G News 24 : परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्‌टी और पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार !

 ब्राह्मण महाकुंभ में CM शिवराज का ऐलान...

 परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्‌टी और पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार !

भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण महाकुंभ में ऐलान करते हुए कहा, भगवान परशुराम जयंती के दिन मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्‌टी रहेगी। संस्कृत विद्यालय के 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए, 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, वहां के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

रविवार को महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। प्रदेशभर से समाज के लोग इसमें जुटे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, यह हम पहले तय कर चुके हैं कि पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम जी की गाथा पढ़ाई जाएगी। मंदिरों की कोई जमीन अब कलेक्टर नीलाम (कोली/बटिया) नहीं करेगा, पुजारी जी करेंगे। ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग पर कहा, कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए डिस्कस करेंगे। भोपाल में ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए छात्रावास की मांग पर बोले, उपलब्धता के आधार पर जमीन की व्यवस्था की जाएगी। गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थी की पढ़ाई चाहे मेडिकल की हो, इंजीनियरिंग की हो, फ्री में कराई जाएगी। समाज के लोगों को टिकट की मांग पर CM बोले- ये अध्यक्ष जी जानें। लेकिन, पर्याप्त नेतृत्व रहे, इस बात की चिंता मैं भी करूंगा। मुख्यमंत्री ने मंदिरों के सर्वे कराने की मांग भी स्वीकार की। वे लव जिहाद पर भी सख्त दिखे। कहा- मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं वचन देता हूं। ऐसी चीजें हम मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे।

ब्राह्मण महाकुंभ में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा, मंदिरों पर शासन करने का अधिकार सरकार को नहीं है। धर्मनिरपेक्ष सरकार किसी भी मंदिर का अधिग्रहण कैसे कर सकती है। ब्राह्मणों में अनेकता होने के कारण दूसरे लोग आप पर शासन करते हैं। जिस समाज में सभी नेता बन जाते हैं, वो समाज उत्थान नहीं कर पाता। ब्राह्मण हर पार्टी में चला गया है। अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने समाज का उत्थान करें। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है। इस देश में शासन व्यवस्था को दिशा देने का काम ब्राह्मण ने किया है। लव जिहाद के बारे में गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। धर्म संस्कृति के लिए हमें अपने परिवारों को संभालने की जरूरत है। ऐसे आतातायी लोग, जो समाज के अंदर इस प्रकार की चीजें करते हैं, ब्रह्म समाज के लोगों को इसके लिए ताकत के साथ खड़ा होने की जरूरत है। नहीं तो हम केवल भाषण देते रहेंगे, नीचे जमीन खत्म हो जाएगी।


G News 24 :खातों में शगुन का एक रुपया पाकर लाड़ली बहनों के चेहरे खिले !

 मप्र सरकार 10 जून को लाड़ली बहनों के खातों  में डालेगी 1 -1 हजार रूपये, जबलपुर में मुख्‍य कार्यक्रम

खातों में शगुन का एक रुपया पाकर लाड़ली बहनों के चेहरे खिले !

भोपाल। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मध्‍य सरकार 10 जून को प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख छह हजार 145 महिलाओं (बहनों) के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराएगी। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक क्लिक पर यह राशि जमा कराएंगे। सरकार ने लाड़ली बहना योजना में पात्र एक करोड़ 15 लाख महिलाओं के बैंक खातों में शगुन के एक-एक रुपये जमा कराकर तस्दीक कर ली है कि संबंधित खातों में राशि जमा करने में कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है। हालांकि ऐसी भी सूचना है कि कुछ महिलाओं के खाते में एक रुपये नहीं पहुंचे हैं, वे तनाव में हैं और आंगनबाड़ी केंद्रों, शहरों में वार्ड कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं।

एक करोड़ 25 लाख छह हजार 145 महिलाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच मार्च को योजना की घोषणा की थी और 25 मार्च से 30 अप्रैल तक योजना के आवेदन भरे गए। एक करोड़ 25 लाख छह हजार 145 महिलाएं योजना के लिए पात्र पाई गई हैं। इनके बैंक खातों में इस माह से हर 10 तारीख को एक हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।

80 प्रतिशत खातों में राशि पहुंच गई

महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डा रामराव भोसले बताते हैं कि एक करोड़ 15 लाख महिलाओं के बैंक खातों में राशि डालकर देखी है, इसमें से 80 प्रतिशत खातों में राशि पहुंच गई है। शेष में राशि पहुंच रही है दरअसल, इनमें से कुछ स्थानीय और छोटे बैंक हैं, जिनमें कई स्टेप के बाद राशि पहुंचती है बता दें कि दो लाख महिलाओं के आवेदनों पर आपत्ति आई थी, इनमें से 26 हजार आवेदन रोके गए हैं।

लाड़ली बहना पोर्टल पर देख सकते हैं नाम

यदि आपके बैंक खाते में अब तक एक रुपये नहीं आए हैं, तो लाड़ली बहना पोर्टल पर पात्र महिलाओं की सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा बैंक जाकर भी पता कर सकते हैं। सरकार के निर्देश पर रविवार को भी बैंक खुले रहे और अगले छह दिन खुले रहेंगे।

आधार नंबर डालकर भी देख सकते हैं

राशि जमा करने में आ रही समस्या के लिए बैंक कर्मचारियों से तकनीकी सहायता ली जा रही है। इसके अलावा uidi वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालकर यह भी देखा जा सकता है कि जिस बैंक खाते में आप राशि आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वह आधार से लिंक भी है या नहीं। डा भोसले बताते हैं कि ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें राशि पहले से आधार से लिंक खाते में जा रही है।

G News 24: ओवरटेक करते समय बस पलटने से हुआ हादसा दो लोगों की हुई मौत 1 दर्जन घायल

 शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र सेसई रोड पर ...

ओवरटेक करते समय बस पलटने से हुआ हादसा दो लोगों की हुई मौत 1 दर्जन घायल

शिवपुरी l शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र सेसई रोड पर एक बस सोमवार को सुबह करीब 5:00 बजे हादसे का शिकार हो गई सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई इस घटना में बस में सवार लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से शाजापुर की ओर जा रही थी इसी बीच शिवपुरी के सेसई रोड पर ओवरटेक करने की वजह से पलट गई l इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  बस में सवार लोग ग्वालियर में चल रही एक रामायण  कथा में शामिल हो कर शाजापुर की ओर जा रहे थे तभी शिवपुरी जिले में  सेसई रोड पर ये दुर्घटना घटित हो गई l 

G. News 24 :इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

 विधायक प्रीमियर लीग 2023 में 218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि ...

इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

ग्वालियर। कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के विधायक  डॉ सतीश सिंह सिकरवार के निर्देशन में जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का पूरी भव्यता के साथ 4 जून रविवार को MLB खेल मैदान पर हुआ।इस आयोजन में  218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है ! मैदान में अलग अलग रंगों की जर्सी में मौजूद सभी टीमों ने जब मार्चपास्ट किया तो ये नजारा देखते ही बन रहा था ।

 सभी अतिथियों की उपस्थिति में स्वेत कपोल उड़ाकर और रंगबिरगे गुब्बारे छोड़कर लीग भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारम्भ मैच प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्यूरो के बीच खेला गया ये एक फ्रेंडली मैच था। इसमें ब्यूरो मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 3 रन से शिकस्त दी । अतिथियों द्वारा प्रीमियर लीग के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

इस मौक़े पर ग्वालियर महापौर श्रीमती डॉ शोभा सतीश  सिकरवार , ज़िला अध्यक्ष  देवेंद्र शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह तोमर ,मुकेश अग्रवाल , पारस जैन , पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार , चंद्रप्रकाश गुप्ता , अवध सिंह धाकरे , अवधेश कौरव , सुरेश प्रजापति , आदित्य सिकरवार , प्रतीक जैन , लवकेश चौधरी , संजय धाकड़ आदि  सहित संपूर्ण विधानसभा से आये टीम के मेम्बर, क्षेत्रवासी, कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के ब्लॉक अध्यक्ष गण, पार्षद गण, पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

इलैक्ट्रोनिक मीडिया व ब्यूरो टीम खेला मैच

विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार व जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का रंगारंग आगाज बीती रात्रि एमएलबी कालेज के मैदान पर दूधिया रोशनी में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार, कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पारस जैन, कांग्रेस नेता मोहन माहेश्वरी, साहब सिंह गुर्जर, प्रवक्ता डा. राम पांडे की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर पहला प्रदर्शन मैच इलैक्ट्रोनिक मीडिया व न्यूज पेपर्स ब्यूरो की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें इलैक्ट्रोनिक मीडिया 3 रन से विजयी रही। 

वहीं न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम उपविजेता रही। इलैक्ट्रोनिक मीडिया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 8 ओवर में 65 रन बनाये। जिसमे विनोद शर्मा, सुनील पाठक, अनूप भार्गव, अरविंद चौहान, नवीन नायक, सुनील कौशिक, करण मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम के कप्तान विनय अग्रवाल, उप कप्तान संजय त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, रामकिशन कटारे, अजय मिश्रा, मोहित कटारे, रवि यादव, गजेन्द्र इंगले, सर्वेश पुरोहित, गीता पांडे, सविता तिवारी, सुरेश दंडोतिया आदि ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर 8 ओवर में 61 रन 3 विकेट खोकर बनाये। 

विनय अग्रवाल ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। अमन त्रिपाठी ने दो शानदार कैच बाउंड्री लाइन पर लपके। महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने विजेता इलैक्ट्रोनिक टीम के कप्तान सुनील पाठक और उपविजेता कप्तान विनय अग्रवाल व उप कप्तान संजय त्रिपाठी को शील्ड प्रदान की। इस मौके पर आयोजन समिति के सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक डा. नीटू सिकरवार, आदित्य सिकरवार गोंची, पार्षद अवधेश कौरव, सुरेन्द्र साहू ने सबको बधाई दी।

G.NEWS 24 : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को पत्रकारों के समक्ष दोहराया गया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ द्वारा...

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को पत्रकारों के समक्ष दोहराया गया

रविवार को ग्वालियर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ द्वारा एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में श्री चुघ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय  सरकार व मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी मीडिया के समक्ष साझा की गई।

मध्यप्रदेश के अंदर अक्टूबर नवंबर में होने जा रहे आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है विभिन्न शासकीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। 

लेकिन जब मीडिया के द्वारा चर्चा के दौरान कुछ तीखे सवाल श्री तरुण जी से किए गए तो उन्होंने सवालों को दाएं बाएं करते हुए उनका जवाब देकर सवालों से बचने का प्रयास किया। 

वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की सांसद,वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, ग्वालियर मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति आदि सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

G.NEWS 24 : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी

देश को झकझोर देने वाले दिल्ली मर्डर केस में...

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की निर्मम हत्या के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कई दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. 28 मई को आरोपी साहिल ने किस तरह की वारदात को अंजाम दिया था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतका की आंते बाहर आ गई थीं और उसके सिर में भी चाकू घोंपा था. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को अस्पताल से 16 से 17 पन्नों की चार्जशीट मिली है जिसमें साहिल की क्रूरता की पूरी दास्तां बताई गई है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि साहिल के हमले इतने गंभीर और क्रूर थे कि पीड़िता की आंत के साथ आंतरिक अंग भी बाहर आ गए. 

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल ने नाबालिग लड़की के ऊपर कई बार चाकुओं से वार किया और उसके सिर को पत्थर से कुचला. पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान इस बात की पुष्टि भी करते हैं. उसके सिर की हड्डियों में दरारें और चोटें पाई गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि साहिल ने बेहद ही क्रूरता और घातक तरीके से उसके ऊपर हमला किया था. सूत्रों ने कहा है कि पीड़िता के शरीर पर चाकुओं के 16 घावों में से सबसे ज्यादा घाव कंधे और कमर के हिस्से में मौजूद हैं. साथ ही, उसके शरीर में कई हड्डियां टूटी मिलीं. 

ये दर्शाता है कि उसकी हत्या किस क्रूरता के साथ की गई. डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी साहिल ने नाबालिक लड़की के शरीर पर गहरे जख्मों के कई निशान दिए हैं. तो वहीं, पुलिस ने 1 मई को मर्डर वेपन चाकू के साथ-साथ जूते बरामद किए हैं. इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि 28 मई को नई दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 20 साल के साहिल नाम के व्यक्ति ने नाबालिग की कई बार चाकुओं से वार करके हत्या कर दी और सिर को पत्थर से कुचल दिया था. 

घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था जिसमें साहिल को कथित तौर पर लड़की पर चाकू से कई बार वार करते हुए दिखाया गया है. जब वह जमीन पर गिर गई तब भी उसने चाकू मारना जारी रखा. साहिल ने उसे लात भी मारी और फिर पास में पड़े एक बड़े से पत्थर को उठाया और उसके सिर पर दे मारा. फ़ुटेज में ये भी दिखाया गया कि लोग घटना को देख रहे हैं और बिना किसी हस्तक्षेप के आगे बढ़ रहे हैं.

G.NEWS 24 : मैंने न ‘द केरल स्टोरी’ देखी है, न देखूंगा : नसीरुद्दीन शाह

लगता है जैसे पूरा बॉलीवुड लगातार डर के साए में जी रहा है...

मैंने न ‘द केरल स्टोरी’ देखी है, न देखूंगा : नसीरुद्दीन शाह

मुंबई। नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वो कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अपने रोल्स के साथ वह अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। स्वरा भास्कर के बाद नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के ताजा हालातों के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अपनी राय रखी और दो टूक कह दिया कि मैंने फिल्म न देखी है, न देखूंगा। 

नसीरुद्दीन शाह ने खुलकर अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हाल ही में मुश्किल दौर से गुजर रहा है, इसे देख ऐसा लगता है जैसे पूरा बॉलीवुड लगातार डर के साए में जी रहा है। 72 साल के हो चुके नसीरुद्दीन ने कहा कि इन दिनों चुप रहने और किसी भी प्रचार में भाग नहीं लेने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है। स्वरा भास्कर के बाद उन्होंने भी आगे इस बात को दोहराया कि आजकल कलाकार आवाज उठाने से डरते हैं। कहीं लोगों के गुस्से का शिकार वो न हो जाए या उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जा सकता है। फिल्ममेकर विपुल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ पर भी नसीरुद्दीन शाह ने बात की। 

उनका कहना है कि वह इस फिल्म को नहीं देखना चाहते। नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज़’ जैसी बेहतरीन फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।