G News 24 : सायबर सेल ने सार्थक प्रयास करते हुए 501 लोगों के खोये मोबाइल ढूंढ निकाले !

 आईएमईआई नंबर फीड करने एक्टिव होते ही मिली मोबाइल की लोकेशन...

सायबर सेल ने सार्थक प्रयास करते हुए 501 लोगों के खोये मोबाइल ढूंढ निकाले !

ग्वालियर. पुलिस की सायबर सेल ने रविवार को अवकाश के दिन सिटीसेंटर कार्यालय से दिन भर लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल वापिस किये हैं। पुलिस ने इस बार 501 मोबाइलों की बरामदगी की है। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये से भी अधिक बताई गयी है। खोये हुए मोबाइल बरामदगी में तेजी पुलिस द्वारा सेंट्रल एक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्ट्रर (सीईआईआर) पोर्टल का उपयोग करने से आई है। विगत 2 वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल की बरामदगी पहली बार की गयी। रविवार को एसपी ऑफिस में लगभग 100 लोगा अपने मोबाइल ले कर गये हैं।

वहीं, 400 मोबाइल अभी एसपी में ऑफिस में शेष है। जिनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि मोबाइल पुलिस ने 3 महीने की कार्यवाही में बरामद किये है। बरामद मोबाइलों में वह ऐसे मोबाइल भी थे, 2 वर्ष पूर्व गुम हुए थे और ट्रेस नहीं हो रहे थे। पुलिस ने 3 महीने में 501 मोबाइल बरामदकिये हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ 21 लाख रूपये है।

प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी देना पड़ी

पुलिस ने जब खोए हुए मोबाइलों को संचालित कर रहे लोगों से संपर्क किया तब कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल खरीदने की जानकारी दी। जब इन लोगों को बताया गया कि उन्होंने गलत तरीके से मोबाइल खरीदा है, जिसने मोबाइल बेचा है उसका मोबाइल नहीं था। यह किसी अन्य का मोबाइल था। ऐसे कुछ लोगों को पुलिस कर्मियों ने प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी तब वह लोग साइबर सेल में मोबाइल जमा करने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि नए पोर्टल से चोरों का रैकेट भी ट्रेस होगा, क्योंकि चोर ने मोबाइल किसे बेचा और फिर उसने किसे दिया।

इसलिए पोर्टल पर तेजी से होती है प्रक्रिया

सीईआईआर पोर्टल में मोबाइल गुम होने का आवेदन एक बार दर्ज होने के बाद उस मोबाइल को ट्रेस करने की प्रक्रिया लगातार चलती है। जब भी मोबाइल संचालित होता है उसी समय वह पोर्टल पर सूचना आ जाती है। इससे पहले मोबाइल के आवेदन को बार-बार प्रक्रिया में फीड करना पड़ता था।

G News 24 : 7 करोड़ की लागत से केदारपुर में बनेंगे सात करोड़ के दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट !

 प्लांट में मृत पशुओं का किया जाएगा अंतिम संस्कार ...

7 करोड़ की लागत से केदारपुर में बनेंगे सात करोड़ के दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट !

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा दिए गए बजट से नगर निगम द्वारा लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट में मृत पशुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा। नगर निगम द्वारा वर्षों से एनिमल इंसीनरेटर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पांच वर्ष पूर्व केदारपुर पर ही ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से इंसीनरेटर लगाया गया था, लेकिन कंपनी के जाने के बाद यह ठप पड़ गया। पूर्व में नगर निगम द्वारा लाल टिपारा गोशाला में प्लांट लगाने के टेंडर किए गए थे, लेकिन संतों के विरोध के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब इसे केदारपुर पर शिफ्ट किया जाएगा।

शहर में रोजाना 30 से अधिक पशुओं के शव उठाए जाते हैं। अभी नगर निगम द्वारा गोशाला और शहर में मरने वाले जानवर को उठाने से लेकर गाढ़ने तक के लिए सालाना डेढ़ से दो करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग क्षमता के दो इंसीनरेटर लगाए जाएंगे। इनमें एक 500 किलोग्राम और दूसरा एक हजार किलोग्राम क्षमता का होगा यानी एक प्लांट में 500 किलोग्राम तक और दूसरे प्लांट में एक हजार किलोग्राम तक पशुओं के शव जलाए जा सकेंगे। यह प्लांट सीएनजी गैस से संचालित होगा और इसे संचालित करने के लिए प्रतिदिन 900 किलो गैस की आवश्यकता होगी। 

पूर्व में प्रयास ये थे कि इस प्लांट को गोशाला में लगाया जाए, क्योंकि वहां 100 टन क्षमता का सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है, जो इस वर्ष शुरू हो जाएगा। ऐसे में इसी से कनेक्शन लेकर इंसीनरेटर का संचालन किया जा सकेगा, लेकिन विरोध के बाद इसे केदारपुर में शिफ्ट किया जाएगा। संतों का कहना था कि इस प्लांट से दुर्गंध आने के साथ ही गोशाला के माहौल पर असर पड़ेगा। पीआइयू के नोडल अधिकारी पवन सिंघल ने बताया कि अब केदारपुर पर ही प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।

एनिमल इंसीनरेटर प्लांट लगाने से पहले निगम के अधिकारियों ने अलग-अलग शहरों में निरीक्षण किया था। इस बात को भी देखा गया कि इंसीनरेटर लगने से किसी प्रकार की बदबू आती है या नहीं। निरीक्षण में पता चला कि इससे किसी प्रकार की बदबू नहीं आती है। जिस चेंबर में जानवर का अंतिम संस्कार होता है, वह एकदम बंद होता है। दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंसीनरेटर में सिर्फ दो से पांच फीसद राख बचती है। इसका उपयोग खाद बतौर भी किया जा सकता है।

विवाद के कारण स्मार्ट सिटी को वापस सौंप रहे थे प्रोजेक्ट

पूर्व में नगर निगम द्वारा आठ करोड़ रुपये की लागत से सिर्फ एक इंसीनरेटर प्लांट लगाने की रिपोर्ट तैयार की गई थी। बाद में निगमायुक्त ने ये जिम्मेदारी पीआइयू को दे दी। इसी बीच स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने सात करोड़ रुपये का बजट इंसीनरेटर के लिए नगर निगम को सौंप दिया। निगम ने सात करोड़ रुपए की लागत से दो प्लांट बनाने का प्लान तैयार किया और टेंडर भी कर दिए गए। इसी बीच मामले की शिकायत निगमायुक्त और ईओडब्ल्यू तक की गई। ऐसे में जांच शुरू कराकर टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया गया। निगम अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को यह प्रोजेक्ट वापस सौंपने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कार्पोरेशन के इनकार के बाद अब दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

G News 24 : गर्मी का रेड अलर्ट,लू से भट्टी बना दिल्ली-NCR,पारा 47 डिग्री के पार !

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला भी चढ़ती रफ्तार देख हुई हैरान ...

गर्मी का रेड अलर्ट,लू से भट्टी बना दिल्ली-NCR,पारा 47 डिग्री के पार !

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लिए रविवार को हीटवेव "रेड अलर्ट" जारी किया है. इतना ही नहीं आईएमडी ने यह भी कहा है कि रविवार से अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. हालांकि, ऐसे में चिंताजनक बात ये है कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में तापमान 44 डिग्री से भी अधिक पहुंच गया है. यहां तक कि दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र नजफगढ़ रहा है, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. 

सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया तापमान

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य सीमा से दो डिग्री अधिक है. हालांकि, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार से छह डिग्री अधिक है. 

शिशुओं और बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान लगाया है और रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है. मौसम विभाग अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी और उनसे शिशुओं, बुजुर्गों या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों सहित "कमज़ोर लोगों" की अत्यधिक देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. 

IMD ने हल्के और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी

आईएमडी ने बाहर जाते समय हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनने का भी सुझाव दिया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को हिमाचल के ऊना जिले में सीजन का सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल के कई हिस्सों में भी देखा गया गर्मी का प्रकोप

हमीरपुर के नेरी में 44.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 40 डिग्री सेल्सियस, बर्थोन में 40.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 40.0 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू के भुंतर में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया.

शिमला में 29.5 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

हिमाचल की राजधानी शिमला में भी इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, सोलन, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर में भी गर्मी का प्रकोप देखा गया.

ग्वालियर-चंबल में ‘लू’ से झुलसे लोग

रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में तीव्र लू चली। इसके अलावा ग्वालियर, गुना, छतरपुर, धार एवं रतलाम में भी लू चली। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शहर में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान भी रहा। प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 43 से 47.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

गर्मी के तेवर तीखे

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गर्मी के तेवर अभी और तीखे होने के आसार हैं। सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

उसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर जा रही है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मराठवाड़ा पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से कुछ नमी आने के कारण कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हैं। साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक की स्थिति बन रही है। हालांकि शेष संभाग के जिलों में गर्मी के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं। विशेषकर ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में लू की स्थिति बनी रह सकती है।

G News 24 :आज भगवान चक्रधर के अभिषेक के बाद किया जाएगा उनका मोहिनी शृंगार

 सनातन धर्म मंदिर में विराजित भगवान चक्रधर का 80वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह...

आज भगवान चक्रधर के अभिषेक के बाद किया जाएगा उनका मोहिनी शृंगार 

ग्वालियर।  सनातन धर्म मंदिर में विराजित भगवान चक्रधर का 80वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह मोहिनी एकादशी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चक्रधर संत सम्मान से छिंदवाड़ा के महामण्डलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज विभूषित किया जाएगा। सम्मान समारोह से पहले भगवान का अभिषेक के साथ मोहिनी शृंगार किया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष कैलाश मित्तल व प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया कि किसी संस्था के लिए 80वां पड़ाव महत्वपूर्ण होने के साथ मील का पत्थर होता है। 80 वर्ष मोहिनी एकादशी को भगवान चक्रधर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, तभी से अनवरत रूप से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाया जा रहा है।

रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े सात बजे भजन कीर्तन के साथ होगी। सुबह नौ बजे भगवान के विग्रह का पूर्णाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ किया जायेगा और शहनाई वादन होगा। इसके साथ ही फूलबंगला सजाया जायेगा। दोपहर 11 बजे महाआरती के बाद संत सम्मान कार्यक्रम होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एनके मोदी होंगें। शाम को होंगे छप्पन भोग के दर्शन- मंडल के धर्म मंत्री ओपी गोयल व मीडिया प्रभारी राजेश गर्ग ने बताया कि शाम छह बजे से छप्पन भोग के दर्शन होंगे।

सनातन धर्म मंडल इस वर्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज को चक्रधर सम्मान से विभूषित कर रहा है। स्वामीजी का जन्म छिंदवाड़ा में हुआ। इनका संन्यास पूर्व का नाम ध्रुवनारायण दुबे था। अपनी 16 वर्ष की अल्पायु में इन्होंने घर त्यागकर भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट चले गए। वहां इन्होंने तपोनिष्ठ सुप्रसिद्ध संत स्वामी अव्यक्तबोधाश्रम महाराज से ब्रह्मचर्य आश्रम की दीक्षा ली। गुरुदेव ने इनका यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में आपकी सक्रिय भूमिका रही। सन् 1998 में आपने हरिद्वार के सुप्रसिद्ध भारत माता मंदिर के संस्थापक निवृत्त शंकराचार्य स्वामी श्रीसत्यमित्रानंद गिरि से संन्यास दीक्षा ग्रहण की और आपका नाम स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि हो गया। सन् 2010 में आपको तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा ने आपको "महामण्डलेश्वर" की उपाधि से सम्मानित किया।

भगवान को फलाहरी भोग अर्पित होगा

मोहिनी एकादशी 19 मई रविवार को मनाई जाएगी। श्रीहरि की कृपा पाने व मोक्ष की कामना के लिए श्रद्धालु एकादशी का व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर मोहिनी एकादशी की कथा का श्रवण करेंगे। पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनिट पर शुरू होकर 19 मई को दोपहर एक बजकर 50 मिनिट तक रहेगी। शास्त्रों में एकादशी व्रत सूर्योदय से मान्य होता है, इसलिए मोहिनी एकादशी 19 मई रविवार को है। हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी बहुत ही पावन और फलदायी तिथि मानी जाती है। सभी एकादशी के व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होते हैं। मोहिनी एकादशी पर राममंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, जनकगंज स्थित श्रीलक्ष्मीनारायम मंदिर, मुरार व चार शहर का नाका पर स्थित गिर्राज मंदिर पर भगवान के विग्रह का श्रृंगार किया जायेगा और फलाहारी भोग अर्पित होगा।

G News 24 : प्रसूति गृह में गंदगी देख कलेक्टर ने CMHO एवं सिविल सर्जन को लगाई फटकार !

 जिला अस्पताल मुरार के आइसीयू में मानीटर बंद मिलने और प्रसूति गृह में ...

प्रसूति गृह में गंदगी देख कलेक्टर ने CMHO एवं सिविल सर्जन को लगाई फटकार !

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार के आइसीयू में मानीटर बंद मिलने और प्रसूति गृह में गंदगी को देखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके राजौरिया, सिविल सर्जन डा.राजेश शर्मा से कहा कि आप लोग क्या देख रहे हैं। आइसीयू के मानीटर बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने इंचार्ज डाक्टर, ड्यूटी डाक्टर व नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ पलंग पर बेडशीट साफ न पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने की हिदायत दी।

शनिवार को कलेक्टर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मुरार के आइसीयू, ओपीडी विंग, वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेटरनिटी विंग, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण लिया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को गर्मी का सामना न करना पड़े, इसके लिये आइसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों व अन्य इकाइयों में जरूरत के मुताबिक एयर कंडीशनर लगाने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आइसीयू के मानीटर तत्काल चालू कराने एवं यहां की मेडिसिन ट्रे व अन्य सामग्री पर पेंट कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। मेटरनिटी विंग के निर्माण के लिये डीपीआर जल्द स्वीकृति के लिये भिजवाने को कहा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्पीकर लगाने के निर्देश  दिए।

G News 24 : चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

 तुलसी एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई घटना...

चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

ग्वालियर। शहर की रहने वाली एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर महाराष्ट्र के ठाणे में उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत की है। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है।

ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस से शिकायत की है। बताया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसी कोच में आ गए और बातचीत के दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई। 

इसके बाद जब युवती को होश आया, तो उसने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने के प्रयास किए, लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस को युवती की बात पर भरोसा नहीं किया। इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है। इसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। 

G.NEWS 24 : जल संकट के चलते ऊर्जा मंत्री के घर के पास किया चक्का जाम !

अमृत योजना के बावजूद भी पानी नहीं...

जल संकट के चलते ऊर्जा मंत्री के घर के पास किया चक्का जाम !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर विधानसभा के  हजीरा और ग्वालियर, न्यू प्रेम नगर लक्ष्मण तलैया इलाके के लोगों ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर के पास पेयजल समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया। इनका कहना है कि अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जाने के बावजूद उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है और जो पानी पहुंच रहा है वह पानी पीने लायक नहीं है और लोग उस से बीमार हो रहे हैं।

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि यहां दो अलग-अलग वार्ड एक ही इलाके में होने के कारण पार्षद भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और एक दूसरे पर समस्या छोड़ रहे हैं. करीबन 2 घंटे चले चक्का जाम के बाद यहां पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी पानी की कमी है। इस कारण से तिघरा जलाशय से आने वाला पानी सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है। लेकिन बोरिंग का पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोगों को समझाने का प्रयास किया है और जैसे ही पानी की उपलब्धता बढ़ेगी वैसे ही तिघरा जलाशय का पानी सभी जगह सप्लाई किया जाएगा।

G.NEWS 24 : लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बंटवारे के प्रकरण को निपटाने मांगी रिश्वत...

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

भिंड। जिले के लहार में लोकायुक्त ने एक पटवारी को ग्वालियर से गई लोकायुक्त टीम ने साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो टवारे के लिए रिश्वत ले रहा था। आरोपित पटवारी रुरई हल्के में पदस्थ था। जानकारी के मुताबिक, रुरई गांव निवासी राजबहादुर की जमीन के बंटवारे का प्रकरण पटवारी जितेंद्र सोनी के पास था। 

लेकिन वह पटवारी बंटवारे के प्रकरण को निपटा नहीं रहा था। बार-बार टालने के बाद पटवारी ने राजबहादुर से रिश्वत मांगी, तभी प्रकरण को निपटाने के लिए कहा। राजबहादुर ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने रिकार्डिंग सहित अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद राजबहादुर के माध्यम से पटवारी को रिश्वत देने की तारीख व समय तय किया। 

इसके बाद शुक्रवार को तय हुआ कि जनपद पंचायत के सामने वाली गली में पटवारी जितेंद्र उसे मिलेगा और रिश्वत के पैसे लेगा। तय समय पर राजबहादुर पटवारी के पास पहुंचा और उसे रिश्वत के साढ़े तीन हजार रुपये दिए। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए निरीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आगे इसमें विस्तृत विवेचना होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

G.NEWS 24 : स्वच्छता के रंग, बच्चों के संग के ऑडिशन 19 मई को

स्वच्छता के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए...

"स्वच्छता के रंग, बच्चों के संग" के ऑडिशन 19 मई को

ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए नगर निगम और स्कॉलर पब्लिक स्कूल द्वारा स्वच्छता के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का ऑडिशन 19 मई को स्कॉलर पब्लिक स्कूल लाला के बाजार में होगा। जबकि सेमी फाइनल 25 मई और ग्रैंड फिनाले 28 मई की शाम को बैजाताल पर आयोजित होगा। कार्यक्रम पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। 

संगीत की नगरी ग्वालियर के उभरते हुए कलाकारों के नए सफर की नई शुरुआत सिंगिंग एवं डांसिंग कम्पटीशन के ऑडिशन 19 मई 2024 को लाला के बाजार स्थित स्कॉलर पब्लिक स्कूल में सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 तक होने जा रहे है। यह कार्यक्रम एक मल्टी राउंड कार्यक्रम है। जिसका सेमी फाइनल 25 मई व ग्रैंड फिनाले 28 मई शाम 6ः00 बजे से बैजाताल स्थित रंग मंच पर होगा। यह प्रतियोगिता दो ग्रुप में होगी । (6-12) और (13-18) इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए निम्न नंबर पर सम्पर्क कर सकते है, जिसमें मो 7389040623, 9171331682 , 9098004982 हैं।

G.NEWS 24 : ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटना रोकने के लिये कारगर कदम उठाए जायेंगे : कलेक्टर

शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर ली बैठक...

ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटना रोकने के लिये कारगर कदम उठाए जायेंगे : कलेक्टर

ग्वालियर। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जायेंगे। शहर में संचालित सभी ई-रिक्शा का पंजीयन कराया जायेगा। पंजीयन के पश्चात निर्धारित रूट पर निर्धारित कलर कोडिंग के साथ व्यवस्थित रूप से संचालन की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम के बाल भवन में ट्रैफिक प्लान को लेकर आयोजित हुई बैठक में यह बात कही। शहर के यातायात प्रबंधन के लिये आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टी एन सिंह सहित नगर निगम, जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग, परिवहन इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि शहर में संचालित सभी ई-रिक्शा वाहनों का पंजीयन एक माह में कराया जाए। पंजीयन के पश्चात लॉटरी के माध्यम से इनके मार्गों का निर्धारण कर व्यवस्थित रूप से ई-रिक्शा संचालन का कार्य कराया जायेगा। शहर में चार स्थानों पर पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने यह भी कहा कि यातायात प्रबंधन के लिये शहर को जोन स्तर पर बाँटकर सुगम यातायात की व्यवस्था के लिये सभी संभव प्रयास इसके लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी निगम के माध्यम से और बढ़ाई जाए, ताकि यातायात सुगमता से संचालित हो सके। तिराहों व चौराहों पर लेफ्ट फ्री में कोई बाधा न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करे। यातायात के ब्लैक स्पॉटों को भी समाप्त करने की कार्रवाई सभी विभाग संयुक्त रूप से करें ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि शहर में सभी ई-रिक्शा संचालकों के पंजीयन के पश्चात उनकी बैठक आयोजित कर रूट निर्धारित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुना जायेगा और उनका निराकरण कर निर्धारित मार्गों पर ही ई-रिक्शा संचालित हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। 

शहर के प्रमुख मार्गों पर खड़े होने वाले वाहन भी पार्किंग में खड़े हों, इसके लिये भी व्यापारी से चर्चा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। वीडियोकोच बसें भी शहर के मार्ग पर खड़ी न हों, इसके लिये वैकल्पिक स्थान निर्धारित कर उन्हें वहाँ खड़ा करने की व्यवस्था की जायेगी। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने जानकारी दी कि शहर के चौराहों को यातायात के लिहाज से सुव्यवस्थित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 10 चौराहों का काम हाथ में लिया गया है। साथ ही लेफ्ट टर्न फ्री करने की कार्ययोजना भी नगर निगम द्वारा तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिये 70 ई-बसें चलाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं परिवहन अधिकारी ने भी यातायात प्रबंधन के संबंध में अब तक किए गए प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। 

G.NEWS 24 : स्मार्ट सिटी ग्वालियर में “कॉल बिफोर यू डिग” मोबाइल एप्लीकेशन पर जागरूकता कार्यशाला

मार्ग के बारे में सचेत/सूचित करने के लिए...

स्मार्ट सिटी ग्वालियर में “कॉल बिफोर यू डिग” मोबाइल एप्लीकेशन पर जागरूकता कार्यशाला

ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा 'कॉल बिफोर यू डिग' (सीबीयूडी) मोबाइल एप्लिकेशन लाँच किया गया है जो उत्खनन एजेंसियों/ठेकेदारों को मौजूदा उपयोगिता संपत्तियों के मालिकों को उनके आगामी उत्खनन मार्ग के बारे में सचेत/सूचित करने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इसी मोबाइल एप्लिकेशन के बारे मे शिक्षित व जनजागरुक करने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागो के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को 17 मई 2024 को ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर मे किया जायेगा।

कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी, पीएचई, ऊर्जा, शहरी विकास, बीएसएनएल जैसे सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे। दूरसंचार विभाग की ओर से दिलीप सिंह, निदेशक और सहायक मंडल अभियंता योगेन्द्र सिंह द्वारा एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में प्रस्तुति दी जायेगी। स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने जानकारी देते हुये बताया कि "कॉल बिफोर यू डिग (सीबीयूडी)" भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा किसी भी खुदाई गतिविधि के दौरान भूमिगत संपत्तियों को न्यूनतम या कोई नुकसान नहीं होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल है।

उपयोग में आसान मोबाइल ऐप के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल के रूप में उपलब्ध यह ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म खुदाई एजेंसियों और भूमिगत उपयोगिता परिसंपत्ति मालिकों के बीच सुचारू समन्वय की सुविधा प्रदान करता है, ताकि उपयोगिताओं को खुदाई के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। श्रीमती माथुर ने बताया कि इस एप्लीकेशन के संबंधित विभागो द्वारा अनिवार्य रुप से प्रयोग करने औऱ इसके बारे मे शिक्षित करने को लेकर इस कार्य़ाशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी संबंधित विभागो के प्रतिनिधी व वेंडर इत्यादी को इस कार्यशाला मे अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया है।

G.NEWS 24 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजसी परंपरा के अनुसार मां राजमाता को दी अंतिम विदाई

सिंधिया राजघराने में 14 दिनों तक रहेगा शोक...

 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजसी परंपरा के अनुसार मां राजमाता को दी अंतिम विदाई 

सिंधिया राजघराने की राजमाता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां को अंतिम विदाई दी गई।ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी। ग्वालियर आने के बाद राजमाता की पार्थिव देह पहले रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी। इसके बाद सिंधिया रियासत के थीम रोड स्थित छतरी मैदान में पूरे राजसी परंपरा के साथ पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं। बता दें, आम आदमी के रीति-रिवाजों से राजसी परंपरा अलग होती है। सिंधिया राजघराने में 14 दिनों तक शोक रहेगा।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह को गुरुवार को एमपी के ग्वालियर लाया गया। वो इसलिए क्योंकि सिंधिया ग्वालियर में निवास करते हैं। यहां जय विलास पैलेस में राजमाता का पार्थिव शरीर रखा गया। जहां आज तमाम हस्तियां अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने पहुंची। वहीं, इसके बाद सिंधिया पैलेस से फूलों से सजे वाहन में राजमाता की अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ में मौजूद रहे। छतरी मैदान में राजमाता के अंतिम संस्कार की तैयारियां की गई थी। जहां पति माधवराजे सिंधिया की समाधि के बाजू में माधवी राजे की अंतिम क्रिया की गई। इस दौरान पूरा सिंधिया परिवार मौजूद रहा। 

पुरोहित की मौजूदगी में राजसी परंपरा और मंत्रोच्चारण के साथ राजमाता को अंतिम विदाई दी गई।सिंधिया ने अपना सिर भी मुंडवाया। इसके बाद पुरोहित द्वारा बताए सारे नियमों का पालन करते हुए मां माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी। बता दें, अंतिम संस्कार के बाद अस्थि संचय किया जाएगा। फिर राजपुरोहित द्वारा 10 दिनों तक महल में रोजाना पूजा-पाठ होगी। दसवें दिन परिवार के सदस्य गंगा स्नान कर अस्थि विसर्जन करेंगे और गंगाजी की विशेष पूजा करेंगे। 10वें दिन ही अस्थि विसर्जन के बाद ग्वालियर स्थित पूरे महल की गंगा जल से शुद्ध होगी। फिर 13वें दिन तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें परिवार और राज परिवार से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसमें आम लोग शामिल नहीं हो सकते।

वहीं, 14वें दिन गंगभोज का आयोजन किया जाएगा। इसमें सगे-संबंधियों के साथ परिचित और अन्य लोग शामिल होंगे। राजमाता की आत्मा की शांति के लिए राज परिवार की ओर से ब्राह्मणों को दक्षिणा जिसमें पैसे और वस्त्र दिए जाएंगे। गौरतलब है कि राजसी परंपरा आम आदमी से अलग होती है। इनके पंडित और राजपुरोहित भी अलग होते हैं। वहीं, गंगभोज बनाने वाले कारीगर और हलवाई भी अलग होते हैं।गौरतलब है कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया तीन महीनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। जहां बुधवार सुबह उन्हें 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बुधवार को दिल्ली स्थित सिंधिया हाउस में माधवी राजे का पार्थिव शरीर रखा गया था।

दुख के इस समय में पूरा राजपरिवार एक साथ नजर आया। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बेटे महानआर्यमन सिंधिया के साथ सिंधिया परिवार के अनेक सदस्य जिनमें ज्योतिरादित्य की बहन चित्रांगना सिंह, बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया सहित सिंधिया परिवार और मराठा समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे। वहीं, बड़ोदा के राज परिवार के कई सदस्य भी पहुंचे और पूरे भारत के अनेक राज परिवारों के सदस्यों ने ग्वालियर आकार राजमाता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राज परिवारों के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सरकार के कई मंत्री और विधायक भी आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अंतिम दर्शन के बाद राजमाता के पार्थिव शरीर को पालकी में जय विलास पैलेस से शहर के कटोरा ताल स्थित सिंधिया छतरी तक शव यात्रा निकलते हुए ले जाया गया। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे विधि विधान से मुखाग्नि देकर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अंतिम विदाई के दौरान कई बार भावुक होते नज़र आए।

G.NEWS 24 : मतगणना में सहयोग के लिये 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतगणना में सहयोग के लिये 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त 

ग्वालियर। मतगणना कार्य में सहयोग के लिये जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 3–3 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इस आशय का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 4 जून को होगी। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार तानसेन दिव्य दर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार मुरार मस्तराम गुर्जर व नायब तहसीलदार हस्तिनापुर विजय कुमार शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिये तहसीलदार मुरार दीपेश धाकड़, नायब तहसीलदार पुरानी छावनी राघवेन्द्र कुशवाह व अपर तहसीलदार बहोड़ापुर सतेन्द्र सिंह तोमर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिये तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, नायब तहसीलदार मेहरा महेन्द्र यादव व नायब तहसीलदार उटीला शिरोमन सिंह कुशवाह को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिये नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-1 शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-2 रमाशंकर सिंह एवं अधीक्षक भू-अभिलेख रविनन्दन तिवारी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 

विधानसभा क्षेत्र भितरवार के लिये तहसीलदार भितरवार धीरज सिंह परिहार, तहसीलदार घाटीगांव दिनेश चौरसिया व नायब तहसीलदार चीनौर रत्नेश शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के लिये तहसीलदार डबरा विनीत गोयल, नायब तहसीलदार डबरा-1 अनिल कुमार नरवरिया व नायब तहसीलदार डबरा-1 नवल किशोर जाटव को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

G News 24 : प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी को विवाह के बाद मिला था माधवी राजे सिंधिया नाम !

 1966 में माधवराव सिंधिया से शादी के बाद उनका नाम बदल गया था।

प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी को विवाह के बाद मिला था माधवी राजे सिंधिया नाम !

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले तीन महीने से बीमार थीं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। माधवी राजे सिंधिया का ताल्लुक नेपाल राजघराने से रहा है। शादी से पहले उनका नाम किरण राजलक्ष्मी देवी था। माधवराव से विवाह के बाद मराठी परंपरा के तहत नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया हो गया था। 70 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार थी। 

माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। लेकिन, माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था। उस समय उनकी उम्र महज 56 साल थी। 

प्रियदर्शनी राजे पूरे समय रहीं उनके पास

चुनाव प्रचार जब शबाब पर था तब ज्योतिरादित्य और उनके बेटे महाआर्यमान जहां गुना-शिवपुरी में प्रचार कर रहे थे, तब ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे दिल्ली लौट आई थी। उन्होंने अधिकांश समय राजमाता के साथ बिताया। खुद प्रियदर्शनी राजे का जन्म गायकवाड़ मराठा राजघराने में हुआ। उनके पिता कुंवर संग्राम सिंह के तीसरे बेटे थे। प्रियदर्शनी की मां नेपाल से ताल्लुक रखती थी। प्रियदर्शनी का विवाह 12 दिसम्बर 1994 को ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुआ था। माधवराव सिंधिया की मौत के बाद ज्योतिरादित्य महल के साथ-साथ अपने पिता की राजनैतिक विरासत भी संभाल रहे हैं।

उस दौर में हुई थी शाही शादी

माधवी और माधवराव का रिश्ता ग्वालियर राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने तय किया था। साल 1966 में माधवी राजे की शादी माधवराव सिंधिया से हुई थी। यह उस दौर की एक शाही शादी थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। जानकारी के अनुसार यह शादी दिल्ली में हुई थी। ग्वालियर के लोग बारात में शामिल हों, इसके लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलवाई गई थी। जिसमें देश-विदेश के मेहमान शामिल हुए थे।  

बेटे को सौंपी राजनीतिक विरासमत

माधवराव सिंधिया के निधन के बाद माधवी राजे के राजनीति में आने के कयास भी लगते रहे। माना जा रहा था कि वह साल 2004 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।  लेकिन, माधवी राजे ने खुद को राजनीति से दूर ही रखा। अपने पति माधवराव सिंधिया की राजनीतिक विरासत बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए छोड़ दी।  

भाजपा में जाने को लेकर बेटे का दिया था साथ 

मार्च 2020 में सिंधिया के भाजपा में जाने की अटकलें लग रहीं थी तब वे कांग्रेस में पिता की विरासत छोड़कर जाने में संकोच कर रहे थे। इस दौरान माधवी राजे ने मार्गदर्शक बनकर सिंधिया को राह दिखाई थी। कहा जाता है कि उस समय सबसे ज्यादा सपोर्ट मां माधवी राजे ने सिंधिया को किया था। इसके बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फैसला लेकर अपनी दादी विजयाराजे सिंधिया की तरह बड़ा कदम उठाया था।

G News 24 : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज

 दोपहर में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह जयविलास स्थित रानी महल में रखी जाएगी...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज 

ग्वालियर। ग्वालियर राजघराने की राजमाता एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज गुरूवार को ग्वालियर में किया जाएगा। दोपहर में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखी जाएगी। इस दौरान देश के बड़ी राजशाही परिवार के साथ बड़ी राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। वे 75 साल की थीं। पिछले दो महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। उन्होंने बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। कुछ देर में उनकी पार्थिव देह ग्वालियर लाई जाएगी। इसके बाद रानी महल में दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से बीमार थीं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। माधवी राजे सिंधिया का ताल्लुक नेपाल राजघराने से रहा है। शादी से पहले उनका नाम किरण राजलक्ष्मी देवी था। माधवराव से विवाह के बाद मराठी परंपरा के तहत नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया हो गया था। 

माधवी राजे के निधन पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया। राजमाता माधवी राजे मूलत: नेपाल की रहने वाली थीं। वे नेपाल राजघराने से संबंध रखती थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। राणा वंश के मुखिया भी रहे थे। साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था। माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था। उस समय उनकी उम्र महज 56 साल थी।

  • सुबह 10 बजे: पार्थिव देह नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना की जाएगी
  • सुबह 10.45 बजे: ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी
  • सुबह 11.15 बजे: यहां से रानी महल के लिए रवानगी
  • सुबह 11.45 बजे: रानी महल आगमन
  • दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक: अंतिम दर्शन
  • दोपहर 2.30 से तीन बजे तक: अंतिम यात्रा की तैयारी
  • दोपहर 3.30 बजे: अंतिम यात्रा छत्री के लिए रवाना होगी
  • शाम पांच बजे: छत्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा

अंतिम संस्कार में यह राजशाही परिवार और राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल

  • गुजरात का गायकवाड़ राजघराना
  • पटियाला राजशाही परिवार
  • जम्मू कश्मीर राजपरिवार 
  • त्रिपुरा राजपरिवार 
  • नेपाल राजपरिवार
  • धौलपुर राजपरिवार

समथर स्टेट सहित छोटे राजघराना परिवार आदि सहित तमाम राजनैतिक,ओधोगिक घरानों से एवं सामाजिक संगठनों के लोगों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। 

G News 24 : सूचना दिए बिना आईजी ऑफिस की महिला बाबू और सिपाही लापता !

 IG ने किया निलंबित...

सूचना दिए बिना आईजी ऑफिस की महिला बाबू और सिपाही लापता !

ग्वालियर।  आईजी ऑफिस में पदस्थ महिला एएसआई निशा जैन और सिपाही अखंड प्रताप सिंह यादव साथ में लापता हो गए। दोनों मतदान के अगले दिन ड्यूटी पर जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन न तो आफिस पहुंचे और न ही वापस घर।

आईजी ऑफिस में पदस्थ महिला एएसआई (कार्यपालक लिपिक) निशा और आरक्षक अखण्ड प्रताप सिंह 6 दिन से थे लापता हैं। दोनों चुनाव ड्यूटी करने गए थे, उसके बाद वापस नहीं लौटे। जिसके बाद दोनों के परिजन IG अरविंद कुमार सक्सेना से मिलने पहुंचे, वहीं बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब रहने और काम में लापरवाही मानकर IG ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि एएसआई निशा जैन और आरक्षक अखण्ड प्रताप सिंह यादव दोनों पांच साल से IG ग्वालियर रेंज के ऑफिस में पदस्थ थे। लोकसभा चुनाव में 7 मई मतदान के दिन दोनों ड्यूटी में मौजूद रहे फिर वापस नहीं लौटे। संदिग्ध हालात में लापता होने पर उनके परिजनों ने 9 मई को IG अरविंद कुमार सक्सेना से मुलाकात कर कुछ जानकारी भी दी है और दोनों के दिल्ली में होने की आशंका भी जताई है। सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे।

G News 24 : राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में निधन !

 दिल्ली में ली अंतिम सांस, गुरूवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन !

ग्वालियर। भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। उन्होंने नई दिल्ली में अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि कल ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है.दरअसल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी. करीब 1 माह से भी अधिक से वे दिल्ली के निजी अस्प्ताल में भर्ती थीं. बुधवार सुबह 9.28 बजे उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

दरअसल लगभग 1 महीने पहले एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था. लंग्स इन्फेक्शन के चलते हालत में कोई सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था. सिंधिया बराबर अस्पताल में रहकर अपनी माताजी का इलाज करा रहे थे. पिछले दिनों एक बड़ी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद से ही माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक बनी हुई थी. और आज उनका निधन हो गया. 

प्रचार छोड़ दिल्ली पहुंचे थे सिंधिया

पिछले दिनों मां की तबियत खराब होने की खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी थी. वे तुरंत प्रचार छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. आपको बता दें पिछले लंबे समय से सिंधिया परिवार माधवी राजे की देखभाल में लगा हुआ था. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया लगातार अस्पताल में रहकर देखभाल कर रहीं थी. 

आपको बता दें पिछले कई दिनों से माधवी राजे सिंधिया वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. कई दिनों से उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था, और आज सुबह 9:28 मिनिट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, आपको बता दें माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा.

G News 24 : आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें :कलेक्टर श्रीमती चौहान

 शहर में ई-रिक्शा के लिये रूट निर्धारित होंगे ...

आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें :कलेक्टर श्रीमती चौहान 

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में ई-रिक्शा के मार्ग निर्धारित होंगे। तिराहों-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री किए जायेंगे। हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित किया जायेगा। चुनिंदा व्यस्ततम बाजार फोर व्हीलर फ्री जोन बनाने के प्रयास होंगे और पार्किंग व्यवस्था मजबूत की जायेगी। साथ ही शहर के यातायात को सुगम व सुव्यवस्थित करने के लिये अन्य कारगर कदम भी उठाए जायेंगे। 

इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के ट्रैफिक प्लान पर विचार मंथन किया। उन्होंने कहा जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस द्वारा शहरवासियों के सहयोग से शहर के ट्रैफिक प्लान को मूर्तरूप दिया जायेगा। साथ ही हर हफ्ते बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा भी की जायेगी। 

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम आयुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कहा कि ई-रिक्शा के लिये इस प्रकार से रूट चयनित करें, जिससे ई-रिक्शा चालकों को रोजगार मिलता रहे। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाया जा सके। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कहा कि शहर में चल रहे सभी ई-रिक्शा को एनआईसी में सूचीबद्ध कराएँ। ई-रिक्शा चालकों से तीन-तीन मार्गों की च्वॉइस (पसंद) लें और लॉटरी निकालकर तय करें कि कौनसा ई-रिक्शा किस रूट पर चलेगा। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि अलग-अलग रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर अलग-अलग रंग की पट्टियाँ प्रदर्शित कराएँ। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से यह भी कहा कि राज्य एवं राज्य के बाहर के बड़े-बड़े शहरों में ई-रिक्शों के संचालन को लेकर लागू की गई व्यवस्था के बारे में भी पता करें, जिससे शहर का बेहतर से बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार हो सके। 

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने जानकारी दी कि शहर के चौराहों को यातायात के लिहाज से सुव्यवस्थित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 10 चौराहों का काम हाथ में लिया गया है। साथ ही लेफ्ट टर्न फ्री करने की कार्ययोजना भी नगर निगम द्वारा तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिये 70 ई-बसें चलाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि शहर में नवनिर्मित आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डा) शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें, जिससे आईएसबीटी पर पहुँचने वाले यात्रियों को शहर की विभिन्न बस्तियों तक पहुँचने में दिक्कत न हो। उन्होंने आईएसबीटी से शहर के लिये ई-बस सेवा शुरू करने की बात भी कही। प्रयास ऐसे हों कि यात्रियों को आईएसबीटी से अपने घर तक पहुँचने के लिए कम किराए में साधन मिल जाए। 

फायर सेफ्टी न होने पर मैरिज गार्डन व नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करें

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि किसी भी मैरिज गार्डन में लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। सभी मैरिज गार्डन पर फायर एनओसी अनिवार्यत: होना चाहिए। साथ ही सुरक्षा संबंधी अन्य नियम प्रावधानों का भी सभी मैरिज गार्डन में कड़ाई से पालन कराया जाए। इसी तरह नर्सिंग होम व अन्य अस्पतालों में भी फायर सेफ्टी कानून का कड़ाई से पालन कराने पर उन्होंने बल दिया। 

शहर की पेयजल व्यवस्था की जानकारी भी ली 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त से शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिये किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शहर की सभी बस्तियों में पेयजल व्यवस्था पर विशेष नजर रखें और जहाँ जरूरत हो वहाँ टैंकर के जरिए भी पेयजल उपलब्ध कराया जाए।  

G News 24 : CBSC की 12वीं में कड़ी मेहनत और माता--[पिता के आशीर्वाद से मिली कामयाबी

 अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और टीचर को दिया...

CBSC की 12वीं में कड़ी मेहनत और माता--[पिता के आशीर्वाद से मिली कामयाबी

ग्वालियर।  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में SKV की छात्रा पार्थवी शाह ने 97.8 प्रतिशत  प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया । प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए उनके  उज्ज्वल भविष्य की कामना की । 

 SKV में कुल छात्राओं की संख्या 100 और विद्यालय ऐवरेज 88.088% रहा। 

विद्यालय टॉपर्स-

  • 1  पार्थवी शाह 97.8%
  •      489/500
  • 2 आसका जैन 97.4 %
  •      487/500
  • 3  लावण्या सचिन जैन 97.2%  486/500
  • 4 तिथि चौरडिया 
  • 96.8 %    484/500
  • 5  अहाना बेसनेट 
  • 96.6%    483/500
  • 6 अवनी कोचर 96.6%
  •    483/500
  • 7 खुशी अग्रवाल 96.6% 483/500
  • 8 प्रियंमवदा राय 96.6%
  • 483/500

साइंस टॉपर्स 

  • 1 अहाना बेसनेट 
  • 96.6%    483/500
  • 2  अवनी कोचर 96.6%
  •    483/500
  • 3 सुरभी  अग्रवाल 
  • 95 %
  •   475/500
  • 4 जेसिका पाटनी 94.6 %
  •   473/500

कॉमर्स टॉपर्स

  • 1   पार्थवी शाह 97.8%
  •      489/500
  • 2 आसका जैन 97.4 %
  •      487/500
  • 3  खुशी अग्रवाल 
  • 96.6 %    484/500

ह्यूमैनिटी टॉपर्स

  • 1 लावण्या सचिन जैन 97.2%  486/500
  • 2 तिथि चौरडिया 
  • 96.8 %    484/500
  • 3 प्रियंमवदा राय 96.6%
  • 483/500

15 छात्राओं को विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त हुए ।

साईंकलोजी में  8 छात्राओं को , पेंटिंग 2 , होमसाइंस 1,बिजनेस स्टडी में 3, एकाउंटेंसी 1 छात्रा को 100 अंक प्राप्त हुए । पलक कॉमर्स की छात्रा है। परिणाम में अच्छे अंक हासिल करने पर पलक के परिवार में खुशी का माहौल है। 

सफलता पाने वाली छात्राओं का कहना है  कि पढ़ाई में सब्जेक्ट वह पसंद करना चाहिये जो कि आपको पसंद हो किसी के दबाव मूें सब्जेक्ट सेलेक्ट नहीं करना चाहिये। जो भी सब्जेक्ट आप ले रहे हो उससे डरना नहीं चाहिये, लोक आपको डरायेंगे लेकिन आपको डरना नहीं चाहिये आप पढ़ाई के बीच अपने कांसेप्ट क्लीयर करके चलोगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। 


G News 24 : गंभीर रूप से घायलों को पुलिस जवानों ने अपना ब्लड देकर उनकी जान बचाई

 ग्वालियर पुलिस की सराहनीय और सकारात्मक पहल...

गंभीर रूप से घायलों को पुलिस जवानों ने अपना ब्लड देकर उनकी जान बचाई 

ग्वालियर ।  थाना महाराजपुरा क्षेत्र में कल रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद आज सुबह सोमवार को एक रिटायर फौजी ने एक परिवार पर फायरिंग कर दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस विवाद में घायल हुए लोगों को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि घायलों को अपना ब्लड देकर मानवता की मिसाल भी पेश की। 

फायरिंग की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) षियाज़ के.एम.एवं नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार को फायरिंग की घटना में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया।

उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद मुख्य आरोपी यशवीर सिंह भदौरिया और रंजीत वाल्मीकि को फायरिंग की घटना के चंद घण्टों में ही पकड़ लिया गया। फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल राजवीर जाटव और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। 

घायलों को तुरन्त ब्लड की आवश्यकता होने पर कोई भी ब्लड देने के लिये तैयार नही हुआ जिस पर थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के जवानों के साथ मिलकर घायलों को ब्लड डोनेट किया। थाना प्रभारी महाराजपुरा के अलावा आरक्षक नागर सिंह गुर्जर, आरक्षक कुंज बिहारी शर्मा ने भी फायरिंग की घटना में घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। 

प्रायः देखा जाता है कि उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किसी अपने को उसके रिश्तेदार या परिजन ही ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं। पुलिस ने फायरिंग में घायलों के लिये ब्लड डोनेट कर न सिर्फ किसी की जान बचाई बल्कि यह भी संदेश दिया कि रक्तदान से बढ़कर कुछ नहीं है और अपना ब्लड देकर मानवता की मिसाल भी पेश की।