G News 24 : गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन

 विश्व विरासत दिवस के अवसर पर पुरातत्व संग्रहालय ...

गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन 


ग्वालियर। विश्व विरारसत दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल ग्वालियर अस्त्र-शस्त्र की नवीन दीर्घा दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रारंभ की गई है। संग्रहालय की इस अस्त्र-शस्त्र दीर्घा में पाषाण कालीन औजार 18-19वी शती ई. के बुंदेला शासकों के हथियार (तलवार, ढाल, भाले, कटार, कवच, दस्ताने, टोपी आदि), ब्रिटिश कालीन बंदूकें, (टोपीदार बंदूक, दुनाली बंदूक, कैमल बंदूक, तोपें, छोटी बंदूकें, पिस्तोल आदि) अस्त्र-शस्त्र पर्यटकों को देखने हेतु प्रदर्शित किए गए हैं। इस दीर्घा को प्रारंभ करने का उद्देश्य आम जनों, छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में पुरातत्व के प्रति जागरूकता लाना है। 

उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पी सी महोबिया ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में स्मारकों एवं संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होने से राज्य संरक्षित स्मारक ग्वालियर किले पर लगभग 1265 एवं केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में लगभग 620 पर्यटकों द्वारा भ्रमण कर दीर्घा का अवलोकन किया गया।


G.NEWS 24 : 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग आज

8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला...

21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग आज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों का आगाज आज से होने जा रहा है. पहले फेज के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी होंगे.

पहले फेज में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होगी. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग होनी है. नतीजे 4 जून को आएंगे.  टिंग टाइम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. लेकिन 5 बजे तक जो लोग लाइन में लगे हुए रहेंगे, उन्हें वोट डालने दिया जाएगा.

इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट -

  • तमिलनाडु-  चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी,तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ,सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर.
  • उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर.सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना.
  • मध्‍य प्रदेश:  मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.सीधी, शहडोल, जबलपुर.
  • राजस्थान:  अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर.गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर,
  • असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.
  • बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
  • उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार.
  • महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर.
  • पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
  • मणिपुर: इनर मणिपुर सीट और आउटर मणिपुर की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में.  
  • छत्तीसगढ़ : बस्तर.
  • जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर.
  • अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व.
  • मेघालय: शिलांग, तुरा.
  • त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम.
  • मिजोरम
  • लक्षद्वीप
  • पुडुचेरी
  • सिक्किम
  • नगालैंड
  • अंडमान और निकोबार

G.NEWS 24 : AAP नेता अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

दिल्ली वक्फ बोर्ड में हेराफेरी का आरोप...

AAP नेता अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और बडे़ नेता को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की ओखला सीट से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ की प्रॉपर्टी से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ED सुबह 11:30 बजे से ही उनसे पूछताछ कर रही थी। खान के परिसरों पर ED की छापेमारी भी हो चुकी है। ED ने कहा था कि छापे के दौरान कई अपराधिक सामग्री जब्त की गई, जो मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उनकी भूमिका का संकेत देती है। वहीं, AAP ने आरोप लगाया था कि यह जांच उन झूठे मामलों में से एक थी जो उसकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दायर किए जा रहे थे। 

बता दें कि 2 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज की थी। इसके बाद अमानतुल्लाह खान आज सुबह ED दफ्तर पहुंचे जहां 11.30 बजे से ही केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही थी। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के पांचवें ऐसे बड़े नेता हैं जो गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से सिर्फ संजय सिंह ही जेल से बाहर है क्योंकि उन्हें ज़मानत मिल चुकी है। अमानतुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला CBI की FIR और दिल्ली पुलिस की 3 शिकायतों से जुड़ा है।

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया था। उनके ऊपर आरोप है कि इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है। AAP नेता पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था। ED दफ्तर में प्रवेश करने से पहले उन्होंने दावा किया कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के मुताबिक काम किया।

G.NEWS 24 : चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

दिल दहला देने वाली घटना...

चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला। इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह सुनकर आपकी आंख से आंसू आ जाएंगे। मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी। दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी तो पहले ही दिन से सास बार-बार कह रही थी, इससे अच्छा तो बेटा बे-औलाद होता। फिर उसने बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम नातिन को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह मृत मिली तो इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की।

लेकिन यह पाप छिपा नहीं, पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या की एफआइआर दर्ज की जा रही है। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला 23 मार्च को कमलाराजा अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी जन्म से ही दिव्यांग निकली। 

महिला की सास को दिव्यांग बेटी होना खटक गया। 27 मार्च की रात सास नातिन को साथ लेकर सोई थी, सुबह दुधमुंही बच्ची मृत मिली। इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को बुला लिया। बेटी की मौत को सास सामान्य बता रही थी, लेकिन महिला शुरू से ही बोल रही थी, उसकी बेटी की हत्या की गई है। महिला के मायके वालों ने सास की मारपीट भी उसी दिन कर दी थी। सीएसपी अशोक सिंह जादौन, कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। 

पहले तो ससुराल वाले पोस्टमार्टम नहीं कराने दे रहे थे, जब महिला अड़ गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और मर्ग कायम कर लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें मासूम बच्ची की हत्या का राज खुल गया। मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा। वह मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमार्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था। मां अड़ गई और पोस्टमार्टम करवाया। अगर बच्ची की मां पोस्टमार्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता।

G.NEWS 24 : टेक्नोलॉजी की पराकाष्ठा है ये मच्छर रुपी सूक्ष्म ड्रोन !

यह पाँचवीं पीढ़ी का युद्ध है...

टेक्नोलॉजी की पराकाष्ठा है ये मच्छर रुपी सूक्ष्म ड्रोन !

आज की तकनीक का स्तर देखें, नहीं ! यह मच्छर नहीं है। यह एक कीट जासूसी ड्रोन है जिसे दूर से नियंत्रित किया जा सकता है और यह एक कैमरा और एक माइक्रोफोन से लैस है। यह आप पर उतर सकता है, और इसमें डीएनए नमूना लेने या आपकी त्वचा पर RFID ट्रैकिंग नैनोटेक्नोलॉजी छोड़ने की क्षमता हो सकती है। यह एक खुली खिड़की से उड़ सकता है, या यह आपके कपड़ों से तब तक चिपका रह सकता है जब तक आप इसे अपने घर में नहीं ले जाते।

वैज्ञानिक/सैन्य क्षेत्र में कथित तौर पर किए जा रहे शोध के वर्तमान क्षेत्रों में से एक माइक्रो एयर व्हीकल (MAV) का विकास है, छोटी उड़ने वाली वस्तुएँ जो उन जगहों पर जाने के लिए अभिप्रेत हैं जहाँ मनुष्य या अन्य प्रकार के उपकरण (सुरक्षित रूप से) नहीं पहुँच सकते। तस्वीर को ज़ूम करके आप वास्तविक उपकरण देख सकते हैं तब आपको पता चलेगा पांचवी पीढ़ी की ये तकनीक वाकई अद्भुत है। 

G.NEWS 24 : राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो...

राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

मुरैना। बहुत पुरानी कहावत है, जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो। यह कहावत मुरैना की राजनीति में सौ-प्रतिशत सच साबित होती दिखाई दे रही है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसमे बीएसपी कैंडिडेट सबसे धनी होने के बावजूद भी साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। यह कर्जा उनकी कुल संपत्ति से करीब 20-25 गुना अधिक है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर भी साढ़े 33 लाख का कर्जा है। जो राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, वो भला जनता की गरीबी कैसे दूर करेंगे। यह सवाल जनता के मन मे उफान मार रहा है।

जानकारी के अनुसार मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस व बसपा तीनो ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपने-अपने नामांकन फार्म दाखिल कर दिए है। नामांकन फार्म के साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्तियों का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, वह बड़ा ही रोचक है। कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया है कि, उनके पास 5 लाख नगदी के अलावा डेढ़ लाख बैंक वैलेंस है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 28 लाख के सोने के है। उन पर किसी वैंक का कोई लेनदेन नहीं है। 

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पौने पांच लाख नगदी तथा पौने दो लाख रुपये का वैंक बैलेंस बताया है। उन्होंने मकान व खेती के लिए करीब साढ़े 33 लाख रुपये बैंक से कर्जा भी लिया हुआ है। उधर बीएसपी प्रत्याशी व केएस ऑयल मिल ग्रुप के चेयरमेन रमेश गर्ग साढ़े 14 करोड़ के मालिक होते हुए भी करीब साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। तीनो ही प्रत्याशियों के बैंक ब्यौरे हैरान करने वाले है। चूंकि बीएसपी कैंडिडेट का प्रमुख चुनावी एजेंडा ही जिले से बेरोजगारी दूर करना है, ऐसे में वे इतने बड़े कर्जदार होते हुए, कैसे अपने चुनावी एजेंडे को भुनाएंगे। 

इधर बीजेपी व कांग्रेस कैंडिडेट की बात की जाए तो इनका संपत्ति ब्यौरा भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में 5-5 लाख नगदी के अलावा 2-2 लाख रुपये बैंक बैलेंस बताया है। जबकि दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी काफी धनाढ्य परिवार से बिलोंग करते है। नगदी व बैंक बैलेंस के हिसाब से आंकलन किया जाए तो वे इतनी छोटी पूंजी के साथ लोकसभा चुनाव को कैसे मैनेज करेंगे। यह बात हर किसी की समझ से परे है। ऐसे के शहर के एक ही चर्चा जोर पकड़ रही है, साढ़े तीन अरब के कर्जदार लोगों की गरीबी दूर कैसे करेंगे? क्या दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी छोटी पूंजी के सहारे चुनावी रण जीत पाएंगे?

G.NEWS 24 : ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत...

ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। बिटकॉइन पोंजी स्कीम केस में यह कार्रवाई कीप्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी। 

सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई प्रॉपर्टी में शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट भी शामिल है। यह पूरा मामला सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित ₹6,600 करोड़ के बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। जुहू स्थित आवासीय फ्लैट शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं, पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है।