ग्वालियर जिला SP को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

ग्वालियर जिला SP को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सराहनीय सेवा पदक


जी न्यूज़ 24 की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं

किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो किसान : यादव

करीब 21 ग्राम पंचायतों को मिलाकर गठित की साड़ा क्षेत्रीय समिति…

किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो किसान : यादव

ग्वालियर। केंद्र व राज्य सरकारें दिन प्रतिदिन किसान विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। इसके खिलाफ़ किसान बिरादरी को एकजुट होना होगा। उक्त आव्हान मध्यप्रदेश किसान सभा के राज्य सचिव अखिलेश यादव ने साड़ा क्षेत्रीय समिति के सम्मेलन के अवसर पर पर किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज स्टोन पार्क के पास पुरानी छावनी से तिघरा तक कि करीब 21 ग्राम पंचायतों को मिलाकर साड़ा क्षेत्रीय समिति का गठन किया गया। गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुए सम्मेलन में साड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। 

जिसमे सनखोड़ा नाले पर बांध का निर्माण, किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति, खाद की कालाबाजारी, साड़ा द्वारा किसानों से अधिग्रहित भूमि का वर्तमान बाजार दर से भुगतान, आवारा जानवरो की रोकथाम, एवम तिघरा नहर को पुनः शुरू किया जाने के प्रस्ताव पास किया गए। इसके साथ ही अग्निपथ के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया गया। एवम इन मुद्दों को लेकर 17 अगस्त को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 अगस्त की शाम से रात्रि 12 बजे तक आजादी का जश्न मनाये जाने का भी निर्णय हुआ था। इसके साथ ही गांव गांव में संगठन की सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में किसान समितियां बनाई जाएगी। 

सम्मेलन में सर्व सम्मति से 22 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया जिसमें प्रीतम सिंह को अध्यक्ष, सिध्देश्वर शर्मा को महासचिव, गुरदीप सिंह, रसीद खान, अमजले खान, राजकुमार सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष तथा सह सचिव प्रकाश यादव, अंगद सिंह बघेल, मातादीन धनावत, गुरदीप सिंह संधू, कोषाध्यक्ष तलविंदर चुने गए। इसके अलावा शिवचरण सिंह पटेल, सतनाम सिंह, श्याम सिंह, अवतार सिंह, राधेश्याम यादव, सुरेश कुशवाह, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, समीर सिंह, भज्जू खान, कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। सम्मेलन का संचालन किसान सभा के नेता रामबाबू जाटव ने किया।

जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न !

जनपद पंचायत के सीईओ ने दिलाई शपथ…

जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न !

डबरा। जनपद पंचायत डबरा के जनपद सदस्यों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जिसने जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों अध्यक्ष उपाध्यक्ष को जनपद पंचायत के सीईओ ने संविधान के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में प्रवेश मेहताब सिंह गुर्जर एवं उपाध्यक्ष के रूप में वृंदावन बघेल ने गोपनीयता की शपथ ली कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश शासन की लघु उद्योग मंत्री इमरती देवी विशेष रूप से उपस्थित रही।

वहीं पर जनपद पंचायत के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लघु उद्योग मंत्री इमरती देवी ने उपस्थित नगर पालिका एवं पंचायत के सरपंच एवं जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से कहां है कि किसी भी गरीब का काम रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास गरीबों को परेशानी नहीं आना चाहिए इसके अलावा क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए शहर की नालियां हो या गांव सड़कें सभी 6 महीने के भीतर चकाचक देखेंगे विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

गाय को ही बना डाला हवस का शिकार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठनों ने भरी हुंकार…

गाय को ही बना डाला हवस का शिकार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद ही शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां एक विकृत मानसिकता वाले युवक ने गाय के दुष्कर्म किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे कुछ हिंदू संगठनों ने पुलिस को सौंपा था। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस वीडियो को आधार मानते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। 

मध्य प्रदेश में बहू-बेटियां असुरक्षा हैं यह तो सब जानते हैं। आए दिन रेप, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन प्रदेश में जानवर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। कुछ घटनाएं ऐसी भी हैं जो पशुओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। हवस की भूख में एक व्यक्ति इस कदर अंधा हो गया कि उसने बेजुबान को भी नहीं बख्शा और उसके साथ बलात्कार कर डाला। 

घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर सेक्टर 2 की है। जहां युवक ने गाय के साथ गलत काम किया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक कौन है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। CSP रवि भदौरिया ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें यह वीडियो उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर पुलिस थाना महाराजपुरा ने अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा। 

आज होगा उपराष्ट्रपति के रूप मे जगदीप धनखड़ का चुनाव !

शाम तक चुनाव के नतीजे भी घोषित... 

आज होगा उपराष्ट्रपति के रूप मे जगदीप धनखड़ का चुनाव !


भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होगा. शाम तक चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए  के उम्मीदवार पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़  हैं. वहीं विपक्ष ने कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उम्मीदवार बनाया है. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. इस बार चुनाव को लेकर क्या समीकरण बन रहे हैं, किसका पलड़ा भारी है, जानिए उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें-

मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे. 

चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा और चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा होगा. इस प्रणाली में, निर्वाचक को उम्मीदवारों के नामों के सामने वरीयताएं अंकित करनी होती हैं. इस चुनाव में खुले मतदान की कोई अवधारणा नहीं है और राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव में किसी भी परिस्थिति में किसी को भी मतपत्र दिखाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं. इसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान करने के पात्र होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.

लोकसभा में बीजेपी के कुल 303 हैं, सांसद संजय धोत्रे तबीयत ठीक ना होने के चलते नहीं आ पाएंगे. इस तरह एनडीए के लोकसभा में कुल 336 सदस्य हैं. वहीं राज्यसभा में बीजेपी के 91 (4 नॉमिनेटेड सहित) सदस्य हैं और एनडीए के कुल 109 सदस्य हैं. ऐसे में अब एनडीए के पास दोनों सदनों में कुल 445 सदस्य हैं. 

एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को वाईएसआरसीपी, बीएसपी, टीडीपी, बीजेडी, अन्नाद्रमुक, शिवसेना के विरोधी पक्ष आदि का समर्थन मिल चुका है. निर्वाचक मंडल अंकगणित के अनुसार, धनखड़ के पक्ष में दो-तिहाई वोट हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है. 

जगदीप धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब मत मिल सकते हैं.

जगदीप धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है. उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने से पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. 

धनखड़ यदि उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो यह एक इत्तेफाक ही होगा कि लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य के होंगे. वर्तमान में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं.

मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. तेलंगाना राष्ट्र समिति आम आदमी पार्टी  और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अल्वा का समर्थन किया है. 

विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है. 

8वें दिन भारत पर हुई पदकों की बारिश अब तक टोटल 26

 तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ ...

8वें दिन भारत पर हुई पदकों की बारिश अब तक  टोटल 26


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. दरअसल, शुक्रवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरन ने भारत की झोली में मेडल डाला. फिलहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत पांचवें नंबर है. भारत अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

मेडल टेली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत भी टॉप-5 में शामिल

कामनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टेली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 138 मेडल अपने नाम कर चुका है. जिसमें 50 गोल्ड मेडल के अलावा 43 सिल्वर मेडल और 45 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इसके अलावा 129 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 67 मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड 41 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है. इस तरह टॉप-5 देशों में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड और भारत शामिल है.

भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी-

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी-

संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी- 

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत 6 देशों ने दिखाई Tejas विमानों में रुचि : सरकार

अब भारत भी बेचेगा लड़ाकू विमान…

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत छह देशों ने दिखाई तेजस विमानों में रुचि : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन समेत छह देशों ने भारत के तेजस विमान में रुचि दिखाई है, वहीं मलेशिया ने अपने अधिग्रहण कार्यक्रम के तहत पहले ही इस विमान को खरीदने की योजना बनाई है। भारत ने मलेशिया को 18 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) 'तेजस' बेचने की पेशकश की है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी। उनके जवाब के अनुसार तेजस विमान में दिलचस्पी दिखाने वाले अन्य दो देश अर्जेंटीना और मिस्र हैं। 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित तेजस एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जिसकी क्षमता अत्यधिक खतरे वाले माहौल में परिचालन की है। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) खरीदने के वास्ते पिछले साल फरवरी में एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये का करार किया था। मलेशिया अपने पुराने रूसी मिग-29 लड़ाकू विमानों को बदलने के लिए तेजस विमान खरीद रहा है। 

भट्ट ने कहा, 'एलसीए विमान में रुचि दिखाने वाले अन्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, अमेरिका, इंडोनेशिया और फिलीपीन हैं।' उन्होंने कहा कि देश एक स्टील्थ फाइटर जेट के निर्माण पर भी काम कर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए समयसीमा देने से इनकार कर दिया। ब्रिटेन ने अप्रैल में कहा था कि वह भारत के अपने लड़ाकू विमान बनाने के लक्ष्य का समर्थन करेगा। भारत के पास वर्तमान में रूसी, ब्रिटिश और फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों का मिश्रण है। भारत 2025 तक सोवियत काल के अपने सभी रूसी लड़ाकू जेट मिग-21 को हटाने पर विचार कर रहा है।