250 अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे CM शिवराज

कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत…

250 अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे CM शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री 'कोविड-19 बाल सेवा योजना' के तहत हितग्राही बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री  निवास पर होगा। मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 बच्चे शामिल होंगे। बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधे जायेंगें और विभिन्न प्रस्तुति भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री बच्चों को उपहार वितरित भी करेंगे। जो बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगें, उनसे मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से संवाद करेंगे। प्रदेश में कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिये शुरू की गई मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के 1399 हितग्राहियों को प्रति माह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण और शिक्षा सम्बन्धी सहायता प्रदान की जा रही है। 

प्रदेश में ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड के दौरान हुई है और परिवार विषम आर्थिक परिस्थिति में है, को स्पॉन्सरशिप तथा फोस्टर केयर योजना में 2 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति बच्चे के मान से लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में शासकीय स्पॉन्सरशिप तथा फोस्टर केयर अंतर्गत 2040 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासकीय स्पॉन्सरशिप के अतिरिक्त निजी स्पॉन्सरशिप में औद्योगिक इकाइयों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा 5647 बच्चों को स्पांसर किया गया है, जो देश में अपनी तरह की अभिनव पहल है। 

प्रदेश में ऐसे बच्चे जो किसी भी कारण से अनाथ हो गए हैं और अपने सम्बन्धियों या संरक्षकों के साथ जीवन-यापन कर रहे हैं। से बच्चोंस को सहायता प्रदान करने तथा बाल देख-रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग देकर समाज में पुनर्स्थापित करने हेतु नवीन 'मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना' भी प्रारम्भ की जा रही है, जिसमें न केवल समुदाय के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता, बाल देख-रेख संस्थाओं से निर्मुक्त होने वाले 18 वर्ष से अधिक के बच्चों को आफ्टर केयर अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं कोचिंग में सहायता के लिये 5 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता भी दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में BJP ने अपने ही कार्यकर्ताओं को भेजा नोटिस !

बाबा महाकाल मंदिर में हुआ विवाद...

मध्य प्रदेश में BJP ने अपने ही कार्यकर्ताओं को भेजा नोटिस !

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी BJP ने अपने 1 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिया है। बीजेपी के ये सभी कार्यकर्ता भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने अपने जिन कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है उनके खिलाफ तत्काल नामजद प्रकरण दर्ज होना चाहिए। दरअसल, पूरा मामला कल बाबा महाकाल मंदिर में हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कल उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं का मंदिर मं  पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। 

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में जिला उज्जैन नगर व उज्जैन ग्रामीण से जो बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे, उन सभी को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भेजे गए नोटिस में कहा लिखा गया है कि सभी कार्यकर्ताओं भोपाल प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर घटनाक्रम के बारे में स्पष्ट रूप से अपना पक्ष बताने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि यह घटनाक्रम घोर अनुशासनहीनता की परिधी में आता है, अन्यथा क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायें। उन्होंने कल वायरल हुए वीडियो का जिक्र भी किया है। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी के इन 18 लोगों पर प्रशासन से तत्काल नामजद प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस ने बीजेपी पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। 

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा महाकाल मंदिर के नंदी हाल में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कर्मियों से विवाद कर जबरदस्ती प्रवेश किया, इस सच्चाई को खुद भाजयुमो ने मान अपने 18 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। पता नहीं प्रशासन किस दबाव में विवाद की सच्चाई को स्वीकार क्यों नहीं रहा है ?।'' बता दें कि कल बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन किए, इस दौरान उनके साथ बीजेपी के बहुत से कार्यकर्ता भी मंदिर में पहुंच गए, जहां गर्भगृह में जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

झाबुआ में दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठी से पीटा

रक्षाबंधन के दिन मानवता शर्मसार…

झाबुआ में दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठी से पीटा

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में महिला को निर्वस्त्र कर लाठी से पीटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ने बताया कि मुकेश कटारा समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि महिला मजरूह मेहरबान की दूसरी पत्नी थी। वह कुछ माह पूर्व मुकेश कटारा के साथ रहने चली गई थी। 

वह वापस मजरूह के पास गांव रूपारेल वापस आ गई थी। इससे नाराज होकर मुकेश ने अपने साथियों के साथ पहुंचा और महिला को अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। महिला और अन्य लोगों के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार मुकेश अपने साथियों के साथ रुपारेल पहुंचा। 

यहां महिला को उसके घर से बाहर निकालकर मोटरसाइकिल पर जबरन बैठा कर ले जाने लगा। इसका विरोध करने पर उसने और उसके साथियों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठी से पीटा। महिला और उसका पति दोनों के बेहोश होने तक उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियों बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित महिला और आरोपी भी आदिवासी समाज से ही है।

खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे !

मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर से हुई नापाक हरकत…

खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे !

खंडवा। मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर से नापाक हरकत हुई है। एमपी के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस की मौजूदगी में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे। सर तन से जुदा करने के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर वायरल वीडियो की पुलिस जांच करवा रही है। आरोपियों की पहचान होने के बाद मामला दर्ज होने की बात कही है।

भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा मार्च निकालकर लिया राष्ट्र रक्षा का संकल्प

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत…

भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा मार्च निकालकर लिया राष्ट्र रक्षा का संकल्प

ग्वालियर । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में आयोजित किए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः 8:00 बाल भवन से तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। तिरंगा मार्च में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, मुंबई से दिल्ली तक स्वयं कार चलाकर तिरंगा मार्च निकालने वाली बीना शाह, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी अपर आयुक्त नगर निगम अत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्कूली छात्र छात्राओं एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को नमन कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में ग्वालियर में भी आज तिरंगा मार्च का आयोजन सभी के सहयोग से किया गया। तिरंगा मार्च बाल भवन से प्रारंभ होकर भारत माता की जय कारों के साथ प्रमुख  मार्गो से होते हुए फूल बाग स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचा और जहां पर सभी ने वीरांगना को नमन कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर प्रगति कर रहा है तथा दुनिया भर में हमारे तिरंगे का मान बढ़ा है इसलिए हम सभी को गर्व से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए। 

 इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सिंह सिकरवार ने कहा कि यह बहुत ही गौरव का अवसर है, हमारा ग्वालियर भी देश के अन्य विकसित शहरों की तरह साफ सुथरा एवं विकसित हो इसके लिए हम सब मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सभापति मनोज सिंह तोमर ने सभी शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने देश के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर अभिमान होना चाहिए और सभी गर्व से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायें। इस अवसर पर अंकिता अनूप कैलासिया ने स्वच्छता गीत गाकर सबको स्वच्छता का संकल्प दिलाया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

MIC में जगह न मिलने पर धरने पर बैठे कांग्रेस के पार्षद : सभापति

कांग्रेस की महापौर बनते ही कांग्रेस में ही आपस में खींचतान शुरू !

एमआईसी में जगह न मिलने पर धरने पर बैठे कांग्रेस के पार्षद : सभापति

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर बनते ही कांग्रेस में ही आपस में खींचतान शुरू हो गई है और कांग्रेश की महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार अपने ही पार्षदों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही है और तो और एमआईसी की आस में बैठे पार्षदों को भी जब निराशा हाथ लगी तो वह अपनी महापौर एवं निगम प्रशासन के खिलाफ ही धरने पर बैठ गए हैं। 

नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने आज कांग्रेस के वार्ड 28 एवं वार्ड 60 के पार्षदों द्वारा निगम मुख्यालय के सामने किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर कहा कि नगर निगम में अब कांग्रेस की महापौर और एमआईसी है, और कांग्रेस का प्रशासन है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के पार्षदों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए धरना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस की महापौर अपने कार्य में असफल साबित हो रही है और वह अपने पार्षदों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही हैं। 

लेकिन अंदर खाने की खबर यह है कि वार्ड 28 की कांग्रेश पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया को एमआईसी में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन जब उन्हें एमआईसी में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने अपनी ही महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आज निगम मुख्यालय के सामने बाढ़ की विभिन्न समस्याओं के नाम पर धरने पर बैठ गई हैं।

पौधारोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी जिम्मेदारी पूर्वक करें : बाबा लक्खा सिंह

ऑक्सीजन के लेवल बड़ाने के लिए शहर के निकट पेड़ लगाये…

पौधारोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी जिम्मेदारी पूर्वक करें : बाबा लक्खा सिंह

ग्वालियर। स्वंतत्रता के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में व गोलोकवासी आकाश सक्सेना की पुण्य स्मृति में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन "आकाश वन" आदर्श गोशाला लाल टिपारा  मुरार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बाबा लक्खा सिंह (गुरुद्वारा दाता बन्दी छोड़, ग्वालियर), महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, निगमायुक्त किशोर कन्याल, स्वामी ऋषभदेवा नन्द, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता उपस्थित हुए।

दाताबन्दी छोड़ से पधारे बाबा लक्खा सिंह ने अपने उध्बोधन में कहा कि पौध रोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी समाज को जिम्मेदारी पूर्वक करना होगी तभी पर्यावरण संरक्षण सम्भव है, उन्होंने कहा कि स्थान समाज उपलब्ध कराए -पेड़ हम लगाएंगे। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने कहा पौध रोपण की विशेष आवश्यकता है इसके अभाव से ही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़  रही है, घर साफ रखें-स्वच्छ रखे संकल्प सभी को दिलवाया। 

इस अवसर पर गो पूजन, कपड़े के थैलो का वितरण(रोटरी क्लव, वीरांगना), भारतीय ध्वज वितरण(स्वदेशी जागरण मंच)के सहयोग से सामग्री का वितरण महापौर शोभा सिकरवार द्वारा किया गया। स्वामी ऋषभदेवा नन्द ने कहा कि कोरोना काल मे हमने ऑक्सीजन के अभाव में हमने अपनो को खोया,उस ऑक्सीजन के लेवल को बड़ाने के लिए शहर के निकट पेड़ लगाये, उसका रक्षण करे।