुँचे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर प्रशासन एकादश को विजयश्री दिलाई। मैच के अंत में जिला प्रशासन एकादश को विजेता और मीडिया एकादश को उप विजेता की सील्ड प्रदान की गई। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच, मीडिया एकादश के नासिर गौरी को बेस्ट मूमेंट और एपीआरओ हितेन्द्र सिंह भदौरिया को कमेंट्री के लिये पुरस्कृत किया गया। 

मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी और खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 7 मई को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही सभी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

G.NEWS 24 : एक बार फिर बढ़ीं लालू प्रसाद की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट !

1995-97 का है मामला...

एक बार फिर बढ़ीं लालू प्रसाद की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट !

ग्वालियर। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी हुआ है। यह मामला 1995-97 का है। इसमें फॉर्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई का आरोप लगा है। पुलिस की जांच में लालू प्रसाद का नाम सामने आया। साथ ही यह पता चला कि लालू प्रसाद कोई और बल्कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। 

ADPO अभिषेक मल्होत्रा ने बताया, "न्यायिक मजिस्ट्रेट MP-MLA ग्वालियर द्वारा लालू प्रसाद यादव के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आदेश जारी किए गए हैं। मामला साल 1995-97 का है जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आर्म्स डीलर से हथियार खरीदे गए थे। कुल 23 आरोपियों के खिलाफ पत्र पेश किए गए थे। आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में पता चला है कि 1995-97 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कुल तीन फर्मों से हथियार और कारतूस खरीदे गए थे। 

इस मामले में लालू प्रसाद समेत कुल 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी गई थी। इन आरोपियों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 14 फरार है। पुलिस ने इस मामले में 1998 में चार्जशीट दाखिल किया था। लालू प्रसाद का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। कोर्ट जब इस बात को लेकर आश्वस्त हो गई कि संबंधित शख्स लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री है, तब उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

G.NEWS 24 : राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाए : कलेक्टर

दिशा-निर्देशों का पालन कर...

राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाए : कलेक्टर

ग्वालियर। राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया में सुधार के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर सहित जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को इन दिशा-निर्देशों का पालन कर राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व न्यायालय में आवेदन प्राप्त होने पर उसे आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में दर्ज करें। 

साथ ही पहली नोटशीट आरसीएमएस से जनरेट की जाए। प्रकरण की आगामी कार्रवाई के लिये नियत पेशी की जानकारी भी आरसीएमएस में दर्ज की जाए। विचाराधीन प्रकरण में अधीनस्थ न्यायालय, राजस्व निरीक्षक व पटवारी जाँच इत्यादि की जरूरत हो तो मूल प्रकरण न भेजते हुए पत्राचार से यह जानकारी मगाएँ। साथ ही आगामी तिथि नियत कर आरसीएमएस में अपडेट किया जाए। दिशा-निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी प्रकरण में प्रतिवेदन प्राप्त न हो तो प्रवाचक (रीडर) नियत दिनांक को पीठासीन अधिकारी के समक्ष आगामी आदेश के लिये प्रकरण प्रस्तुत करे। पीठासीन अधिकारी अपेक्षित आदेश जारी कर उसकी सतत समीक्षा करे। 

प्रकरण में निर्धारित विधिक प्रक्रिया का पालन कर निराकरण कर स्पष्ट आदेश पारित किया जाए। आदेश का पालन कराने के लिये समय सीमा अवश्य निर्धारित की जाए। साथ ही सर्व संबंधित से आदेश का पालन कराने के लिये सभी को आदेश की प्रति पहुँचाई जाए। यथा संभव प्रकरण पत्रिका पर भी नोट कराया जाए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि प्रकरण में आदेश का पालन न होने तक नियमित पेशी लगाई जाए और पालन प्रतिवेदन का राजस्व अभिलेख में अमल हो जाने के बाद ही प्रकरण का अंतिम निराकरण किया जाए। 

G.NEWS 24 : साडा की 10 बीघा सरकारी जमीन से बेजा कब्जे हटाए

शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान जारी...

साडा की 10 बीघा सरकारी जमीन से बेजा कब्जे हटाए

ग्वालियर। जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की लगभग 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह से जुड़ी बेशकीमती लगभग 3 बीघा सरकारी माफी की जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन, नगर निगम, साडा व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य लगभग 16 करोड़ 30 लाख रूपए आंका गया है। 

एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह ने बताया कि साडा के सर्वे क्रमांक-630, 656 व 628/2 की लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा 43 भू-खण्डों पर अवैध रूप से कंक्रीट – लोहे के पिलर व नीम भरकर दीवारें बना ली गईं थीं। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के मदाखलत दस्ते व जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर बेजा कब्जे हटा दिए गए हैं। इसी तरह दरगाह बाबा कपूर से जुड़ी तीन बीघा बेशकीमती शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। 

साडा के अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन को सुरक्षित कर साडा की शासकीय भूमि होने से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, नायब तहसीलदार सतेन्द्र सिंह तोमर व लाल सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी मदाखलत नगर निगम अतिबल सिंह यादव, थाना प्रभारी बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर व थाना पुरानी छावनी विनय तोमर सहित दोनों थानों का पुलिस बल तथा साडा के उप यंत्री नवल सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था। 

G.NEWS 24 : भारतीय दलित वर्ग संघ ने मनाई बाबू जगजीवन राम की 117वी जयंती

महापौर भी रहीं उपस्थित...

भारतीय दलित वर्ग संघ ने मनाई बाबू जगजीवन राम की 117वी जयंती

ग्वालियर। शुक्रवार को दलितों के मसीहा बाबू जगजीवन राम की 117वी जयंती बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल, समता पार्क फूलबाग ग्वालियर पर भारतीय दलित वर्ग संघ, निर्भय भवन पड़ाव के तत्वाधान में मनाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक डॉक्टर सतीश सिकरवार, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अशोक वाल्मीकि, गोपीलाल भारतीय, पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, महेश मदुरिया, डी आर पवैया, पार्षद मनोज राजपूत, पार्षद नाथूराम ठेकेदार, रामोतार जाटव, गोपाल चौधरी, कमलेश रोजियां, विजय सिंह, आवेद नकवी, अशोक सुमन, रवि रमन, कांति जाटव, जबर सिंह अग्र, सुनीता आदिवासी, किरण जाटव, मुन्नी बाई, ओंकार सरपंच, कृपाराम मण्डेलिया, महेश अहिरवार, केलास ऐशबार, कोक सिंह राजे, एडवोकेट इंदौरिया, योगेश राहुल, देवानंद ऐश्वार, असलम खान, मुन्ना चाचा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

G.NEWS 24 : महिला चिकित्सक के अभद्र व्यवहार को लेकर पीड़िता ने SDM को दिया शिकायती आवेदन

सिविल अस्पताल में चल रही मनमानी...

महिला चिकित्सक के अभद्र व्यवहार को लेकर पीड़िता ने SDM को दिया शिकायती आवेदन

डबरा सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं और असुविधाओं को लेकर हालत दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं। इस पर ना तो जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही शासन। डबरा सिविल अस्पताल की अव्यवस्थाओं और डॉक्टर के अभद्र व्यवहार को लेकर कई बार पीड़ितों ने आवेदन देकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित भी किया है। लेकिन ना तो अब तक डबरा सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया और ना ही डॉक्टरों के द्वारा मरीज के साथ गलत व्यवहार को रोका गया। 

इसी बीच एक मामला डबरा सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक के साथ पीड़ित मरीज का सामने आया है, जहां पर पीड़ित महिला पति ने डबरा एसडीएम के समक्ष महिला चिकित्सक के अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायती आवेदन दिया है। वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाले अर्जुन बाथम ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं। वह अपनी पत्नी को लेकर डबरा सिविल अस्पताल गए थे, जहां पर पदस्थ महिला चिकित्सक मेमुना खान को उन्होंने अपनी पत्नी को दिखाया तो खान मैडम ने अस्पताल में उन्हें सही से नहीं देखा और उन पर चिल्लाने लगी। 

वहीं मेमुना खान ने उन्हें अपने निजी क्लीनिक पर बुलाया और वहां पर देखने को बोली। ऐसे में पीड़िता के पति ने अपनी पत्नी का डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर लेजाकर इलाज शुरू करवा दिया। जिसके बाद क्लीनिक पर खान मैडम ने दवाइयां दी और इंजेक्शन भी लगाए जिससे पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ने पर महिला के पति ने दूसरी जगह इलाज कराने के लिए बोला तो क्लीनिक में काम कर रहे कंपाउंडर ने उनके साथ बदतमीजी और अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया। साथ ही उनकी दवाइयां भी छीन ली और पैसे भी वापस नहीं किए।

G.NEWS 24 : भगवान चक्रधर के पावन सानिध्य में मनी पापमोचनी एकादशी

भक्तों को  सभी पापों से मुक्त करने...

भगवान चक्रधर के पावन सानिध्य में मनी पापमोचनी एकादशी

ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मन्दिर में 5 अप्रैल शुक्रवार को पापमोचनी एकादशी श्रद्धा भाव से मनाई गई। प्रधानन्त्री महेश नीखरा एवम् प्रचार प्रमुख राजेश गर्ग नेे जानकारी देते हुए बताया एकादशी पर्व पर भगवान श्री चक्रधर एवम् श्री गिरिराजधरण का विशेष श्रृंगार किया गया। ग्रीष्म ऋतु के अनुकूल हल्के सूती वस्त्र धारण कराये गए, पगड़ी, मोरपंख पहनाकर मोतियों एवम  गुलाब पुष्पों की माला ठाकुर जी के श्री अंग में धारण कराई गई। 

मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भक्तों को  सभी पापों से मुक्त करने वाली पापमोचनी एकादशी व्रत कथा सुनाई। ठाकुर जी की रसोई में निर्मित विशेष फलाहारी राजभोग  कूटू की पूड़ी, सिंघाड़े की लपसी, साबूदाने की खिचड़ी, मखाने की खीर, आलू की फलाहारी सब्जी, लौकी का रायता, सभी विराजमान आराध्यों को अर्पित किया गया। शयन आरती में पान एवम दूध का भोग ठाकुर जी को अर्पित किया गया।

इस अवसर पर  श्रद्धालुओं ने दानपुण्य कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। नियमित भक्तगणों ने  ठाकुर जी के समक्ष भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए। आरती उपरान्त भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री महेश नीखरा, हरीशंकर सिंघल, विमल माहेश्वरी, राजेश गर्ग, ब्रजेश भुजंग, राधेश्याम मंगल, प्रिया मिश्रा, रचना भटीजा, सन्तोष गुप्ता, ऋषी, निजय, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

G News 24: कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उपार्जन केन्द्र पर मशीन से जाँची सरसों की नमी

 आंतरी के उपार्जन केन्द्र का पुलिस अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण ...

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उपार्जन केन्द्र पर मशीन से जाँची सरसों की नमी 

ग्वालियर . जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आंतरी में संचालित उपार्जन केन्द्र का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर मॉश्चर मापी यंत्र से एक किसान की सरसों की नमी (मॉश्चर) की स्वयं जाँच की। जाँच में सरसों की नमी मापदण्डों के अनुरूप पाई गई। कलेक्टर ने उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों की सरसों निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप है, उन्हें मॉश्चर ठीक न होने के नाम पर परेशान नहीं किया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा की गई जाँच में सरसों में लगभग 7.5 प्रतिशत नमी पाई गई। ज्ञात हो उपार्जन के लिये 8 प्रतिशत तक नमी मान्य है। खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, एसडीएम भितरवार श्री डी एन सिंह तथा नागरिक आपूर्ति, खाद्य विभाग एवं उपार्जन से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्र परिसर में किसानों के बैठने के लिये छाया व पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराए हैं उनकी सरसों के उपार्जन में देरी न हो। व्यवस्था ऐसी हो कि किसानों को अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े। कलेक्टर ने किसानों को भी सलाह दी कि वे साफ-सुथरी व सूखी हुई सरसों लेकर आएँ, जिससे जल्द से जल्द खरीदी हो सके। खरीदी केन्द्र पर जरूरत पड़ने पर किसानों की फसल छानने की व्यवस्था भी की गई है।  

आंतरी की सेवा सहकारी संस्था द्वारा श्रीराम वेयर हाउस में स्थापित उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी की जा रही है। इस केन्द्र पर 361 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये पंजीयन कराया है। इस खरीदी केन्द्र पर अब तक 550 क्विंटल से अधिक सरसों का उपार्जन हो चुका है। 

G News 24 : रोबोट कर रहा है ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट के सटीक और बेहद कारगर ऑपरेशन : डॉ. कुमार

एकॉर्ड एवं नीमा ने एमपी मिलकर कर दिया है ज्वॉइन को रिप्लेसमेंट  आसान ...

रोबोट कर रहा है ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट के सटीक और बेहद कारगर ऑपरेशन : डॉ. कुमार 


ग्वालियर .ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल तथा नैशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) एमपी के संयुक्त तत्वावधान में होटल ऊषा किरण पैलेस में कंटिन्यू मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, निर्देशक डॉ. राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन एकॉर्ड अस्पताल के मार्केटिंग महाप्रबंधक संदीप भुट्टन ने किया।

डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट करने में कारगर रोबोट ने अब हिप और घुटने के रिप्लेसमेंट को काफी आसान कर दिया है। एकॉर्ड अस्पताल में उत्तर भारत का सबसे एडवांस रोबोट है ये बहुत कम समय में न सिर्फ ऑपरेशन करता है बल्कि रिकवरी भी बहुत तेजी से होती है क्योंकि ऑपरेशन रोबोट कर रहा होता है तो यह काफी सटीक है और इसमें कट भी कम लगता है। नए सॉफ्टवेयर और एआई के आने से अब सर्जरी काफी आसान हो गई है। मरीज जल्दी स्वस्थ होता है। डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट को मेडिकल दुनिया कि सबसे मुश्किल सर्जरी में से एक माना जाता है जिसमें जरा सी भी गलती कि गुंजाइश नहीं होती है। इस तरह कि सर्जरी को करने में समय भी अधिक लगता है साथ ही इसकी रिकवरी भी आसान नहीं होती लेकिन अब बदलते तकनीक ने इसे काफी आसान और सटीक कर दिया है।

  रोबोट तकनीक ने ऑपरेशन को आसान जरूर कर दिया है, इस तकनीक ने ऑपरेशन करने के तरीके को बदला है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रोबोट अकेले ऑपरेशन करने में कारगर है, चाहे रोबोट एक्टिव हो या सेमी एक्टिव हो लेकिन रोबोट खुद ऑपरेशन नहीं कर सकते, ये केवल सर्जन के कमांड पर काम करते है। इससे डॉक्टर की कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने एकॉर्ड की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव विनय कुमार , शिवांगी गर्ग, अवंतिका मिश्रा , रवि धाकड़ , दीपक भदौरिया आदि अस्पताल के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर शालेंद्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।


G News 24 : गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो : हर्ष सिंह

पेयजल व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने की पीएचई विभाग की समीक्षा...

गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो : हर्ष सिंह 

ग्वालियर। गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो, सप्लाई के समय सभी संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी निरीक्षण करें और यदि कहीं भी लीकेज या गंदे पानी की समस्या हो तो तत्काल निराकरण कराएं अन्यथा संबधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने आज पीएचई की समीक्षा बैठक के दौरान सभी इंजीनियर व अधिकारियों को दिए।

बाल भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने सभी विधानसभावार जलकर वसूली की समीक्षा की तथा कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कम वसूली करने वाले सब इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को लेकर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की तथा सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नियमित रुप से शिकायतें अटेन्ड करें और त्वरित उनका निराकरण कराएं। इसके साथ ही शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव एवं मुकेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि प्रत्येक विधानसभा के अपर आयुक्त नियमित बैठक कर समस्याओं का निराकरण कराएं। इसके साथ ही जलकर जमा न करने एवं जल का अपव्यय करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने सीवर समस्या के निराकरण को लेकर भी समीक्षा करते हुए सीवर की शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित त्वरित कार्यवाही करने एवं वार्ड 58 के दो शिकायतकर्ताओं से फोन पर चर्चा कर उनकी समस्या के निराकरण के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, विजयराज एवं मुनीश सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता सहित सभी इंजीनिचयर उपस्थित रहे। 

G News 24 : अतिक्रमण में लिप्त दो एलएनटी मशीनें व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त !

 अवैध उत्खनन के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई ...

अतिक्रमण में लिप्त दो एलएनटी मशीनें व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त !

ग्वालियर।  जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से घाटीगाँव अनुविभाग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन में लिप्त दो एलएनटी मशीन व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी परिपालन में एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। 

एसडीएम घाटीगाँव राजीव समाधिया ने बताया कि ग्राम बन्हेरी में शासकीय भूमि पर महेश सिंह रावत व पराग जैन द्वारा अवैध उत्खनन कराया जा रहा था। यह सूचना मिलने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और एलएनटी मशीनें व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए। साथ ही अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एसडीएम श्री समाधिया ने बताया कि महेश सिंह रावत व पराग जैन को विभिन्न सर्वे नम्बर की जमीनों पर उत्खनन पट्टे दिए गए थे, लेकिन इन लोगों द्वारा स्वीकृत पट्टे की जमीन की बजाय सरकारी जमीन पर अवैध रूप से उत्खनन कराया जा रहा था।

G News 24 : एजी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, लगभग 80 साल का रिकार्ड जलकर हुआ खाक !

 ग्वालियर सेन्ट्रल लायब्रेरी भवन के पास...

एजी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, लगभग 80 साल का रिकार्ड जलकर हुआ खाक !

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में हार्ट-स्पॉट कहे जाने वाले महाराज बाड़ा के पास केन्द्रीय पुस्तकालय भवन के पास स्थित कार्यालय महालेखाकार के रिकार्ड रूम में भीषण आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग पूरी इमारत में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि बड़ी और भारी पटियां एक के बाद नीचे गिर गईं। लायब्रेरी  कर्मचारी और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल अमले को दीं। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए जुट गईं।

लायब्रेरी के प्रबंधक विवेक सोनी ने जानकारी दी कि लोकल फंड महालेखाकार कार्यालय के कई दशकों पुराने रिकार्ड रूम में आग भड़क गई। अचानक भड़की आग ने पूरा 80 साल का रिकार्ड जलकर हुआ खाक कर दिया है ! यह इमारत भी समूह बीमा योजना की बतायी गयी है।

बता दें कि सेन्ट्रल लायब्रेरी के पिछले हिस्से गजराराजा कन्या विधायलय की ओर वाले हिस्से में लोकल फंड कार्यालय महालेखाकार कार्यालय का रिकार्ड रूम है। आग लगने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेन्ट्रल लायब्रेरी को खाली करा लिया गया।

G News 24 : रिटायर्ड टीचर 51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

 आईटी में है मास्टर डिग्री, UAE में चला रहा था कंपनी....

रिटायर्ड टीचर  51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड टीचर से हुई 51 लाख रुपए की ठगी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ठगी के मास्टर माइंड को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड भिलाई का बिजनिसमैन है। उसकी युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में भी कंपनी है। रिटायर्ड टीचर से ठगी करने के बाद पैसा जम्मू-कश्मीर, दुबई के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है। 

ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड टीचर आशा भटनागर के साथ पिछले महीने ठगी की घटना हुई थी। ठगों ने "डिजिटल हाउस अरेस्ट" 51 लाख रुपए की ठगी की थी। शिक्षिका ने बताया कि उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि आपके दस्तावेज पर एक सिम निकाली गई है। जिसमें आपका आधार कार्ड लगा हुआ है और इस सिम से कई बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गये है। 

अज्ञात व्यक्ति ने आशा भटनागर को बताया कि उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में 24 FIR दर्ज हुई है। यदि आपने ये अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन FIR करानी होगी। जिसकी प्रक्रिया बताते हुए उसने स्काईप एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और स्काइप से वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही मनी लान्ड्रिंग के केश की बात कही। इनके सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी सीबीआई, ईडी आदि से जांच कराये जाने की बात कही गई।

फोन करने वाले ने कहा कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घण्टे के अन्दर आपके अकाउन्ट में रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। इसी बीच एक पुलिस जैसा दिखने वाला युवक यह कहने लगा इन्हें गिरफ्तार को तत्काल। फोन करने वाले ने शिक्षिका को धमकाते हुए कहा कि आपको इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताना है और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती कोई काॅल नहीं करना है। डरी हुई बुजुर्ग शिक्षिका ने बैंक जाकर तुरंत अपनी एफडी तुड़वाई और ठगों द्वारा बताये गए अकाउन्ट में 51 लाख रुपए ट्रंसफर कर दिए थे।

शिक्षिका की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की तो ठगों ने इस रकम को गुजरात, जम्मू कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के खातों में ट्रांसफर कराया। क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अरब अमीरात के खाते की डिटेल ली तो खुलासा हुआ कि यह अकाउंट छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले कुणाल जायसवाल के नाम है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचकर आरोपी कुणाल जायसवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कुणाल ने बताया कि वो MCA पास है वहीं उसने आईटी में मास्टर डिग्री हासिल की है। 

आरोपी सायबर ठगी का रुपया ट्रांसफर करता था। आरोपी अपने साथ काम करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को खुद संचालित करता था और उन खातों में सायबर ठगी की राशि लेकर आगे यूएई के खाते में स्थानातरित करता था। आरोपी कुणाल के पास से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, लेपटॉप, आईपेड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पकड़ा गया ठग कुणाल जायसवाल को छुडाने क लिए भिलाई से कई लोगों के फोन ग्वालियर पुलिस तक आ चुके हैं। पता लगा है कि आरोपी वहां बड़े कारोबारी में आता है। दुबई में उसका जो अकाउंट है उससे वह बिट कॉइन मंे भी इनवेस्ट कर चुका है। पुलिस यह पता लगा रही है कि भिलाई में उसका क्या व्यवसाय है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड टीचर को डरा व धमकाकर 51 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस के हाथ मास्टर माइंड लगा है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।